संदेश

फ़रवरी 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पोक्सो न्यायालय ने अपराधी भारतीय सेना में कार्यरत जवान को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

चित्र
 आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व आत्महत्या का मामला पोक्सो न्यायालय ने अपराधी भारतीय सेना में कार्यरत जवान को सुनाई आजीवन कारावास की सजा न्यायाधीश संदीप कुमार शर्मा ने फैसले में कहा :- देश की रक्षा करने वाले सैनिक का कृत्य गंभीरतम अपराध 6.25 लाख रूपयों का लगाया जुर्माना वर्ष 2016-2017 में नाबालिग छात्रा से किया था दुष्कर्म व ज्यादती, परेशान होकर छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या मृतका के सुसाईड नोट से हुआ सम्पूर्ण प्रकरण का पटाक्षेप कोटपूतली, 24 फरवरी 2023 (विशेष, एड. मयंक सत्यदेव शर्मा) कहते है रक्षक ही भक्षक बन जाये तो समाज में सबसे बड़े अत्याचार होते है। ऐसी ही घटना वर्ष 2016-2017 में यहाँ के पनियाला थाना क्षेत्र के एक गाँव में सामने आई थी। जहाँ 12 वीं कक्षा में पढऩे वाली आदिवासी समाज की एक नाबालिग छात्रा ने भारतीय सेना में कार्यरत जवान द्वारा उसके साथ की गई दुष्कर्म व ज्यादती की घटना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद ना केवल अभियुक्त व उसके परिजनों ने मृतक बालिका के पिता व परिजनों पर दबाव बनाकर उसका जबरन अन्तिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के करवा दिया था। यही नही...

गोवत्स पूजन से प्रभात ग्रामों की प्रर्दशनी का शुभारम्भ"*

 कुशलगढ़ 24 फरवरी *"गोवत्स पूजन से प्रभात ग्रामों की प्रर्दशनी का शुभारम्भ"* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने डुंगरपुर के बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य महंत स्वामी अच्युतानंद जी महाराज के साथ भेंट व चर्चा की एवं उनको नागपुर पधारने का निमंत्रण दिया। बेणेश्वरधाम से सरसंघचालक भेमई पहुंचे जहां पर ग्राम वासियों व ग्राम विकास समिति ने उत्साह पूर्वक उनका पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ सैंकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर उनका स्वागत, अभिनन्दन किया । महिला समिति द्वारा आयोजित गौपूजन में सरसंघचालक ने गौ माता को अपने हाथ से गुड़ खिलाया , इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख स्वांतरंजन, राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, चितौड़ प्रांत प्रचारक विजयानंद उपस्थित थे। *प्रर्दशनी उद्घाटन* प्रभात ग्राम मिलन में देशभर से आए हुए सहभागियों के लिए राजस्थान के प्रभात ग्राम के कार्यों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है।  प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य वी० भागय्या एवम ग्राम विकास गतिविधि के सहसंयोजक गुरूराज न...

प्रकृति संरक्षित रहेगी तो ही जीवन संरक्षित रहेगा - सुनीता सिंह

चित्र
प्रकृति संरक्षित रहेगी तो ही जीवन संरक्षित रहेगा -               सुनीता सिंह राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वह नेशनल ग्रीनकोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन 24 से 26 फरवरी तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिला सीकर क्षेत्र से 50 स्काउट व गाइड स्टाफ सदस्य गण इको क्लब सदस्य भाग ले रहे हैं शिविर के माध्यम से संभागीय को प्रकृति अध्ययन ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण हर्ष पर्वत भ्रमण सहित प्रदर्शनी अवलोकन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जाएंगे ।   शिविर उद्घाटन के अवसर पर श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा कि प्रकृति संरक्षित रहेगी तभी हमारा जीवन संरक्षित रहेगा इसलिए प्रकृति को बचाएं और जीवन को बचाएं अन्यथा विनाश निश्चित है  आज प्रकृति संबंधी जानकारी प्रदान करने हेतु इको क्लब प्रभारी एवं स्काउट मास्टर मनोहर लाल ने प्राचीन कालीन प्रकृति संरक्षण एवं वर्तमान में प्रकृति हराश पर प्रकाश डाला और विभिन्न प्रकार की जानकारि...

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के प्रतिनिधि मिले उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के प्रतिनिधि मिले उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से* *दिव्यांगों विशेष योग्यजन बीपीएल कार्ड धारक के समकक्ष माना जाए एवं विशेष योग्यजन को मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई* *लक्ष्मणगढ़* आज लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक सुभाष जोशी के सानिध्य में उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से मिला *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि संरक्षक सुभाष जोशी प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत ने आज उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शासन सचिवालय जयपुर की ओर से जारी आदेश की राज्य के विशेष योग्यजन जो सामाजिक एवं सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे हैं उनके परिवारों को बीपीएल के समकक्ष माना जाए एवं और भी अनेक योजनाओं के बारे में चर्चा परिचर्चा की* क्योंकि विभाग से आदेश तो जारी हो गया परंतु अभी विशेष योग्यजन को बीपीएल की अनेक योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है *जिसमें खाद्य सुरक्षा में खाद्य मिलना एवं चिरंजीवी...

हक के लिए हुकूमत से एकजुट होकर लड़ें : डॉ. बराला

चित्र
 हक के लिए हुकूमत से एकजुट होकर लड़ें : डॉ. बराला चौमूं। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही क्षेत्र में इन दिनों विभिन्न दलों के नेताओं की सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं। इसी कड़ी में चौमूं विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कई नाम लोगों की जुबां पर हैं। इनमें से एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं वो है डॉ. श्रवण बराला का, जो गांव-गांव घूमकर लोगों को अपने अिधकारों के लिए लड़ने के लिए जाग्रत कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने आष्टि खुर्द में आयोजित रात्रि चौपाल में लोगों से अपने अिधकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्रवण बराला ने कहा कि मैं गांव और गरीब के जीवन को सुखी बनाने का उद्देश्य लेकर ही घर से निकला हूं। मेरा भी बचपन गांव में ही गुजरा है तो मुझसे बेहतर गांव और किसान के दुख-दर्द को कोई दूसरा नहीं समझ सकता। इसलिए मैं गांव-गांव चौपालें आयोजित कर आमजन की समस्याओं को दूर करने के प्रयास में जुटा हूं, लेकिन यह मेरे अकेले से संभव नहीं है। इसके लिए आप सबको भी मेरे साथ मजबूती से ख...