संदेश

फ़रवरी 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्रीय कारागृह में स्थापित उपकरणों के रख-रखाव का जिम्मा सरल सोसाइटी उदयपुर ने अपने हाथ में लिया

चित्र
 केंद्रीय कारागृह में स्थापित उपकरणों के रख-रखाव का जिम्मा सरल सोसाइटी उदयपुर ने अपने हाथ में लिया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर। श्रीमती सरला सिंघवी चौरिटेबल सोसाइटी एवं सरल ब्लड सेंटर उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय कारागृह में पूर्व स्थापित बंद पड़े 500 लीटर क्षमता वाला आरओ उपकरण के नियमित रख-रखाव का अपने हाथ में लिया। केंद्रीय कारागृह में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में उपकरण को तैयार करवाये गये उपकरण को जन स्वार्थ प्रारंभ किया गया। इस पुनीत कार्य हेतु जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जहां बंद उपकरणों को चालू कर संस्था ने जेल में बंदियों व सामान्य व्यक्तियों को शीतल पेयजल उपलब्ध होगा, वही वर्ष 2016 में सरल संस्था द्वारा जेल परिसर का अंदर क़ैदियों के लिए शुद्ध पेय जल हेतु 500 लीटर कैपेसिटी का वाटर फ़िल्ट्रेशन उपकरण व पाइप लाइन लगवाया गया है वह अनवरत सेवाए दे रहा है उसकी समय समय पर रख-रखाव व मरम्मत भी संस्था द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम में संस्था के मानद सह सचिव संयम सिंघवी, उप-अधीक्षक मोहन मीना, जिनेंद्र शास्त्री, डॉ.ओ.पी महात्मा, डॉ....

प्रधान खनिज के 79 ब्लाॅक्स, अप्रधान खनिज के 339 खनन पट्टो की होगी नीलामी 77 राॅयल्टी ठेकों की भी होगी नीलामी खान विभाग ने जारी की ई-निविदा सूचनाएं

चित्र
 प्रधान खनिज के 79 ब्लाॅक्स, अप्रधान खनिज के 339 खनन पट्टो की होगी नीलामी 77 राॅयल्टी ठेकों की भी होगी नीलामी खान विभाग ने जारी की ई-निविदा सूचनाएं उदयपुर, 5 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देश पर खान विभाग ने प्रदेश में प्रधान खनिज, अप्रधान खनिज के ब्लाॅक्स व खनन पट्टों की नीलामी जारी कर दी है। साथ ही राॅयल्टी ठेकों की भी नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खान विभाग की निदेशक प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रधान खनिज के 79 ब्लॉक्स् की ई - नीलामी जारी की गई है। इसमें 2 फरवरी 2024 को कुल 53 लाईमस्टोन ब्लॉक की माईनिंग लीज के तहत ई-नीलामी हेतु ई-निविदा जारी की गई। 26 प्रधान खनिज ब्लॉक्स जिनमें से 15 लाईमस्टोन ब्लॉक्स की माईनिंग लीज के तहत एवं 11 ब्लॉक्स की कम्पोजिट लाइसेन्स के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की गई। 53 लाईमस्टोन ब्लॉक में से 51 लाईमस्टोन ब्लॉक्स जिला नागौर, एक ब्लॉक जोगा क्षेत्र जैसलमेर एवं एक लाईमस्टोन ब्लॉक चांदाखेडी जिला चित्तौडगढ़ है। इनकी ई-नीलामी 26 मार्च से 13 जून 2024 है। नागौर जिले के 15 लाईमस्टोन ब्लॉक की माईनिंग लीज हेतु ई...

ऊर्जा संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन घरेलू-कृषि उपभोक्ताओं एवं हितधारकों को कुशल विद्युत खपत और बिजली संरक्षण के लिए किया प्रेरित

चित्र
 ऊर्जा संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन घरेलू-कृषि उपभोक्ताओं एवं हितधारकों को कुशल विद्युत खपत और बिजली संरक्षण के लिए किया प्रेरित उदयपुर, 5 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के तत्वावधान में लघु, मध्यम और वृहद औद्योगिक इकाइयों, घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं एवं हितधारकों को कुशल विद्युत खपत और बिजली संरक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए सोमवार को उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उदयपुर संभाग के संभागीय मुख्य अभियंता गिरीश जोशी ने बताया कि संगोष्ठी में एनर्जी एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं के साथ बिजली बचत के विभिन्न आयामों, एनर्जी ऑडिट, नवाचारों, बेस्ट प्रैक्टिसेज और सौर ऊर्जा स्कीम पर विचार विमर्श किया गया।

डीएलसीसी की बैठक आज

चित्र
 डीएलसीसी की बैठक आज उदयपुर 5 फरवरी। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम“ के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

इतिहास संकलन योजना को सशक्त करने का संकल्प

चित्र
 इतिहास संकलन योजना को सशक्त करने का संकल्प उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 05 फरवरी। इतिहास संकलन समिति देश के हर जिले में समिति का गठन करेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष 2025 से पूर्व इस कार्य को सम्पन्न करने का संकल्प लिया गया है। इसके साथ ही समिति में आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने तथा देश भर में अधिक से अधिक महाविद्यालयों-विश्वविद्यालयों को इतिहास संकलन योजना से सम्बद्ध करने का भी निर्णय किया गया है। यह जानकारी इतिहास संकलन समिति राजस्थान क्षेत्र के संगठन सचिव छगनलाल बोहरा ने सोमवार को दी। बोहरा ने 4 फरवरी को जयपुर में हुई राजस्थान क्षेत्र की बैठक से लौटकर बताया कि इस बैठक में राजस्थान के सभी 33 जिलों में आगामी तीन माह में इतिहास संकलन समिति की जिला इकाई के गठन का निर्णय किया गया। जहां इकाई मौजूद है उसे सशक्त करने, जहां निष्क्रिय है उसे सक्रिय करने और जहां नहीं हैं, वहां नए कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर इकाई का गठन करने का कार्य किया जाएगा। वर्ष में एक बार इतिहास दिवस मनाने, हर माह विषय निर्धारण कर मासिक गोष्ठी करने, हर जिले में एक वर...

रेजिडेंट डॉक्टर्स के लेकफेस्ट 2024 का आगाज मंगलवार को इंडिया के सबसे बड़ा लूडो गेम के साथ होगें कई फन इवेंट्स

चित्र
 रेजिडेंट डॉक्टर्स के लेकफेस्ट 2024 का आगाज मंगलवार को इंडिया के सबसे बड़ा लूडो गेम के साथ होगें कई फन इवेंट्स उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 5 फरवरी। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के उदयपुर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से लेकफेस्ट 2024 का आयोजन किया जा रहा हैं। 6 फरवरी मंगलवार को इसका आगाज होगा,और 7 फरवरी को समापन। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक निनामा ने बताया कि लेकफेस्ट 2024 के तहत मंगलवार को फन इवेंट के साथ म्यूजिक और डीजे नाइट होगा। फन इवेंट में इंडिया का सबसे बड़ा लूडो गेम खेला जाएगा। इसमें रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ—साथ एमबीबीएस के स्टूडेंट्स की 40 से अधिक टीमें भाग लेगी साथ ही वृहद स्तर पर सांप सीढ़ी का गेम भी खेला जाएगा। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. जतिन प्रजापति ने बताया कि लूडो गेम में प्रत्येक टीम में पांच डॉक्टर्स की टीम होगी। इसमें एक कप्तान के अलावा चार डॉक्टर टीम का हिस्सा होगें। इन दो दिनों में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के टीचर्स एसोसिएशन की एक टीम के साथ फ्रेंडली मैच होगा। टीचर्स की टीम में सभी सीनियर डॉक्टर्स भ...

दो दिवसीय लिटरेचर एण्ड आर्ट फेस्टिवल 10 से

चित्र
 दो दिवसीय लिटरेचर एण्ड आर्ट फेस्टिवल 10 से उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 5 फरवरी। कलड़वास स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में 10 व 11 फरवरी को दो दिवसीय लिटरेचर एण्ड आर्ट फेस्टिवल आयोजित किया जायेगा। आयोजक अरूण माण्डोत ने बताया कि इस फेस्टिवल में रचनात्मकता और अन्वेषण का समायोजन देखने को मिलेगा। फेस्टिवल प्रातः 10 से शाम 5 बजे चलेगा।

जिंक द्वारा साकरोदा में मल्टी स्पेशलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चित्र
 जिंक द्वारा साकरोदा में मल्टी स्पेशलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 5 फरवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास के तहत् हिंदुस्तान जिंक द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, उदयपुर के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकरोदा में सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में आसपास के गांवों के 242 से अधिक लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में शहर के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएँ प्रदान कीं। टीम में सर्जन डॉ. सुरेंद्र समर, चिकित्सक डॉ. रणवीर मेहता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमला कंवरानी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष पंड्या , डॉ. अनुराग तलेसरा हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा मेहता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण समर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमारी सामर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. भानु वर्मा, एवं चिकित्सक डॉ. एस.एस. मेहता के साथ आईआरसी उदयपुर से डॉ. गजेंद्र भंसाली की मेडिकल टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। आईआरसी उदयपुर के चेयरपर्सन डॉ. गज...

जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर गोविन्दगढ़ नायब तहसीलदार रामजीलाल मीणा सस्पेंड

चित्र
 चौमूं। जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर गोविन्दगढ़ नायब तहसीलदार रामजीलाल मीणा सस्पेंड  जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जारी किया आदेश  निलम्बन काल मे चाकसू होगा मुख्यालय  अब चाकसू में देनी होगी उपस्थिति

अंतर कक्षा खेल प्रतियोगिता उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार

चित्र
 अंतर कक्षा खेल प्रतियोगिता  उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 5 फरवरी। महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर अंबा माता में अंतर कक्षा खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें नर्सरी से 5 वीं तक हर्डल दौड़, संतुलन दौड़, दौड़, बॉल थ्रो, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएँ करवाई गई। कक्षा छठी से नवीं तक फुटबॉल बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अरुण राजपुरोहित ने खेल क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

पावर पॉइंट के द्वारा मेण्डले सॉफ्टवेयर पर व्याख्यान

चित्र
 पावर पॉइंट के द्वारा मेण्डले सॉफ्टवेयर पर व्याख्यान  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 5 फरवरी। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में रिसर्च मेंटरिंग कार्यक्रम के तहत् रेफरेंस मैनेजमेंट साॅफ्टवेयर विषय पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता डाॅ. हीराराम बराड़, सह आचार्य, जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय, जोधपुर थे। उन्होनें पावर पाइन्ट के द्वारा मेण्डले साॅफ्टवेयर पर अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डाॅ. श्याम कुमावत, डाॅ. कुलदीप गौड़, डाॅ. अनुपम एवं बड़ी संख्या में शोधार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आभा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. जुल्फिया शेख ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

वन है तो जीवन है : आर के जैन

चित्र
 वन है तो जीवन है : आर के जैन   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर, 5 फरवरी। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर का प्राकृतिक नेचर वाकोत्थोन का आयोजन लवकुश वाटिका से रामपोल तक किया गया। जेजेसी महामंत्री नितिन लोढ़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक आर के जैन थे। अध्यक्षता संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने की। इस अवसर मुख्य वन संरक्षक आरके जैन ने बताया कि वन है तो जीवन है। उदयपुर को प्रकृति का वरदान है। लवकुश वाटिका को वन विभाग द्वारा इसे विकसित कर आमजन के लिए प्राकृतिक भ्रमण एवं संरक्षण के लिए शुरू किया जा रहा है। जिसे शीघ्र ही आमजन को समर्पित किया जाएगा।

पारस हेल्थ उदयपुर ने कैंसर की जंग जीत चुके मरीजों के सम्मान में किया 'हौसला' कार्यक्रम • बढ़ते कैंसर को लेकर चिंता व्यक्त सावधानियों और अन्य उपायों पर चर्चा

चित्र
 पारस हेल्थ उदयपुर ने कैंसर की जंग जीत चुके मरीजों के सम्मान में किया 'हौसला' कार्यक्रम • बढ़ते कैंसर को लेकर चिंता व्यक्त सावधानियों और अन्य उपायों पर चर्चा  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 5 फरवरी। कैंसर बहुत ही घातक बीमारी है, लेकिन अब इसके इलाज में भी काफी प्रगति हुई है। कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पारस हेल्थ, उदयपुर ने 'हौसला' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर, डॉ. एबेल जॉर्ज, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. मनोज महाजन और डॉ. सुभाव्रता दास, सीनियर कंसलटेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी सहित पारस हेल्थ, उदयपुर में कैंसर इलाज के बाद ठीक हुए कैंसर मरीज भी शामिल हुए, जिन्होंने इस कठिन परिस्थितियों में बहुत ही धैर्य के साथ डाक्टरों के दिशा निर्देशों की पालना से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर जीत हासिल की, उन्होंने अपना अनुभव साझा किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को प्रेरणा मिल सकें और लोग कैंसर के प्रति जागरूक हो सकें। साथ ही कैंसर को लेकर कई उपलब्धियों पर भी चर्चा की ...

बिहार समाज के बैठक सम्पन्न* *बसंत पंचमी 14 फरवरी को*

चित्र
 *बिहार समाज के बैठक सम्पन्न*   *बसंत पंचमी 14 फरवरी को*  जयपुर 5 फ़रवरी। बिहार समाज संगठन-की ओर से बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने किया । बैठक में आगामी कार्यक्रम बसंत पंचमी पर होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया । समाज के महासचिव चंदन मंडल ने बताया कि इस बार 14 फरवरी को माता सरस्वती की पूजा अर्चना किया जाएगा। इस बार माता रानी की भव्य दरबार सजाया जाएगा । इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रहा है इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए राजस्थान के सभी जिलों से सम्पर्क किया जा रहा है । माता सरस्वती की पूजा अर्चना हसनपुर रोड एनबीसी के पास दुर्गा विस्तार कॉलोनी में सामूहिक रूप से पूजा किया जाएगा । इस बार लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्य अतिथि होंगे । सम्मानित व्यक्ति गणमान्य एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से भाग लेंगे । 

पुरस्कृत शिक्षक परिषद् की बैठक

चित्र
 पुरस्कृत शिक्षक परिषद् की बैठक ------------------------------------------- जिला स्तरीय कविता प्रतियोगिता आयोजन पर मंथन  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 5 फरवरी। पुरस्कृत शिक्षक परिषद् की बैठक रविवार को हिरण मगरी स्थित पंचमुखी रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता चौसर लाल कच्छारा ने की। पिछली बैठक में लिए निर्णयों की क्रियान्विति पर चर्चा हुई। जिला स्तरीय कविता प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि पुरस्कृत शिक्षक परिषद् प्रति वर्ष शिक्षक सम्मान, आशुभाषण प्रतियोगिता के अलावा बाल कवि सम्मेलन का आयोजन करता चला आ रहा है। भगवती शंकर व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर पुरुषोत्तम पल्लव, रमेश प्रकाश माहेश्वरी,भरत मेहता,सुखलाल लोहार, खुर्शीद शेख,शिव लाल ,तरुण कुमार दाधीच, सुरेश टांक, पूर्णिमा द्विवेदी, माणक लाल चौबीसा,सज्जन परिहार मौजूद रहे। शिव लाल द्वारा आयोजित स्नेह भोज के बाद अध्यक्ष महोदय ने सभी साथियों का आभा...

रक्तदान कर मन को बहुत सुकून मिलता हैं - कवि कृष्ण कुमार सैनी*

चित्र
 *कवि कृष्ण कुमार सैनी ने अनजान व्यक्ति के लिये रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश* *रक्तदान कर मन को बहुत सुकून मिलता हैं - कवि कृष्ण कुमार सैनी* संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर दौसा (जनतंत्र की आवाज) 5 फरवरी। श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज महेन्द्र कुमार मीना के हीमोग्लोबिन की मात्रा दो यूनिट ही रह गई थी जिससे उनकी तबीयत बिल्कुल खराब हो गई थी। जिस कारण चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत रक्त चढ़ाने के लिए बोला। मरीज के परिजनों में से कोई भी रक्त देने के लिए सक्षम नहीं था। इस दौरान मरीज के परिजनों का संपर्क अस्पताल में कार्यरत फार्मेसी स्टाफ कपिल सिंह चौहान से हुआ। उन्होंने माँ सरस्वती ब्लड डोनेशन टीम के संस्थापक रामकेश मीना से ब्लड डोनेट की बात कही। फिर रामकेश मीना ने माँ सरस्वती ब्लड डोनेशन टीम के सदस्य व दौसा की रसोई के सहयोगी कवि कृष्ण कुमार सैनी को रक्तदान करने का निवेदन किया। इस पर वे निःसंकोच जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर अनजान मरीज के लिये रक्तदान कर जीवनदान दिया और मानवता का फर्ज निभाया। सैनी ने रक्तदान करते हुये बताया कि हर स्वस्थ व्यक...

जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के श्री यदु कृष्ण शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर हुए पदोन्नत

चित्र
 जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के श्री यदु कृष्ण शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर हुए पदोन्नत - सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जारी किये पदोन्नति आदेश जयपुर, 05 फरवरी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जयपुर में पदस्थापित श्री यदु कृष्ण शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोमवार, 05 फरवरी को पदोन्नति के आदेश जारी किये। जिसमें श्री यदु कृष्ण शर्मा सहित विभाग के 12 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया है। विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद उपनिदेशक श्री मान सिंह मीणा ने पदोन्नत श्री यदु कृष्ण शर्मा को साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सहायक लेखाधिकारी (प्रथम) श्री राजेश भीमवाल, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती चारू मीणा एवं श्री नरेन्द्र सिंह शेखावत ने भी श्री शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

युगधारा की मासिक कविगोष्ठी का आयोजन:

चित्र
 युगधारा की मासिक कविगोष्ठी का आयोजन: संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 5 फरवरी। युगधारा संस्था द्वारा मासिक कविगोष्ठी का आयोजन सेक्टर चार में स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल के सभागार में रविवार 4 अप्रैल 2024 को किया गया . गोष्ठी में युगधारा के संस्थापक ज्योतिपूंज , अध्यक्ष अशोक जैन मंथन के साथ  ल मेहरा , जगदीश तिवारी , मनमोहन मधुकर ,शैलेंद्र ढड्ढा सुधर्मा , किरणबाला किरण , लोकेश चौबीसा , कैलाश सोनी , ब्रजराजसिंह जुगावत अनेक कवियों ने हिंदी , उर्दु और राजस्थानी भाषा में काव्यपाठ किया .