केंद्रीय कारागृह में स्थापित उपकरणों के रख-रखाव का जिम्मा सरल सोसाइटी उदयपुर ने अपने हाथ में लिया

केंद्रीय कारागृह में स्थापित उपकरणों के रख-रखाव का जिम्मा सरल सोसाइटी उदयपुर ने अपने हाथ में लिया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर। श्रीमती सरला सिंघवी चौरिटेबल सोसाइटी एवं सरल ब्लड सेंटर उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय कारागृह में पूर्व स्थापित बंद पड़े 500 लीटर क्षमता वाला आरओ उपकरण के नियमित रख-रखाव का अपने हाथ में लिया। केंद्रीय कारागृह में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में उपकरण को तैयार करवाये गये उपकरण को जन स्वार्थ प्रारंभ किया गया। इस पुनीत कार्य हेतु जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जहां बंद उपकरणों को चालू कर संस्था ने जेल में बंदियों व सामान्य व्यक्तियों को शीतल पेयजल उपलब्ध होगा, वही वर्ष 2016 में सरल संस्था द्वारा जेल परिसर का अंदर क़ैदियों के लिए शुद्ध पेय जल हेतु 500 लीटर कैपेसिटी का वाटर फ़िल्ट्रेशन उपकरण व पाइप लाइन लगवाया गया है वह अनवरत सेवाए दे रहा है उसकी समय समय पर रख-रखाव व मरम्मत भी संस्था द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम में संस्था के मानद सह सचिव संयम सिंघवी, उप-अधीक्षक मोहन मीना, जिनेंद्र शास्त्री, डॉ.ओ.पी महात्मा, डॉ....