संदेश

जुलाई 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मनायीं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती नई पीढ़ी को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता : श्री प्रकाश दुबे

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मनायीं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती  नई पीढ़ी को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता : श्री प्रकाश दुबे  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ । आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती पर ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से पंडित श्री प्रकाश दुबे जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच के संयोजकत्व में शहीद उद्यान पार्क में चंद्रशेखर आजाद के जीवन को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा हमें इन महान सपूतों को कभी नहीं भूलना चाहिए उनके बलिदान के कारण हम स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं । जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे कहा कि चंद्रशेखर आजाद के जीवन से हमें एक प्रेरणा मिलती है कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करना भी कम होगा । हम सभी की नई पीढ़ी को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है । साहित्यकार प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम ने कहा कि आजाद की पिस्टल से अंग्रेज बहुत घबराते थ...

कोई भी काम छोटा नहीं होता,शर्म ना करे-पूर्बिया बचपन मे पैसों के अभाव में उदियापोल डिपो की लारियों यानी थड़ी पर गुजारी रात

चित्र
 कोई भी काम छोटा नहीं होता,शर्म ना करे-पूर्बिया बचपन मे पैसों के अभाव में उदियापोल डिपो की लारियों यानी थड़ी पर गुजारी रात  विशाखा व्यास/ /राजस्थान/उदयपुर दूरदृष्टी,पक्का इरादा एवम कड़ी मेहनत से सच्चाई के मार्ग पर सेवा भावना से काम करने वाले लवीना विकास सेवा संस्थान,ओंगना के संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया किसी काम को छोटा नहीं मानते।पूर्बिया कहते है कि काम करने में कौनसी शर्म।कभी वर्कर नहीं होने पर झाडू लगा देते है तो कभी सब्जियां बेचते नजर आ जाते है।आज शहर के मुख्य चोराहों पर पूर्बिया थैले पर किकोडे बेचते नजर आए तो हर कोई देखता रह गया।कभी दिन दुखियों को साथ लेकर दफ्तरों के चक्कर काटते पूर्बिया नजर आते है।पूर्बिया बताते है इन सभी काम से उनको सुकून मिलता है।इसलिए वे सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलते रहेंगे।उन्होंने गरीबी के चलते बचपन मे शहर के उदियापोल डिपो के बाहर खड़ी चाय की लारियों यानी थड़ी पर भी रात गुजारी है।इसलिए इंसान को किसी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए।

स्टेट हाईवे जयपुर से सिंघाना वाया नीमकाथाना फोरलेन में से एक लाइन अतिक्रमण की भेंट,जिम्मेवार मुक दर्शक* *

 *स्टेट हाईवे जयपुर से सिंघाना वाया नीमकाथाना फोरलेन में से एक लाइन अतिक्रमण की भेंट,जिम्मेवार मुक दर्शक* * ** स्टेट हाईवे जयपुर से सिंघाना नीमकाथाना होते हुए गुजरता है । जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं , की यह फोर लाइन सड़क होने के बावजूद इसमें से एक लाइन दोनों तरफ अतिक्रमण की भेंट चढ़ी हुई रहती है।।।। 24 घंटे या तो किसी दुकान वाले की गाड़ियां खड़ी रहती है, या घर वालों की गाड़ियां खड़ी रहती है । जिसके कारण यह सिर्फ दो लाइन की ही सड़क शेष बचती है , बजाय फोरलेन ।। इस सड़क से नीमकाथाना के जनप्रति निधि गण , उच्च अधिकारी आते व जाते रहते हैं । लेकिन मौन रहते हैं , अर्थात देखकर अनदेखा कर जाते हैं।। हालत यह है कि जो राहगीर है अर्थात पैदल चलने वाला राहगीर कहां से जाएगा । यदि  सड़क की तरफ आ जाएगा , तो दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा।  यहां के जिम्मेवार अधिकारी महोदय इन अतिक्रमण कारियों को अविलंब पाबंदी करें, जिससे कि यातायात भी सुगम हो । तथा कोई दुर्घटनाग्रस्त भी न हो , ऐसी व्यवस्था हो तो वास्तव में यह फोरलेन कहलाएगा। अन्यथा वही जैसे पहले सिंगल सड़क थी। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू ...

बिहार के रेलवे बजट में ऐतिहासिक उछाल, 11 वर्षों में 9 गुना बढ़ोतरी: श्री अश्विनी वैष्णव*

चित्र
 *बिहार के रेलवे बजट में ऐतिहासिक उछाल, 11 वर्षों में 9 गुना बढ़ोतरी: श्री अश्विनी वैष्णव* *प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार को मिला रेलवे विकास का नया आयाम: श्री अश्विनी वैष्णव* *शिवहर–सीतामढ़ी रेल परियोजना को मिली तेज़ गति, बागमती नदी पर ब्रिज का टेंडर जारी* *अमृत भारत ट्रेनें बनीं गरीबों की सुविधा का प्रतीक, बिहार को मिली नई कनेक्टिविटी* केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में बिहार में रेलवे के तहत हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक लाभ प्राप्त हुआ है।  उन्होंने बताया की बिहार में 11 वर्ष पूर्व राज्य के लिए रेलवे बजट मात्र ₹1132 करोड़ था, उसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बढ़ाकर ₹10,000 करोड़ कर दिया है। यह नौ गुना वृद्धि बिहार की आकांक्षाओं और जरूरतों के प्रति केंद्र सरकार की गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "आखिरकार, इन परियोजनाओं की शुरुआत भी एनडीए सरकार ने की थी और समा...

जयपुर, *मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन द्वारा हरित पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन*

चित्र
जयपुर,  *मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन द्वारा हरित पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन* *वृक्ष का जीवन चक्र परोपकार, सहनशीलता, प्रेरणा ,त्याग, समर्पण सामंजस्य के साथ पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा प्रदान करता है* मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में आज दिनांक 23 जुलाई बुधवार को वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण का कार्यकम रेलवे स्टेशन खातीपुरा एवं पार्क में किया गया। टीम मित्राय, वर्ष 2011 से निरंतर समाज और पर्यावरण के लिए अनेकों क्षेत्रों में कार्य कर रही है।, संस्था ने अब तक सामाजिक-पर्यावरणीय पहल को सघन रूप देते हुए अब तक 55,000 से ज्यादा बड़े वृक्ष, 49,000  से ज्यादा पक्षियां के दाना पात्र ओर परिंडे लगाए है। खातीपुरा में आज की प्लांटेशन ड्राइव में मुख्य अतिथि श्री शशि किरण, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, श्री गौरव गौड़, अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सतीश मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री हिमांशु कुलदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित रेलकर्मी एवं मित्राय टीम साथी उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण में मेरा वृक्ष-मेरा भाई अभियान के तहत यह अभियान रख...

राजकीय भूमि को भू माफियों द्वारा हड़पने का प्रयास प्रशासन मौन*

चित्र
 *राजकीय भूमि को भू माफियों द्वारा हड़पने का प्रयास प्रशासन मौन*   *अजमेर जिले की नसीराबाद तहसील के रामसर ग्राम में पशुपालन विभाग का राजकीय पशु प्रजनन फार्म स्थित है। गीर नस्ल के पशुओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1961 में 1425 बीघा भूमि पशुपालन विभाग को ग्राम रामसर में आवंटित की गई थी तब से उक्त भूमि पर पशुपालन विभाग काबिज है तथा विभाग की तारबंदी है । वर्तमान राजस्व रिकॉर्ड में भू संशोधन की त्रुटि के परिणाम स्वरूप बृजराज जी भगवान मन्दिर की भूमि फार्म तारबंदी के अन्दर दर्ज है । गोस्वामी श्याम मनोहर जी के निजी आराध्य देव बृजराज जी भगवान का मन्दिर नया शहर किशनगढ़ जिला अजमेर में स्थित है तथा उक्त भूमि उससे संबंधित है तथा गोस्वामी श्याम मनोहर जी के पिता श्री दीक्षित श्री विठ्ठल नाथ जी द्वारा पशुओं के संरक्षण संवर्धन व सुरक्षा के उद्देश्य से विभाग को समर्पित की गई थी। फार्म की स्थापना के साथ फार्म पर कार्यरत स्टॉफ द्वारा उनके परिवारजनों के पूजा अर्चना हेतु एक शिव मंदिर का निर्माण करवाया था। गत वर्ष से रामसर कस्बे के भू माफिया जोकि खनन व्यवसाय से संबंधित है द्...

जनतंत्र पत्रकार विनोद शर्मा के प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाएं

चित्र
 जनतंत्र पत्रकार विनोद शर्मा के प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाएं इन की देखभाल सुखराम मीणा विनोद मीणा रिंकेश मीणा बहन का नाम कोमल मीणा पिता का नाम दोलाराम मीना माता का नाम सरोज देवी दादी का नाम नानछी देवी गांव का नाडोली फॉर्म टहला जिला अलवर

हरियालो राजस्थान

 हरियालो राजस्थान राजस्थान की थीम हरियालो राजस्थान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराना पाटन में "एक पेड़ मां के नाम" अशोक के पेड़ लगाकर 300 विद्यार्थियों को एक - एक पेड़ की जिम्मेदारी देकर  वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। श्रीमती निर्मला देवी,प्रधानाचार्य ने पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने कि अपील की  पेड़ घर के पास या सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाया जा सकता है। वृक्षारोपण अभियान में विद्यालय विकास  प्रबंधन समिति के सदस्य श्री , श्री बाबूलाल मीणा थानेदार, श्री रूडमल मीणा, श्री दाताराम गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि श्री महिपाल  सैनी , श्री मालीराम मीणा श्री नरेश कुमार , श्री पवन कुमार, श्री वीरेंद्र कुमार व्याख्याता, श्री ओम प्रकाश, श्री विजय कुमार यादव वरिष्ठ अध्यापक ,श्री शिव कुमार शारीरिक शिक्षक ,श्री मनीष कुमार, श्री नेतराम गुर्जर,श्री शीशपाल सैनी स्काउट शिक्षक ,रोशन लाल योगी, सुभाष चंद्र यादव, कैलाश चंद यादव  ने अपना सहयोग देते हुए उपस्थित रहे ।

भारत स्काउट गाइड के संभागीयो को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई

चित्र
 भारत स्काउट गाइड के  संभागीयो को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई   कृत्रिम स्वसन क्रिया से मरीज की जान बचाई जा सकती है-, डॉ वी के जैन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में  जिला स्तरीय डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सालासर बालाजी बी एड कॉलेज सीकर, शेखावाटी एसटीसी कॉलेज जयपुर रोड सीकर, के स्काउट गाइड छात्र छात्रा अध्यापक अध्यापिका को आज  3:00 बजे जैन सी पी आर ट्रेंनिंग सेंटर सीकर के डॉक्टर वीके जैन निदेशक व उनकी टीम द्वारा  सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई। डॉक्टर वीके जैन ने शिविर के संभागीय स्काउट गाइड व डी एल एड  छात्र अध्यापक गेम छात्र अध्यापिकाओं को सीपीआर देने से पहले क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए क्या-क्या जानकारी होनी चाहिए और किस प्रकार से कृत्रिम स्वसन क्रिया हाथों के माध्यम से किस अवस्था में देनी चाहिए और किस प्रकार के पेशेंट को सीपीआर नहीं दिया जा सकता, कृत्रिम स्वसन क्रिया नहीं दी जा सकती उसे पर भी ...

जतन संस्थान अनिल फाउंडेशन द्वारा नंद घर रैली आयोजन किया

चित्र
 जतन संस्थान अनिल फाउंडेशन द्वारा नंद घर रैली आयोजन किया    दैनिक शुभ भास्कर राकेश जैन राजस्थान उदयपुर जतन संस्थान – अनिल फाउंडेशन के तत्वावधान में बुझड़ा नाई सेकंड स्थित नंद घर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को जागरूक करना था कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ें, जिससे बच्चों का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके। रैली के दौरान नंद घर कार्यकर्ता  भगवती बोहराना ने बताया कि बच्चों को केंद्र से जोड़ने से न केवल उन्हें उचित पोषण और शिक्षा मिलती है, बल्कि उनका स्वास्थ्य और सामाजिक विकास भी बेहतर होता है। क्लस्टर सुपरवाइजर द्वारा रैली को संबोधित करते हुए यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े बच्चों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे कि टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, पूरक पोषण आहार, और प्रारंभिक शिक्षा। इस कार्यक्रम में अभिभावकों, बच्चों, आशा कार्यकर्ताओं तथा ANM की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस मुहिम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

फिल्मी गानों से सुरों की शाम में गूंजा मुकेश का जादू, सीनियर सिटीज़न्स ने बांधा समा

चित्र
 फिल्मी गानों से सुरों की शाम में गूंजा मुकेश का जादू, सीनियर सिटीज़न्स ने बांधा समा  सुनील कुमार मिश्रा ( बद्री ) राजस्थान उदयपुर सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की सुरों की गूंज, दिल को छू जाने वाले बोल, और स्क्रीन पर चलते वही नग़मे — ऐसा लगा मानो वक्त थम गया हो और स्व. मुकेश फिर से ज़िंदा हो उठे हों।  मौका था वरिष्ठ सुरों की मंडली उदयपुर द्वारा आयोजित “एक शाम मुकेश के नाम” कार्यक्रम का, जिसमें शहर के वरिष्ठ सुर साधकों ने पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर को याद करते हुए उनके कालजयी गीतों को सुरों की भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि जैसे ही कोई गायक मंच पर आता, उसी गीत की फिल्मी क्लिपिंग बड़ी स्क्रीन पर चलती — जिससे दर्शकों को न सिर्फ सुनने का आनंद मिला, बल्कि देखने का भी। गायकों को तो मानो खुद मुकेश जी जैसा पार्श्वगायक होने का अहसास हो गया। इस संगीतमय संध्या का आयोजन मधुश्री ऑडिटोरियम अशोका पैलेसके बैंक्वेट हॉल में किया गया, जिसकी अगुवाई संस्थापक मुकेश माधवानी ने की। उन्होंने क्वीना मेरी, हेमा जोशी, एच काज़ी, प्रो. विमल शर्मा स...

श्रमिक पिता के शव को 05 बेटियों ने दिया कंधा सामाजिक बदलाव की सुखद तस्वीर

चित्र
 श्रमिक पिता के शव को 05 बेटियों ने दिया कंधा  सामाजिक बदलाव की सुखद तस्वीर  श्रमिक डाऊ राम को बेटियों ने दिया कंधा  अब 5 बेटियों के सपनो के कैसे लगेंगे पंख   सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान राजसमंद भीम जुलाई आमतौर पर शहर एवं आर्थिक सामाजिक रूप से समृद्ध परिवारों के पिता के निधन पर बेटियों द्वारा अपने पिता को कंधा देने की खबर देखने में आती है। परन्तु आज हम जिस खबर से आपको रूबरू करवा रहे है। यह खबर ना तो किसी शहरी परिवार की और ना ही किसी आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्ध परिवार की है। यह घटना एक सामान्य किसान एवं श्रमिक परिवार के छोटे से गाँव की है। उपखण्ड के समीपस्थ समेलिया निवासी 37 वर्षीय डाऊ राम रेगर की कुछ दिन बीमार रहकर ही बुधवार सुबह मृत्यु हो गयी। मृतक डाऊ राम के 5 बेटिया है। गाँव में जैसे ही 5 बेटियों के पिता की मृत्यु की खबर फ़ैली। मानो चारो और सन्नाटा सा छा गया। ग्रामीणों की आंखे डाऊ राम के निधन की खबर से तो नम थी ही। परन्तु मृतक की 5 बेटियों का रूद्र क्रंदन हर किसी की रूंह कपाने वाला था। गाँव में मातम सा छा गया। बात जब किसान श्रमिक डाऊ राम के वारिस के त...

राजसमंद में संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन समारोह का गरिमामय आयोजन - पत्रकारों व समाजसेवियों को मिला सम्मान

चित्र
 राजसमंद में संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन समारोह का गरिमामय आयोजन - पत्रकारों व समाजसेवियों को मिला सम्मान राजसमंद / श्रीमती पुष्पा सोनी राजसमंद जिले में “हमारा हिन्दुस्तान” एवं “परिवार समाचार” के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रतिभावान पत्रकारों के सम्मान के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष श्रीमान बाबूलाल जी, श्रीमान विष्णु जी शर्मा, एवं प्रधान संपादक श्रीमान कमल कुमार झोटा द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत एवं संबोधन में प्रधान संपादक श्री कमल कुमार झोटा ने कहा कि वर्तमान समय की पत्रकारिता ने आधुनिकता की ओर तेज़ी से कदम बढ़ाए हैं, लेकिन संघर्षशीलता और सच्चाई की भावना आज भी उसी रूप में जीवित है जैसी वह प्राचीन पत्रकारिता में थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बाबूलाल जी ने की। विशिष्ट अतिथियों में श्री विष्णु शर्मा, श्र...