राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा जल सेवा का शुभारंभ आज रेलवे स्टेशन सीकर पर किया गया स्काउट गाइड द्वारा की जा रही जल सेवा अनुकरणीय- अतिरिक्त जिला कलेक्टर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा जल सेवा का शुभारंभ आज रेलवे स्टेशन सीकर पर किया गया स्काउट गाइड द्वारा की जा रही जल सेवा अनुकरणीय- अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर जल सेवा का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के द्वारा किया गया उन्होंने भारत स्काउट गाइड के द्वारा की जा रही जल सेवा के लिए मानव सेवा, पक्षी सेवा ,वृक्ष सेवा ,एवं पशु सेवा को सराहनीय कार्य बताया यूट्यूब चैनल के कलाकार बली मोहनवाड़ी राकेश व पूजा डोटासरा ने भी जल सेवा के कार्य को पुनीत कार्य बताया जल सेवा के लिए भामाशाह के रूप में हरिराम बहड सेवा संस्थान सीकर की ओर से विवेक बहड के द्वारा प्रतिदिन दो बर्फ की सिल्ली व हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया । प्रधानाचार्य मारू स्कूल दिनेश पुरोहित के द्वारा स्काउट व गाइड की सेवाओं की सराहना की गई ।शुभारंभ के अवसर पर प्रतिदिन एक बर्फ की सिल्ली साबर डेयरी ...