पोक्सो न्यायालय ने अपराधी भारतीय सेना में कार्यरत जवान को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व आत्महत्या का मामला पोक्सो न्यायालय ने अपराधी भारतीय सेना में कार्यरत जवान को सुनाई आजीवन कारावास की सजा न्यायाधीश संदीप कुमार शर्मा ने फैसले में कहा :- देश की रक्षा करने वाले सैनिक का कृत्य गंभीरतम अपराध 6.25 लाख रूपयों का लगाया जुर्माना वर्ष 2016-2017 में नाबालिग छात्रा से किया था दुष्कर्म व ज्यादती, परेशान होकर छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या मृतका के सुसाईड नोट से हुआ सम्पूर्ण प्रकरण का पटाक्षेप कोटपूतली, 24 फरवरी 2023 (विशेष, एड. मयंक सत्यदेव शर्मा) कहते है रक्षक ही भक्षक बन जाये तो समाज में सबसे बड़े अत्याचार होते है। ऐसी ही घटना वर्ष 2016-2017 में यहाँ के पनियाला थाना क्षेत्र के एक गाँव में सामने आई थी। जहाँ 12 वीं कक्षा में पढऩे वाली आदिवासी समाज की एक नाबालिग छात्रा ने भारतीय सेना में कार्यरत जवान द्वारा उसके साथ की गई दुष्कर्म व ज्यादती की घटना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद ना केवल अभियुक्त व उसके परिजनों ने मृतक बालिका के पिता व परिजनों पर दबाव बनाकर उसका जबरन अन्तिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के करवा दिया था। यही नही...