महाराणा प्रताप की जयंती पर पाटन से किशोरपुरा तक निकलेगी शोभायात्रा

महाराणा प्रताप की जयंती पर पाटन से किशोरपुरा तक निकलेगी शोभायात्रा पाटन।(के के धांधेला):-राजस्थान की आन बान शान एवं शौर्य के प्रतीक हिंदूवा सूरज महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर सर्व समाज द्वारा डाबला रोड पर स्थित शहीद कल्याण सिंह की प्रतिमा से किशोरपुरा तक आज मंगलवार को शोभा यात्रा का आयोजन रखा गया है। मंगलवार प्रात नो बजे से शोभा यात्रा आरंभ होगी जो ग्राम किशोरपुरा तक पहुंचकर 12:15 बजे महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर यात्रा विसर्जित किया जाना प्रस्तावित है। हेमसिंह, गगन, मुन्ना, अंकित, साहिल ने बताया कि कमेटी द्वारा बाइक रैली एवं डीजे पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संगीत का कार्यक्रम तय किया गया है।