संदेश

जनवरी 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बॉल खेलकर किया सात दिवसीय राजपूत प्रीमीयर लीग का आगाज

चित्र
 लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बॉल खेलकर किया सात दिवसीय राजपूत प्रीमीयर लीग का आगाज विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बॉल खेल कर महासंक्रांति के अवसर पर सोमवार को राजपूत महासभा संस्थान की ओर से रेलवे ग्राउण्ड पर आयोजित सात दिवसीय राजपूत प्रीमीयर लीग का आगाज किया। टूर्नामेंट में उदयपुर संभाग सहित जोधपुर और मध्यप्रदेश के खिलाड़ी 20 टीमों के माध्यम से अपना हुनर आजमाएंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, उदयपुर न्यूज के सम्पादक और महासभा के सलाहकार मनु राव, उप प्रधान प्रतापसिंह राठौड़, भैरूसिंह कच्छावा, कमलेंद्र सिंह बेमला, विजय सिंह कच्छावा, दिलीप सिंह यदुवंशी बतौर अतिथि मौजुद थे। जिनका मेवाड़ी पगड़ी और उपरणे से स्वागत महासभा के अध्यक्ष संतसिंह भाटी, महासचिव प्रदीप सिंह भाटी, जय सिंह पंवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष, यशपाल सिंह कोषाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह सोलंकी सहकोषाध्यक्ष,हितेंद्र सिंह राठौड़ सचिव, धर्मेंद्र सिंह राठौड़ उप संघठन, सुरेन्द्र सिंह खिंची प्रचार प्रसार सचिव, चन्द्र सिंह भाटी उप प्रचार...

रोटरी क्लब उदय ने मातृ एवं शिशु विभाग में कपड़े सुखानें की मशीन भेंट की

चित्र
 रोटरी क्लब उदय ने मातृ एवं शिशु विभाग में कपड़े सुखानें की मशीन भेंट की विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी।। रोटरी क्लब उदय की ओर से आज मकर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु विभाग में क्लब सदस्य अमित भार्गव के सहयोग से कपड़े सुखानें की मशीन भेंट की। कलब की संस्थापक अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने बताया कि इस मशीन में बच्चें के कपड़े जल्दी सुखायें जा सकेंगे। इस मौके पर विभाग से डॉ. सुशीला खोईवाल, डॉ. सुधा गांधी,डॉ. मधुबाला चौहान अन्य चिकित्सक मौजूद थे। इस मौके पर क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ. विजय पुरोहित,मनप्रीतसिंह खलूजा,कार्यक्रम चेयरमैन डॉ.ऋचा पुरोहित,पूर्वाध्यक्ष राजेश चुघ, डॉ. ऋतु वैष्णव,सरिता सुनेरिया, शालिनी भटनागर, राघव भटनागर,डॉ. ंसगीता सेन, डॉ.अनुराधा, डॉ.विकास मौजूद थे। क्लब भविष्य में भी इस प्रकार की मांग आने पर सहयोग हेतु तत्पर रहेगा। छोट

अणव्रत गीत का महासंगान 18 को

चित्र
 अणव्रत गीत का महासंगान 18 को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संचालित अणुव्रत आंदोलन की केंद्रीय संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में 18 जनवरी को अणुव्रत गीत का महासंगान देश-विदेश की धरा पर लाखों-लाखों लोगों द्वारा किया जाएगा। इस महा आयोजन से पूर्व छोटी-छोटी गोष्ठियाँ आयोजित कर अणुव्रत गीत और अणुव्रत की अवधारणा से जन-जन को परिचित कराया जाएगा। कार्यक्रम संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि नैतिक एवं मानवीय मूल्यों के संवर्द्धन के उद्देश्य से महान संत आचार्य तुलसी द्वारा सन 1949 में प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर अणुव्रत अमृत महोत्सव मना रहा है। इस विश्वजनीन आंदोलन ने जीवन के हर पक्ष को छूते हुए बिना किसी जाति, वर्ग, धर्म अथवा संप्रदाय के भेद के व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में शुचिता लाने का सार्थक और रचनात्मक प्रयास किया है।

बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल के कलेण्डर का विमोचन

चित्र
 बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल के कलेण्डर का विमोचन उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर द्वारा प्रकाशित वार्षिक कलेण्डर का असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया व विधायक ताराचन्द जैन ने विमोचन किया। मण्डल अध्यक्ष पार्षद अरविन्द जारोली ने बताया कि बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल संभाग का बसे बड़़ा प्रवासी संगठन है। जिसमें 425 जैन परिवार उदयपुर में निवास कर रहे है। विगत 38 वर्षो से मित्र मण्डल शहर में होने वाले धार्मिक, सामाजिक, कार्यो के साथ समाज सेवा कार्यो में भी अपनी सहभागिता निभा रहा है। लोकार्पण के अवसर पर निदेशक प्रकाश मेहता,श्याम नागौरी,जीवनलाल दक, उपाध्यक्ष विनोद गदिया,सचिव कमलेश सामोता,ऑडिटर सुनील मेहता,अशोक जे.मेहता, दिलीप मोगरा,अशोक के. मेहता आदि मौजूद थे।

पाँच दिवसीय विद्यार्थी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ

चित्र
 - पाँच दिवसीय विद्यार्थी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संचालित UGC-COC एवं स्नातकोत्तर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पाँच दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्देश्य छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में रोज़गार में हुए नवोन्मेष के बारे में अवगत कराना तथा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के विकास के साथ ही ज्ञान के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने बदलते परिवेश एवं प्रतिस्पर्धात्मक अर्थव्यवस्था के युग मैं बैंकिंग नवाचार की अनिवार्यता बतायी तथा उन्होंने बताया की छात्राएँ मेहनत लगन से आगे बढ़ते हुए अपने उद्देश्यों को हासिल कर सकती है इस तरह के स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम न केवल विद्यार्थियों की दक्षता बढ़ाते हैं बल्कि रोज़गार प्राप्ति में भी सहायक होते हैं । UGC COC प्रोग्राम कि समन्वयक डॉ. मंजू खत्री ने पाँच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । व...

जिलाधिकारी ने मोबाइल नेटवर्किंग संस्थानों के साथ की बैठक

चित्र
 जिलाधिकारी ने मोबाइल नेटवर्किंग संस्थानों के साथ की बैठक ------------------ मोबाइल नेटवर्किंग सर्विस को बेहतर किया जाये-जिलाधिकारी सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय में मोबाइल नेटवर्किंग संस्थानों के प्रतिनिधियों/सर्विस प्रोवाइडर के साथ बैठक की जिसमें जियो, वोडाफोन, एयरटेल, बीएसएनएल, भारत नेट के प्रतिनिधि/सर्विस प्रोवाइडर उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मोबाइल नेटवर्किंग की सर्विस में निरन्तर समस्यायें आ रही है जिससे सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है एवं जनमानस को भी मोबाइल नेटवर्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आगामी चुनाव के दृष्टिगत भी मोबाइल नेटवर्किंग की व्यवस्था को भी बेहतर करना है। मोबाइल से किसी को फोन करने पर फोन कट हो जाते है या फोन से बात करते समय अपने आप फोन कट जाता है तथा नेट की भी समस्या होती है। जिलाधिकारी ने समस्त मोबाइल नेटवर्किंग संस्थानों को निर्देशित किया कि ब्लाकों, तहसीलों, सरकारी कार्यालयों व जनसामानय को मोबाइल नेटवर्किंग सर्विस की बेहतर सुविधा दें जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करन...

सुर - सरिता म्यूजिकल ग्रुप के गायको ने राम नाम के गीतों से धूम मचाई

चित्र
 सुर - सरिता म्यूजिकल ग्रुप के गायको ने राम नाम के गीतों से धूम मचाई विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी।"सुर सरिता"म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान मे सोमवार को म्यूजिक मंच का आयोजन किया गया। जहाँ 30 प्रतिभागियों ने मकर संक्रांती पर्व को धुमधाम से मनाया । इस ग्रुप की फाउंडर डा श्री मती अनिता सिंगी है । अनिता सिंगी ने इस ग्रुप की जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर प्रतिभागियो को राम नाम का धागा बाँधा गया एवं अयोध्या मे उदघाटित होने वाले राम मन्दिर पर राम गीतो की प्रस्तुतीयाँ दी। राम आएगे राम आएगे गीत से  संपूर्ण माहौल सकारत्मक उर्जा एवं भक्तिमय हो उठा जो एक तरह का अनुठा समायोजन था सभी सदस्यो ने 22 तारिख को राम मन्दिर के उदघाटन के समय 5-5 दीपक जला कर राम भजन करने का प्रण लिया ।   साथ ही मकर संक्राति पर्व पर पतंगबाजी की गयी एवं सभी सदस्यो ने तील गुड से बने पारम्परिक व्यंजनो  का आनंद लिया।  इस म्यूजिक ग्रुप की शुरुआत चार महिने पहले हुई इन चार महीनो मे इस गुप मे 40 सदस्य है जो संपूर्ण रूप से संगीत से जुडे हुए है ये वो सदस्य है जो सिंगिंग के श...

मो. फुरकान खान ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया

चित्र
 मो. फुरकान खान ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया उदयपुर, 16 जनवरी। नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर के निदेशक मो. फुरकान खान ने सोमवार को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। मो. फुरकान खान इससे पहले 2015 से 2019 तक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक रहे है। बागोर की हवेली में सोमवार को किरण सोनी गुप्ता ने मो. फुरकान खान को कार्यभार सौंपा।

विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत थूर एवं लोयरा में पात्रजनों को किया लाभान्वित

चित्र
 विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के तहत थूर एवं लोयरा में पात्रजनों को किया लाभान्वित उदयपुर, 15 जनवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की वैन सोमवार को पंचायत समिति बडगांव के ग्राम पंचायत थूर एवं लोयरा में पहुंची। जहां प्रबुद्धजनों ने वैन का स्वागत किया, तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए कई योजनाओं में आवेदन भरवाए गए। कार्यक्रम स्थल पर उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेड़िया, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, जिला परिषद सदस्य डॉ.पुष्पा शर्मा, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रताप सिंह, सरपंच जगदीश गांछा, श्रीमती प्रियंका सुथार, नारायण लाल समाजसेवी दीपक शर्मा जितेन्द्र नागदा, भूपाल सिंह राणा, भंवर डांगी, तुलसीराम डांगी, कुका डांगी, चोखा डांगी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली, तहसीलदार पर्वत सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा, सुनिल चौहान सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिक...

प्रकृति अध्ययन शिविर पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न

चित्र
 प्रकृति अध्ययन शिविर पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न उदयपुर, 15 जनवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मण्डल मुख्यालय, उदयपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन षिविर का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि षिविर में स्काउट गाइड के लिए प्रकृति संरक्षण विषयक निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विभिन्न प्राकृतिक व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया गया। संभागियों को प्रकृति से जुड़ी कई उपयोगी जानकारी देते हुए प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। समापन अवसर पर प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गये। शिविर में सीओ गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा, राधेश्याम मेनारिया, भूपेन्द्र जोशी, उमेष चन्द्र पुरोहित, सुनिल मेघवाल, जय गांधी, तरूणा शर्मा, विषाल गुप्ता, शमा सोलंकी, वैशाली सिंयालका आदि का सहयोग रहा।

दो दिवसीय राष्ट्रीय समिति की बैठक का शुभारंभ आज पशुधन सांख्यिकी पर होगी चर्चा

चित्र
 दो दिवसीय राष्ट्रीय समिति की बैठक का शुभारंभ आज पशुधन सांख्यिकी पर होगी चर्चा प्रमुख शासन सचिव विकास भाले व पशुपालन आयुक्त डॉ. अभिजीत मित्रा करेंगे शिरकत उदयपुर, 15 जनवरी। भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के पशुपालन सांख्यिकी प्रभाग द्वारा राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के सक्षम प्रतिनिधियों व सांख्यिकी विशेषज्ञों की राष्ट्रीय समिति की बैठक 16 व 17 जनवरी को रघु महल पैलेस होटल में आयोजित होगी। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रकाश भाटी ने बताया कि वार्षिक बैठक के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार के पशुपालन कमिश्नर एवं टेक्निकल कमेटी फॉर डायरेक्शन के चेयरमेन डॉ. अभिजीत मित्रा व विशिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव विकास भाले होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्ष के मुख्य पशुधन उत्पादों के समंको को अंतिम रूप देने से पूर्व समंकों के संबंध में चर्चा एवं साथ ही पशु गणना से संबंधित तथ्यों पर विचार विमर्श करना है। देश के समस्त राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश के अनुमानित 120 से भी अधिक उच्च अधिकारी इस बैठक मे भाग लेंगे। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौ...

जिले में अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए एसआईटी की कार्यवाही जारी कुल 14 प्रकरण दर्ज, 1101850 रुपये की शास्ती लगाई

चित्र
 जिले में अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए एसआईटी की कार्यवाही जारी कुल 14 प्रकरण दर्ज, 1101850 रुपये की शास्ती लगाई उदयपुर, 15 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 14 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 11 लाख 01 हजार 850 रुपये आरोपित की गई व 4 प्रकरणो में फॉरेस्ट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई एवं परिवहन विभाग द्वारा 82 हजार 500 रुपये की पेनाल्टी आरोपित की गई। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त निदेशक खान महेश माथुर, अधीक्षण खनि अभियन्ता एन.के. बैरवा, अधीक्षण खनि अभियन्ता सतर्कता एन.एस. शक्तावत व खनि अभियन्ता उदयपुर पिंकराव सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना प्रतापनगर में 1 डम्पर व 3 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध खनिज बजरी व 1 डम्पर अवैध खनिज मेसेनरी स्टोन को जब्त,...

एम पी यू ए टी के 24 वे वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन

चित्र
 एम पी यू ए टी के 24 वे वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्‌योगिकी विश्वविद्‌यालय की वरिष्ठ अधिकारी परिषद की बैठक कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक की अध्यक्षता में अनुसंधान निदेशालय में हुई। सर्वप्रथम कुलसचिव डॉ बी. डी. कुमावत ने बैठक के प्रमुख एजेंडो के बारे में चचर्चा की। मीटिंग में विश्वविद्यालय की बार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया गया। प्रतिवेदन में विश्वविद्‌यालय के वर्ष भर की प्रमुख गतिविधियां एवं अन्य क्रियाकलापों का वर्णन सचित्र किया गया है। बार्षिक पतिवेदन में विश्वविद्‌यालय के समस्य संघटक महावि‌द्यालयों में संचालित पाठ्यक्रम सुविधाएँ, आधारभूत संरचनाएं, शैक्षणिक गतिविधियों सहित वर्ष भर आयोजित की गई विभिन्न कार्यकर्मी का सचित्र पस्तुलीकरण किया गया। विश्ववि‌द्यालय के अनुसन्धान निदेशालय के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं दद्वारा विकसित की गई नवीन किस्मों के साथ ही विकसित की गई प्रौद्‌योगिकी व अन्य गतिविधियों का विवरण दिया गया। प्रसार शिक्षा निदेशालय दद्वारा कृषकोपयोगी प्रशिक्षण, प्रथम पक्ति प्रदर्शन, प...

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने कच्ची बस्तियों में मनाई मकर संक्रांति किया दान पुण्य

चित्र
 लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने कच्ची बस्तियों में मनाई मकर संक्रांति किया दान पुण्य कच्ची बस्तियों में वितरण कि पैरों में पहनने की चप्पल तिल के लड्डू एवं मिठाई ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर कच्ची बस्तियों में आवश्यक वस्तुएं वितरण करना सेवा एवं पुण्य का कार्य है संरक्षक दीनदयाल जोशी लक्ष्मणगढ़ लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कच्ची बस्तियों में पैरों में पहनने की चंपल एवं तिल के लड्डू मिठाई वितरित कर कच्ची बस्तियों में मनाई मकर संक्रांति। प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कच्ची बस्तियों में दान पुण्य किया दानदाता के द्वारा प्राप्त पैरों में पहनने की चपलों का वितरण किया गया मकर संक्रांति के अवसर पर अपने कच्ची बस्तियों के भाइयों के लिए आवश्यक सामग्री वितरण कर दान पुण्य किया गया इस मकर संक्रांति के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतिम पंक्ति में खड़े अपने भाइयों के साथ त्यौहार मना कर खुशियां बाटी क्योंकि अपनों के साथ त्यौहार मनाना बहुत सुखद होता है उसने भी ...

आपदा प्रबंधन मोचन बल द्वारा दिया गया प्रशिक्षण *आपदा के समय धैर्य रखते हुए करें कार्य*- कालावत आपदा से पूर्व आपदा तैयारी आवश्यक-विजय

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* आपदा प्रबंधन मोचन बल द्वारा दिया गया प्रशिक्षण  *आपदा के समय धैर्य रखते हुए करें कार्य*- कालावत  आपदा से पूर्व आपदा तैयारी आवश्यक-विजय  झुंझुनू ,15 जनवरी,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय कार्यालय परिसर आयोजित बेसिक कोर्स के शिविरार्थियों एवम नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों को एनडीआरएफ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन किया जाकर प्रशिक्षण दिया गया।  स्काउट, कब एवं रोवर लीडर बेसिक कोर्स के शिक्षकों को आपदा प्रबंधन मोचन बल द्वारा आपदा के विभिन्न प्रकार के प्रकारों की जानकारी देते हुए उनकी पूर्व तैयारी एवं प्रबंधन कैसे किया जाए, इस बारे में विस्तृत एवं गहन जानकारी प्रदान की गई । आपदा प्रबंधन के प्रभारी ने बताया कि  जिले भर में यह प्रशिक्षण 8 से 22 जनवरी तक चलेगा।  श्री वी. वी. एन प्रसन्ना, कमांडेंट 6 वी वाहिनी एनडीआरएफ के निर्देश के अनुसार  ई/06 बटालियन एनडीआरएफ आर.आर. सी., किशनगढ, अजमेर की टीम  योगेश कुमार मीना (सहायक कमांडेंट )  के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक विज...

अवैध खनन के खिलाफ धर पकड़ अभियान शुरू

चित्र
 अवैध खनन के खिलाफ धर पकड़ अभियान शुरू पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में नीमकाथाना जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ धर पकड़ अभियान शुरू किया जा चुका है जो 31 जनवरी तक अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। अवैध खनन के खिलाफ धर पकड़ अभियान में खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।  अभियान को लेकर अवैध खनन माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। संयुक्त टीम द्वारा नीमकाथाना के चला एवं खेतड़ी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई परंतु कार्यवाही कितने लोगों पर हुई इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली। संयुक्त टीम का नेतृत्व जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज स्वयं कर रही है। वहीं प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा भराला ने बताया कि अवैध खनन करने वाले लोगों से खान विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की सांठ गांठ से ही क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है। इन लोगों द्वारा पहले से ही खनन माफियाओं तक समाचार पहुंचा दिए जाते हैं। सरकार क...

पाटन क्षेत्र की रेसला ब्लाक कार्यकारिणी का गठन,दिनेश सैनी अध्यक्ष मनोनीत

चित्र
 पाटन क्षेत्र की रेसला ब्लाक कार्यकारिणी का गठन,दिनेश सैनी अध्यक्ष मनोनीत पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे में स्थित श्री जगन्नाथ दीवान अंग्रेजी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में रेसला सदस्यों की मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें सर्व सहमति से कार्यकारिणी  का पुनर्गठन किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक महेश कुमार खुडानिया प्राचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धांधेला ,चुनाव अधिकारी डॉक्टर हवा सिंह यादव उप्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला, दिनेश कुमार जांगिड़ उप प्राचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छाजा की नांगल द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाए गए। दिनेश कुमार सैनी व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्लूपुरा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वहीं सुमेर सिंह खुडानिया व्याख्याता श्रीमती जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन को उपाध्यक्ष, प्रदीप यादव व्याख्याता छाजा कि नांगल को ब्लॉक मंत्री, श्रीमती सरोज सांई व्याख्याता छाजा की नांगल को महिला मंत्री, राजेश लादी व्याख्याता मोठूका को कोषाध्यक्ष, सुरेश गुर्जर व्याख्याता राजपुरा को सभा...

राम आएंगे गीत पर बना वीडियो लॉंचःमुकेश माधवान

चित्र
 राम आएंगे गीत पर बना वीडियो लॉंचःमुकेश माधवान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल  अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कत्थक आश्रम, एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेन्ट्स और आर्या फिल्मस के श्राम आएंगेश् गीत की लॉंचिंग आज शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में हुई। वीडियो को अतिथियों की मौजूदगी में कत्थक आश्रम के विद्यार्थियों द्वारा लॉंच किया गया। एम स्क्वायर प्रोडक्शन के सी ई ओ मुकेश माधवानी ( राजस्थान लाइन प्रोडूसर )  ने बताया कि गीत को शूट करने का उद्देश्य संगीत एवं कला के माध्यम से प्रभु श्री राम का स्वागत करना है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी विविध प्रायोजनों के माध्यम से मंच प्रदान करना है। कत्थक आश्रम की संस्थापिका एवं कोरियोग्राफर चन्द्रकला चौधरी ने बताया कि राम आएंगे गीत की शूटिंग आलोक स्कूल स्थित भगवान श्रीराम मन्दिर में हुई है। वीडियो में अभिनय मान्या दोरोंदिया, कौमादी मोले, अयाना कालरा, जेनी जैकब, अविका स्वामी , फाल्गुनी शर्मा, दक्षिका सुखवाल, मायरा गहलोत ने किया है। वीडियो की शूटिंग आर्या फिल्मस के मुकेश डांगी ने...

सुविवि- हिंदी विभाग की दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरु

चित्र
 सुविवि- हिंदी विभाग की दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी  शुरु उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के हिंदी विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी लोक साहित्य एवं संस्कृति : चिंतन और चुनौतियां  का  शुभारंभ सोमवार को अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्वलन से हुआ | संगोष्ठी संयोजक एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष  डॉ नीतू परिहार ने अतिथियों का स्वागत तथा विषय-प्रवर्तन करते  हुए कहा कि लोक साहित्य जन-मन का साहित्य है, लोक संस्कृति समाज को आपस में जोड़ने का काम करती है। इस संगोष्ठी में 260 शोध-पत्र प्राप्त हुए हैं जिनपर विभिन्न सत्रों में चर्चा की जाएगी ।  मुख्य अतिथि पद्मश्री  विद्या विंदु जी प्रसिद्ध लेखिका, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोक का अर्थ है - आलोक देना। लोक संस्कृति  में  लोकमंगल की भावना निहित है तथा लोककथाओं, लोकगीतों, लोकगाथाओं में सबके कल्याण की कामना की जाती है, अतः हमें इन्हें सहेजना चाहिए, ये हमारी प्राणवायु हैं । मुख्य  वक्ता डॉ  राजेश व्यास -कवि, संस्कृतिकर्मी, कला समीक्षक, जयपु...

मेवाड़ के कीर्ति पुरुष महान संगीतज्ञ ‘महाराणा कुम्भा’ की जयंती मनाई

चित्र
 मेवाड़ के कीर्ति पुरुष महान संगीतज्ञ ‘महाराणा कुम्भा’ की  जयंती मनाई उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। मेवाड़ के महान शासक महाराणा कुम्भा की 606वीं जंयती के अवसर पर सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में मंत्र उच्चारण के साथ  उनके चित्र पर मालर्पण व पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया गया। सिटी पेलेस भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए चित्र प्रदर्शित कर उनके बारे में जानकारी दी गई। महाराणा कुंभा एक कुशल शासक, युगीन विद्वान्, धार्मिक व्यक्ति, महान योद्धा, वास्तुकला विशेषज्ञ और महान संगीतकार थे।

शिक्षा संकाय में मकर संक्रांति उत्सव पर मेले का आयोजन

चित्र
 शिक्षा संकाय में मकर संक्रांति उत्सव पर मेले का आयोजन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी।। शिक्षा संकाय ,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय मे मकर संक्रांति महोत्सव के अंतर्गत मेले का आयोजन किया गया । शुभारंभ प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ,कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रोफेसर हनुमान प्रसाद, प्रमुख, प्रबंध संकाय एवं डॉ अल्पना सिंह, प्रमुख, शिक्षा संकाय द्वारा किया गया ।  मेले  का  प्रो दिग्विजय भटनागर, अध्यक्ष ,शिक्षा संकाय  ने भी अवलोकन किया। मेले के प्रारंभ में प्रशिक्षणर्थियों द्वारा वंदना के आयोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।  जिसमें गुजरात, पंजाब, केरल और राजस्थान राज्य रहे। एकीकृत पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष ,द्वितीय वर्ष ,तृतीय वर्ष ,B.Ed प्रथम वर्ष, M.Ed प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के  प्रशिक्षणार्थियों  द्वारा खाने पीने की विभिन्न सामग्रियों की स्टाल तथा विभिन्न प्रकार के खेलों की स्टाल और विभिन्न प्रकार के  सेल करने वाले आइटम की स्टाल लगाई गई । जिसमें विभाग के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने पूर्ण म...

सुविवि- प्रो यादव विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त

चित्र
 सुविवि- प्रो यादव विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर पूरण मल यादव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। यादव के मार्गदर्शन में सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर आदि जिलों  में कार्य संपादित होंगे।  प्रो यादव वर्तमान में विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग ,समाज कार्य विभाग ,कोऑर्डिनेटर अनुसूचित जाति जनजाति सेल, नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति ,जनजाति पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक वर्ग पी डब्ल्यू डी वर्ग के नोडल अधिकारी , जनसंख्या अनुसंधान केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मानद निदेशक , संकाय अध्यक्ष सामाजिक विज्ञान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पद पर कार्य कर रहे हैं।  यादव पूर्व में अधिष्ठाता छात्र कल्याण, मुख्य चुनाव अधिकारी एवं क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सुखाड़िया  विश्वविद्यालय में रह चुके हैं।

गाड़ी घर पर परन्तु टोल टैक्स कटा

चित्र
 गाड़ी घर पर परन्तु टोल टैक्स कटा उदयपुर, 15 जनवरी।  भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन कि कार 14 जनवरी रात 09 बजे से 15 जनवरी दोपहर 12ः30 बजे उनके घर बाहर खड़ी थी।  प्रबुद्ध पाण्डे जो स्कूल के टीचर है तथा जिन्होने इनकी गाड़ी का फास्टटेग रीचार्ज करवाया था, ने अपनी कक्षा समाप्त होने पर जब अपना मोबाईल फोन देखा तो उन्हे 10ः30 बजे गोगुन्दा में 85/- रूपये का टोल टैक्स कटने का मैसेज आया। उन्होंने तुरन्त अनुकम्पा लईक को फोन करके कहा कि आपने लईक साहब को अकेले गाड़ी लेकर गोगुन्दा  क्यों जाने दिया। लईक़ हुसैन कि पत्नी अनुकम्पा ने बताया कि वो तो अभी तक घर से निकले ही नहीं और गाड़ी भी घर पर ही खड़ी है, तब प्रबुद्ध पाण्डे ने एच.डी. एफ.सी. के फास्टटेग के कस्टमर केयर पर बात की पर कोई उचित उत्तर नहीं मिला, लईक हुसैन ने बताया कि उनकी गाड़ी का फास्टटेग प्रबुद्ध पाण्डे ही रीचार्ज करवाते है। इसीलिए उक्त मैसेज उनके मोबाईल पर आता है। परन्तु उनके समझ में नहीं आ रहा है कि गाड़ी उदयपुर में खड़ी होने के बाद भी गोगुन्दा में टोल टैक्स पर टोल कैसे कटा।

आठवां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस मनाया पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को किया सम्मानित

चित्र
 आठवां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक (वेटरन्स) दिवस मनाया पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को किया सम्मानित उदयपुर, 15 जनवरी। जिला प्रशासन, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय व इन्फेन्ट्री ब्रिगेड स्टेशन हेड क्वाटर्स उदयपुर के तत्वावधान में एकलिंग गढ़ छावनी स्थित युद्ध शहीद स्मारक पर भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, वीरांगनायें, पदक धारक, वीर माताएं तथा उनके आश्रितों सहित करीब 250 पूर्व सैनिक सम्मिलित हुए। खेरवाड़ा-ऋषभदेव के पूर्व सैनिकों के आने-जाने के लिये सेना द्वारा बस उपलब्ध कराई गई । प्रारंभ में ले.जनरल एन के सिंह एवं 30 इन्फैंट्री ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर विशाल नायर सहित सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, वीर नारियों, वीर माताओं व पूर्व सैनिकों ने युद्ध शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर पुष्पांजलि दी। सरकार के निर्देशानुसार समारोह में 4 वीरांगनाओं व वीरमाताओं, 10 पदक धारक पूर्व सैनिकों, 12 व...

जिला स्तरीय जनसुनवाई 18 को

चित्र
 जिला स्तरीय जनसुनवाई 18 को उदयपुर, 15 जनवरी।  जिला स्तरीय जनसुनवाई 18 जनवरी की सुबह 11 से 2 बजे तक जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में आयोजित होगी। जनसुनवाई में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को तय समयावधि में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन 181 पर अपने विभाग से संबंधित परिवादों की प्रगति के साथ जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता में दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

चित्र
 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता में दिया सड़क सुरक्षा का संदेश उदयपुर, 15 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वर्ष भर चलने वाले जन जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में अभियान की शुरूआत इस साल क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ इसकी शुरूआत हो चुकी है। प्रादेषिक परिवहन अधिकारी पी एल बामनिया ने बताया कि अभियान के तहत इस प्रतियोगिता में कुल छः टीमों ने हिस्सा लिया। सड़क सुरक्षा की थीम पर प्रत्येक टीम को इससे सम्बंधित ही नाम यथ रोड़ सेफ्टी कल्ब, सीट बेल्ट क्लब, रेड लाईट क्लब, येलो लाईट क्लब, ग्रीन लाईट क्लब एवं हेलमेट विंग क्लब का नाम दिया गया। क्रिकेट मैच में प्रत्येक खिलाड़ी ने सफेद कलर की केप एवं टी शर्ट धारण किए हुए थे जिस पर सड़क सुरक्षा से संबंधित लॉगो एवं नारे लिखे हुए थे। सीटीएई ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता का आरम्भ रोड़ सेफ्टी क्लब एवं रेड लाईट क्लब के बीच पहला मुकाबला हुआ जिसका विधिवत् शुभारम्भ रोड सेफ्टी क्लब के कप्तान आर टी ओ पी एल बामनिया ने पहले बेटिंग करते हुए किया। पहले चरण में छः टीमों के बीच सुपर नॉक आउट मुकाबले हुए। तत्पश्चात् सेमी फाइनल में येलो लाइट ...

दीपावली सजावट में श्रीनाथ टेंट प्रथम, अप्सरा द्वितीय जिला कलक्टर व जनप्रतिनिधियों ने सौंपे क्रमशः 71 हजार व 51 हजार के चेक

चित्र
 दीपावली सजावट में श्रीनाथ टेंट प्रथम, अप्सरा द्वितीय  जिला कलक्टर व जनप्रतिनिधियों ने सौंपे क्रमशः 71 हजार व 51 हजार के चेक जिला कलक्टर की पहल पर हुआ था नवाचार अगली बार दो श्रेणियों में प्रतियोगिता के निर्देश उदयपुर, 15 जनवरी। दीपावली पर्व पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की पहल पर पहली बार टेन्ट व्यवसायियों के लिए आयोजित सजावट प्रतियोगिता के परिणाम सोमवार को घोषित करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला कलक्टर श्री पोसवाल, नगर निगम महापौर गोविन्द टांक, विधायक ताराचंद जैन, उप महापौर पारस सिंघवी, आयुक्त रामप्रकाश की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि गत वर्ष दीपावली पर्व पर जिला कलक्टर की पहल पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। यह पहला अवसर था जब उदयपुर शहर के प्रत्येक चौराहे, सभी मुख्य सड़कों, पर्यटक स्थलों पर रोशनी की गई थी। इसी दौरान जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए टेन्ट व्यवसायियों के लिए भी प्रतियोगिता रखी थी। इसमें टेन्ट व्यवसायियों ने उत्साह से भाग लेते हुए स्वयं के स्तर पर सजावट की थी। जिला कलक...

दीप्ति किरण माहेश्वरी ने श्रेष्ठ सचिव को सम्मानित किया*

चित्र
 *दीप्ति किरण माहेश्वरी ने श्रेष्ठ सचिव को सम्मानित किया*  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। भारतीय लायंस परिसंघ का 30 वां स्थापना दिवस पर श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। उन्होंने वर्ष 2023-24 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली बहिन टीना सोनी को श्रेष्ठ सचिव पुरस्कार दिया ।संर क्षक बंधु इंदरसिंह मेहता ने बताया कि सेवा कार्यों के लिए बहिन शर्मिला बंसल ,भावना पाड्या, अनीता चित्तौड़ा ,रेखा जैन को प्रोत्साहन पुरस्कार तथा बंधु अर्पित पोखरना को युवारत्न पुरस्कार दिया गया ।अध्यक्ष रंजना मेहता ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में तीन टांग रेस में प्रियंका पोखरना व लक्षिता जैन को तथा नींबू रेस में अंजली गुप्ता को पुरस्कार प्रदान किया। बच्चों की जलेबी रेस में चिनय , चिनाया और आर्या को पुरस्कृत किया । श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में घर घर दीपक जलाने व भगवान राम के गुणगान करने के लिए प्रेरित किया । धन्यवाद बंधु योगेश पोखरना ने प्रदान किया।

बाल पुस्तक महोत्सव विभिन्न आयामों के साथ बढ़ा रहा विद्यार्थियों की समझ 31 जनवरी तक लगेगी प्रदर्शनी

चित्र
 बाल पुस्तक महोत्सव विभिन्न आयामों के साथ बढ़ा रहा विद्यार्थियों की समझ 31 जनवरी तक लगेगी प्रदर्शनी विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी।  विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र की ओर से  आयोजित बाल पुस्तक महोत्सव में शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और साथ में बड़े भी उत्साह के साथ नियमित रूप से भाग ले रहे हैं। शिक्षा संदर्भ केंद्र के प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि 3 जनवरी से आयोजित इस पुस्तक महोत्सव में नियमित रूप से प्रदर्शनी लगाई गई है और साथ ही 50 से 100 विद्यार्थी नियमित भाग ले रहे हैं यहां आकर अपनी मनपसंद पुस्तकों को देखते हैं कुछ पसंद की पुस्तक खरीदते भी हैं और कुछ यहीं बैठकर पढ़ते भी हैं। पुस्तक महोत्सव में गणित के खेल भी हैं और खेल-खेल में पढ़ने की भावना का विकास भी है। रविवार को 'उदयपुर चिल्ड्रेन बुक फेस्टिवल में धर्मशाला से आये स्टोरी टेलर अनंत दयाल की कहानी 'एक मझनू एक लडकू के लाइव प्रदर्शन को बच्चों ने खूब पसंद किया। 70 स्कूली बच्चों के साथ पुस्तक मेले में आये लगभग 50 नागरिकों ने भी अपने बच्चों के साथ इस प्रस्तुति का लुत्फ़ उठाया। यह कहानी प...

मकर संक्रांति पर्व पर गूंजा - "सितोलिया"

चित्र
 मकर संक्रांति पर्व पर गूंजा - "सितोलिया" विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र के आवाज) 15 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व पर सेक्टर 3 स्थित अनुष्का ग्रुप द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए सितोलिया खेल का आयोजन किया गया । जिसमें संस्थान के सचिव  राजीव सुराणा के साथ ही सभी फैकल्टी, स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लिया।  राजीव सुराणा ने सभी को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी एवं जीवन में खेल का महत्व बताया और यह पर्व मनाने का कारण भी बताया ।  संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने मकर संक्रांति पर्व पर सभी को बधाई देते हुए इस पर्व की पौराणिक महत्त्व को समझाते हुए बताया की पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन  ही गंगा जी भागीरथ के पीछे - पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होकर सागर में जा मिली थी। मान्यता यह भी है की इस दिन यशोदा ने श्रीकृष्ण को प्राप्त करने के लिए व्रत किया था। एक और कारण यह भी माना जाता है कि सूर्य, धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए यह पर्व मनाया जाता हैं एवं उत्तरायण के रूप में देशभर में धूमधाम से मनाया जाता हैं।...

डी पी एस, उदयपुर से ‘सड़क सुरक्षा माह’ का शुभारंभ

चित्र
 डी पी एस, उदयपुर से ‘सड़क सुरक्षा माह’ का शुभारंभ  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में ‘सड़क सुरक्षा माह’ के अंतर्गत उदयपुर संभाग के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी  प्रभुलाल बामनिया ने छात्रों एवं शिक्षकों के लिए  एक कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यशाला के शुभारंभ में विद्यालय के उप प्राचार्य  राजेश धाभाई ने  बामनिया  को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर से आए नारायण लाल ने छात्रों से संवादात्मक शैली में अपने उद्बोधन व्यक्त किए।  बामनिया ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों को बताया कि किस प्रकार हम अपने स्वविवेक के आधार पर आए दिन होती आ रही सड़क दुर्घटनाओ को कम कर सकते है एवं दुर्घटनाओं से बच सकते है। विद्यार्थियों को हमेशा हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया । अनिवार्यतः ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सीख दी। यातायात नियमों के बारे में विडियों दिखाकर जानकारियाँ दी। विद्यालय के प्राचार्य...

जायरीनों का काफिला उमराह के लिए रवाना

चित्र
 जायरीनों का काफिला उमराह के लिए रवाना उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। बाबा मदनी टूर एंड ट्रेवल्स राजसमंद की ओर से 15 जायरीनों का काफिला रविवार को उमराह के लिए उदयपुर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए वहां सेŵ सऊदी अरब के लिए रवाना हुए। उमराह में जाने वाले में राजकीय स़ीनियर गर्ल्स स्कूल कोटड़ा के लियाकत हुसैन शेख, कुरबान हुसैन शेख, इलियास शेख हुए। इस अवसर पर खांजीपीर पर युसूफ शेख, अब्दुल कादर,कलीम, जहीर खान, शाहिद अजीज दानिश,यासीन शेख, फरहान, आजम शेख सहित परिवारवालों, रिश्तेदारों ने फूल माला पहनाकर इस्तकबाल कर विदा किया। टूर आपरेटर मोहम्मद वसीम ने बताया काफिले के साथ हाफिज व कारी मोहम्मद इमरान रवाना हुए। उन्होंने बताया कि मक्का में अल्लाह के घर का दीदार करेंगे और अपने वतन हिन्दुस्तान के लिए अमन-चैन, खुशहाली के लिए दुआ करेंगे। उमराह के लिए गये काफिले की वापसी 29 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी।

मासिक साक्षात्कार कार्यक्रम 19 जनवरी को

चित्र
 मासिक साक्षात्कार  कार्यक्रम 19 जनवरी को  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। उदयपुर भारतीय लोक कला मंडल’पुरोधा पत्रकार स्व.डॉ. भंवर सुराणा स्मृति आयोजन समिति और ’तनिमा’साहित्यिक पत्र-उदयपुर के साझे में शुक्रवार दिनांक -19 जनवरी 2024 को शाम 4ः00 बजे भारतीय लोक कला मंडल परिसर में ‘‘पद्मश्री स्व.श्री देवीलाल सामर स्मृति ’इंद्रधनुषी सृजन रत्न कार्यक्रम (विशिष्ट मासिक साक्षात्कार श्रृंखला) का आयोजन होगा। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल में मासिक साक्षात्कार श्रृंखला ’इन्द्रधनुषी रत्न कार्यक्रम इस माह दिनांक 19 जनवरी 2024 को आयोजित होगा जिसमें उदयपुर के बहुत ही प्रतिष्ठित ग़ज़लकार, गीतकार एवं समाज सेवी डॉ. प्रेम भण्डारी का साक्षात्कार होगा। डॉ. प्रेम भंडारी को जयपुर के जवाहर कला केंद्र द्वारा ‘‘पंडित मदन मोहन भट्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’’से सम्मानित है। डॉ. भण्डारी ने समाजशास्त्र और संगीत में स्नातकोत्तर करने के साथ ‘‘हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में ग़ज़ल गायकी’’ में पीएचडी की है इसके साथ ही मोहन लाल सुखाड़िया ...

गरीब की बुनियादी जरूरतें पूरी कर भारत को मजबूत बनाएं - खराड़ी

चित्र
 गरीब की बुनियादी जरूरतें पूरी कर भारत को मजबूत बनाएं - खराड़ी मकर संक्रान्ति पर कोटड़ा में नारायण सेवा का विशाल सहायता शिविर विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 15 जनवरी। जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राज्य और देश को विकसित एवं मजबूत बनाने के लिए गरीब को बुनियादी जरूरतों को पूरा करना जरूरी है और इसके लिए सरकार के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। खराड़ी रविवार को आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा तहसील के काऊचा गांव में नारायण सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रान्ति पर आयोजित अन्नदान -वस्त्रदान महोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने संस्थान के सेवा प्रकल्पों को पीड़ित मानवता की ईश्वरीय सेवा बताते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं का जिक्र किया जो विकसित भारत के स्वप्न को साकार करेंगी। इस सम्बंध में उन्होंने उज्ज्वला, प्रधानमंत्री किसान व आवास, आयुष्मान, हर घर को पानी व रोजगार योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर उपस्थित 5 हजार से ज्यादा स्त्री, पुरुष और बच्चों को मंत्री महोदय ने तिल के लड्डू, स्वेटर, कंबल,चप्पल, जूते-मौ...