संदेश

मई 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा जल सेवा का शुभारंभ आज रेलवे स्टेशन सीकर पर किया गया स्काउट गाइड द्वारा की जा रही जल सेवा अनुकरणीय- अतिरिक्त जिला कलेक्टर

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा जल सेवा का शुभारंभ आज रेलवे स्टेशन सीकर पर किया गया   स्काउट गाइड द्वारा की जा रही जल सेवा अनुकरणीय- अतिरिक्त जिला कलेक्टर        राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर जल सेवा का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के द्वारा किया गया उन्होंने भारत स्काउट गाइड के द्वारा की जा रही जल सेवा के लिए मानव सेवा, पक्षी सेवा ,वृक्ष सेवा ,एवं पशु सेवा को सराहनीय कार्य बताया यूट्यूब चैनल के कलाकार बली मोहनवाड़ी राकेश व पूजा डोटासरा ने भी जल सेवा के कार्य को पुनीत कार्य बताया जल सेवा के लिए भामाशाह के रूप में हरिराम बहड सेवा संस्थान सीकर की ओर से विवेक बहड के द्वारा प्रतिदिन दो बर्फ की सिल्ली व हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया । प्रधानाचार्य मारू स्कूल दिनेश पुरोहित के द्वारा स्काउट व गाइड की सेवाओं की सराहना की गई ।शुभारंभ के अवसर पर प्रतिदिन एक बर्फ की सिल्ली साबर डेयरी ...

अरिजीत बनर्जी को पीसीसीएफ हॉफ बनने पर कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी की लहर*

चित्र
 *अरिजीत बनर्जी को पीसीसीएफ हॉफ बनने पर कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी की लहर* जयपुर 28 मई 2024. श्री अरिजीत बनर्जी को वन विभाग का मुखिया (पीसीसीएफ हॉफ) बनने पर संयुक्त वन कर्मचारी संघ ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री चेतन कुमार नूनिवाल ने बताया की श्री अरिजीत बनर्जी के हॉफ बनने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ रही है बनर्जी साहब कर्मचारी हितैषी है इनके कार्यकाल में कर्मचारियों की बरसों से चली आ रही मांगों का समाधान होगा। इस मौके पर विभागीय समिति वन विभाग के अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव, संरक्षक श्री फतेह बहादुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवी सिंह वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजयवीर सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

अवैध अफीम डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

चित्र
 अवैध अफीम डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार उदयपुर जनतंत्र की आवाज। घासा थाना पुलिस ने अवैध अफीम डोडा पोस्त के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व मनीष कुमार IPS सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली के सुपरविजन में भरत सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी मय टीम द्वारा 27.05.2024 को डिगरकिया गांव में मांगी लाल पुत्र वजेराम निवासी डिगरकिया थाना घासा जिला उदयपुर को 23 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त के साथ बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण सख्या 78/24 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

नि:शुल्क एम्बुलेंस का उद्घाटन 5 जून को

चित्र
 नि:शुल्क एम्बुलेंस का उद्घाटन 5 जून को      उदयपुर। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की समाज व गांव-जोड़ों यात्रा के तहत बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी के अध्यक्षता में नाहर मगरा में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निमावत एवं प्रदेशाध्यक्ष पीसी चावला का ढ़ोल नंगाड़ों, मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि आगामी 5 जून 2024 को अशोकनगर विज्ञान भवन में श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की विशाल आमसभा का आयोजन होगा। जिसमें श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के नेतृत्व में निशुल्क एंबुलेंस का उद्घाटन किया जाएगा। संस्थापक जय निम्मावत ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहा है, अत: अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने संबोधन में कहा कि डायग्नोस्टिक सेंटर सूरज पोल पर समाज जनों को रक्त संबंधी जांचों में 50 प्रतिशत की रिहायत दी जाएगी व ऐसे समाजज...

शिविरार्थियों को भगवान पर शांतिधारा, प्रक्षाल आदि की क्रियाएं सिखाई

चित्र
 - शिविरार्थियों को भगवान पर शांतिधारा, प्रक्षाल आदि की क्रियाएं सिखाई उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री दिंगबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर एवम श्री दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर उदासीन आश्रम दिगंबर जैन महासमिति उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में गुरु उपकार महोत्सव रूप आयोजित सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को विविध आयोजन हुआ। शिविर संयोजक सम्राट जैन शास्त्री ने बताया कि शिविरम ें बच्चो को जैन धर्म के मूल सिद्धांत अहिंसा ,सत्य ,त्याग आदि का ज्ञान कराया गया। बच्चों को देव दर्शन, रात्रि भोजन त्याग, पानी छानकर पीना आदि का लाभ बताया,शिविरार्थियों के भगवान पर शांतिधारा, प्रक्षाल आदि की क्रियाएं सिखाई गई। बच्चो को मंदिर की आवश्यकता पर जोर डाला गया। युवा पीढ़ी को जीवन में धर्म की महत्त्वता पर जिनवाणी रस पान कराया गया, संसार की असारता का ज्ञान प्रदान किया गया। रोज सुबह बच्चे अभिषेक पूजन के पश्चात दो कक्षाओं में भाग ले रहे है छहढाला जी के माध्यम से चारो गतियो के दुखों को जाना संसार के दुखों से बचने का उपाय जाना। शिविर संयोजक सम्...

सीए छात्रों के लिए दो दिवसीय मेगा कॉन्फ्रेंस , पोस्टर का विमोचन किया

चित्र
 सीए छात्रों के लिए दो दिवसीय मेगा कॉन्फ्रेंस , पोस्टर का विमोचन किया      उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान, बोर्ड ऑफ़ स्ट्डीस के तत्वाधान में उदयपुर सिकासा शाखा द्वारा एक व दो जून को दो दिवसीय मेगा कॉन्फ्रेंस का आयोजन शुभ केसर गार्डन के बैंक्वेट हॉल में आयोजित होगी। इसमें संभाग भर के लगभग 500 सीए विद्यार्थी भाग लेंगे। सीकासा अध्यक्ष सीए हितेश भदादा ने बताया कि शनिवार 1 जून 2024 को उद्घाटन सत्र के बाद दो तकनीकी सत्र व तीन मोटिवेशनल सत्र का आयोजन होगा एवं 2 जून 2024 को भी दो तकनीकी सत्र व तीन स्पेशल सत्र का आयोजन होगा। जिसमे छात्रों को डायरेक्ट टैक्स, जीएसटी, व फाइनेंशियल रिर्पोटिंग आदि पर सत्र होंगे। शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि उद्धघाटन सत्र में संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए श्रीधर मुपल्ला, सीए रोहित रुवाटिया एवं आदित्य बिरला सीमेंट के वाइस चेयरमैन सीए के. के. माहेश्वरी आदि उपस्थित रहेंगे। सिकासा मेंबर सीए चिराग धर्मावत ने बताया कि हर तकनीकी सत्र में तीन-तीन सीए छात्र तकनीकी ...

हिन्दुस्तान जिंक ने मेन्सट्रुअल हाइजीन डे पर बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक ने मेन्सट्रुअल हाइजीन डे पर बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मेन्सट्रुअल हाइजीन डे यानि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर, हिंदुस्तान जिंक द्वारा अपनी सभी परिचालन इकाईयों के आस पास के क्षेत्र में यह दिन मनाकर महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कंपनी ने बालिकाओं और महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न राजकीय विद्यालयों और स्वयं सहायता समूहों में व्यापक अभियान और जागरूकता सत्र आयोजित किए। हिन्दुस्तान जिं़क के स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम के तहत सेवामोब टीम के सहयोग से उत्तराखंड के पंतनगर रूद्रपुर के 3 राजकीय विद्यालयों में 550 बालिकाओं, कायड में 368 छात्राओं, जावर में 210 छात्राओं, आगूचा में शिक्षा संभल परियोजना के तहत ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान सरकारी अस्पताल के एएनएम, जिंक अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारी द्वारा 105 छात्राओं, दरीबा में सिंदेसर कलां में सखी परियोजना के तहत 42 एसएचजी महिलाओं को सत्रों के माध्यम से जागरूक किया।  अभियान के तहत् शिक्षा संबल का...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20-20 भारत के दर्शन और संस्कृति के अनुरूप है जो बौद्धिक परिवर्तन का आधार बनेगी- प्रो.बलवंत राय जानी

चित्र
 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20-20 भारत के दर्शन और संस्कृति के अनुरूप है जो बौद्धिक परिवर्तन का आधार बनेगी- प्रो.बलवंत राय जानी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय एवं जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में रसायन विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन "इमर्जिंग ट्रेंड्स इन केमिकल साइंसेज फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट" विषय को लेकर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष डॉ .रेणू राठौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉन्फ्रेंस के विषय पर प्रकाश डाला। प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रो. अजय कुमार शर्मा, वाइस चांसलर, एमबीएम यूनिवर्सिटी, जोधपुर ने सभी को संबोधित करते हुए केमिकल इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल्स मिल्स ,अन्य एजेंसीओं के द्वारा निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों द्वारा पर्यावरण एवं मानवीय जगत को पहुंचने वाली हानि पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से इस पर्यावरणीय मुद्दे पर चिंतन एवं मनन के साथ ही उचित समाधान प्रस्तुत करने को कहा। आयोजन सचिव एवं विभागाध्यक्ष डॉ.नर...

स्वस्थ जीवन शैली पर हार्टफूलनेस कार्यशाला*

चित्र
 *स्वस्थ जीवन शैली पर हार्टफूलनेस कार्यशाला* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आयकर आयुक्त कार्यालय उदयपुर में तनाव मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन शैली पर हार्टफूलनेस कार्यशाला का आयोजन हुआ l इसमें राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा,सवाई माधोपुर सहित 15 जिलों के आयकर अधिकारियों ने सहभागिता की l इस अवसर पर हार्टफूलनेस उदयपुर केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने हार्टफुलनेस मेडिटेशन के अभ्यास को जीवन में अपना कर शांत एवं स्वस्थ रहने गुर सिखाए l आयकर अधिकारी एवं हार्टफुलनेस ट्रेनर. सुवालाल मीणा ने रिलैक्सेशन के माध्यम से मेडिटेशन की तकनीक सिखाई l इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती मनीषा चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेडिटेशन के अभ्यास से तनाव मुक्त होकर शांति का जीवन जिया जा सकता है l प्रधान आयकर आयुक्त ने प्रत्येक बुधवार को हार्टफूलनेस मेडिटेशन नियमित सत्र आयोजित करने का भी निर्णय लिया । कार्यक्रम में युवा अभ्यासी कपिल मीणा, कमलेश मीणा, वैभव अग्रवाल, अपर आयकर आयुक्त सीमा मीणा सहित 55 अधिकारी उपस्थित रहे l

पाठ और वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन

चित्र
 पाठ और वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शिक्षा संकाय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय मे "रिदम" उत्सव के तहत द्वितीय दिवस स्वरचित काव्य पाठ, वाद- विवाद ऑनलाइन शिक्षा :वर्चुअल वर्ल्ड में शिक्षा का भविष्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।     कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ । कार्यक्रम के अतिथि डॉ शशि चित्तौड़ा अधिष्ठाता भूपाल नोबल्स महाविद्यालय, निर्णायक प्रो. कांतिलाल यादव सहआचार्य एवं विभाग प्रमुख, माधव विश्वविद्यालय पिंडवाड़ा सिरोही, श्रीमती गरिमा चारण प्राध्यापक राजकीय विद्यालय सिरोही रहे। कार्यक्रम के अतिथि डॉ. चित्तौड़ा ने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना बड़ी बात होती है। हार- जीत अपना कोई अस्तित्व नहीं होता, लेकिन फिर भी हमें प्रयास करते रहना चाहिए। प्रो. यादव ने भी काव्य पाठ द्वारा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। श्रीमती चारण ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये । स्वरचित काव्य पाठ में प्रथम अफरोज शिक्षा संकाय एवं द्वितीय निकिता लोहार गुरु नानक गर्ल्स कॉ...

मतगणना कार्मिकों के रात्रि विश्राम के लिए 2 भवन अधिग्रहित

चित्र
 मतगणना कार्मिकों के रात्रि विश्राम के लिए 2 भवन अधिग्रहित उदयपुर, 28 मई। लोकसभा आमचुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज में होना नियत है। मतगणना कार्य संपादित करवाने के लिए उदयपुर संसदीय क्षेत्र की समस्त विधानसभाओं के कार्मिक 3 जून को जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर इन कार्मिकों के रात्रि विश्राम के लिए नगर निगम के दो सामुदायिक भवनों का अधिग्रहण किया है। इस आदेश के तहत गोगुन्दा, झाड़ोल व आसपुर विधानसभा के कार्मिकों के ठहरने के लिए सामुदायिक भवन मीरा बाई शिवाजी नगर और खेरवाड़ा, सलूंबर और धरियावद विधानसभा के कार्मिकों के ठहरने के लिए सामुदायिक भवन आवरी माता रेती स्टेण्ड का अधिग्रहण किया गया है। वहीं इन भवनों के प्रभारी अधिकारियों को इन भवनों को मय समस्त आवश्यक सुविधाएं यथा पानी, बिजली, सफाई आदि सुनिश्चित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

लगाए पोस्टर बैनर्स लू-हीट वेव से बचने एवं सावधानी बरतने का आह्वान

चित्र
 लगाए पोस्टर बैनर्स लू-हीट वेव से बचने एवं सावधानी बरतने का आह्वान उदयपुर, 28 मई। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की उदयपुर शाखा की ओर से प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों व स्थानों पर पोस्टर्स-बैनर्स लगाकर शहरवासियों से लू-हीट वेव से बचने एवं सावधानी बरतने का आह्वान किया है। सोसायटी चेयरमैन गजेंद्र भंसाली ने बताया कि सोसायटी की ओर से शहर के बस स्टेण्ड, सुखाड़िया सर्कल, ठोहर चौराहा, ठक्कर बप्पा कॉलोनी, लोहा बाजार, शिक्षा भवन चौराहा आदि स्थानों पर यह प्रचार सामग्री लगाकर आमजन को लू व गर्मी से बचने के उपाय बताते हुए विशेष सावधानी बरतने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि खासतौर पर नौनिहालों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों के लिए विशेष सलाह देते हुए इन्हें प्रचण्ड गर्मी में आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की हिदायत दी है।

पानी की समस्या को लेकर डीवाईएफ ने किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
 पानी की समस्या को लेकर डीवाईएफ ने किया विरोध प्रदर्शन पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।नीमकाथाना जिले में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है ,जबकि जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश हैं कि विभाग पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करें। इसके लिए जलदाय विभाग को उचित दिशा निर्देश दिए हैं, लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर के नियमों की अवहेलना की जा रही है। इसी के चलते जिले कि ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी, गुहाला, डेहरा जोहड़ी, चला सहित नीमकाथाना उपखंड के समस्त ग्राम पंचायतों के गांव ढाणियों में पानी टैंकर सप्लाई को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा नीमकाथाना ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ऑफिस का पानी को लेकर नारेबाजी कर घेराव किया एवं अधिशाषी अभियंता की अनुपस्थिति में अधिनस्थ सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया। भारत की नौजवान सभा के अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सैनी पूर्व सरपंच नरसिंहपुरी ने बताया कि ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी, गुहाला, डेहरा जोहड़ी, चला सहित नीमकाथाना उपखंड के समस्त ग्राम पंचायतों के गांव ढाणियों में व नीमकाथाना नगरपालिका मोदी बाग सहित नगरपालिका क्षेत्र में पानी की भयंकर समस्...

गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न रेलो मे डिब्बो की अस्थाई बढोतरी

चित्र
 गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न रेलो मे डिब्बो की अस्थाई बढोतरी जयपुर /उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  रेलवे के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक कुमार चौहान ने बताया कि अजमेर मण्डल से सम्बंधित गाड़ियां इस प्रकार हैं -गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 01.06.24 से 30.06.24 तक तथा उदयपुर सिटी से 02.06.24 से 01.07.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 01.06.24 से 11.06.24 तक एवं दादर से 02.06.24 से 12.06.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 01.06.24 से 30.06.24 तक 01 द्वित...

सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 29 मई को

चित्र
 सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 29 मई को उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर जिला कुश्ती संघ ओलंपिक पद्धति के तत्वावधान में जिला स्तरीय बालक व बालिका सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता 29 मई 2024 को अर्जुन उस्ताद अंतरराष्ट्रीय कुश्ती हाल श्री लक्ष्मण सिंह व्यायामशाला स्वरूप सागर पर आयोजित की जाएगी संघ के उपाध्यक्ष प्रेम नारायण कुमावत व सचिव मांगीलाल कटारिया ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में वजन इस प्रकार रहेंगे जो कि फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन में होंगे 45,48, 51,55, 60,65, 71,80, 92, 110 किलोग्राम में होंगे बालिका सब जूनियर वर्ग मे 40,43,46,49,53,57,61,65, 69,73 किलोग्राम वजन भार वर्ग में मुकाबले होंगे पहलवानों को पासपोर्ट व मूल निवास प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा जिन पहलवानों का जन्म 2007,2008,2009 में हुआ है वही पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।आयोजन सचिव महेंद्र राजोरा ने बताया कि ने बताया कि जिन पहलवानों का चयन होगा वह दिनांक 30, 31 मई 2024 को उदयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे सभी मुकाबले भारतीय कुश्ती सं...

जलदाय मंत्री के बयान के बाद राजस्थान में मचा सियासी हड़कंप, पूर्व CM गहलोत ने लिया आड़े ‘हाथ

चित्र
 *जलदाय मंत्री के बयान के बाद राजस्थान में मचा सियासी हड़कंप, पूर्व CM गहलोत ने लिया आड़े ‘हाथ ’; सीएम भजनलाल को दे दी ये सलाह* *जयपुर,* पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जलदाय मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री से अपने विभाग में बदलाव कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को काम करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते जगह-जगह जल संकट बना हुआ है।  ऐसे में गहराते पेयजल संकट पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बयान के बाद प्रदेश में सियासी हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जलदाय मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री से अपने विभाग में बदलाव कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को काम करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘राजस्थान सरकार के पेयजल मंत्री का बयान बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं पानी की किल्लत से परेशान जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला है। एक मंत्री द्वारा ऐसी भाषा इस्तेमाल करना शो...

आलोक में वीर सावरकर जयंती मनाई

चित्र
 आलोक में वीर सावरकर जयंती मनाई उदयपुर । वीर सावरकर का हिन्दूत्व सिंधु से लेकर समुद्र तक फैली भारतभूमि को जो अपनी पितृभूमि, पुण्य भूमि मानता है वह सभी हिन्दू है। पूजा पद्वति सभी की अलग अलग हो सकती है लेकिन उनका हिन्दूत्व यहीं था जो इस भू भाग पर रहता है वो हिन्दू है। सावरकर कट्टर हिन्दूत्व के प्रवर्तक थे। उन्होंने राष्ट्र को राष्ट्र की आत्मा को सर्वाेपरि माना। उक्त विचार आलोक संस्थान, सेक्टर-11 के चित्तमथ सभागार में वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर बोलते हुए शिक्षाविद्, आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने मुख्य वक्ता के रूप में कहे। डाॅ. कुमावत ने कहा कि वीर सावरकर मानते थे कि पहाड़ और नदीयां किसी राष्ट्र का निर्माण नहीं करती। राष्ट्र का निर्माण उसमें रहने वाले लोगों के समान विचारों, उनके द्वारा किये गये प्रयासों और युवाओं को प्रेरणा देेने वाले सभी कार्यक्रमों को राश्ट्र स्वीकार करता है और वहीं सच्चे अर्थाें में राष्ट्र कहलाता है।  उन्होंने कहा किँ संघर्ष से ही वीर सावरकर का व्यक्तित्व निखरा। उन्होंने मित्र मेलों को आयोजन कर संगठन को कैसे चलाया जाता है, कैसे कम उम्र में ...

निःशुल्क भोजन वितरण सेवा समिति द्वारा गर्मी से बचाव हेतु छाछ व शरबत का वितरण शुरू

चित्र
 निःशुल्क भोजन वितरण सेवा समिति द्वारा गर्मी से बचाव हेतु छाछ व शरबत का वितरण शुरू उदयपुर। निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा गर्मी के संकट को ध्यान में रखते हुए आमजन के लिये प्रतिदिन ठंडी छाछ व ठंडी शरबत वितरण काउंटर का एम बी हॉस्पीटल स्थित संस्थान के भोजन वितरण परिसर में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अतिथि नाथद्वारा के कमल भाटिया व संस्थान के संरक्षक अशोक परिहार थे।   संस्थान के कर्मठ कार सेवी साथी योगेश कुमावत और मदनलाल चुंडावत ने अतिथियों को सस्थान का प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह और उपरना पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमल भाटिया कहा कि अनेक बार देखा गया की संस्थान जन सेवा , जनहित के लिए ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ती अर्थात संस्थान हर हाल में सेवा कार्य के लिए आगे रहती है और आज का यह प्रोग्राम शुरू कर संस्थान ने बता दिया की सस्थान की कर्मभूमि महाराणा भूपाल चिकित्सालय में अपनी सेवा देने के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी है और मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे ऐसी सेवा का करने का मौका मिला।