संदेश

अप्रैल 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केसरी प्रसाद पाण्डेय जी को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 केसरी प्रसाद पाण्डेय जी को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया - कवि संगम त्रिपाठी           जबलपुर -  संस्कारधानी जबलपुर के सशक्त रचनाकार केसरी प्रसाद पाण्डेय जी को हिंदी सेवी सम्मान कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था ने प्रदान किया।            केसरी प्रसाद पाण्डेय ' वृहद' जी का विद्यार्थी जीवन से ही हिंदी के प्रति गहरा लगाव रहा। उनका कथन है कि हिंदी में वही सोंधी-सोंधी महक है जो देश की माटी में हैं। हिंदी की दशा/दिशा दर्शाता उनका कविता संग्रह - हिन्दी वृहदावली का प्रकाशन उनके हिंदी प्रेम को दर्शाता है।             कवि संगम त्रिपाठी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केसरी प्रसाद पाण्डेय जी हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं व उनके हिंदी के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया है। केसरी प्रसाद पाण्डेय जी कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे है उनके स्वस्थ होने की ह...

योगा अभ्यास करवाया चोमू के कचोलिया रोड शाही बाग गार्डन के सामने सुरेश सैनी एवं अर्चना रोलानिया ने योगा अभ्यास करवाया

चित्र
 योगा अभ्यास करवाया चोमू के कचोलिया रोड शाही बाग गार्डन के सामने सुरेश सैनी एवं अर्चना रोलानिया ने योगा अभ्यास करवाया इस कार्यक्रम में विनोद शर्मा पत्रकार जनतंत्र की आवाज, सुरेश महरिया विकास अधिकार भारतीय जीवन बीमा निगम, दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदन लाल शर्मा, मनोहर गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश कुमावत आदि उपस्थित रहे एवं महिला योग प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया के निर्देशन में महिलाओं ने भी योग अभ्यास किया

पृथ्वी को बचाना है तो प्रकृति को बचाना होगा। -मामराज शर्मा

चित्र
 पृथ्वी को बचाना है तो प्रकृति को बचाना होगा। -मामराज शर्मा   राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुसार राजस्थान राज्य भारत सरकार जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मामराज शर्मा ने कहा कि पृथ्वी को बचाना है तो प्रकृति को बचाना होगा सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है इसका और गाइड सदस्य बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं । कार्यक्रम के दौरान स्काउट रोवर रेंजर इको क्लब सदस्यों एवं स्काउट गाइड पदाधिकारी ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर से पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ जन चेतना रैली का आयोजन किया गया ।जिसको मामराज शर्मा बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट,प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड, देवीलाल जाट सहायक सचिव सीकर, सुरेश कुमार नगर परिषद सीकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए  सांवली रोड से स्मृति वन पहुंचे।  वहा...

सिहोट बड़ी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया।*

चित्र
 *सिहोट बड़ी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया।* निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर एवं स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के आदेशानुसार राउमावि सिहोट बड़ी में प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना ने विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर थीम हमारी शक्ति, हमारा गृह, के अनुसार एक कार्यशाला सहित पेड़-पौधों में पानी डालने के साथ प्लास्टिक उन्मूलन कार्य करते हुए निबंधन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्य शाला में बोलती हुई प्रधानाचार्य ने बताया कि यह दिन हमें अपने ग्रह की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूक करता है तथा हम एकजुट होकर दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके पृथ्वी को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने के लिए काम करें। निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिंकू कुमारी व दीपिका कंवर द्वितीय स्थान ज्योत व पूनम तथा तृतीय स्थान पर परमेश्वर व अजीत का रहा इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल मुन्नी कुमारी व्याख्याता सोहनी कुमारी प्रेमप्रकाश बगड़िया मुकेश कुमार शर्मा हेमंत शर्मा सुमन राहर पूनम कोक लक्ष्मण राम राजवीर सिंह सरोज बगड़िया रामदेव सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी...

पृथ्वी दिवस मनाया

चित्र
 पृथ्वी दिवस मनाया  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में  स्काउट गाइड  द्वारा पृथ्वी दिवस  पर धरती को हरी भरी रखना एवं पॉलीथिन मुक्त करने के लिए अनेक चार्ट एवं मॉडल का सहारा लेते हुए जागरूकता संदेश सभी कक्षाओं में दिया। प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा एवं बनवारी लाल मिल ने सभी स्काउट गाइड को अपनी गतिविधियों को जारी रखने एवं अपने आसपास के माहौल को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु सराहनीय प्रयास जारी रखने को कहा एवं शपथ दिलाई 🙏

जलापूर्ति जांचने सुबह-सुबह गांवों के दौरे पर निकल पड़े कलक्टर बालमुकुंद असावा

चित्र
 जलापूर्ति जांचने सुबह-सुबह गांवों के दौरे पर निकल पड़े कलक्टर बालमुकुंद असावा राजसमंद / पुष्पा सोनी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में हर गांव और प्रत्येक घर तक स्वच्छ एवं नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को लेकर जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा बुधवार प्रातः गांव-गांव भ्रमण पर निकले। उन्होंने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर जलापूर्ति व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री असावा ने घरों के बाहर खड़ी महिलाओं एवं पानी भर रही महिलाओं से सीधे बातचीत कर जलापूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर ही विकास अधिकारी महेश गर्ग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन, एईएन, जेईएन, ग्राम विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।  कलक्टर ने पीपली आचार्यान, केशव नगर, बड़लिया, पीपली अह...

बेटी ने गांव का नाम रोशन किया

चित्र
 बेटी ने गांव का नाम रोशन किया , चूड़ी अजीतगढ़ हाल मुकुंदगढ़ की रिद्धिमा जोशी D/O अमित जोशी , दादी मंजू जोशी की प्रेरणा से एवं माता सरिता जोशी की सहयोग से इस बार परीक्षा में अच्छे प्राप्तांक प्राप्त किए । होनहार बेटी ने गांव का नाम रोशन किया। छात्रा की तमन्ना आगे जाकर चिकित्सक बनने की हैं।

प्रिंसिपल पिंकी शर्मा ने खुशबू को स्टार पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उपकामनाये दी

चित्र
 ठाकर.साहब विशाल सिंह जी शेखावत बुर्ज्या वाली कोटारी सु पुत्री खुशबू शेखावत बड़े पापा भंवर सिंह जी, जय सिंह जी, उदय सिंह जी, पिता जी श्रवण सिंह जी शेखावत पुत्री ने अपने परिवार का नाम रोशन किया ताइक्वांडो ऑल इंडिया चैंपियन (गुजरात) में स्वर्ण पदक 🥇 प्राप्त किया स्कूल डी.एन.  पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यालय परिवार की ओर से विजेता पुत्री को माला एवं सफा सम्मान सम्मान किआ विद्यालय के निदेशक बी.पी.  गुज्जर और प्रिंसिपल पिंकी शर्मा ने खुशबू को स्टार पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उपकामनाये दी या उसके उज्जीवन भविष्य की कामना की 🙏🙏🙏🙏

नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय के शौचालय का सुव्यवस्थित

 नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय के शौचालय का सुव्यवस्थित होना*****नीमकाथाना के राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय के शौचालय जो कि वर्तमान में जिला अस्पताल के पीएमओ श्री कमल सिंह शेखावत हैं और डॉक्टर शेखावत अफसर के प्रयासों से ही यहां अब पुरुष व महिला शौचालय बने थे।। एवं बनाकर तैयार कर ,,,आरंभ भी कर दिए गए थे ।।लेकिन नीम का थाना के ग्रामीण जन तो ग्रामीण जन ही है👍 रात्रि में उक्त शौचालय को बंद कर दिया जाता था।। तो नीम का थाना चिकित्सालय परिसर में ही खाली पड़ी जगह में ही गंदगी करना आरंभ कर दिया था⁉️⁉️⁉️ उसके बाद भी उक्त समस्या का निराकरण नहीं हुआ। तो श्रीमान पीएमओ डॉक्टर साहब के आदेशों से, इसे अब 24 घंटे के लिए खोल दिया गया, जिससे अब गंदगी भी नहीं रहती एवं सफाई रहती है।और बहुत ही सुव्यस्थित हो चुका है।।। इलेक्ट्रिक मीडिया रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत ,सीकर नीमकाथाना

भव्य शोभायात्रा और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी 725वीं सेन जयंती महोत्सव*

चित्र
 *भव्य शोभायात्रा और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी 725वीं सेन जयंती महोत्सव* गुरलाँ/भीलवाड़ा सत्यनारायण सेन गुरलाँ समस्त सेन समाज के तत्वाधान में 725वीं सेन जयंती महोत्सव भीलवाड़ा में हर्षोउल्लास के साथ 25 अप्रैल को मनाई जाएगी, जिसको लेकर सेन समाज के कई घटक घर-घर संपर्क करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजन में सम्मिलित होने का न्यौता दे रहे हैं। विकास सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को पूर्वसंध्या पर सेन सर्कल को सजावट और रोशनी से सजाया जाएगा। शाम को सेन सर्कल पर सेन संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम करके सेन जी महाराज की महाआरती की जाएगी। अगले दिन सुबह, कई आयोजन आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रमुख भव्य केसरिया वाहन रैली और शोभायात्रा निकाली जाएगी इस शोभायात्रा में संत, महंत, धार्मिक नेता, समाज के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित समाजजन शामिल होंगे शोभायात्रा में सजीव झांकियों और रथों के साथ केसरिया ध्वज और जय घोष के साथ ढोल-नगाड़े, डीजे,भजन और कीर्तन के साथ अखाड़ा प्रदर्शन,भक्ति में नाचते-गाते हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हु...