संदेश

अप्रैल 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महावीर जयंती की तैयारी आरंभ - 90 हजार स्क्वायर फीट के विशाल डोम बनाने में जुटे 250 कारीगर

चित्र
 महावीर जयंती की तैयारी आरंभ - 90 हजार स्क्वायर फीट के विशाल डोम बनाने में जुटे 250 कारीगर     उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्ववाधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर २१ अप्रेल रविवार को प्रात: 8.30 बजे नगर निगम प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा बीएन कॉलेज प्रांगण में सकल जैन समाज के एक लाख धर्मावलम्बियों का स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा।   परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 21 अप्रेल महावीर जयंती पर आयोजित होने वाले सकल जैन समाज के महाकुंभ की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है। वहीं स्वामीवात्सल्य के मुख्य संयोजक संजय भण्डारी श्याम नागौरी, भोजनशाला संयोजक राजकुमार गन्ना के नेतृत्व में शुक्रवार को बीएन कॉलेज ग्राउण्ड में भट्टी पूजन किया गया। भट्टी पूजन के साथ ही मिठाईयां बननी प्रारम्भ हो चुकी है। जिसमें सुरत के हीरजी भाई व उदयपुर के विमल सेठ के नेतृत्व में करीब 300 हलवाई की टीम भोजन बनाने में जुटी हुई है। ...

विरासत पर आधारित सूक्ष्म पुस्तिका बनाई

चित्र
 विरासत पर आधारित सूक्ष्म पुस्तिका बनाई  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष में चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा ने विरासत पर आधारितएक सूक्ष्म पत्रिका बनाई है। इस पुस्तिका में भारतीय विरासत पर आधारित संकलन किया गया है। चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा का कहना है कि इससे नई पीढ़ी में अपनी विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।आज हमें हमारी विरासत को धरोहर के रूप में बचानेे की आवश्यकता है यह तभी संभव है जब हमअपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी विरासत की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

मुंबई के मशहूर कवि और गायक कविश सेठ की प्रस्तुति आज

चित्र
 मुंबई के मशहूर कवि और गायक कविश सेठ की प्रस्तुति आज उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। देशभर के युवाओं की जुबान पर आ चुके 'न जाने कब से अंग्रेजी भूत सवार है, हिन्दी बोले तो बोले गवार है' गीत से देशभर में चर्चा में आए मुंबई के मशहूर गायक, कवि और गीत लेखक कविश सेठ शनिवार शाम लेकसिटी में कश्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में कविताओं व गीतों की प्रस्तुति देंगे। विद्या भवन आॅडिटोरियम में शाम 6 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।   कश्ती फाउंडेशन की संस्थापक श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि लेकसिटी के साहित्य प्रेमियों के लिए इस अनूठे आयोजन के तहत 'तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं हो' की बॉलीवुड गायिका कविता सेठ के पुत्र कविश सेठ द्वारा कविता और गीतों की प्रस्तुति दी जाएंगी। कार्यक्रम में क्यूरेटर कलाकार कुणाल मेहता होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है। कार्यक्रम में कविश सेठ के साथ ही लेकसिटी की नवीन प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया जाएगा। इसके तहत दिनेश वर्मा, मारीशा दीक्षित जोशी व कोमल राज द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।   'नूरी' ...

9 वर्षीय दिव्यांशी मतदान के लिए कर रही प्रेरित

चित्र
 9 वर्षीय दिव्यांशी मतदान के लिए कर रही प्रेरित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी मतदाता जागरूकता गतिविधियों में स्कूली विद्यार्थी भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे है। इसका उदाहरण देखने को मिला उदयपुर के कोर्ट परिसर में। बोहरा गणेश जी के जय श्री कॉलोनी में रहने वाली 9 वर्ष की दिव्यांशी अपने पिता एडवोकेट हरीश शर्मा के साथ कोर्ट परिसर पहुंची और अधिवक्ताओं एवं स्टाफ सदस्यों को स्कूल की ओर से चलाए जा रहे मेरा वोट मेरा अधिकार कैम्पन के बारे में जानकारी देकर मतदान के लिए प्रेरित किया और हस्ताक्षर करवाए। दिव्यांशी शहर के संत तरेसा स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा है और उसने बताया कि विद्यालय में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक 536 लोगों को जागरूक कर चुकी है।  हाल ही में विभिन्न विद्यालयों के साथ जिला प्रशासन व स्वीप प्रकोष्ठ की बैठक में विद्यालयों को मतदाता जागरूकता में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। इसके तहत सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां की जा रही है और बच्चे प्रेरित होकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित क...

खेत खलिहानों में मतदाता पर्चियां बाँटने पहुँचें बीएलओ

चित्र
 खेत खलिहानों में मतदाता पर्चियां बाँटने पहुँचें बीएलओ उदयपुर, 19 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रेल को होना है, इसके लिए मतदाता पर्चियां बांटने के लिए बूथ लेवल अधिकारी चुनावी कार्य पूरे मनोयोग से निर्वहन कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र मावली के सहायक रिटर्निग अधिकारी मनसुख डामोर ने बताया कि क्षेत्र में बीएलओ मतदाता पर्चियां वितरित करने के लिए न केवल हर मतदाता तक पहुंचकर पर्चियां बांट रहे हैं, बल्कि मतदाता पर्चियां बांटने के लिए उनके खेत खलिहानों में भी पैदल पहुंचकर पर्चियां बांटकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मावली में भाग संख्या 246 के बीएलओ मुकेश पालीवाल ने डबोक स्थित रेला मोती खेड़ा में मतदाताओं को उनके कार्यस्थल एवं खेतों में जाकर मतदाता पर्चे वितरित किये। बीएलओ पालीवाल ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि जिस प्रकार हम मतदाता पर्ची लेकर आपके पास आए है उसी प्रकार आप सभी मतदान दिवस पर प्राथमिकता के साथ निर्धारित मतदान केन्द्र पहुचे और पूर्ण विवेक से अपने मत का प्रयोग करे। उन्होंने सभी को पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प दिलाया और ग्रामीणों ने भी इस संक...

मतदाता जागरूकता के लिए ऑनलाइन निर्वाचन प्रश्नोत्तरी व स्लोगन प्रतियोगिता प्रारम्भ

चित्र
 मतदाता जागरूकता के लिए ऑनलाइन निर्वाचन प्रश्नोत्तरी व स्लोगन प्रतियोगिता प्रारम्भ प्रथम तीन-तीन विजेताओं को मिलेगा कलक्टर के साथ कॉफी का अवसर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हाथों हाथ मिलेगा ऑनलाइन प्रमाण-पत्र उदयपुर, 19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढाने एवं मतदाताओं को जागरूक कर उनकी सहभागिता बढ़ाने के हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद पोसवाल के निर्देशन में नवाचार करते हुए सोशल मीडिया सेल की ओर से मतदान से जुड़ी ऑनलाइन निर्वाचन क्विज एवं स्लोगन प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई है। इन प्रतियोगिताओं में आसान से सवालों का जवाब देने वाले और मतदाता जागरूकता से जुड़े बढ़िया सा स्लोगन लिखने वाले प्रथम तीन-तीन विजेताओं को जिला कलेक्टर के साथ कॉफी पीने का मौका “कॉफी विद कलक्टर” का अवसर प्राप्त होगा। स्वीप प्रभारी जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया सेल प्रभारी शीतल अग्रवाल एवं कार्मिक सेल सह प्रभारी मजहर हुसैन मौजूद थे। सुश्री अग्रवाल ने बताया कि यह ऑनलाइन प्रतिय...

पानी दो वोट लो,1248 वोटों में 14 वोट ही डालें, बूथ नंबर 69 पर 1.12 % मतदान, जिम्मेदार कौन

चित्र
 पानी दो वोट लो,1248 वोटों में 14 वोट ही डालें, बूथ नंबर 69 पर 1.12 % मतदान, जिम्मेदार कौन  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।पंचायत समिति पाटन की ग्राम पंचायत बल्लूपुरा के राजस्व ग्राम मोहनपुर खरकड़ा के बूथ नंबर 69 पर शुक्रवार को हुए मतदान में सबसे कम मतदान 1 पॉइंट 12% हुआ, जो नीमकाथाना जिले का सबसे कम मतदान केंद्र का बूथ रहा है। नीमकाथाना का मत प्रतिशत 48.84 प्रतिशत ही रहा है। सबसे कम मतदान केंद्र रहने के पीछे क्या कारण रहा, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मोहनपुरा खरकड़ा के मतदाताओं ने 'पानी नहीं तो वोट नहीं' को लेकर चुनावों का बहिष्कार कर दिया था। ग्राम मोहनपुरा खरकड़ा के लोगों ने लोकसभा के चुनावों का बहिष्कार करते हुए शुक्रवार को मतदान नहीं किया । ग्रामीणों का कहना था कि 'पानी नहीं तो वोट नहीं' इसी को लेकर ग्रामीणों ने चुनावों का बहिष्कार किया था जिसके कारण बूथ नंबर 69 जिसमें कुल मतदाता 1248 है जिसमें मोहनपुरा, खरकड़ा और उपली ढाणी शामिल हैं, परंतु ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं को लेकर चुनावों का बहि...

राजस्थान प्रदेश में जेबी पत्रकारों की बढ़ती खरपतवार से आइ. एफ.डब्लू.जे.अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौर चिंतित-

चित्र
 राजस्थान प्रदेश में जेबी पत्रकारों की बढ़ती खरपतवार से आइ. एफ.डब्लू.जे.अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौर चिंतित-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! जैसलमेर!राजस्थान के पत्रकारों को भ्रमित करने का कार्य करते अधिकांश जेबी संगठन व जिला/उपखंड स्तरीय प्रेस क्लब,व्यक्ति विशेष की दुकान रुपी व नाममात्र के संगठन और प्रेस क्लब खंड-खंड कर रहे हैं! पत्रकारों की एकता को,सम्मेलन के नाम पर नेताओं , विभिन्न संस्थानों से रकम उगाई का धंधा चला कर बदनाम कर रहे हैं पत्रकारों के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे संगठनों और प्रेस क्लबों के पत्रकार एकता के नाम पर नित नये संगठन और प्रेस क्लबों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। इनका उद्देश्य सही मायनों में पत्रकारों के हितार्थ समर्पित भाव से संघर्ष करने का हो तो इसका कहना ही क्या...?  परन्तु इनमें से अधिकांश का उद्देश्य मात्र , नित हितों को साधने का होता है जो पत्रकार की एकता व छवि को छिन्न-भिन्न करने का ही कार्य करते हैं। ऐसे लोग नेताओं के आगे-पीछे घुम कर फोटो खिंचवाने में माहिर होते हैं ताकि उन्हें प्रचारित कर अपना उल्लू सीधा कर सके उनका पत्रकारों की मांगों और उनके क्रियान्...

बिजनेस सर्कल इंडिया की उदयपुर में लॉन्चिंग आज: मुकेश माधवानी

चित्र
 बिजनेस सर्कल इंडिया की उदयपुर में लॉन्चिंग आज: मुकेश माधवानी उदयपुर। व्यापारियों और प्रोफेशनल्स को व्यापार बढ़ोतरी, अनुभव आदान प्रदान सहित विविध विषयों पर उनके हित के लिए और मंच प्रदान करने के लिए बनाए गए बिजनेस सर्कल इंडिया की उदयपुर इकाई की ग्रैंड लॉन्चिंग सदस्यों और शहर के विशिष्ट नागरिकों के बीच 20 अप्रैल को रेडिसन ग्रीन होटल में होगी। बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक एवं अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि हमें बिजनेस सर्कल इंडिया को लॉन्च करते हुए बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है। हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि आज 30 से अधिक सदस्य बिजनेस सर्कल इंडिया से देश भर में जुड़ चुके हैं, और इस माह हम अनुमानित 50 सदस्यों का आंकड़ा भी पार कर जाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि बिजनेस सर्कल इंडिया देश भर के व्यापारियों की आवाज बने, उनके व्यापार को बढ़ाने में सहयोग करें और उनके हितों के लिए सदैव आगे रहे।

मतदान का निशान दिखाएं, प्रताप गौरव केन्द्र के शुल्क में छूट पाएं

चित्र
 मतदान का निशान दिखाएं, प्रताप गौरव केन्द्र के शुल्क में छूट पाएं उदयपुर, । आसन्न लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर विभिन्न संस्थाओं और संगठनों की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के निमित्त उदयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल हो चुके प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ ने भी अनूठी पहल की है। यहां पर मतदान का निशान व वोटर आईडी बताने पर शुल्क में छूट का निर्णय किया गया है। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि मतदाता जागरूकता में हर नागरिक, हर संस्था, हर संगठन की भागीदारी महत्वपूर्ण है और भागीदारी से ज्यादा यह एक जिम्मेदारी है। इसी जिम्मेदारी के भाव को मूर्तरूप देते हुए प्रताप गौरव केन्द्र ने मतदान करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान करने के बाद नागरिकों को शुल्क में छूट का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि मतदान के पहले चरण 19 अप्रैल से ही यह छूट शुरू हो जाएगी। छूट प्राप्त करने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को अंगुली पर मतदान की स्याही का निशान व वोटर आईडी दिखाना होगा। निशान दिखाने पर वे मात्र 50 रुपये में गौरव केन्द्र के...

विरासत दिवस पर निकली विरासत यात्रा

चित्र
 विरासत दिवस पर निकली विरासत यात्रा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। लेक सिटी में गुरुवार को विभिन्न संगठनों सामाजिक संस्थाओं विद्यालयों और महाविद्यालयों की ओर से विश्व विरासत दिवस धूमधाम से मनाया गया। भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन संपन्न हुए। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण हेतु सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के अंतर्गत प्रति वर्ष धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, लोकगीत, नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मैकिंग में अपनी कला के माध्यम से भारतीय विरासत एवं धरोहर की जानकारी देते हुए उनके संरक्षण का संदेश दिया। नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की यह मुहिम सराहनीय है। संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत ने अपने सन्देश में कहा की किसी भी देश के लिए उसकी धरोहर उसकी अमूल्य संस्कृति होती है। किसी भी देश की पहचान, वहां की सभ्यता की जानकारी इन धरोहरों से ही पता चलती है ।  प्रताप गौरव शोध के...

नागौर के समीप तहसील कुचेरा मैं पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान आरएलपी कार्यकर्ता तथा कुचेरा चेयरमैनके बीच , समझाइए दौरान मारपीट में कुचेरा चेयरमैन, घायल

चित्र
 नागौ र के समीप तहसील  कुचेरा मैं पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान आरएलपी कार्यकर्ता तथा  कुचेरा चेयरमैनके बीच , समझाइए  दौरान मारपीट में कुचेरा चेयरमैन, घायल हो गए बताया जाता है कि कुचेरा चेयरमैन तेजपाल मिर्धा, द्वारा पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान करवाने की कोशिश की जा रही थी जिस पर कांग्रेस समर्थ आरएलपी कार्यकर्ताओं द्वारा तेजपाल मिर्जा को रोकने की कोशिश की गई इस दौरान आरएलपी कार्यकर्ता तथा तेजपाल मिर्धा के बीच हटा पाई शुरू हो गई जिसमें तेजपाल मिर्धा घायल हो गए तथा उनके सर परचो टे आई, इस तरह की घटनाओं पर आरएलपी कार्यकर्ताओं में रोस जाहिर करते हुए, इस तरह की घटनाओं की निंदा की गई है

6 जोडी समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *6 जोडी समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* Q1रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-पटना-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, मालदा टाउन-खातीपुरा-मालदा टाउन व बाडमेर-साबरमती-बाडमेर (2 जोडी) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-   *1. 09651/09652, उदयपुर-पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*  गाडी संख्या 09651, उदयपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 26.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09652, पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) पटना से गुरूवार को 06.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.20 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।  *2. 09623/09624, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा*  गाडी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल रेल...

आगामी ग्रीष्मकाल रेलवे द्वारा रिकॉर्ड संख्या 9111 समर स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों का संचालन* *

चित्र
 *आगामी ग्रीष्मकाल रेलवे द्वारा रिकॉर्ड संख्या 9111 समर स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों का संचालन* * जयपुर संवाददाता। यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और आगामी गर्मियों के दौरान छुट्टियां तथा यात्रियों की अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा संपूर्ण देश में समर स्पेशल ट्रेनों के 9111 फेरें संचालित किया जा रहे हैं। गर्मियों के दौरान यात्रियों को समुचित रेल सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा समर स्पेशल रेल सेवाओं के रिकॉर्ड 1623 फेरों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष गर्मियों में यात्रियों की अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए समर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे से विभिन्न गंतव्य स्थान के लिए समर स्पेशल रेल सेवाओं के कुल 1623 फेरें संचालित किया जा रहे हैं, जो यात्रियों की मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के प्रति भारतीय रेल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए महाप्रबंधक...