संदेश

दिसंबर 31, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आओ सब मिलकर अंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत दूध के साथ करें शराब से नाता तोड़ो दूध से नाता जोड़ो अभियान के तहत मनाया दूध महोत्सव

चित्र
 आओ सब मिलकर अंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत दूध के साथ करें शराब से नाता तोड़ो दूध से नाता जोड़ो अभियान के तहत मनाया दूध महोत्सव अंग्रेजी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आम जन को पिलाया केसर युक्त दूध शराब एक व्यक्ति को ही बर्बाद नहीं करती बल्कि पूरे परिवार की खुशियां बर्बाद कर देती है लक्ष्मणगढ़ लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा आज अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर शाम 5:00 बजे दूध महोत्सव का आयोजन किया गया ट्रस्ट का एक अभियान शराब से नाता तोड़ो दूध से नाता जोड़ो के तहत आमजन को केसर युक्त दूध पिलाया गया इस अभियान का उद्देश्य है कि वर्तमान समय में युवा पीढी़ बुरे व्यसन से लगाव करके पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते हुए शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के साथ नया साल मानता है ट्रस्ट का उद्देश्य है कि सभी यूवा पीढ़ी सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार नव वर्ष मनाए शराब की जगह दूध से नववर्ष का स्वागत करें क्योंकि शराब एक व्यक्ति का नाश नहीं करती शराब के सेवन से पूरे परिवार के खुशियों का नाश हो जाता है पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है अतः ट्रस्ट सभी से निवेदन करता है कि इस अभियान का ह...

पूरे रास्ते पुष्प वर्षा से किया स्वागत गायरियावास से भी निकली अक्षत कलश शोभायात्रा

चित्र
 पूरे रास्ते पुष्प वर्षा से किया स्वागत गायरियावास से भी निकली अक्षत कलश शोभायात्रा विवेक अग्रवाल  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 31 दिसंबर। विवेकानंद नगर शाखा की ओर से रविवार को विश्वविद्यालय मार्ग स्थित बेकनी पुलिया चौराहे से विक्रमादित्य चौराहे तक भव्य शोभायात्रा के रूप में पवित्र नगरी अयोध्या से आये अक्षत कलश यात्रा शोभायात्रा के रूप में निकाली गयी। बस्ती संयोजक अजय बडाला ने बताया कि 500 वर्ष बाद आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में हम सभी के आराध्य भगवान राम मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा रहा है। इस दिवस को पूरे देश में हर घर अयोध्या व हर मंदिर राम मंदिर के रूप में दीपावली के उत्सव की तरह मनाया जायेगा। पूरे देश में हर वर्ग की भागीदारी हो इसके लिए हर घर में अयोध्या से आये अक्षत भेंट कर 22 जनवरी को अपने घर पर केसरिया पताका फहराने व घरों के बाहर पांच दिपक जलाने का संकल्प लिया जायेगा। सह संयोजक अर्जुन मेघवाल ने बताया कि शोभायात्रा का पूरे रास्ते पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया व महिलाओं द्वारा अक्षय पात्र की पूजा अर्चना की गयी। नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा के आगे डीजे प...

अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को प्रत्येक मन्दिर व घर में एक पेड़ राम के नाम लगाने का आह्वान* पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बैठक में निर्णय

चित्र
 * अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को प्रत्येक मन्दिर व घर में एक पेड़ राम के नाम लगाने का आह्वान*  पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बैठक में निर्णय विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 31 दिसंबर। आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने शहरवासियों से "एक पेड़ राम के नाम" लगाने का आह्वान किया है।  पर्यावरण संरक्षण गतिविधि उदयपुर महानगर के संयोजक मनीष मेघवाल ने बताया कि श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन 22 जनवरी को संपूर्ण देश में प्रत्येक मंदिर में "एक पेड़ राम के नाम" रोपण किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने आह्वान किया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रत्येक मंदिर में कम से कम एक पेड़ का रोपण अवश्य हो, अधिक पेड़ भी लगा सकते है,जिसे श्री राम वाटिका का नाम दिया जाए। साथ ही उदयपुर शहर के प्रत्येक घर के सदस्य अपने घर में प्रभु श्री राम के नाम से एक पौधे का रोपण अवश्य करें और उसका पूजन करें। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जल आय...

बैठक में गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय

चित्र
 बैठक में गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 31 दिसंबर। भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास सिंहवाहिनी उदयपुर के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से  प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतन्त्र दिवस  विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा। जिलाअध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि इसके क्रियान्वयन हेतु  30 दिसम्बर को सायं 4 बजे महाकाली शक्तिपीठ शान्तिनगर, हिरणमगरी, सेक्टर-5, उदयपुर पर रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके गणतन्त्र दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाने का निर्णय किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि देने  की घोषणा की।

बी.एन. फार्मेसी की सोनिका श्रीवास्तव को डॉक्टरेट की उपाधि

चित्र
 बी.एन. फार्मेसी की सोनिका श्रीवास्तव को डॉक्टरेट की उपाधि विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 31 दिसंबर। बीएन फार्मेसी की छात्रा सोनिका श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है । इनका शोध विषय "फार्माकोलॉजिकल इवैल्यूएशन ऑफ़ सम हर्बल फार्मूलेशन्स फ्रोम फाइटोकंस्टीट्यूएंट्स ऑफ़ सराका असोका" था। इस शोध का मार्गदर्शन बी.एन.कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के फार्मेस्युटिक्स प्राध्यापक डॉ. कमल सिंह राठौड़ ने किया। सोनिका की दूरदर्शिता और सतत प्रयास से यह शोध सफल हो सका। हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार, माता सीता आशोक वाटिका में रहती थीं और अशोक वृक्ष के नीचे बैठी थीं और अवसाद को सहन कर सकी जो कि इस शोध का प्रेरणाश्रोत बना। इसके अलावा इसके फल, फूल, बीज, छाल का उपयोग विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। इस शोध का परिणामस्वरूप, सोनिका ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने पेपर्स प्रस्तुत किए हैं, जिससे समाज को डिप्रेशन के लिए हर्बल समाधान की दिशा मिली है। उनकी शोधनिष्ठा और नैतिकता ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया है, जिसे लोगों के बीच उनके...

योगिता मीरवाल प्रदेश महिला कॉंग्रेस की महासचिव बनीं

चित्र
 योगिता मीरवाल प्रदेश महिला कॉंग्रेस की महासचिव बनीं  जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित समाज सेवी प्रखर वक्ता पत्रकारिता से संबंध रखने वाली महिला सशक्तिकरण , शिक्षा, संरक्षण, अधिकार, सुरक्षा की प्रथम प्रहरी बनकर मानवता के हितों को ध्यान में रखते हुऐ समाज को जागरूक करने वालीं योगिता मीरवाल का हमेशा सकारात्मक प्रयास रहा ।  इनके द्वारा राजस्थान में महिला शक्ति संगठन बनाकर फ्री भोजन,शिक्षा, अधिकार संरक्षण हेतु अनेकों कार्य किए जा चुके हैं । तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मीरवाल के सामाजिक कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय महिला कॉंग्रेस की अध्यक्ष नीता डिसूजा, राज.प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राखी गौतम, संगठन महासचिव प्रियंका नंदवाना की अनुशंसा से योगिता मीर वाल को प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह में महिला कांग्रेस की प्रदेश संगठन महासचिव प्रियंका नंदवाना द्वारा योगिता मीर वाल को नियुक्ति पत्र देकर प्रदेश कांग्रेस महिला संगठन को मजबूती प्रदान करने पर खुशी जाहिर की।

फ़तेह स्कूल प्रांगण में चल रही कथा संपन्न अंतिम दिन खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित की

चित्र
 फ़तेह स्कूल प्रांगण में चल रही कथा संपन्न  अंतिम दिन खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित की विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 31 दिसंबर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद भाग‌वत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन पूर्णाहुति हवन के साथ सम्पन्न हुआ, संस्थान के आचार्यो ने मंत्रोच्चार के साथ कथा व्यास साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती एवं पधारे हुए सभी संतजनों, कथा यजमानो, सेवादारों एवं श्रद्धालुओ ने राष्ट्र रक्षा, राष्ट्र उन्नति व सभी के लिए कल्याण हेतु अपनी आहुतियां अर्पित की, पूर्णाहुति के पश्चात संस्थान की ओर से एक विशेष कार्यक्रम संस्थान द्वारा चलाए जा रहे "मंथन प्रकल्प" के अंतर्गत फतह स्कूल के युवा खिलाड़ियों को निशुल्क खेल सामग्री, जिसमें ग्यारह खेलो की सामग्री शामिल थी, फ़तेह स्कूल को समर्पित की गई। इस आयोजन मे मुख्य अतिथि ताराचंद जैन विधायक उदयपुर शहर, गौरव वल्लभ राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस, चेतन पानेरी प्रिंसिपल फ़तेह स्कूल, गोपाल आसोलिया सचिव फतेह स्कूल आदि मौजूद रहे।

हंसराज लाखीवाल,पत्रकार एवं समाजसेवी को अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि)राजस्थान प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त

चित्र
 जयपुर अखिल भारतीय बलाई महासभा रजि,के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल बछेर पूर्व विधायक दूदू व राजस्थान के प्रभारी नन्द किशोर वर्मा की सहमति से ,हंसराज लाखीवाल,पत्रकार एवं समाजसेवी को अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि)राजस्थान प्रदेश का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं। श्री लाखीवाल जी के रचनात्मक सोच एवं सेवा भाव से बलाई समाज प्रगति की ओर अग्रसर होगा

महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैंस द्वारा पुरस्कृत। मुंबई राजभवन में अशोक गुप्ता को सम्मानित किया गया।*

चित्र
 * महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैंस द्वारा पुरस्कृत। मुंबई राजभवन में अशोक गुप्ता को सम्मानित किया गया।*  प्रतिनिधि मुंबई स्नेहा उत्तम मडावी  29 दिसंबर 2023 को महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैश द्वारा पूरे महाराष्ट्र के 45 लोगों को राजभवन में सम्मानित किया गया। यह सम्मान सभी व्यक्तियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए दिया गया। इसी क्रम में इंद्रा इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, मानखुर्द, मुंबई के संस्थापक डॉ. अशोक बी गुप्ता को उनके 35 वर्षों के लिए यह सम्मान दिया गया। शिक्षा के क्षेत्र में. शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में उनके काम के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान का आयोजन प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत एसोसिएशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री राम कुमार पाल एवं प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत एसोसिएशन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अर्पिता राय थीं। यह सम्मान मिलने पर डाॅ. गुप्ता के शिक्षकों, सहकर्मियों, पत्रकारों और परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल था और वह इस तरह के पुरस्कार प्राप्त करके अपने समुदाय और देश का नाम ऊंचा करते रहे।

आर्य समाज सज्जन नगर ने वेद प्रचार सप्ताह मनाया

चित्र
 आर्य समाज सज्जन नगर ने वेद प्रचार सप्ताह मनाया  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 31 दिसंबर। आर्य समाज सज्जन नगर, उदयपुर ने 24 से 30 दिसम्बर तक वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन किया। जिसके माध्यम से सात दिनों तक सात अलग अलग स्थानों पर संध्या, हवन, भजन व प्रवचन का कार्यक्रम किया गया। प्रथम दिवस के यजमान डॉ देवीलाल गर्ग, ढीकली रहे। द्वितीय दिवस के यजमान श्रीमती सरोज साहू, हर्ष नगर रहे। तृतीय दिवस के यजमान सागर जाटव बड़गांव रहे। चतुर्थ दिवस के यजमान डॉ भगवती लाल दाधीच, श्री चारभुजानाथ मन्दिर ढीकली रहे। पञ्चम दिवस के यजमान अंकुर मेहता, शोभागपुरा रहे। षष्ठम दिवस के यजमान श्रीमती राखी गोस्वामी, शोभागपुरा रहे। सप्तम दिवस के यजमान अजय व्यास , सवीना रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी स्थलों पर यज्ञ के प्रकार, महत्व व आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला गया एवं आर्य समाज के उद्देश्यों, वेदों व वैदिक शिक्षा का महत्व जनसाधारण को समझाया गया। आर्य समाज के प्रधान डॉ देवीलाल गर्ग, मंत्री हेमांग जोशी, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपिका पंड्या, उपमंत्री डॉ दीपक साहू, विवेक बाकडे एवं श्रीमती वेणु...

स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्य ने किया जल संरक्षण के तहत बड़ा तालाब में किया श्रमदान

चित्र
स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्य ने किया जल संरक्षण के तहत बड़ा तालाब में किया श्रमदान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत पर्यावरण चेतना के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । जिसके तहत जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण रोकथाम कार्यक्रम के तहत सांवली रोड स्थित माधव सागर बड़ा तालाब शिकार पर करीब 3 घंटे इको क्लब सदस्यों एवं स्काउट्स, रोवर रेंजर ने श्रमदान किया तालाब के दो चोपड़ो की सफाई की पॉलिथीन कागज कचरा प्लास्टिक बॉटल व अन्य सामग्री एकत्रित की, तालाब में पानी आने के रास्ते की भी सफाई कर जल को प्रदूषण होने से बचने के लिए कार्य किया एवं लोगों को जल संरक्षण एवं तालाब गंदा नहीं करने के लिए प्रेरित किया । जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री प्रियंका कुमारी खीचड़ ,एएलटी स्काउट रामलाल चौधरी , सीओ गाइड प्रियंका कुमारी , स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के सचिव किशन लाल सियाक, रामगढ़ शेखावाटी सचिव हरिश्चंद्र वर्मा, ओमप्रकाश पारीक, महिपाल सिंह खी...

रोवर रेंजर कार्निवल बेलगांव कर्नाटक से शानदार प्रदर्शन कर लोटे सीकर के रोवर रेंजर

चित्र
 रोवर रेंजर कार्निवल बेलगांव कर्नाटक से शानदार प्रदर्शन कर लोटे सीकर के रोवर रेंजर राजस्थान प्रांत ने जीती रेंजर के उत्कृष्ट प्रदर्शन से चैंपियनशिप शील्ड   भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 21 दिसंबर से राष्ट्रीय स्तरीय रोवर रेंजर कार्निवल बेलगाव कर्नाटक मैं राजस्थान दल मे अन्य जिलों के साथ सीकर जिले के 13 सदस्यों का दल ने एल आर शर्मा सी ओ स्काउट राज्य मुख्यालय जयपुर ,कल्पना शर्मा सी ओ गाइड अलवर, ब्रज सुंदर मीणा सी ओ स्काउट कोटा ,सुनीता मीणा सी ओ गाइड , के मार्गदर्शन में जिले से मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर क्रू सीकर, के नेतृत्व में ईश्वर चंद्र भगत कमलेश वर्मा महेंद्र कुमार वर्मा मरुधर ओपन रोवर कू सीकर राम प्रसाद भास्कर बीआर अंबेडकर ओपन रोवर कू थोई, पीतांबर लोरा डॉ कलाम ओपन रोवर कू पचार, सुरेश कुमार दानोदिया भगत सिंह ओपन रोवर कू कोलीड़ा,इनके साथ रेंजर विभाग में निकिता जांगिड़ श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय कला संकाय सीकर से उज्जवल,रौनक कुमारी शर्मा ,कनिका कुमारी शर्मा ,चंद्रकला ,मुस्कान गुर्जर ने भाग लिया । विभिन्न प्...

कीर्तन मेला 2024 1 जनवरी को

चित्र
 कीर्तन मेला 2024  1 जनवरी को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 31 दिसंबर। भूपालपुरा एल रोड स्थित हरे कृष्ण मूवमेंट मंदिर में नव वर्ष का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आध्यात्मिक कीर्तन मेले का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ 5:00 से रात्रि 8:00 तक मनाया जाएगा। मंदिर के कोऑर्डिनेटर ऋषिकेश दास ने बताया कि इस अवसर पर नव वर्ष स्वागत आध्यात्मिक अनुभूति के साथ किया जाएगा। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे संकीर्तन यज्ञ के साथ भव्य और आकर्षक कीर्तन मेला आयोजित होगा। गौरांग निताई की भव्य आकर्षक आरती की जाएगी और बाद में महाप्रसादी का आयोजन भी होगा। इस आयोजन में भक्त बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। ऋषिकेश दास ने बताया कि प्रभु की आराधना भक्ति और सत्संग के माध्यम से भी नव वर्ष का शुभारंभ उतने ही उल्लास के साथ किया जा सकता है जितना भौतिकता के साथ हम करते आ रहे हैं। आज के समय में नई पीढ़ी को भारतीय संस्कारों से अवगत कराने की आवश्यकता है श्रीमदभगवत गीता मनुष्य के अंदर ऐसे ही आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संस्कारों का बीज बोती है।

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल जी का भव्य स्वागत कार्यक्रम 1 जनवरी को

चित्र
 कैबिनेट मंत्री बाबूलाल जी का भव्य स्वागत कार्यक्रम 1 जनवरी को उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 31 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर की ओर से बाबूलाल जी के कैबिनेट मंत्री बनने एवं प्रथम बार उदयपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी शहर और देहात की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन 1 जनवरी को किया जाएगा। संभाग मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि मंत्री बाबूलाल जी सर्वप्रथम सवेरे 7:30 बजे डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां मावली वल्लभनगर के कार्यकर्ता एवं जिला पदाधिकारीगण स्वागत करेंगे। उसके बाद प्रभु एकलिंग नाथ के दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे यहां पहुंचने पर राजसमंद जिला देबारी मंडल मावली विधानसभा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उदयपुर में श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी दीनदयाल जी उपाध्याय एवं सुंदर सिंह जी भंडारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि इसके बाद बाद सवेरे 11:30 बलीचा स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपा शहर व देहात जिला द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन कार्...

एक्स्पा कैडेट ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत कैडेट्स ने सीखे कम्युनिकेशन तथा पब्लिक स्पीकिंग के गुण

चित्र
 एक्स्पा कैडेट ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत कैडेट्स ने सीखे कम्युनिकेशन तथा पब्लिक स्पीकिंग के गुण विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर। 5 राज गर्ल्स एनसीसी द्वारा "एक भारत श्रेष्ठ भारत" शिविर का आयोजन भूपाल नोबल्स संस्थान के कैंपस में 3 दिसंबर से 4 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में आज नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा अपने प्रदेश के ऐतिहासिक, राजनीतिक, भौगोलिक, कला संस्कृति का प्रदर्शन नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया गया।  इस 20 मिनट की प्रस्तुति में कैडेट अपने प्रदेश के प्रमुख खान-पान, वहां की वेशभूषा तथा भाषा का उल्लेख, वहा उपस्थित सभी दर्शकों को समझने का प्रयास किया। शिविर में कैडेट्स को एक्सपा कैडेट ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत पूर्व एनसीसी कैडेट्स संस्था द्वारा सभी सीनियर विंग तथा सीनियर डिवीजन कैडेट्स को कम्युनिकेशन, लिसनिंग स्किल्स ,क्रिएटिव थिंकिंग तथा मेंटल एबिलिटी के लेक्चरर्स लिए गए तथा कुछ माइंड गेम्स द्वारा उनका साइकोलॉजिकल टेस्ट भी कराया गया। उदयपुर समूह मुख्यालय के ग्रुप कमांडर, कर्नल भा...