लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बॉल खेलकर किया सात दिवसीय राजपूत प्रीमीयर लीग का आगाज

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बॉल खेलकर किया सात दिवसीय राजपूत प्रीमीयर लीग का आगाज विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बॉल खेल कर महासंक्रांति के अवसर पर सोमवार को राजपूत महासभा संस्थान की ओर से रेलवे ग्राउण्ड पर आयोजित सात दिवसीय राजपूत प्रीमीयर लीग का आगाज किया। टूर्नामेंट में उदयपुर संभाग सहित जोधपुर और मध्यप्रदेश के खिलाड़ी 20 टीमों के माध्यम से अपना हुनर आजमाएंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, उदयपुर न्यूज के सम्पादक और महासभा के सलाहकार मनु राव, उप प्रधान प्रतापसिंह राठौड़, भैरूसिंह कच्छावा, कमलेंद्र सिंह बेमला, विजय सिंह कच्छावा, दिलीप सिंह यदुवंशी बतौर अतिथि मौजुद थे। जिनका मेवाड़ी पगड़ी और उपरणे से स्वागत महासभा के अध्यक्ष संतसिंह भाटी, महासचिव प्रदीप सिंह भाटी, जय सिंह पंवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष, यशपाल सिंह कोषाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह सोलंकी सहकोषाध्यक्ष,हितेंद्र सिंह राठौड़ सचिव, धर्मेंद्र सिंह राठौड़ उप संघठन, सुरेन्द्र सिंह खिंची प्रचार प्रसार सचिव, चन्द्र सिंह भाटी उप प्रचार...