संदेश

जुलाई 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विभाग द्वारा विद्यालय में शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य के दौरान मोबाईल का प्रयोग किते जाने पर प्रतिबंध

चित्र
 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी, नीमकाथाना में शिक्षा मंत्री की पहल पर विभाग द्वारा विद्यालय में शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य के दौरान मोबाईल का प्रयोग किते जाने पर प्रतिबंध लगाये जाने पर विद्यालय में अनूठी पहल करते हुए संस्था प्रधान ने प्रधानाचार्य के कक्ष में मोबाईल कार्नर की स्थापना की है। प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि विद्यालय में आते ही सभी शिक्षक अपने मोबाईल स्विच ऑफ/साइलेंट/वाईब्रेट करके मोबाईल कार्नर में रख देते हैं एवं विद्यालय की छुट्टी होने के पश्चात अपने अपने मोबाईल प्राप्त कर लेते है। अगर इस अन्तराल में विभाग को कोई सूचना भेजनी हो अथवा कोई इमरजेंसी हो तो प्रधानाचार्य के संज्ञान में लाकर मोबाईल से कार्य किया जा सकता है। अन्यथा शिक्षण कार्य के दौरान कक्षा कक्ष में मोबाईल ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के इस सराहनीय कार्य एवं अनूठी पहल का सभी ने स्वागत किया है।

निर्माण समिति बैठक में शहर विकास को लेकर हुए महत्वपूर्ण निर्णय। निगम परिसर में बनेगा 5000 लोगो के लिए बनेगा डोम।

चित्र
 निर्माण समिति बैठक में शहर विकास को लेकर हुए महत्वपूर्ण निर्णय। निगम परिसर में बनेगा 5000 लोगो के लिए बनेगा डोम। अभय कमांड सेंटर होगा स्थानांतरित। वार्डो में बनेंगे वॉलीबॉल कोट। उदयपुर। नगर निगम निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्ष सीए अशीष कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस दौरान नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, उप महापौर पारस सिंघवी सहित सभी समिति सदस्य एवं निगम अधिकारी गण उपस्थित रहे।  नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि बुधवार को महापौर कक्ष में निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के विकास को लेकर गहन विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।  नगर निगम परिसर में बनेगा विशाल डोम। निगम निर्माण समिति की बैठक में उप महापौर पारस सिंघवी ने बैठक में प्रस्ताव रखा की निगम परिसर के पीछे खाली स्थान पर 30000 स्क्वायर फीट का विशाल डोम निर्माण करवाया जाए जिसमें लगभग 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था हो सके। इस स्थान पर विभिन्न समाजों के सामूहिक कार्यक्रम संपन्न किए जाते हैं। इस डोम का निर्माण उदयपुर में रहने वाले...

भारतीय जैन संघटना युथ विंग के सदस्यों ने बांटे 500 इको फे्रंडली बैग

चित्र
 भारतीय जैन संघटना युथ विंग के सदस्यों ने बांटे 500 इको फे्रंडली बैग उदयपुर, 3 जुलाई। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना उदयपुर के युथ विंग की ओर से बुधवार को बीजेएस के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में वल्र्ड प्लास्टिक फ्री डे के अवसर पर जूट के ईको फे्रंडली बैग का वितरण किया गया। बीजेएस यूथ विंग के अध्यक्ष जय चौधरी एवं महामंत्री आयुष वक्तावत ने बताया कि वल्र्ड प्लास्टिक फ्री डे शहर के सूरजपोल चौराहे पर 500 से अधिक जूट के इको फ्रेंडली कैरी बैग वितरित किए गए। साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह शहर के अलग-अलग स्थानों पर बीजेएस युथ विंग की ओर से जूट के इको फ्रेंडली कैरी बैग वितरित किए जाएंगे। साथ ही आमजन को यथासंभव प्लास्टिक और पॉलीथिन कैरी बैग्स को ना कहने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर बीजेएस चेप्टर अध्यक्ष यशवंत कोठारी, महामंत्री भूपेन्द्र गजावत, जय चौधरी, आयुष वक्तावत, यश परमार, भाविक पोखरना, मनन कोठारी, यश चण्डालिया, प्रखर चौधरी, अभय खोखावत, भाविन कच्छारा, योरिक जैन, संयम जैन, मुकुल पोखरना, निमित लोढ़ा, सर्वेश जैन, हिमा...

राज्य सरकार की RGHS में आत्यावशयक हटाईं

चित्र
 राज्य सरकार की RGHS में आत्यावशयक हटाईं -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान सरकार की राज्य हेल्थ स्कीम में से कई दवाओं के अलावा कुछ  किडनी के क्रोनिक मरीजों को दी जाने दवाएं बंद कर,बीमारी के प्रकोप के साथ साथ शासन का चाबुक भी चला,इसी से कीटो ऐड, अप्लाज़ार, कीटो सेफ दवाइयाँ सभी ब्रांड बंद होने से अच्छी खासी परेशानी पैदा हो गयी है!

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस मनाया

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस मनाया उदयपुर 3 जुलाई। अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर फिनीलूप कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर शहर में कई स्थानों पर समुदाय को कपड़े के बेग का वितरण किया गया। फिनिलुप कार्यक्रम के प्रोग्राम मैनेजर बृंदा शर्मा और सिटी लीड प्रदीप चौबिसा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर फिनिलूप टीम द्वारा बोहरा गणेश जी, अंबामाता, विराटनगर, आई ब्लॉक सेक्टर 11, कृष्णा कॉलोनी, विजय सिंह पथिक नगर, सविना, अलीपुरा और कृष्णपुरा सहित कई स्थानों पर समुदाय को कपड़े के बेग का वितरण किया और संकल्प करवाया गया कि आज के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे तथा सब्जी और फल खरीदते समय कपड़े के थेले का ही उपयोग करेंगे। मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को फिनिलूप टीम के योगेश त्रिवेदी, नरेंद्र शर्मा, रमेश प्रजापत, सुरेश मेघवाल, दीपिका कलाल, जगदीश सेन, रानू अहाड़ा और फिनिलूप टीम के फील्ड सदस्यों द्वारा संपन्न किया गया।

जीतो चेप्टर की बैठक में कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन - 6 व 7 जुलाई को राजस्थान के 10 चेप्टरों के 1500 सदस्य होंगे शामिल

चित्र
 जीतो चेप्टर की बैठक में कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन - 6 व 7 जुलाई को राजस्थान के 10 चेप्टरों के 1500 सदस्य होंगे शामिल -  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जीतो उदयपुर चेप्टर की मेजबानी में आगामी 6 व 7 जुलाई को हॉली माउण्ट रिसॉट में दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कॉनक्वेल का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर मंगलवार को जीतो उदयपुर चेप्टर के सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न समितियां बनाकर अपने-अपने कार्यों की जिम्मेदारियों सौंपी गई। वही सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। जीतो उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष विनोद फान्दोत एवं कार्यक्रम संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि मंथन में ‘‘इंस्पायर टूडे एण्ड ट्रांसफर्म टूमारो’’ की थीम पर जीतो राजस्थान जॉन का कॉनक्वेल कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के 10 चेप्टरों से करीब 1500 से अधिक सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम में आसाम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राजस्थान जोन के चेयरमेन अनिल बोहरा एवं उदयपुर जीता चीफ सेक्रटरी धर्मेश नवलखा ने बताया कि जीतो...

बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान

चित्र
 बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान  क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी , झड़ाया नगर में गांव के गणमान्य लोगों द्वारा सभी बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं एवम विद्यालय स्टाफ का माला पहनाकर सम्मान किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीप सिंह यादव ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मदनलाल भावरिया, मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच श्री लाल यादव, श्री संत भगत सिंह जी शेखावत श्री रामचंद्र सिंह जी शेखावत, श्री संतू जी जांगिड़ मंगेज जी गुर्जर के द्वारा ऐतिहासिक व गुणवत्तापूर्ण श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय स्टाफ का भी माला पहनकर सम्मान किया गया । 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90.40 प्रतिशत अंक लाने वाली प्रतिभा शालू पालीवाल के अलावा गार्गी पुरस्कार प्राप्त मनीषा गुर्जर, ममता गुर्जर, संजू गुर्जर , करिश्मा गुर्जर, सीमा गुर्जर, 10 बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली प्रतिभा गुनु शर्मा के साथ गार्गी पुरस्कार प्राप्त, अक्षिता पालीवाल, लतिका शर्मा, गुनगुन शेखावत, करिश्मा गुर्जर, सीमा गुर्जर का नगद ...

17 स्वर्ण के साथ राजस्थान की टीम कराटे प्रतियोगिता में देश में तीसरे स्थान पर रही

चित्र
 17 स्वर्ण के साथ राजस्थान की टीम कराटे प्रतियोगिता में देश में तीसरे स्थान पर रही उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। वीएसकेएफ एकेडमी की ओर से सुहालका भवन में आयोजित हुई दूसरी महाराणा प्रताप नेशनल कराटे चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने 17 स्वर्ण सहित 33 पदक प्राप्त कर देश में तीसरे स्थान पर रही। राजस्थान के निदेशक संजू सिंह ने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण पदक के साथ 33 पदक अर्जित किये। पदक विजेताओं में सीनीयर वर्ग में .राजकुमार सेन ने कुमिते में स्वर्ण, कमलेश सेन ने कुमिते में रजत,क्रेडिट वर्ग आदित्य सिंह ने कुमिते में स्वर्ण,दक्ष चांडालिया ने कुमिते में रजत, अक्षय लोगनथन ने कुमिते में चांदी,सब जूनियर वर्ग में समिष्टा गहलोत ने कुमिते में स्वर्ण, काता में स्वर्ण, हिया चंडालिया ने कुमिते में स्वर्ण,संभवी लोगनथन ने कुमिते में स्वर्ण,गज़ल बापना ने रजत, मिहित गर्ग ने स्वर्ण, व काता में रजत,अरवी जैन ने स्वर्ण व काता में रजत, हितांशी धरावत ने स्वर्ण, दिवित ने कांस्य, सोहित ने स्वर्ण, अरांश असावा ने स्वर्ण, मितांश दांगी ने स्वर्ण, परमदेव एस. चुंडावत व तुषांक ने रजत, अक्षि...

भगवान जगन्नाथ जी के सूक्ष्म कृतिका का विमोचन

चित्र
 भगवान जगन्नाथ जी के सूक्ष्म कृतिका का विमोचन उदयपुर गणतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चितौड़ा हस्त शिल्प कला केन्द्र के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार चन्द्र प्रकाश चितौड़ा द्वारा चाँवल, माचिस की तिल्ली से निर्मित भगवान जगन्नाथ जी के लघू रथ एवम सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन जगन्नाथ धाम हिरण मगरी के सेवक गादीपति भूपेंद्र सिंह भाटी के कर कमलों द्वारा भव्य समारोह में संस्थान परिसर के अंदर किया गया है। जिसमे विधि सोनी, चंद्रप्रकाश चितौड़ा, कमल सुहालका आदि उपस्थित थे सभी ने मिलकर भूपेंद्र सिंह भाटी को पगड़ी उपर्णा पहनाकर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री भाटी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लघु चित्र के चाँवल माचिस तिल्ली से किए गए निर्माण की प्रशंशा करते हुए कलाकार की सूक्ष्म कलाओ की सराहना करते हुए नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया और भगवान जगन्नाथ जी से विश्व शान्ति जन कल्याण की मंगल कामनाएं की।

अग्निवीर भर्ती रैली-2024 ट्रेडमैन और अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम

चित्र
 अग्निवीर भर्ती रैली-2024 ट्रेडमैन और अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम उदयपुर। भारतीय सेना की ओर से उदयपुर खेलगांव में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली-2024 के दूसरे दिन मंगलवार को लगभग 1000 अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया। भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को 10वीं पास ट्रेडमैन पद के लिए विभिन्न जिलों के 700 तथा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए राजसमंद और बारां जिलों के 300 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन के पश्चात तड़के खेलगांव परिसर में तैयार किए गए ट्रेक पर 1600 मीटर की दौड़ हुई। दौड़ में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न ग्राउण्ड टेस्ट हुए। इसमें अभ्यर्थियों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन किया गया। वहीं पहले दिन सफल रहे अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय मुआयना भी किया गया। कर्नल सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली 10 जुलाई तक चलेगी।

एससीईआरटी निदेशक ने किया डाइट का निरीक्षण

चित्र
 एससीईआरटी निदेशक ने किया डाइट का निरीक्षण डाइट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के समन्वित प्रयास करें-श्रीमती पाठक उदयपुर। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की निदेशक श्रीमती कविता पाठक ने डाइट उदयपुर का निरीक्षण किया। डाइट प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि श्रीमती पाठक ने निरीक्षण के दौरान डाइट के पीएसटीई, शैक्षिक प्रौद्योगिकी, कार्यानुभव आदि प्रभागों में पहुंचकर उनके कार्यों की प्रगति जानी साथ ही अधिकारियों की बैठक ली। श्रीमती पाठक ने कहा कि डाइट उदयपुर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयन होने से यहां के अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ी है। इसके लिए उपलब्ध मानवीय संसाधनों से कार्य की गुणवत्ता बढ़ाते हुए डाइट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री की मंशानुरूप वृक्षारोपण, स्वच्छता, कर्तव्यनिष्ठता और संकृति पर गर्व करने संबंधी विचार बिंदुओं को ध्येय में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य विभिन्न कार्यों में अग्रणी है, जिसमें स...

शिव शंकर गौशाला में नीम गिलोय लगाई

चित्र
 शिव शंकर गौशाला में नीम गिलोय लगाई  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। वर्दी बाई गणेश लाल पूर्बिया चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर की ओर से शिव शंकर गौशाला में नीम गिलोय लगाई एवं गौ भक्तों को वितरित की। अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि नीम गिलोय में कई औषधीय गुण होते है। नीम गिलोय जूस के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। नीम और गिलोय एंट्री ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं।जो शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करते हैं। इससे सर्दी ज़ुकाम, बुखार, एलर्जी और वायरल संक्रमण जैसी बीमारियों से लडने की क्षमता बढ़ाती हैं। कार्यक्रम में वैदिक पुरोहित डॉ भूपेंद्र शर्मा, योगाचार्य देवाराम राजपुरोहित, शालिनी राजावत व मीत राजावत सहित कई गौभक्त उपस्थित थे।

स्थाई योग कक्षा में नियमित रूप से योग करवाते हुए

चित्र
 सुमन शर्मा  जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवम् भारत स्वाभीमान जिला महामंत्री जयपुर ग्रामीण राजस्थान पूर्व  अपनी स्थाई योग कक्षा में नियमित रूप से योग करवाते हुए  योग कक्षा का स्थान =सुखदेव शास्त्री आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र  योग कक्षा का समय= प्रातः काल 4:30 से 5:45 तक

C.M. चौपड़ा हॉस्पिटल के सामूहिक सहयोग से विशेष योग शिविर

चित्र
 जयपुर ग्रामीण विश्व हृदय दिवस पर हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व, अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी, सुमन शर्मा जिला प्रभारी महिला सोशल मीडिया एवं जिला महामंत्री भारत स्वाभिमान ने C.M. चौपड़ा हॉस्पिटल के सामूहिक सहयोग से विशेष योग शिविर शाहीबाग गार्डन चौमूं में लगाया       योग शिविर के बाद बीपी, शुगर आदि की निशुल्क जांच की गई और इसके उपरांत सभी साधकों को फ्रूट्स का अल्पाहार दिया गया

पांच परिंदे लगाएं

चित्र
 पांच परिंदे लगाएं   मगध नगर में संतरा देवी पति रामस्वरूप कुमावत पत्रकार जन तंत्र की आवाज के विनोद शर्मा की प्रेरणा से बेजुबान पक्षियों के लिए पांच परिंदे लगाएं उनकी देखभाल बेटी सुनीता रेखा एवं बेटा अरविंद पंकज करेंगे