संदेश

अप्रैल 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुविवि के नि:शुल्क योगाभ्यास शिविर में योग प्रशिक्षक मीनू राव ने कराया अभ्यास।

चित्र
 सुविवि के नि:शुल्क योगाभ्यास शिविर में योग प्रशिक्षक मीनू राव ने कराया अभ्यास। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सुविवि की सामाजिक सरोकारिता की प्रतिबद्धता के अन्तर्गत विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के केफैटेरिया हाल में विगत 19अक्टूबर 2021 से बिना किसी अवकाश के निरंतर चल रहे इस नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के ढाई वर्ष पूरे हो चुके हैं, जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 129 सप्ताहों व 903 दिनों से निरंतर प्रातः 6:00 से 7:15 आयोजित हो रहे इस शिविर में योग अभ्यासियों को योग प्रशिक्षक मीनु राव द्वारा शिविर में इम्यूनिटी बढ़ाने, हेतु सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध कटिचक्रासन, त्रिकोणासन, बकासन, गोमुखासन, सर्वांगासन, हलासन, नौकासन, भुजंगासन, वीरभद्रासन, धनुरासन के साथ साथ अनुलोम विलोम कपालभाति एवं भ्रामरी प्राणायाम के अभ्यास के साथ साथ एडवांस आसनों का प्रर्दशन व अभ्यास भी करवाया। उल्लेखनीय है कि यह शिविर नि:शुल्क है तथा कोई भी व...

बियर मय मारुति ईको कार जब्त एक गिरफ्तार

चित्र
 बियर मय मारुति ईको कार जब्त एक गिरफ्तार उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सुखेर थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही, 22 1/2 बियर मय मारूति ईको कार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी, वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में हिमाशुसिंह थानाधिकारी सुखेर के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार को नाकाबन्दी के दौरान इसवाल की तरफ आ रही मारूति ईको कार रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 01 सीबी 9733 से विभिन्न ब्राड की 22 पेटी बियर मय ईको कार के जब्त कर आरोपी दीपेन्द्र सुहालका पिता भगवतीलाल सुहालक निवासी 07 बी, मीरा नगर, शोभागपुरा, सुखेर जिला उदयपुर को बाद पुछताछ के बाद गिरफ्‌तार किया। प्रकरण पंजिबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

शिल्प, शिक्षा, साहित्य, स्वरोजगार, प्रशिक्षण और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बीसियों शख्सियतों, पांच शहीदों सहित इक्कीस को मिला उदयपुर रत्न सम्मान

चित्र
 *शिल्प, शिक्षा, साहित्य, स्वरोजगार, प्रशिक्षण और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बीसियों शख्सियतों, पांच शहीदों सहित इक्कीस को मिला उदयपुर रत्न सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। बहुत कम आयोजन ऐसे होते हैं जिनके मंच पर 10 साल की उम्र से लेकर 100 साल तक की प्रतिभाओं को चुनकर एक साथ सम्मानित किया जाता है। लेकिन झीलों की नगरी में एक कार्यक्रम ऐसा सम्पन्न हुआ जहां शिल्प, शिक्षा, साहित्य, स्वरोजगार, प्रशिक्षण और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बीसियों शख्सियतों का नागरिक अभिनंदन किया गया। मौका था सुखाड़िया विश्व विद्यालय अतिथि सभागार में राजस्थान संस्कृति एवम साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित उदयपुर रत्न सम्मान समारोह की चौथी कड़ी का। जहां केप्टन कनिका भारद्वाज, (दिल्ली) स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल (दिल्ली)लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश गुलाटी (दिल्ली) लेफ्टिनेंट कर्नल रिशुभ शर्मा (दिल्ली) मेजर रोहित कुमार (दिल्ली) सहित कुल पांच शहीदों को मरणोपरांत सम्मानित कर गौरव प्रदान किया गया। जिस पल उनके परिजनों को खचाखच भरे सभागार में खड़े होकर गरिमापूर्ण सम्मान प्रदान किया, उस दौरान हर आंख नम थीं लेकिन मन में शहीद...

विश्व भू वैज्ञानिक दिवस पर 23 विशिष्ट भू वैज्ञानिको का हुआ सम्मान

चित्र
 विश्व भू वैज्ञानिक दिवस पर 23 विशिष्ट भू वैज्ञानिको का हुआ सम्मान संगोष्ठी में महत्वपूर्ण खनिज भंडारों की खोज पर हुई विस्तृत चर्चा  जियोसाइंटिस्ट सोसायटी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न उदयपुर, 8 अप्रैल। देश के अमृत महोत्सव के तहत जिओसाइंटिस्ट सोसायटी के द्वारा रविवार को आरएमवी रोड मातुल कृपा स्थित होटल मुकुंद विलास परिसर में विश्व भू वैज्ञानिक दिवस शाम को 5:30 बजे शहर विधायक ताराचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ, 23 भू वैज्ञानिकों का सम्मान समारोह और नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह भी संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति मांगीलाल लुणावत थे। समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह सिरोया ने बताया कि कार्यक्रम में बसंती लाल बाबेल, सत्येंद्र नारायण भटनागर, आर सी सक्सेना, डॉ रंजीत चौधरी,एस सी अग्रवाल, सुभाष चंद्र खोसला, नवल सिंह खमेसरा, डॉक्टर आर एल मुंशी, धीरेंद्र प्रसाद अग्रवाल, रवि दयाल, धीरेंद्र सिंह मेहता नोरतनमल खंडेलवाल, डॉ आर. पी. कच्छारा, डॉक्टर के सी ज्ञानी, प्यारे कृष्णा यादव, प्रकाश कुमार वर्डिया, नीलम सिंह खमेसरा, केपी अग...

अभिजीत मुहूर्त में होगी नवरात्र घट स्थापना

चित्र
 अभिजीत मुहूर्त में होगी नवरात्र घट स्थापना पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।शक्ति की उपासना के अनुष्ठान हेतु किए जाने वाले चैत्र नवरात्र में घट स्थापना इस बार अभिजीत मुहूर्त में होगी।हनुमानवाटिका, हसामपुर से यज्ञाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार दिनांक 9 अप्रैल 2024 को बसंत नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं।इस बार नवरात्र में घट स्थापना का मुहूर्त प्रात:काल के बजाय अभिजीत मुहूर्त 12:04 से 12:54 बजेतक रहेगा।क्योंकि इस वर्ष नवरात्र प्रारंभ के दिन वैधृति योग दिन के 2:18 बजे तक रहेगा। धर्म शास्त्रों में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि प्रतिपदा के दिन चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग होने पर अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना करनी चाहिए।यज्ञाचार्य ने बताया कि नवरात्र शब्द का अर्थ है नौ दिन की अवधि।धर्म शास्त्रों में प्रतिपदा से नवमी तिथि तक की अवधि को नवरात्र बताया गया है। इस बार पूरे नौ दिन तक माता के विभिन्न स्वरूपों की आराधना की जाएगी। प्रतिपदा से नवमी तिथि तक किए जाने वाले नवदुर्गा पूजन में माता के नौ स्वरूप हैं।09 अप्रैल-. शैलपुत्री, 10 अप्रैल- ब्रह्मचारिणी,11 अप्रैल- चंद्रघं...

प्रगति प्रतिभा खोज परीक्षा में दो हजार दो सौ विद्यार्थी हुए शामिल

चित्र
 प्रगति प्रतिभा खोज परीक्षा में दो हजार दो सौ विद्यार्थी हुए शामिल पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। प्रगति ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा रविवार को कस्बे के धांधेला रोड़ स्थित पीबीएम परिसर में प्रगति प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई। निदेशक अरविन्द तिवाड़ी ने बताया कि परीक्षा में कक्षा 6 से 11 तक लगभग 2200 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को एक करोड़ रूपये की स्काॅलरशिप के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को निश्चित उपहार भी प्रदान किया गया।

बेजुबान पक्षियों के लिए 501 परिण्डों का किया वितरण

चित्र
बेजुबान पक्षियों के लिए 501 परिण्डों का किया वितरण   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। चेत्र नवरात्रा के पावन पर्व पर नमोकार फाउण्डेशन की ओर से रविवार को बेेजुबान पक्षियोें के लिए 501 परिण्डों का वितरण गणेण नगर स्थिति कालकामाता मंदिर के आसपास के क्षेत्र केशव नगर, रूप सागर एवं आयड़ के क्षेत्रों में किया गया। इस अवसर पर मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड़, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चैधरी, महेश भावसार, नरेश वैष्णव, कृष्णकांत कुमावत सहित कार्यकर्ताओं ने परिण्डे वितरण के साथ अपने अपने नाम से एक एक परिण्डा बांध उसमें नियमित पानी भरने का संकल्प लिया।संस्थापक अनीश नलवाया ने बताया कि युवा टीम के सहयोग से फाउण्डेशन की ओर से पिछले एक वर्ष से अपनी पोकेट मनी व जनसहयोग से बेजुबान पक्षियों व जानवरों के लिए पानी, खाना व अन्य प्रकार की सेवाएॅ कर रहा है। इसी कड़ी परिण्डों का वितरण किया गया।

भारतीय नववर्ष : भगवा पताकाएं दे रहीं नववर्ष के आगमन का संदेश

चित्र
 भारतीय नववर्ष : भगवा पताकाएं दे रहीं नववर्ष के आगमन का संदेश  -बहनें संभालेंगी शोभायात्रा की सुरक्षा  -व्यवस्था के हर मोर्च पर जुटे भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के कार्यकर्ता -चौराहों-सड़कों पर नजर आने लगी रंगोली  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति व नगर निगम के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल को होने वाली विशाल शोभायात्रा व धर्मसभा के लिए हर मोर्च पर तैयारियों की गति दुगुनी कर दी गई है। एक तरफ बाजारों में भगवा पताकाएं, बैनर-पोस्टर, भारतीय नववर्ष के आगमन की सूचना दे रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर रंगोली सज रही है। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि टाउन हॉल से लेकर सूरजपोल तक शोभायात्रा मार्ग को युवाओं की टोलियों ने रंगोली से सजा दिया है। देहलीगेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल आदि चौराहों को भी दो दिन में रंगोली से सजाया जाएगा।  इस बीच, शोभायात्रा से लेकर धर्मसभा तक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। रविवार को विद्या निकेतन में हुई बैठक में राष्ट्र सेव...

वाशिंगटन यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका से राठौड को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

चित्र
 वाशिंगटन यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका से राठौड को मिली डॉक्टरेट की उपाधि उदयपुर। भेरू सिंह राठौड़ शारीरिक शिक्षक को वाशिंगटन यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका की तरफ से डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। यह उपाधि उन्हें फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स मैं दी गई। राठौड़ राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री भी है। कल गोवा मे आयोजित दिक्षान्त समारोह कार्यक्रम में राठौड़ को इस उपाधि से सम्मानित किया गया।

उदयपुर। भू-विज्ञान विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा "विश्व भू-वैज्ञानिक दिवस" के अवसर पर भू-वैज्ञानिक फील्ड विजिट का आयोजन

चित्र
 उदयपुर। भू-विज्ञान विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा "विश्व भू-वैज्ञानिक दिवस" के अवसर पर भू-वैज्ञानिक फील्ड विजिट का आयोजन किया गया| संगम यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉ केके शर्मा, जिंदल सॉ लिमिटेड मे कार्यरत श्री दिवाकर अरोड़ा एवं रिटायर्ड खान एवं भू-विज्ञान वैज्ञानिक श्री फारूक द्वारा शोधार्थियों को भीलवाड़ा क्षेत्र की प्राचीन चट्टानों के अध्ययन के साथ ही उसमें उपस्थित भू-संपदा की जानकारी भी प्रदान की गई | शैक्षणिक भ्रमण में हाल ही में शोध की गई 3.3Ga अर्थात 330 करोड़ साल पुरानी चट्टानों का अवलोकन किया तथा वहां पर स्थित कॉपर और आयरन की एन्सिएंट माइनिंग साइट्स का विजिट भी किया | पुरातत्व काल की ऐसी साइट्स का निरीक्षण एवं अध्ययन किया जहां पर पुरातत्व काल के मानव द्वारा उच्च ताप एवं दाब की चट्टानों के साथ गट्टी निर्माण का कार्य किया गया था | लांबिया में स्थित लोह खनिज की ओपनकास्ट खदान जो कि जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही है, का भी भूवैज्ञानिक अवलोकन किया गया| रिटायर्ड प्रो हर्ष भू, डॉ एमएल नागोरी, जियोलोजी अल्युमिनी सोसाइटी के सेक्रेटरी डॉ सुनील वशिष्ठ, विभागाध...

श्रुति संगीत विद्यालय तितिक्षा आर्य को मुबंई में मिला तरंगिणी कलाश्री सम्मान

चित्र
 श्रुति संगीत विद्यालय तितिक्षा आर्य को मुबंई में मिला तरंगिणी कलाश्री सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में नवोदित कलाकारों एवं विद्यार्थियों को मंच देने एवं युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो इस उद्देश्य से नृत्याचार्य स्व. पं. बद्री प्रसाद, नृत्य सम्राट एवं पं. मथुरा प्रसाद एवं पं. जगन्नाथ प्रसाद संगीत मूर्ति की स्मृति में स्थापित पं जगन्नाथ प्रसाद स्मृति मंच द्वारा संचालित संगीत नाट्य निकेतन में श्रति द स्कूल ऑफ म्यूजिक की छात्रा तितिक्षा आर्य ने हाल ही में मुंबंई में आयोजित एक कार्यक्रम में तंरगिणी कलाश्री सम्मान प्राप्त किया।   निदेशिका शिखा बहल ने बताया कि यहां की पंचम वर्ष (प्रथाग संगीत समिति) की छात्रा सुश्री तितिक्षा आर्य को मुम्बई में नृत्य तरंगीणी कलाश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मुम्बई के लता मंगेश्कर नाट्य ग्रह में आयोजित किया जिसमें तितिक्षा आर्य के नृत्य को कलाकारों, दर्शकों एवं आलोचकों द्वारा काफी सराहा गया। उन्होंने बताया कि सुश्री तितिक्षा आर्य उदयपुर के पं. नरेन्द्र...

आर्य समाज संस्थान सज्जन नगर का वार्षिक अधिवेशन एवं कार्यकारिणी चुनाव संपन्न*

चित्र
 *आर्य समाज संस्थान सज्जन नगर का वार्षिक अधिवेशन एवं कार्यकारिणी चुनाव संपन्न*  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रविवार को आर्य समाज संस्थान सज्जन नगर का वार्षिक अधिवेशन एवं कार्यकारिणी चुनाव यज्ञ सत्संग के पश्चात् संपन्न हुए। यज्ञ ब्रह्मा डॉ आचार्य प्रमोद शास्त्री, स्नातक गुरुकुल प्रभात आश्रम, मेरठ के पौरोहित्य में ब्रह्म यज्ञ व देव यज्ञ से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। सौरभ शास्त्री, स्नातक गुरुकुल प्रभात आश्रम, मेरठ ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश भारती, पुनीत शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी, उदयपुर, राव गोपाल सिंह आसोलिया, मीडिया प्रभारी आर्य समाज सज्जन नगर, देवीलाल गर्ग, जिला समन्वयक स्वीप प्रकोष्ठ उदयपुर एवं प्रधान आर्य समाज सज्जन नगर एवं संपूर्ण स्वीप टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ हंसराज जोशी, स्नातक आर्ष गुरुकुल आबू पर्वत, राजस्थान रहे जिन्होंने वर्तमान समय में आर्य समाज के महत्व पर चर्चा करी। लोकेश भारती, प्रधानाचार्य ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र को सार्थक रखने हेतु सोच समझ कर अपना मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। हुकमचंद शास्...

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ, उदयपुर ने *साइक्लोथॉन* "स्वास्थ्य के लिए पैडल" का आयोजन किया

चित्र
 विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ, उदयपुर ने *साइक्लोथॉन* "स्वास्थ्य के लिए पैडल" का आयोजन किया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। आजकल लोगों में तमाम तरह की बीमारियां फैल रही हैं। इसकी मूल वजह है अनुचित खानपान, अव्यवस्थित जीवनशैली, व्यायाम की कमी और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही। इसलिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 7 अप्रैल, 2024 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ, उदयपुर ने *साइक्लोथॉन* "स्वास्थ्य के लिए पैडल" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पारस हेल्थ, उदयपुर ने के डॉक्टर्स के साथ लगभग 150 से अधिक साइकिल सवारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को साइकिल फेडरेशन उदयपुर के सहयोग से पारस हेल्थ उदयपुर द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता, आईएमए प्रेसिडेंट एवं डॉ. अबीजर हुसैन, सीनियर कंसल्टेंट एनेस्थीसिया, पारस हेल्थ, उदयपुर रहे।  डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए अपने आहार, व्यायाम और जीवनशैली के बारे में स्वस्थ विकल्प चुनें, नियमित जांच और स्क्रीनिंग करवाएं, किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से पर...

योगिराज ब्राह्मनिष्ठ संत ठा.गुमान सिंह जी की184वीं जयंती राम झरोखे के पुनरोद्धार के साथ श्रद्धापूर्वक मनाई गई

चित्र
 योगिराज ब्राह्मनिष्ठ संत ठा.गुमान सिंह जी की184वीं जयंती राम झरोखे के पुनरोद्धार के साथ श्रद्धापूर्वक मनाई गई उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर के समीप गाँव लक्ष्मणपुरा में योगीवीर्य संत ठा गुमान सिंहजी की 184वीं जयंती सर्व प्रथम ठा.भगवत सिंह लक्ष्मणपुरा, सुरेन्द्र सिंह, राम सिंह और चेतन्यराज सिंह द्वारा हवन में पूर्णाहुति दी गई  तत्पश्चात कर्ण सिंह द्वारा नव निर्मित राम झरोखा में चारभूजा, श्री राम, योगीराज ठा.गुमान सिंह जी और एकलिंग जी की तस्वीर गर्भ गृह में स्थापित की गई। कार्यक्रम में राव साहब मयूरध्वज सिंह बाठेडा, बीएन संस्थान के सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, संत लक्ष्मणपूरी गोस्वामी, ठा. विजेन्द्र सिंह लक्ष्मणपुरा, ठा.ईश्वर सिंह साकरिया खेडी, गोविंद सिंह सोड़ावास, डॉ लक्ष्मीनारायण दशोरा, बीएन विश्वविद्यालय के डॉ सिद्धराज सिंह और डॉ, कमल सिंह बेमला, भवानी प्रताप सिंह ताणा ठा.दीनदयाल सिंह, सत्यपाल सिंह थाणा, पदम सिंह सारण, देवेन्द्र सिंह सारंगदेवोत भागल, हिम्मत सिंह असावरा, किशन सिंह देवाली, केवल कुमार तलसानिया, राजेन्द्र सिंह, जीवन सिंह, चन्द्रभान सिंह आदि गणमान्य मात...

पिछले दो माह मे साईबर ठगो द्वारा ठगे गये 364366.20 रूपये रिकवर करवा पीडितो को दिलवाए

चित्र
 पिछले दो माह मे साईबर ठगो द्वारा ठगे गये 364366.20 रूपये रिकवर करवा पीडितो को दिलवाए उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। सवीना थाना पुलिस ने पिछले दो माह मे साईबर ठगो द्वारा ठगे गये 364366.20 रूपये रिकवर करवा पीडितो को दिलवा कर राहत प्रदान की है। जिला पुलिस अधीक्षक यागेश गोयल के द्वारा साईबर अपराधो पर रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरूद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतु अभियान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर उमेश ओझा के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व जिला उदयपुर छगन पुरोहित के सुपरविजन मे फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना के नेतृत्त्व में पुलिस टीम सुशील कुमार जानू मुकेश कुमार गठित की गई। जिस पर साईबर साईबर सम्बन्धी अपराधो में ठगे गये 364366.20 रूपये रिकवर करा पीडितो को दिलाये गये। थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित कम्पनियो तथा बैंको को तत्काल पत्राचार कर ठगो के खाते फ्रीज करवाये जाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये पीडित व्यक्यिो के पैसे रिकवर करवाये गये। निम्न मामलो में गत 2 माह में राशि रिकवर कराई गई नाहरसिह के साथ केडिट कार्ड पर लग रहे चार्ज ...

राज्य में ब्राह्मण मुख्य मंत्री होने पर, ब्राह्मण कर्मी पर बिना दोष सिद्धि के पुलिस से सस्पेंड क्यों

चित्र
 राज्य में ब्राह्मण मुख्य मंत्री होने पर, ब्राह्मण कर्मी पर बिना दोष सिद्धि के पुलिस से सस्पेंड क्यों -- कैलाश चंद्र कौशिक गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं वकील पंकज पचलंगिया बताया कि कुछ दिन पहले जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में युवक क्षितिज शर्मा द्वारा एक व्यक्ति पर बैट से हमला करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ! उपरोक्त की गौड़ ब्राह्मण महासभा ने भर्त्सना की, दोषी क्षितिज को सख्त से सख्त कार्रवाई हो।पंकज पचलंगिया ने बताया वीडियो में युवक क्षितिज शर्मा के पिता प्रशांत शर्मा, जो की मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे, उनके घर पर मौजूद होने पर कई तरह के सवाल ब्राह्मण समाज पर उठाए जा रहे हैं। ब्राह्मण समाज इस तरह की घटना का पक्षधर नहीं है, लेकिन यहां विरोध करने की बात यह है कि यदि कोई अपराधिक घटना किसी बेटे के द्वारा की गई है तो उसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। इसके बावजूद कई मीडिया रिपोर्ट्स में युवक क्षितिज शर्मा के पिता प्रशांत शर्मा को भी साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। यहां तक कि इन मीडिया रिपोर्ट्स को आधार बनाकर ब्राह्म...

बूथ ही जीत की नीव

चित्र
 - बूथ ही जीत की नीव  उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें विधायक ताराचंद जी जैन ने सर्वप्रथम भाजपा के स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी, अपने उद्बोधन में प्रबंधन समिति को किस प्रकार बूथ की व्यूह रचना करनी चाहिए पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा की बूथ जीता मानो चुनाव जीता  बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने विधानसभा जीत की विवेचना करते हुए प्रबंधन समिति के कार्यों का विकेंद्रीकरण पर जोर दिया, चुनाव में कम समय को देखते हुए हमें छोटी-छोटी बैठके मंडल स्तर पर आयोजित करने पर जोर दिया, शक्ति केंद्र पर हर कार्यकर्ता को मुस्तेदी से कार्य करने का आह्वान किया, नारी शक्ति वंदन के तहत जनसंपर्क, एवं लाभार्थी संपर्क को अभियान के रूप में लेने का आग्रह किया, कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर किस प्रकार मतदान प्रतिशत बढाना, माइक्रो मैनेजमेंट कर इस जीत को ऐतिहासिक बनाना, विभिन्न दायित्ववान प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में कर्मठता से कार्य करने का संकल्प दिलाया, विशेष तौर से मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी के कार्यों...

सैनी समाज की विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन* (सुलेख में खुशबू ने तो चित्रकला में मुस्कान ने मारी बाजी)

चित्र
 *सैनी समाज की विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन* (सुलेख में खुशबू ने तो चित्रकला में मुस्कान ने मारी बाजी) दौसा। श्री महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान, दौसा के तत्वावधान में आगामी 11अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से आयोजित की जाएगी। जयंती से पूर्व समाज के बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 7 अप्रैल रविवार को श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, खादी भंडार रोड, दौसा पर आयोजित की गई।  महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्था के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी एवं मिडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि जयंती के निमित्त 7 अप्रैल रविवार को प्रातः 11बजे समाज के बच्चों की विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख, भाषण, निबंध, चित्रकला, नृत्य, एकल नृत्य, कविता पाठ, मेहंदी आदि का आयोजन ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, खादी भंडार रोड, दौसा पर आयोजित किया गया। सुलेख वरिष्ठ वर्ग में प्रथम खुशबू , द्वितीय साहिल व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम फाल्गुनी, द्वितीय स्थान शगुन सैनी ने प्राप्त किया......, चित्रकला वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मुस्कान व द्वितीय कमल ने...., कनिष्ठ वर्ग...

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर किया दीप प्रज्वलन

चित्र
 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर किया दीप प्रज्वलन उदयपुर। भाजपा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की तरफ से सूरजपोल श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर, मंडल की महिला मोर्चा द्वारा रंगोली बनाई गई, कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला, तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ता जनसंपर्क के लिए निकले। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर, जिला संगठन प्रभारी,बंशीलाल खटीक, उप महापौर पारस सिंघवी, मंडल अध्यक्ष विजय आहुजा, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, पूर्व उपमाहापौर लोकेश द्विवेदी ,मनोज साहू, रूपम नलवाया एवं जिला व मंडल के पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा महिला मोर्चा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।