संदेश

नवंबर 15, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्याधर नगर में मनाया गया दीपावली मिलन समारोह, हजारों लोगों ने लिया भाग

चित्र
विद्याधर नगर में मनाया गया दीपावली मिलन समारोह, हजारों लोगों ने लिया भाग — कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को मिला मंजू शर्मा का साथ, कांग्रेस हुई मजबूत — लोगों ने कहा: हर घर सीता, हर घर राम, अबकी बार सीताराम — सीताराम अग्रवाल ने बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर लिया आशिर्वाद जयपुर। विद्याधर नगर में विधानसभा चुनाव रोचक हो गए है। कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे है। विद्याधर में बुधवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। विप्र बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा अब सीताराम अग्रवाल के साथ आ गई है। मंजू शर्मा ने कहा कि सीताराम अग्रवाल अच्छे व्यक्ति है। जो सभी की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते है। कांग्रेस को जीताना ही हमारा लक्ष्य है। समारोह में लोगों ने सीताराम अग्रवाल को फूल माला पहनाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया। लोगों ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल का कोई मुकाबला नहीं है। भाजपा विद्याधर नगर में अब हार गई है। दीपावली मिलन समारोह के दौरान सीताराम अग्रवाल लोगों से मिले और लोगों की कुशलक्षेम...

आदि महोत्सव में आदिवासी कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ

चित्र
आदि महोत्सव में आदिवासी कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियाँ उदयपुर, 15 नवम्बर 2023 भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित आदि महोत्सव में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए जनजाति कलाकारों ने लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को अभिभूत किया। भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल,उदयपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित आदि महोत्सव में राजस्थान के विविध क्षेत्रों के आदिवासी एक मंच पर एकत्रित हो कर अपने पारम्परिक लोक वाद्य, वेशभूषा में लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति से न केवल उदयपुर के स्थानिय दर्शक बल्कि बाहर से आए पर्यटकों को भी रोमांचित हुए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. तारचन्द मीणा, आयुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर, श्रीमती प्रभा गौतम, अतिरिक्त आयुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर, डाॅ. तरू सुराणा, निदेशक, माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्ष...

जनता की मांग व जरूरत के हिसाब से करूंगा काम : डॉ. संजय बियानी

चित्र
जनता की मांग व जरू रत के हिसाब से करूंगा काम : डॉ. संजय बियानी जयपुर । 15 नवंबर 2023 । आम आदमी पार्टी विद्याधर नगर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी लगातार जनता से संवाद बनाये हुए हैं और जनसंपर्क के दौरान रोजाना हजारों आम जनता और कार्यकर्ताओं से मिलकर वे जन जन से विजय भव का आशीर्वाद ले रहे हैं । वे एक आम नागरिक की भाती निस्वार्थ भाव से जनसेवा कर क्षेत्र का विकास करने के लिए पूर्णतः तैयार है। वहीं बुधवार को डॉ. संजय बियानी ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत विद्याधार नगर वार्ड नंबर 21 स्थित राधा गोविन्द मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ की, और विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क किया ।  इस मौके पर डॉ. संजय बियानी ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने सदैव जनता की मुसीबत से रक्षा की थी। उसी राह को अपनाते हुए मैं अपने आराध्य श्रीकृष्ण को साक्षी मानकर आपको विश्वास दिलाता हूं कि विधायक बनने के बाद मेरे पहाड़ जैसे हौसले के आगे आपकी हर मुसीबत छोटी पड़ जाएगी। मैं आपका बेटा - भाई हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा। इस दौरान उन्होंने कहा की मैंने हर एक वा...

होम वोटिंग के दुसरे दिन 326 मतदाताओं ने घर से किया मतदान

चित्र
होम वोटिंग के दुसरे दिन 326 मतदाताओं ने घर से किया मतदान पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिये प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनाव 2023 में होम वोटिंग की पहल की गई है। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना के 93, खेतड़ी के 83, उदयपुरवाटी के 77 एवं श्रीमाधोपुर के 73 मतदाताओं ने घर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

पत्रकारों में रोष,पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चित्र
पत्रकारों में रोष,पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन पाटन। पत्रकार को देशभर में चौथा स्तंभ माना जाता है लेकिन नीम का थाना जिले में जब पत्रकार फोटो एवं वीडियो ग्राफी बनाते हैं तो पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार से पीआरओ लेटर मानकर पत्रकार से दुर्व्यवहार कर धक्का मुक्की एवं गाली गलोच करते हुए मोबाइल एवं कैमरे छीन लिया जाता है। इसी मामले को लेकर नीम का थाना के पत्रकारों ने पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि चला टोल के पास सुदर्शन न्यूज़ टीवी रिपोर्टर द्वारा वीडियो ग्राफी एवं न्यूज़ लेते समय पुलिसकर्मी किशनलाल स्वामी एवं उनके साथी पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार कर गाली गलौच की गई एवं धक्का मुक्की व मारपीट करते हुए मोबाइल एवं कैमरे को छीन लिया गया।यदि पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार के साथ ही ऐसा व्यवहार किया जाता है तो आमजन के साथ तो किस तरह का व्यवहार किया जाता होगा, इसका तो अनुमान नहीं लगा सकते। ज्ञापन में यह भी बताया कि पुलिसकर्मी द्वारा कहा गया कि तुम किसी को भी शिकाय...

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज से

चित्र
मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज से उदयपुर, 15 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण गुरूवार से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसके प्रशिक्षण स्थलों पर फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। वहीं अनिवार्य सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के लिए रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालयों पर पोस्टल वोटिंग सेंटर भी स्थापित होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 16 से 20 नवंबर तक आयोजित होंगे। मतदान दलों का डाक मत पत्र से मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण स्थल राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय परिसर में प्रत्येक विधानसभा वार एक-एक तथा अन्य जिलों के लिए एक फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। मतदान दिवस के दिन ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए 17 से 19 नवम्बर तक रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में प्रत्येक विधानसभा वार एक-एक तथा एक अन्य जिले के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित होगा। इसके अलावा 24 नवम्बर को मतदान दलो...

होम वोटिंग के लिए पहाड़ों के बीच कंधे पर मतपेटी लेकर मतदाता तक पहुंच रहे है मतदान दल

चित्र
डगर दुर्गम..... मगर शत-प्रतिशत मतदान के लिए मुस्तैद है मतदान कर्मी होम वोटिंग के लिए पहाड़ों के बीच कंधे पर मतपेटी लेकर मतदाता तक पहुंच रहे है मतदान दल उदयपुर, 15 नवंबर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत निर्वाचन विभाग की ओर से शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाई होम वोटिंग की मुहिम साकार होती दिख रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले के ग्रामीण क्षेत्र एवं आदिवासी अचंल में दुर्गम डगर पर भी मतदानकर्मी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए है और दूर-सुदूर ग्रामीण अंचल में मतपेटी कंधे पर लेकर 80 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र तक नहीं आ सकते, उन तक पहुंचकर निर्वाचन विभाग की मंशा को पूर्ण करने में जुटे हुए है। गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि बुधवार को विधानसभा मुख्यालय के करीब 60 किमी दूर स्थित पालछा गांव में पहाड़ी क्षेत्र में करीब डेढ किमी का पैदल सफर तय करते हुए मतदान दल लगभग 90 वर्षीय हमेरा के घर पहुंचा। निर्धारित मतदान प्रक्रिया के अनुसार हमेरा से होम वोटिंग करवाई गई। हमेरा ने इस बार मतदान की सुलभता एवं निर्व...

कवि सम्मेलन एवं गीत संगीत संध्या 24 एवं 25 नवंबर को उदयपुर में

चित्र
कवि सम्मेलन एवं गीत संगीत संध्या 24 एवं 25 नवंबर को उदयपुर में उदयपुर 15 नवंबर। डॉ. भंवर सुराणा स्मृति समिति, रवीन्द्र एवं तनिमा पत्रिका की ओर से दो दिवसीय अखिल भारतीय तनिमा उत्सव एवं कवि सम्मेलन गीत-संगीत संध्या का आयोजन 24 व 25 नवम्बर संध्या 4 बजे से आरएनटी मेडिकल कॉलेज-कोर्ट चौराहा, उदयपुर में किया जाएगा। जिसमें देश भर से  आमंत्रित कविगण, शायर व गायक कलाकार डॉ. अर्जुन चव्हाण- कोल्हापुर, राजपाल यादव-गुरुग्राम, आलोक 'अविरल- नोएडा, राज़ नवादवी- भोपाल, दिनेश सिंदल - जोधपुर, , आलोक रंजन इन्दौर सुरेन्द्र शर्मा - जयपुर, आवेश तिवारी- रायपुर, किशोर पारीक 'किशोर' - जयपुर, प्रिन्स जैन- सूरत हरि शुक्ला - सुल्तानपुर, डॉ. शोभा दीक्षित 'भावना'- लखनऊ डॉ. यासमीन 'मूमल' मेरठ, श्रीमती मोनिका गौड़- बीकानेर, मयंक कुमार 'डोलर राय' रावल- अहमदाबाद,प्रिंस जैन-सूरत, डॉ. शोभा दीक्षित 'भावना' - लखनऊ, श्रीमती संगीता सेठी - बीकानेर, चंद्रदेव दीक्षित 'चंद्र'- लखनऊ, डॉ. श्रेय सोनी - बड़ौदा, डॉ. शोभा त्रिपाठी-सहारनपुर, श्रीमती मनीषा 'आर्...