संदेश

दिसंबर 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीराम ने शक्ति पूजा कर रावण को किया पराजित -निराला की कविता ‘राम की शक्ति पूजा’ पर आधारित नृत्य नाटिका ने लूटी वाहवाही -पंजाब के गिद्दा, कश्मीर के रौफ और अन्य राज्यों के लोक नृत्यों ने साकार की संस्कृति

चित्र
 श्रीराम ने शक्ति पूजा कर रावण को किया पराजित -निराला की कविता ‘राम की शक्ति पूजा’ पर आधारित नृत्य नाटिका ने लूटी वाहवाही -पंजाब के गिद्दा, कश्मीर के रौफ और अन्य राज्यों के लोक नृत्यों ने साकार की संस्कृति उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर।। जब रावण छलपूर्वक सीता का अपहरण कर ले गया, तब प्रभु श्रीराम उसको दंड देकर सीता को मुक्त कराने के लिए उससे युद्ध करने लगे, तब उन्हें ऐसा लगा कि रावण उनके सभी अमोघ बाणों को काट रहा है और उसके प्रहार वानर सेना को भयंकर क्षति पहुंचा रहे हैं। यह देख राम कुछ व्यथित से हो गए, क्योंकि उस समय वे नारायण नहीं, अपितु मानव रूप में थे। जब रावण जैसे अधर्मी के समक्ष धर्म के लिए युद्ध कर रहे राम को निराशा-सी होने लगी तब उन्होंने एकाग्र होकर ध्यान किया तो देखा कि रावण के पीछे देवी शक्ति खड़ी हैं। इस पर उन्होंने जामवंत से मंत्रणा की तो जामवंत ने उन्हें बताया कि रावण ने युद्ध में आने से पूर्व शक्ति की पूजा की है, इसलिए देवी उसको सुरक्षा और बल प्रदान कर रही है। आप भी देवी का यज्ञ करें, तो वे आपको यह धर्म युद्ध जीतने का वरदान प्रदान कर सकती हैं। इस पर श्री...

मुस्कान क्लब ने किया नूतन वर्ष का अभिनंदन, विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की

चित्र
 मुस्कान क्लब ने किया नूतन वर्ष का अभिनंदन, विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर। मुस्कान क्लब के वरिष्ठ नागरिकों ने ओरिएंटल पैलेस के नंदन वन में नव वर्ष के आगमन पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की। प्रवक्ता डॉ. नरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विचित्र वेशभूषा, महिला चेयर रेस में प्रथम मैना बया, हेट ट्रांफर गेम में प्रथम रतन महलोत, अंताक्षरी में महिला प्रभारी मधुबाला पंडित, पुरुष प्रभारी में एम पी माथुर विजयी रहे कोशल्या गट्टानी ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पोरवाल, महासचिव नरेश शर्मा, संस्कृति सचिव के.के. त्रिपाठी उपस्थित थे। कार्यक्रम में 250 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य बहुत ही उत्साहित थे। इस क्लब में कई अच्छे गायक कलाकार संगीतकार जुड़े हैं।

इस्कॉन कोवे चीरवा द्वारा सेंट्रल जेल में हुआ गीता दान (31 शाम होगा फतेहसागर पर हरिनाम संकीर्तन )

चित्र
 इस्कॉन कोवे चीरवा द्वारा सेंट्रल जेल में हुआ गीता दान  (31 शाम होगा फतेहसागर पर हरिनाम संकीर्तन ) विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 31 दिसंबर। गीता जयंती माह के उपलक्ष में इस्कॉन कोवे चीरवा द्वारा सेंट्रल जेल उदयपुर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर मदन गोविंद दास द्वारा कलयुग में हरिनाम की महिमा का वर्णन करते हुए समय के उपयोग के बारे में जानकारी दी । हरिनाम के साथ भगवद गीता के श्लोकों का उच्चारण के अभ्यास के साथ भगवद गीता के मूल सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में उतारने का प्रयास करने के लिए कहते हुए इससे दैनिक जीवन में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों पर भी चर्चा की । कार्यक्रम के अंत में जेल निवासियों को श्रीमद भगवद्गीता वितरित की गई एवं उपस्थित अधिकारियों को भी भगवद गीता देते हुए अध्ययन का आग्रह किया । इसी के साथ प्रश्नोत्तर में जेल निवासियों द्वारा नियमित गीता कक्षा शुरू करने के लिए कहा साथ ही हरिनाम में भी रुचि व्यक्त की । प्रोजेक्ट डायरेक्टर मदन गोविंद दास ने NH 8 पर मोहनपुरा च...

मंदिर में होगा महाअभिषेक

चित्र
 मंदिर में होगा महाअभिषेक उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) का 30 दिसंबर। आदित्यार्क महोत्सव 14 जनवरी रविवार प्रातः 8 बजे महाकाल मंदिर में महाकाल का अभिषेक कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा कार्यक्रम सयोजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह राष्ट्र मंगल जनमंगल कल्याण निमित्त यह आयोजन किया जायेगा युवा टीम सरंक्षक गोविंद दीक्षित ने कहा कि भगवान बोहरा गणेश जी को निमंत्रण देकर शहर में निमंत्रण दिया जाएगा आयोजन सह संयोजक नेमीचंद आचार्य ललित सैन को बनाया गया है दुर्गेश सुखवाल निर्मल मट्ठा नितिन कालरा विकास निगम सहित अनेक भक्तगण द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारी दी गई है कार्यक्रम संयोजक प्रदीप श्रीमाली ने कहा कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के मूर्ति प्रतिष्ठा अवसर पर हर घर दीप जलाये अभियान की शुरुआत की जाएगी

शासनिक राव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन महुडा ने जीता खिताब

चित्र
 शासनिक राव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन महुडा ने जीता खिताब विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर। शहर के विद्या भवन क्रिकेट ग्राउंड में चल रही शासनिक राव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। यह प्रतियोगिता 24 दिसंबर से शुरू हुई थी जिसका समापन 30 दिसंबर को हुआ इसमें कुल अंडर-19 की छ वह मुख्य 32 टीमों समेत कुल 38 टीमों ने भाग लिया जिसमें लगभग 600 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। सीनियर टीम फाइनल में महुडा ने जोडलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया।  अंडर-19 फाइनल में बोयणा ने ढोसर को हराकर खिताब अपने नाम किया। सीनियर टीम फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रूबल सिंह, बेस्ट बैट्समैन पुष्कर सिंह को दिया गया। बेस्ट फील्डर विजय सिंह, बेस्ट बॉलर गजेंद्र सिंह जोडलिया, मैन ऑफ़ द सीरीज गजेंद्र सिंह, बेस्ट केच हिम्मत सिंह सुरतपुरा को दिया गया। फेयर प्ले अवार्ड सुरतपुरा टीम को दिया गया। इस वर्ष प्रतियोगिता शासनिक राव समाज खेल संस्थान द्वारा आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष कान सिंह , भगवत सिंह, अशोक सिंह, नरेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, पुष्कर सिंह, दिलीप सिंह, उदय सिंह, भ...

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे गोगुंदा राजतिलक स्थली महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

चित्र
 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे गोगुंदा राजतिलक स्थली महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन उदयपुर, 30 दिसंबर। भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, उपभोक्ता मामलात, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को गोगुन्दा दौरे पर रहे। वे गोगुन्दा स्थित महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल पहुंचे और वहां मेवाड़ के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिए प्रताप के त्याग व स्वतंत्रता संघर्ष को याद किया। इस दौरान उन्होंने वहां स्थित शिव मंदिर व बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने राजतिलक स्थल का दौरा किया और वहां आवश्यक जीर्णोद्धार व सुविधाओं का विस्तार कर उसे तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही। कलक्टर की तत्परता महाराणा प्रताप की प्रतिमा में पूजा-अर्चना के दौरान वहां उन्होंने ऐतिहासिक बावड़ी को देखा और जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को बावड़ी की शीघ्र सफाई करवाते हुए आवश्यक रखरखान के निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री के आदेश पर कलक्टर ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ...

हर वर्ग को सशक्त बनाते हुए 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री मोदी

चित्र
 हर वर्ग को सशक्त बनाते हुए 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री मोदी केन्द्रीय मंत्री गोयल ने मोरवल गांव में ग्रामीणों से किया संवाद विकसित यात्रा संकल्प कार्यक्रम की दी जानकारी, पात्रजनों को किया लाभान्वित उदयपुर, 30 दिसंबर। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल गोगुन्दा ब्लॉक के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित मोरवल गांव पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की और लगभग डेढ़ घंटा ग्रामीणों के बीच में रहकर उनसे संवाद किया। मंच से संबोधित करने की बजाय मंत्री ने ग्रामीणों के समक्ष जाकर उनसे चर्चा की और सरकार की हर योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका पूरा-पूरा लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मोदी की यह गारंटी वाली गाड़ी जो आप लोगों के बीच आई है इसका यही उद्देश्य है कि हर वर्ग को सशक्त बनाते हुए 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के साथ हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकास की मु...

बीएन की माया कुमारी को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स में हेमर थ्रो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज

चित्र
 बीएन की माया कुमारी को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स में हेमर थ्रो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेटरी डॉ हितेष रावल ने बताया कि भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की एथलीट माया कुमारी शिक्षा संकाय ने कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में हेमर थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस गौरव के लिए संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमैन डॉ आर एस शक्तावत ने माया कुमारी और प्रशिक्षण टीम को बधाई प्रेषित की और बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का सनातन पुनरुत्थान दिवस 5 जनवरी को" 4 जनवरी से 8 जनवरी को रहेंगे उदयपुर प्रवास पर

चित्र
 "सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का सनातन पुनरुत्थान दिवस 5 जनवरी को" 4 जनवरी से 8 जनवरी को रहेंगे उदयपुर प्रवास पर उदयपुर संवाददाता( जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर। श्री आनंदम धाम पीठ के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का उदयपुर में प्राकट्योत्सव “सनातन पुनरूत्थान दिवस” के रूप में मनाया जायेगा । आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि इसी कार्यक्रम को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने की एवं मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी एवं डूंगरपुर नगर परिषद अध्यक्ष अमृत कलासुआ थे। डॉ.मेनारिया ने बताया कि बैठक में विवेकानंद तिराहे से विश्वविद्यालय सभागार तक शोभायात्रा निकलने का निर्णय किया गया। गुरुदेव के निजी सचिव स्वप्निल स्वाभाविक में बताया कि गुरुदेव का प्रवास 4 जनवरी से प्रारंभ होगा एवं 8 जनवरी को गुरुदेव उदयपुर से प्रस्थान कर जाएंगे। 5 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में होगा। 6 जनवरी को प्रताप गौरव केंद्र में "राष्ट्र की बात स्वयंसेवकों के साथ...

शोध पत्रिका का हुआ विमोचन

चित्र
 शोध पत्रिका का हुआ विमोचन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक साहित्य संस्थान द्वारा 1947 से नियमित प्रकाशित शोध पत्रिका के 73वें अंक का विमोचन प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, निदेशक प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, राकेश त्रिपाठी ने किया। पत्रिका में देश के विभिन्न राज्यों में हुई नवीन खोज, इतिहास एवं संस्कृत राजस्थानी भाषा दर्शन कला संस्कृति विषय से सम्बंधित नवीन जानकारियों को इसमें दर्शाया गया है। इस अंक को मुख्य रूप से छः स्तम्भों में विभक्त किया गया है जिसमें प्रथम इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति , दूसरा भाषा, साहित्य एवं दर्शन, तीसरा नवीन खोज, चौथा पुनर्नवा, पांचवा पुस्तक समीक्षा, छटा गति प्रगति के रूप में रखा गया है।  इस अवसर पर डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. कुल शेखर व्यास, सुभाष बोहरा, चन्द्रेश छतलानी, शोयब कुरेषी, नारायण पालीवाल उपस्थित थे।  यह जानकारी निजी सचिव केके कुमावत ने दी।

राजस्थान प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की शपथ ग्रहण में उदयपुर से गए कई पदाधिकारी कार्यकर्ता... बाबूलाल खराड़ी को कैबिनेट मंत्री बनने पर दी बधाई

चित्र
 राजस्थान प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की शपथ ग्रहण में उदयपुर से गए कई पदाधिकारी कार्यकर्ता... बाबूलाल खराड़ी को कैबिनेट मंत्री बनने पर दी बधाई उदयपुर,जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर। प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण समारोह में उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जयपुर पहुंचे और इस विशिष्ट समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मेवाड़ से झाडोल विधायक बाबूलाल खराड़ी को कैबिनेट मंत्री एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक को मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी मिलने से प्रसन्नता व्यक्ति एवं उनका सम्मान किया। इस अवसर पर प्रमोद सामर प्रदेश संयोजक सहकारीता प्रकोष्ठ,भँवर सिंह पंवार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, गजपाल सिंह राठौड़ जिला महामंत्री,कन्हैयालाल मीणा भाजपा उदयपुर ललीत सिंह सिसोदिया देहात जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,रवि नाहर कोषाध्यक्ष किशन मेघवाल ज़िला मंत्री उदयपुर देहात आदि उपस्थित थे। भाजपा ने किया हर्ष व्यक्त- मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एवं उदयपुर से झाडोल के विधायक बाबूलाल खराड़ी को कै...

आत्म जागृत मनुष्य प्रकृति का दोहन नहीं पूजन करता है : साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी*

चित्र
 *आत्म जागृत मनुष्य प्रकृति का दोहन नहीं पूजन करता है : साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी* विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से चल रही श्रीमद्भागवत साप्ताहिक कथा ज्ञानयज्ञ के सप्तम् एवं अंतिम दिवस की सभा में सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री वैैष्णवी भारती जी ने बहुत ही सुसज्जित ढंग से भगवान श्रीकृष्ण जी के अलौकिक एवं महान व्यक्तित्व के पहलुओं से अवगत करवाया। रूक्मिणी विवाह प्रसंग के माध्यम से सीख मिलती हैकि प्रभु उस आत्मा का वरण करते हैं जिसमें उन्हें प्राप्त करने की सच्ची जिज्ञासा हो। रूक्मिणी जी का विवाह शिशुपाल से नहीं हो सकता, क्योंकि वह लक्ष्मी जी का अवतार हैं। श्री लक्ष्मी सदैव विष्णु के संग ही शोभायमान होती हैं। हमारे वेदों में धरती को विष्णुरूपा माना गया है। धरती जो हमारा भार वहन करती हैं। धन-धान्य से हमारा भरण पोषण करती है। इसलिये धरती को मां कहा गया है। कुदरत को भी मां का दर्जा दिया गया है। आज प्रकृति का दोहन कर रहा है मानव। इसलिए प्रकृति संहारक चंडिका का रूप धारण कर चुकी है। अन्न, धान्य से हम सब ...

डॉ भगवती सम्मानित

चित्र
 डॉ भगवती सम्मानित विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर। शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा 24 एवं 25 दिसंबर 2023 , को दो दिवसीय 19 वां वृहद राष्ट्रीय ज्योतिष एंव वास्तु सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमे उदयपुर राजस्थान के ज्योतिषाचार्य, संगीतकार,लोकप्रिय कथावाचक ओर भजन गायक डाॅ भगवती लाल साहु ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जा कर कार्यक्रम मे सहभागिता की । शिव शंकर ज्योतिष एंव वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 19 वां वृहद राष्ट्रीय ज्योतिष एंव वास्तु सेमिनार 2023 मे देश विदेश के लगभग 400 ज्योतिष विशेषज्ञ, वास्तु विशेषज्ञ, हस्तरेखा विशेषज्ञ, टैरो कार्ड विशेषज्ञ, अंक विज्ञान विशेषज्ञ योग विशेषज्ञ ओर तंत्र विशेषज्ञ ने भाग लिया । इस कार्यक्रम मे उदयपुर राजस्थान से ज्योतिषाचार्य डाॅ भगवती लाल साहु का संस्थान के अध्यक्ष डाॅ शीव शंकर शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर, उपरणा ओढ़ाकर,प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया । विशेषकर अयोध्या मे भगवान श्री राम के नवनिर्मीत दिव्य मंदिर का प्रतीक दे कर सम्मानित किया ...

विवि के नि:शुल्क योगाभ्यास शिविर में कराया अभ्यास।

चित्र
विवि के नि:शुल्क योगाभ्यास शिविर में  कराया अभ्यास। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज 30 दिसंबर।  सुविवि की सामाजिक सरोकारिता की प्रतिबद्धता के अन्तर्गत विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर  में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के केफैटेरिया हाल में विगत वर्ष के 19अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे इस नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 2 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 115 सप्ताहों व 805 दिनों से निरंतर  प्रातः 6:00 से 7:15 आयोजित हो रहे इस शिविर में योग अभ्यासियों को  योग प्रशिक्षक श्रीमती सरोज पोरवाल द्वारा  शिविर  में इम्यूनिटी बढ़ाने,  हेतु सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध कटिचक्रासन, त्रिकोणासन, बकासन, गोमुखासन, सर्वांगासन, हलासन, नौकासन, भुजंगासन, वीरभद्रासन, धनुरासन के साथ साथ अनुलोम विलोम कपालभाति एवं भ्रामरी प्राणायाम के अभ्यास के साथ साथ एडवांस आसनों का प्रर्दशन व अभ्यास भी कराया। उल्लेखनीय है कि यह शिविर नि:शुल्...

अंबाजी रोड पर वंदना कोल्डड्रिंक के पास निर्माणाधीन अग्रवाल डेवलपर्स के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य, खरीद बेचान पर रोक के आदेश,

चित्र
 अंबाजी रोड पर  वंदना कोल्डड्रिंक के पास निर्माणाधीन अग्रवाल डेवलपर्स के  कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य, खरीद बेचान पर रोक के आदेश, नगर पालिका द्वारा जारी निर्माण स्वीकृति के विपरीत निर्माण होने पर किए आदेश, स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने जारी किए स्थगन आदेश आबूरोड। स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के अतिरिक्त निदेशक चांदमल वर्मा ने वार्ड नंबर 15 के स्थानीय निवासी शेख मोहम्मद जरिए उनके वाद मित्र भवनीश बारोट पार्षद नगर पालिका आबूरोड की अपील पर वार्ड नंबर 15 में अंबाजी रोड पर वंदना कोल्डड्रिंकस के बाहर अग्रवाल डेवलपर्स द्वारा निर्मित किया जा रहे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश, स्टे जारी करते हुए निर्माणकर्ताओं को पाबंद किया है कि आगे किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं करें एवं साथ ही इस संपत्ति के किसी भी भाग का किसी अन्य को बेचान नहीं किया जाए। अतिरिक्त निदेशक चांदमल वर्मा ने इस संबंध में  नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्माणकर्ता आगे किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नही...