संदेश

अगस्त 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जलवायु परिवर्तन कार्यशाला में कार्यशाला में स्काउट गाइड लखनऊ पहुंचे भारत स्काउटस् एंड गाइड्स

चित्र
 जलवायु परिवर्तन कार्यशाला में कार्यशाला में स्काउट गाइड लखनऊ पहुंचे भारत स्काउटस् एंड गाइड्स  नेशनल लेवल वर्कशॉप आन क्लाइमेट चेंज कैंप 23- 08- 2024 से 27-08-2024 तक प्रशिक्षण केंद्र एन.ई.रेलवे ऐशबाग ,लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ) में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 19 राज्य - मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ , तमिलनाडु ,एन. एफ. रेलवे, झारखंड, असम, एन. सी. रेलवे , ईस्टर्न रेलवे ,ईस्ट सेंट्रल रेलवे, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,कर्नाटक, बेस्ट बंगाल से नेशनल कैंप में 120 संभागियों द्वारा सहभागिता भाग लेंगे जिसमें *राजस्थान प्रदेश के जिला सीकर ,अलवर,दौसा जोधपुर जिले से 10 संभागियों ने भाग लिया।* जिसमें स्थानीय संघ थोई के रोवर रामप्रसाद भास्कर,रामनिवास, विवेक चौधरी एवं रेंजर आरती कुमावत, निकिता कुमारी, मोनिका,सुमन व सहायक रेंजर लीडर पद्मिनी ओपन रेंजर टीम जिला मुख्यालय सीकर प्रिया दीक्षित एवं रोवर लीडर अतुल कुमार, लालसोट दोसा के स्काउटर श्रीकांत शर्मा राजस्थान राज्य का प्रदर्शन करते हुए जलवायु परिवर्तन के विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह

चित्र
 छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह    उदयपुर जनतंत्र की आवाज।भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में आज नवनिर्वाचित विद्यालय छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह (इन्वेस्टीचर सेरेमनी)आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया की शपथ ग्रहण समारोह में सम्माननीय अतिथियों में विद्यालय चेयरमैन श्री हनुमन्त सिंह बोहेड़ा, मेजर डॉ.अनीता राठौड़, डॉ चंद्रपाल सिंह चौहान व डॉ.सुतीक्ष्ण सिंह राणावत थे। वरिष्ठ संयोजिका डॉ. मुरधर राठौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. नरूका ने बताया कि कार्यकारिणी में हेड बॉय, हेड गर्ल, विभिन्न विभागों के प्रभारी सदस्यों, चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, प्रीफिक्ट्स ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु शपथ ली। अतिथियों द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय प्राप्त कर उन्हें बैजेस प्रदान किए गए। डॉ.अनीता राठौड़ ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को सदैव विद्यालय हित में कार्य करने एवं जीवन में मानवीय मूल्यों का अनुसरण करते हुए सफलता के पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। डॉ. सुतीक्ष्ण सिंह ने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताते हुए शिक्षा क...

लेक सिटी के अस्थल आश्रम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 27 को, दूसरे दिन 28 को होगा नंद उत्सव 500 किलो गेंदे के फूल से सजेगा मंदिर

चित्र
 लेक सिटी के अस्थल आश्रम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव   27 को,  दूसरे दिन 28 को होगा नंद उत्सव 500 किलो गेंदे के फूल से सजेगा मंदिर 9 प्रमुख झांकियां होगी आकर्षण का केंद्र उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी आरंभ हो गई है। श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए तैयार हैं। बाजारों में भी जन्माष्टमी को लेकर रौनक बढ़ गई है। शहर के मुख्य बाजारों में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित सामग्री झूले, लड्डू गोपाल के विग्रह, भगवान श्री कृष्ण के परिधान, श्रृंगार के सामान, पूजा सामग्री, आदि बिकने के लिए तैयार हैं। इसी श्रृंखला में शहर के प्रमुख मंदिरों में भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए तैयारी आरंभ हो गई है। यह आयोजन कहीं एक कहीं दो और कहीं तीन दिवसीय होंगे। उदयपुर शहर के प्रमुख मंदिर शहर के बीचो-बीच स्थित निंबार्क संप्रदाय के अस्थल आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 27 अगस्त को मनाया जाएगा। यहां जन्माष्टमी के दो दिवसीय कार्यक्रम ह...

*JDA में ACB का बड़ा धमाका, 1 तहसीलदार,3 गिरदावर,एक JEN, एक पटवारी सहित 7 लोगो को डेढ़ लाख की रिश्वत सहित दबोचा*

चित्र
 ACB का जेडीए में बड़ा धमाका ACB ने जेडीए के जोन 9 में की धमाकेदार कार्रवाई, अब तक ACB ने 7 घूसखोरों को किया ट्रैप, तहसीलदार लक्ष्मी कांत गुप्ता, 3 गिरदावर, 1 पटवारी, एक JEN और JEN के साथी को किया ट्रैप, अब तक करीब 1.50 लाख रुपए की राशि हो चुकी बरामद, ACB डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई, लैंड कन्वर्जन के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत, पहली बार एक साथ 7 लोगों को रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा, ACB ने सभी के मोबाइल किए जब्त, ACB डीआईजी रवि के निर्देशन में चल रही पूरी कार्रवाई

एमपीयूएटीः गाजरघास एक ज्वलंत समस्या ‘‘जनजागृति की आवश्यकता’’- डाॅ. कर्नाटक*

चित्र
 *एमपीयूएटीः गाजरघास एक ज्वलंत समस्या ‘‘जनजागृति की आवश्यकता’’- डाॅ. कर्नाटक*      उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अनुसंधान निदेशालय की अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार नियंत्रण अनुसंधान परियोजना के तहत् गाजरघास जागरूकता सप्ताह का आयोजन 16 से 23 अगस्त, 2024 तक राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के अनुसंधान केन्द्रों, अन्य महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों पर वृहद रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह दिनांक 23 अगस्त, 2024 को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में आयोजित गाजरघास जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, माननीय कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने अपने उद्बोधन में बताया कि गाजर घास एक अत्यंत ही दुष्प्रभावी पादप है इसका मानव, पशु एवं पादप जैवविविधता पर दुष्प्रभाव वर्णन करते हुए चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में इसके तेजी से फैलना भी एक ज्वलन्त समस्या है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कृषि विद्यार्थियों एवं सं...

श्री कृष्णजन्माष्टमी दो दिवसीय उत्सव 24 से भाद्रपद मासिक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 24 को कृष्ण भजन सरिता कार्यक्रम 25 को

चित्र
 श्री कृष्णजन्माष्टमी दो दिवसीय उत्सव 24 से भाद्रपद मासिक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 24 को कृष्ण भजन सरिता कार्यक्रम 25 को उदयपुर 23 अगस्त। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अग्रणी अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का आयोजन 24 अगस्त को भाद्रपद मासिक संगीत प्रतियोगिता से होगा। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम शाम 4:00 बजे शुरू होगा इसमें शास्त्रीय संगीत के विद्यार्थी तबला, बांसुरी, शास्त्रीय गायन एवं हारमोनियम की प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन 25 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम भगवान श्री राधा दामोदर और मुकुंद कृष्ण का अभिषेक कर किया जाएगा एवं आरती का आयोजन होगा नाव मनोरथ की झांकी सजाई जाएगी और भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल मुकुंद कृष्ण को झूले में बिठाकर झूलन उत्सव का आयोजन होगा।। इस अवसर पर श्री राम मानस मंडल के भजन गायक रवि पालीवाल मुख्य कलाकार के रूप में कृष्ण भजन सरिता में अपनी प्रस्तुति देंगे। संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान के 25 व...

गोगामेडी मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी 03 मेला स्पेशल रेल सेवाएं*

चित्र
 *गोगामेडी मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी 03 मेला स्पेशल रेल सेवाएं* रेलवे द्वारा गोगामेडी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 03 मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- *1. रेवाडी-सादुलपुर-रेवाडी प्रतिदिन मेला स्पेशल*  गाडी संख्या 04723, रेवाड़ी-सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 27.08.24, 28.08.24, 30.08.24 (03 ट्रिप) को रेवाड़ी से 10.50 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04724, सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 27.08.24, 28.08.24, 30.08.24 (03 ट्रिप) को सादुलपुर से 14.10 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।  इस रेलसेवा में 08 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बें होगें।  *2. रेवाडी-गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल* गाडी संख्या 04732, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 28.08.24 से 31.08.24 (04 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 01.45 बजे प्रस्थान कर 07.40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 0472...

नगर पालिका आबूरोड के खिलाफ की गई शिकायतों में तीन मामलों में उपनिदेशक जोधपुर में तलब की रिपोर्ट एवं दस्तावेज,

चित्र
 दिनेशमेघवाल/आबूरोड (सिरोही)। नगर पालिका आबूरोड के खिलाफ की गई शिकायतों में तीन मामलों में उपनिदेशक जोधपुर में तलब की रिपोर्ट एवं दस्तावेज, नगर पालिका पार्षद शमशाद अली अब्बासी की शिकायत पर हुई कार्यवाही, उप निदेशक जोधपुर में बिंदुवार तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतिलिपियां भी की है तलब, जांच रिपोर्ट में आरोप साबित होने पर नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी हो सकते हैं निलंबित पार्षद अब्बासी के अनुसार सभी शिकायते है प्रमाणित शीघ्र हो सकती है निलंबन की कार्यवाही नगर पालिका आबूरोड पर पिछले लंबे समय से लग रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं के आरोपों एवं शिकायत एवं ज्ञापन पर अब स्थानीय निकाय विभाग सख्त हो गया है और अब इस क्रम में उपनिदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर ने नगर पालिका आबूरोड के विरुद्ध प्राप्त विभिन्न शिकायतों में रिपोर्ट तलब की है। नगर पालिका पार्षद शमशाद अली अब्बासी में बताया कि उन्होंने ज्ञापन के जरिए नगर पालिका आबूरोड में टेंडर होने के बावजूद भी कोटेशन एवं सीमित निविदा के जरिए 15 लाख रुपए से अधिक की विद्युत सामग्री खरीदने एवं कई न...

युवा जोश और उमंग का पुंज,बाहरी भटकन से बचाव जरूरी-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *युवा जोश और उमंग का पुंज,बाहरी भटकन से बचाव जरूरी-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 23 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ उमरणा के स्थानक भवन में प्रवचन माला ने जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि युवा देश की धड़कन है और शक्ति का पुंज है।जब जब युवा करवट बदलता है तो उसमें निर्माण करने की शक्ति लक्षित होती दिखाई देती है।युवा संगत की मार से सुमार्ग से हटकर कुमार्ग की तरफ दौड़ लगा रहा है।सहनशीलता की कमी के कारण युवाओ में क्रोध पर काबू नही है।गुस्से में उठाया जाने वाला कदम गलत ही होता है।स्कूल छात्र छात्राओ में सहिष्णुता की कमी नजर आ रही है।जिसके कारण असमय में युवक अपने जीवन की अहिलीला समाप्त कर देते है।युवा शक्ति का पुंज है।लेकिन सही मार्गदर्शन नही मिलने से भटकाव बढ़ता जा रहा है।आज युवाओं में क्रोध की अधिकता के चलते आत्महत्या की अनेक घटना सुर्खियों में रहती है।युवाओ पर अभिभावकों को कितना विश्वास रहता है कि मेरा पुत्र या पुत्री पढ़लिखकर लायक बनकर घर को संवारहने का कार्य करेंगे।लेकिन उनकी आशाएं उसी समय धुलमिल हो जाती है।जिस समय यह सुनने में आता है कि उसने जहर खाकर या फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली...

न्यायालय में विचाराधीन पत्रावली में अस्थाई कर्मचारियों द्वारा पन्ने फाड़ने का आरोप

चित्र
 न्यायालय में विचाराधीन पत्रावली में अस्थाई कर्मचारियों द्वारा पन्ने फाड़ने का आरोप सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।पट्टी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर अस्थाई कर्मचारी द्वारा न्यायालय में विचाराधीन पत्रावली से पन्ने फाड़ने का आरोप लगाते हुए उनके निष्कासन की मांग की है।एसडीओ न्यायिक के न्यायालय में लंबित वाद रीता यादव बनाम राम समुझ व रीता यादव बनाम राम लाल विचाराधीन है।बार एसोसिशन के पदाधिकारियों ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ डीएम प्रतापगढ़ संजीव रंजन को प्रार्थना पत्र दिया है कि तहसील में मौजूद अस्थाई कर्मचारियों द्वारा आए दिन लापरवाही का मामला सामने आता है लेकिन अग्रिम पेशी के पहले ही पत्रावली से पन्नों को फाड़कर पत्रावली को कपड़े में बांधकर जीर्ण शीर्ण अवस्था में रख दिया गया।इस तरह से लापरवाही करने से अधिवक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बार एसोसिशन के पदाधिकारियों ने अस्थाई कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने व उनके निष्कासन तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।अधिवक्ताओं ने मांगे न...

जगदीश मंदिर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर तीन दिवसीय भव्य आयोजन 26 से, मटकी फोड़ स्पर्धा होगी

चित्र
 जगदीश मंदिर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर तीन दिवसीय भव्य आयोजन 26 से, मटकी फोड़ स्पर्धा होगी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। धर्मोत्सव समिति उदयपुर एवं पुजारी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व इस बार 26 अगस्त से 28 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया । समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि जगदीश चौक स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर में भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर्व तीन दिवसीय 26 अगस्त से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा ।  26 अगस्त को मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्म के उपलक्ष में मंदिर परिषद की और से पारंपरिक रूप से श्री कृष्ण जन्म के उपलक्ष में बधाई गीतों के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम भजन कीर्तन होंगे ।रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की उद्घोषणा के साथ भक्तो द्वारा प्रभु श्री कृष्ण के जय जय कार के साथ आरती होगी, पंचामृत एवम पंजेरी का भोग धराया जाएगा तथा प्रसाद के रूप में उपस्थित भक्तों में वितरित किया जाएगा। 27 अगस्त मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मा...

काजली तीज पर ठाकुरजी को स्वर्ण परत से सजे झूले में झुलाया

चित्र
 काजली तीज पर ठाकुरजी को स्वर्ण परत से सजे झूले में झुलाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्वस्थान श्री रामानंद संप्रदाय सिद्धपीठ नृसिंहद्वारा मीठारामजी का मंदिर रावजी का हाट्टा में झूला उत्सव के अंतिम दिन काजली तीज पर पर ठाकुर जी को स्वर्ण परत से बने झूले में झुलाया गया। महंत हर्षितादास ने बताया कि ठाकुर जी को सत्तू के लड्डुओं का भोग धराया गया स्वर्ण परत के आकर्षक झूले में झूलाया गया। नाव मनोरथ, के साथ खिलोने भी सजाए गए, श्रावण शुक्ल तृतीया से भाद्रपद कृष्ण तृतीया तक झूला उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास व उत्साह पूर्वक मनाए गये । अंतिम दिन भी भक्तों द्वारा झूले के भजन गाए गए एवं मुख्य आरती महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री रामचंद्रदास खाखी द्वारा की गई।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 98% विद्युतीकरण पूर्ण-320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर* *कुल 5312 रूट किलोमीटर का विद्युतीरकण पूर्ण*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर 98% विद्युतीकरण पूर्ण-320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर* *कुल 5312 रूट किलोमीटर का विद्युतीरकण पूर्ण* उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण का कार्य युद्धस्तर पर करते हुए अब तक कुल 5312 रुट किलोमीटर विधुतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक 5312 रुट किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो उत्तर पश्चिम रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क का लगभग 98 प्रतिशत है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 320 रेलसेवाएं विद्युत ट्रैक्शन पर संचालित की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में कुल 1127 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रम...

लेक सिटी में दिन में 12 बजे जमकर बरसे काले घने बादल, बिजली चमकी ,बादल गरजे ,सड़कों पर भरा पानी, करीब 35 मिनिट झमाझम

चित्र
 लेक सिटी में दिन में 12 बजे जमकर बरसे काले घने बादल, बिजली चमकी ,बादल गरजे ,सड़कों पर भरा पानी, करीब 35 मिनिट झमाझम उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गुरुवार को लेक सिटी पर काले घने बादल एक बार फिर मेहरबान हुए। प्रातः 11 बजे से ही आसमान में काले घने बादल छाने लगे। घने काले बादलों से लेक सिटी के आसमान में दिन में 12 बजे घना अंधकार छा गया । बादल आसमान में गड़गड़ाने लगे हवाएं चलने लगी। हल्की बौछार और बूंदाबांदी भी शुरू हुई। देखते ही देखते काले बादलों ने लेक सिटी पर अपनी मेहरबानी से बरसना शुरू कर दिया। बादल उमड घुमड़कर शोर करने लगे। धीमी गति से शुरू हुई बरसात ने तेज बारिश का रूप ले लिया। लोगों ने बारिश से बचने के लिए जतन शुरू कर दिए। जो राहगीर जहां खड़े थे वहीं रुक गए और आश्रय ढूंढने लगे। दिन में 12:04 पर घनघौर काले बादल तेज मूसलाधार बारिश के रूप में लेक सिटी पर जमकर बरसे। मूसलाधार बारिश के साथ-साथ हल्की से मध्य हवाएं भी चल रही थी। आसमान में काले बादलों के साथ-साथ बिजली चमक रही थी और बादल गरज रहे थे। मूसलाधार बारिश से शहर की सड़क के लबालब हो गई। गली मोहल्ले में जगह-जगह पानी भर ...