जलवायु परिवर्तन कार्यशाला में कार्यशाला में स्काउट गाइड लखनऊ पहुंचे भारत स्काउटस् एंड गाइड्स

जलवायु परिवर्तन कार्यशाला में कार्यशाला में स्काउट गाइड लखनऊ पहुंचे भारत स्काउटस् एंड गाइड्स नेशनल लेवल वर्कशॉप आन क्लाइमेट चेंज कैंप 23- 08- 2024 से 27-08-2024 तक प्रशिक्षण केंद्र एन.ई.रेलवे ऐशबाग ,लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ) में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 19 राज्य - मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ , तमिलनाडु ,एन. एफ. रेलवे, झारखंड, असम, एन. सी. रेलवे , ईस्टर्न रेलवे ,ईस्ट सेंट्रल रेलवे, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,कर्नाटक, बेस्ट बंगाल से नेशनल कैंप में 120 संभागियों द्वारा सहभागिता भाग लेंगे जिसमें *राजस्थान प्रदेश के जिला सीकर ,अलवर,दौसा जोधपुर जिले से 10 संभागियों ने भाग लिया।* जिसमें स्थानीय संघ थोई के रोवर रामप्रसाद भास्कर,रामनिवास, विवेक चौधरी एवं रेंजर आरती कुमावत, निकिता कुमारी, मोनिका,सुमन व सहायक रेंजर लीडर पद्मिनी ओपन रेंजर टीम जिला मुख्यालय सीकर प्रिया दीक्षित एवं रोवर लीडर अतुल कुमार, लालसोट दोसा के स्काउटर श्रीकांत शर्मा राजस्थान राज्य का प्रदर्शन करते हुए जलवायु परिवर्तन के विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।