महावीर जयंती की तैयारी आरंभ - 90 हजार स्क्वायर फीट के विशाल डोम बनाने में जुटे 250 कारीगर

महावीर जयंती की तैयारी आरंभ - 90 हजार स्क्वायर फीट के विशाल डोम बनाने में जुटे 250 कारीगर उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्ववाधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर २१ अप्रेल रविवार को प्रात: 8.30 बजे नगर निगम प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा बीएन कॉलेज प्रांगण में सकल जैन समाज के एक लाख धर्मावलम्बियों का स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा। परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 21 अप्रेल महावीर जयंती पर आयोजित होने वाले सकल जैन समाज के महाकुंभ की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है। वहीं स्वामीवात्सल्य के मुख्य संयोजक संजय भण्डारी श्याम नागौरी, भोजनशाला संयोजक राजकुमार गन्ना के नेतृत्व में शुक्रवार को बीएन कॉलेज ग्राउण्ड में भट्टी पूजन किया गया। भट्टी पूजन के साथ ही मिठाईयां बननी प्रारम्भ हो चुकी है। जिसमें सुरत के हीरजी भाई व उदयपुर के विमल सेठ के नेतृत्व में करीब 300 हलवाई की टीम भोजन बनाने में जुटी हुई है। ...