संदेश

दिसंबर 9, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौमू का लक्ष्य शर्मा पुत्र गोपाल जी शर्माशादी समारोह में पत्रकार जनतंत्र की आवाज विनोद जी शर्मा के साथ। की गई शिकरत

चित्र
 चौमू का लक्ष्य शर्मा पुत्र गोपाल जी शर्माशादी समारोह में पत्रकार जनतंत्र की आवाज विनोद जी शर्मा के साथ। की गई शिकरत

पुराने योग साधक कार्यकर्ता मदन जी शर्मा से मुलाकात कर 29 दिसंबर कार्यकर्ता महासम्मेलन का निमंत्रण दिया

चित्र
 आज हमारे पुराने योग साधक कार्यकर्ता मदन जी शर्मा से मुलाकात कर 29 दिसंबर कार्यकर्ता महासम्मेलन का निमंत्रण दिया    मदन जी ने 

अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन

चित्र
 *रिपोर्ट :- रजत शर्मा* *अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन * लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अखिल भारत हिन्दू महासभा के नए कार्यालय का उद्घाटन परम पूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा, संगठन मंत्री राजकुमार सिंह, प्रदेश के अन्य पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने अपने ओजस्वी नारों और उद्बोधनों से सभी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उनके वक्तव्य में उन्होंने हिन्दू समाज की एकता, सांस्कृतिक पुनरुत्थान और राष्ट्र निर्माण में अखिल भारत हिन्दू महासभा की भूमिका को रेखांकित किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने संगठन के उद्देश्यों और आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि नया कार्यालय प्रदेश में संगठन की गतिविधियों को और सशक्त बनाने का केंद्र बिंदु होगा। हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वामी चक्रपाणि जी महाराज और संगठन के समर्थन में नारे लगाए। "जय श्...

डॉ. सापेला ने सुपरवाइजर की बैठक लेकर संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत आवश्यक निर्देश दिए

चित्र
 डॉ. सापेला ने सुपरवाइजर की बैठक लेकर संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत आवश्यक निर्देश दिए आबूरोड (सिरोही)। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेशराय सापेला ने यूआईटी कार्यालय में आबूरोड ब्लॉक के सुपरवाइजर की बैठक लेकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत समीक्षा प्राप्त आवेदनों के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए अतिरिक्त जिला कलेक्टर में पर्यवेक्षक वाइज समीक्षा करते हुए न्यून प्रगति वाले बीएलओ पर प्रभावी मॉनिटरिंग कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश प्रदान किए ऐसे बीएलओ जो अवकाश पर है उनके अवकाश निरस्त कर टारगेट पूरा करने के सख्त निर्देश दिए भाग से 178, 189, 211, 212, 217, 239, 240, 244 के बीएलओ पर प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु तहसीलदार आबू रोड मंगलाराम को निर्देश दिए इसी प्रकार दिलदार तहसील के सुपरवाइजर की न्यूनतम प्रगति के संबंध में तहसीलदार देलदर डूंगरमल पुरोहित को निर्देश दिए निर्देश प्रदान किए बैठक में उपखंड अधिकारी आबूरोड शंकरलाल मीणा समेत सुपरवाइजर उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग के लिए सीकर के 6 रोवर स्काउट का चयन जैसलमेर के सैम के धोरो का करेंगे भ्रमण

चित्र
 राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग के लिए सीकर के 6 रोवर स्काउट का चयन जैसलमेर के सैम के धोरो का करेंगे भ्रमण राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में 19 से 23 दिसंबर तक जैसलमेर में आयोजित राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग शिविर में जिला सीकर क्षेत्र से 6 सदस्यीय दल भाग लेगा । एस बी डी तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ से सीनियर रोवर मेंट आशीष शर्मा ,पंकज कुमार ,राजेश सिंह प्रताप ओपन रोवर कू रीगस से रोवर अरुण सबल ,राजेश कुमार अंकुर ,सुमित चावला भाग लेंगे। डेजर्ट ट्रैकिंग में जैसलमेर भ्रमण कर वहां की ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करेंगे, तनोट माता मंदिर, जिला जैसलमेर के विभिन्न गांव ,सीमावर्ती इलाकों,सैम के धोरो में पैदल ट्रैकिंग, रेगिस्तान के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। चयन पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने सभी रोवर्स को बधाई दी।

बूथ पर नहीं पहुंचे बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

चित्र
 आज पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन प्रा स्वा केन्द्र पचलंगी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ वैभव खन्ना द्वारा भ्रमण के दौरान पापडा कलां में बूथ पर नहीं पहुंचे बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई गई। उक्त अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जा रही है जिसमें सेक्टर में कार्यरत ए एन एम श्रीमति टीनोपाल कोल्ड चैन पोइंट प्रभारी की भूमिका निभा रही हैं एवं पर्यवेक्षक के रूप में श्री रणजीत सिंह, श्री रामोतार व श्रीमति प्रियंका समस्त बच्चों का टिकाकरण सुनिश्चित कर रहे हैं। अभियान में समस्त आशाओं, ए एन एम, सी एच ओ एवं ऐच्छिक वोलंटियर्स द्वारा दिनांक 10/12/2024 को भी पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी।