संदेश

मई 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाराणा प्रताप की जयंती पर पाटन से किशोरपुरा तक निकलेगी शोभायात्रा

चित्र
 महाराणा प्रताप की जयंती पर पाटन से किशोरपुरा तक निकलेगी शोभायात्रा पाटन।(के के धांधेला):-राजस्थान की आन बान शान एवं शौर्य के प्रतीक हिंदूवा सूरज महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर सर्व समाज द्वारा डाबला रोड पर स्थित शहीद कल्याण सिंह की प्रतिमा से किशोरपुरा तक आज मंगलवार को शोभा यात्रा का आयोजन रखा गया है। मंगलवार प्रात नो बजे से शोभा यात्रा आरंभ होगी जो ग्राम किशोरपुरा तक पहुंचकर 12:15 बजे महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर यात्रा विसर्जित किया जाना प्रस्तावित है। हेमसिंह, गगन, मुन्ना, अंकित, साहिल ने बताया कि कमेटी द्वारा बाइक रैली एवं डीजे पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संगीत का कार्यक्रम तय किया गया है।

ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के महिला मॉडल्स को नारी गौरव सम्मान

चित्र
 ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के महिला मॉडल्स को नारी गौरव सम्मान  सुभाष तिवारी लखनऊ पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन (दिल्ली), एम्पोवेरेड विमेंस फोरम इंडिया व सहयोगी संस्था एकता फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के मैजेस्टिक क्राउन बैंक्वेट में, 16वे राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन 7 मई, 2023 को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी जी, सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्टर जुनैद हुसैन खान, रोंने शाह, एकता फाऊंडेशन की डायरेक्टर किरन सिंह जी व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे, मंच का संचालन स्मृति महाजन व शिल्पी बहादुर द्वारा शानदार तरीके से किया गया। संस्था द्वारा राष्ट्र रतन अवार्ड, राष्ट्र गौरव अवार्ड, नारी गौरव सम्मान , ग्लोबल वीमेन पॉवर अवार्ड, प्राइड ऑफ़ भारत के लिए नॉमिनेशन पूरे इंडिया से मंगवाए गए, 51 प्रोफाइल को संस्था द्वारा सिलेक्ट कर सम्मानित किया गया। पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है, संस्था द्वारा ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की लक्ष्मी, मुफ्लिहा और पूनम सिंह को नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया, इस का...

मानिकपुर के गंगा तट पर ब्रह्मदेव जागरण मंच की हुई बैठक अंहकार त्याग के विना ब्राह्मण सेवा सम्भव नही : श्रीप्रकाश दुबे

चित्र
 मानिकपुर के गंगा तट पर ब्रह्मदेव जागरण मंच की हुई बैठक  अंहकार त्याग के विना ब्राह्मण सेवा सम्भव नही : श्रीप्रकाश दुबे सुभाष तिवारी लखनऊ ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से कालाकांकर ब्लॉक के मानिकपुर बीबी के बाग सहाबाद मां भगवती के तट पर स्थित बाबा कुटी पर केशवदेव मिश्र के संयोजकत्व मे आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन विस्तार पर चर्चा हुई । इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश दुबे ने कहा कि हम सबको अपना निजी स्वार्थ और अहंकार त्यागना होगा तभी सही माने मे ब्राह्मण समाज की सेवा हो सकती है । अपने आसपास कोई भूखा न रहे यदि अपने पास चार रोटी है तो उसी मे से भूखे को एक रोटी देने का प्रयास होना चाहिए । जिला उपाध्यक्ष पंडित अवधेश कुमार शुक्ल ने कहा कि अपनो की सेवा का एक अलग ही सुख का अनुभव होता है । आइए हम सब मिलकर एक शुरुआत करते है । अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच अधिवक्ता प्रकोष्ठ पंडित घनश्याम शुक्ला ने कहा कि गरीब असहाय की निःशुल्क विधिक सहायता संगठन पहले से करता रहा है और आगे भी करता रहेगा । ब्लॉक अध्यक्ष शिवाकांत पाण्डेय ने कहा कि एक माह में कालाकांकर ब्लाक की सभी ग...

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस जनप्रतिनिधि की बैठक संपन्न

चित्र
 पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस जनप्रतिनिधि की बैठक संपन्न आबूरोड। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के एकदिवसीय आबू रोड माउंट आबू दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों बैठक का आयोजन मानपुर स्थित कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय पर बैठक में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रतन देवासी पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया उपप्रधान ललित सिंह सांखला नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी पूर्व जिला उपाध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल सोशल मीडिया के अजय बंजारा सरपंच ललिता गरासिया पूर्व सरपंच अमराराम गरासिया ने स्वागत स्थलों और प्रशासनिक व्यवस्था और स्वागत कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया इस मौके पर आबूरोड पंचायत समिति विकास अधिकारी नवलाराम प्रोटोकॉल अधिकारी जलाराम पार्षद दिनेश मेघवाल सुनील खोत सुमित जोशी नीलोफर बानो अंजली जोशी अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर खान नुर मोहमद राहुल बारोट हेदर खान सलमान पठान गजेंद्र काग सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित थे।

3 साल की मासूम बच्ची ने हजारों की संख्या में सर्व समाज के साथ अपनी माँ की हत्या की जांच की मांग करी

चित्र
 3 साल की मासूम बच्ची ने हजारों की संख्या में सर्व समाज के साथ अपनी माँ की हत्या की जांच की मांग करी  आबूरोड। सरगरा समाज की महिला के हत्याकांड की जांच की मांग महिला किरण की मासूम तीन साल की बच्ची ने प्रसाशन से की है मासूम के साथ हजारो के साथ सर्व समाज ने जांच की मांग की जैसा कि सभी को विदित है कि दिनांक 2 मई को आबूरोड में सरगरा समाज की विवाहित महिला की 3 नामजद आरोपियों ने गाला रेतकर निर्ममता पूर्व हत्या कर दी गयी थी व कल 7 दिन बीत जाने के बाद भी आज दिन तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी की जा रही है व हत्यारों के साथ नरमाई बरती जा रही है व कल गांधी पार्क में हत्या के विरोध में व उचित जांच हेतु सरगरा समाज ने मांग की थी जिसमे की हजारों की संख्या में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए जिसमे सर्व समाज मे वाल्मीकि समाज, कहार समाज, जीनगर समाज, मेघवाल समाज, मुस्लिम समाज मीणा समाज ने जांच की मांग की व समर्थन दिया व आगे भी हरकदम पर इस हत्याकांड की जांच हेतु आगे भी समर्थन का वादा किया व गांधी पार्क में हजारों की संख्या में सर्व समाज एकत्रित होकर मासूम बच्ची की अगु...

बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय और सुरक्षा के बारे में संभागियों को बताया।

चित्र
 आज दिनांक 08/05/2023 को जिला स्तरीय स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स स्थान बानाथला में चल रहे प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार टोली विधि और खोज अनुमान की सैद्धांतिक कक्षाएं हुई इसमें प्राथमिक उपचार के लिए विशेष वार्ताकार के रूप में श्री विनोद जी शर्मा सेवानिवृत जेईएन विद्युत विभाग ने बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय और सुरक्षा के बारे में संभागियों को बताया।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जीवन में अनुशासन सर्वोपरि ,सांसद *स्काउट गाइड कार्यालय में हट्स का हुआ लोकार्पण*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जीवन में अनुशासन सर्वोपरि ,सांसद *स्काउट गाइड कार्यालय में हट्स का हुआ लोकार्पण*  सांसद ने की ओर हट्स बनाने की घोषणा  झुंझुनू, 08 मई ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझनू के तत्वावधान में सांसद निधि कोष से निर्मित हट्स का लोकार्पण समारोह नरेंद्र कुमार सांसद झुंझुनूं के मुख्य आतिथ्य, डॉ. पी. सी. जैन राज्य सचिव स्काउट गाइड राजस्थान की अध्यक्षता,आत्माराम टीबड़ेवाल प्रदेश उपाध्यक्ष स्काउट गाइड , सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी बीकानेर के सानिध्य में संपन्न हुआ।  इस दौरान सांसद नरेंद्र कुमार ने स्काउट गाइड शिविर में ध्वजारोहण करने के पश्चात पक्षियों के लिए परिंडे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  इस दौरान श्री नरेन्द्र कुमार सांसद झुंझुनूं राज्य सचिव डॉ पी सी जैन ने सांसद निधि कोष से निर्मित हट्स का लोकार्पण किया । कार्यक्रम में उपस्थित शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन का पर्याय है। अनुशासन में रहकर उतरोतर प्रगति की जा सकती है।उन्...

राजस्थान की प्रथम स्काउट जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन अनुशासन एवं सेवा का पर्याय है स्काउटिंग गाइडिंग-पी सी जैन

चित्र
 स्काउट गाइड जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन राजस्थान की प्रथम स्काउट जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन  अनुशासन एवं सेवा का पर्याय है स्काउटिंग गाइडिंग-पी सी जैन लक्ष्मणगढ़ आज दिनांक 8 मई 2023 को सुबह 9:30 बजे से श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में डॉक्टर पी सी जैन राज्य सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट राजस्थान के सानिध्य में व श्रीमान अर्जुन लाल वर्मा की अध्यक्षता एवं बसंत लाटा सी ओ स्काउट सीकर के मुख्य आतिथ्य में श्रीमान रामनिवास शर्मा प्रभारी कमिश्नर एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मुरारी लाल महर्षि, पुरुषोत्तम मिश्रा, पवन कुमार बुटोलिया, जयप्रकाश सरावगी, भवानी शंकर शर्मा, प्राचार्य अरविंद भास्कर, शिक्षाविद गिरधारी लाल शर्मा, सचिव प्यारेलाल नायक, लक्ष्मीनारायण चेजारा, राम बक्स बगड़िया, श्रीमती इंदु शर्मा, लक्ष्मण सिंह बगड़िया के आतिथ्य में सरस्वती की प्रार्थना एवं वंदना के साथ सेमिनार का शुभारंभ हुआ अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत गीत के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया स्वागत भाषण ऋषि कुल विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने किया सेमिनार का संचालन भागीरथ मल शर्मा ने किया और कहा कि स्का...

जय हिंद क्रांति सेवा मिशन इकाई मध्य प्रदेश जिला मंदसौर के द्वारा संगठन का स्थापना दिवस भव्य रुप से मनाया

चित्र
 जय हिंद क्रांति सेवा मिशन इकाई मध्य प्रदेश जिला मंदसौर के द्वारा संगठन का स्थापना दिवस भव्य रुप से मनाया गया ईश्वर चंद अशोक गौड़ सहायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर भारत माता की आरती कर व पक्षियों के लिए परिंदे बांधने की योजना बनाकर मुख्य अतिथि सुनील जी सांवरिया बिजली विभाग लाइनमैन साहब के द्वारा भारत माता के दीप प्रज्वलित कर व आरती कर कार्यक्रम को शुरू किया गया जिस में उपस्थित पदाधिकारी ईश्वर चंद (अशोक गौड़ )सहायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,,, प्रवीण गौड संभागीय उपाध्यक्ष कोटा,,, राधे बाघेला डग विधानसभा अध्यक्ष,,, प्रहलाद विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष मंदसौर,,, गोपाल सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष मंदसौर ,, बनवारी लाल सेन जिला बैठक मंत्री मंदसौर,,,, राजकुमार शर्मा जिला सचिव मंदसौर,, अनुराग शर्मा,, विजय विश्वकर्मा,, महेश गौड़,,,, आदि क्रांतिवीर उपस्थित रहे

स्काउट गाइड विश्व का सबसे बड़ा यूनिफार्म धारी आंदोलन है -लाटा

चित्र
स्काउट गाइड विश्व का सबसे बड़ा यूनिफार्म धारी आंदोलन है -लाटा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ दाता के केंद्र बनाथला , में सात दिवसीय यूनिट लीडर स्काउट प्रशिक्षण में 35 अप्रशिक्षित शिक्षक स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । शिविर का उद्घाटन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने किया।     ऐसे अवसर पर बसंत कुमार लाटा ने कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन विश्व का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म धारी आंदोलन है । यह विश्व को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करता है । सभी सदस्य मनसे यूनिफार्म पहने । और आंदोलन के माध्यम से समाज के हर तबके की मदद करें व जीव मात्र की सेवा का संकल्प लें और अपने जीवन को सफल बनाएं।       शिविर संभागीयो को आंदोलन का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा ,प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार, स्काउटिंग के खेल, बीपी के व्यायाम ,प्रथम सोपान ,गांठों, स्काउटिंग क्या है, स्काउटिंग के सिद्धांत, विभिन्न ध्वजों की जानकारी, टोली विधि, कैंप फायर की जानकारी दी गई ओर अभ्यास कार्य किया गया। शिविर के दूसरे दिन ग्राम बनाथला के सरपंच छीतरमल लो...

सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेबारियों का गोलुआ भटाणा पावटी में स्कूल निर्माण हेतु 10 बीघा भूमि आवंटित

चित्र
 सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेबारियों का गोलुआ भटाणा पावटी में स्कूल निर्माण हेतु 10 बीघा भूमि आवंटित  आबूरोड। सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर जिला कलक्टर सिरोही द्वारा रेवदर उपखण्ड के ग्राम रेबारियों का गोलुआ भटाणा, पावटी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन एवं खेल मैदान के निर्माण हेतु गांव में 10 बीघा भूमि आवंटित की गई है। विगत दिनों ग्राम पंचायत भटाणा अन्तर्गत ग्राम रेबारियों का गोलुआ भटाणा, पावटी के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मण्डल ने सांसद, नीरज डांगी से मिलकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण एवं छात्रों के खेल के मैदान हेतु यथाशीघ्र भूमि आवंटित करवाने हेतु आग्रह किया गया था। ग्रामीणों की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद द्वारा उपखण्ड अधिकारी को इस हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्वीकृति हेतु जिला कलक्टर सिरोही को भिजवाने के निर्देश दिये गये थे उपखण्ड अधिकारी रेवदर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से प्राप्त प्रस्ताव पर अपनी अनुशंषा के साथ जिला कलक्टर को भिजवाया गया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर द्वारा राजस्थान भू-राजस्व अधिनि...