संदेश

अप्रैल 14, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

चित्र
 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को जयंती पर दी श्रद्धांजलि - रेल भवन में याद किए गए बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर नई दिल्ली। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्री वैष्णव ने बौद्ध धर्म गुरुओं से सशक्त भारत के निर्माण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। बौद्ध धर्म गुरुओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ श्री सतीश कुमार तथा रेलवे बोर्ड के दूसरे सदस्यों ने भी संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शपथग्रहण समारोह में रामस्वरूप जांगिड़ चोमू को उप प्रधान की शपथ लेते हुए

चित्र
 अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शपथग्रहण समारोह में रामस्वरूप जांगिड़ चोमू को उप प्रधान की शपथ लेते हुए

जयपुर ग्रामीण जिला कार्यकारिणी व विशिष्ट कार्यकर्ताओं की बैठक हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी के नेतृत्व में हुई

चित्र
 कल जयपुर ग्रामीण जिला कार्यकारिणी व विशिष्ट कार्यकर्ताओं की बैठक हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी के नेतृत्व में हुई  जिसमें संगठन के विस्तार आदि के विषय में सभी ने अपने विचार रखें  निरंतर तीन से पांच दिवसीय योग शिविर लगाकर स्थाई कक्षा स्थापित करना, सभी से कार्यकर्ता पंजीकरण फार्म भरवाना नियमित मासिक बैठक व अन्य कार्यक्रम आयोजन करना इस पर सर्व समिति से निर्णय हुआ  कुछ महत्वपूर्ण नए दायित्व भी दिए गए  सभी पदाधिकारीयों ने कार्यकर्ता पंजीकरण फार्म भरे फिर सभी का प्रतिभोज कार्यक्रम रहा

संयुक्त निदेशक पशु पालन करौली और निदेशालय कार्य में लापरवाही --

चित्र
 संयुक्त निदेशक पशु पालन करौली और निदेशालय कार्य में लापरवाही -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! करौली संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग की लापरवाही  से पूर्व कर्मचारी की सर्विस बुक और सेवा रिकॉर्ड को इधर उधर आपस में कर देने के बावजूद किसी भी कर्मचारी और अधिकारियो को कोई फिक्र नहीं है? सिर्फ और सिर्फ, अहम के वहम के कारण ,सेवा समाप्ति की एक दूसरे को गलत दबाब बना कर, दुष्ट मानसिकता के चलते कह- कह, गलत रिपोर्टिंग कर, नितांत दुष्ट कार्य कर स्थाई, वर्षों तक संतोष प्रद कार्य होने पर उत्तम सेवाएं होने और 9 वर्षीय चयनित वेतनमान राज्य सरकार द्वारा स्विकृत वित्त विभाग एवं पशु पालन विभाग से भुगतान होने पर भी कर्मचारी को प्रतिदिन रिश्वत खाने के लिए धूर्तों द्वारा परेशान किया जाता ? बारा से बार बार कार्य मुक्ति को कहा जाने पर इन धूर्तों को  निदेशक, रंजन साहब ने पत्रांक 6953 जयपुर 20-09-1994 से फटकार लगाई गई ? इनके उपर कोई असर नहीं हुआ?जब जी में आया, पशु पालन के कर्मी मदन मोहन और अन्य लिपिक वर्ग एवं निकृष्ठ अधिकारियों की दूसरे के रिकॉर्ड को गायब, हेर फेर करा देते हैं? रंजन साहब पत्रांक 5269 जयपु...

हिंदू समाज को बड़ी राहत, अब बच्चों का विवाह करना होगा सुगम

चित्र
 जिला बदायूं हिंदू समाज को बड़ी राहत, अब बच्चों का विवाह करना होगा सुगम सनातन बोर्ड द्वारा हिंदू समाज में बेटा बेटियों के विवाह को सुगम बनाने हेतु पदाधिकारी की घोषणा कर माता-पिता की चिंताओं को कम करके हिंदू समाज को बड़ी राहत दी  आज दिनांक 13–4–25 दिन रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक कार्यालय में अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की जिला स्तरीय बैठक में विवाह विभाग के पदाधिकारियों की घोषणा की गई बैठक की अध्यक्षता श्री जितेंद्र कुमार सक्सेना जी ने की उन्होंने नई तकनीक का प्रयोग समाज हित में कैसे किया जाए यह समझाया  मार्गदर्शक मंडल प्रमुख श्री देवदत्त शर्मा जी ने परिवारों में आपसी मतभेद के कारण अलग हो चुके दंपतियों के पुनर्विवाह कराने का सभी पदाधिकारी से विशेष आग्रह किया  संगठन मंत्री डॉ सुशील गुप्ता ने सभी हिंदू परिवारों से अपने विवाह योग्य बच्चों हेतु सीधे अपने ही समाज के विवाह पदाधिकारी से संपर्क बनाने की अपील की और बोर्ड द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया   सर्व सम्मति से  ब्राह्मण समाज से–श्री पंकज शर्मा जी  वैश्य समाज से–श्री अरविंद गुप्ता जी ,डॉक्टर संजीव...

नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव चिंचड़ोली में नरसी जी का मायरा की कथा का वाचन

 नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव चिंचड़ोली में नरसी जी का मायरा की कथा का वाचन श्री रणवीर भाई शेखावाटी जी के मुखारविंद से कल दिनांक 13 4 2025 को सप्तम दिवस को संपूर्णाहुति और आज समापन दिवस पर श्रोतागण एवं अतिथिगण भजनों पर झूम उठे ।और उन्होंने भजनों का आनंद लिया। संपूर्ण गांववासी उपस्थित थे ।उन्हें महाराज श्री के कर-कमलों से प्रसाद ग्रहण किया है। और गौशाला में गौमाता के जयकारों से गूंज उठा। गांववासीयों ने कथा को। अथ से इति तक ।नियमित रूप से उपस्थित होकर भरपूर आनन्द लिया।।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई

 नीमकाथाना में आज 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई ।नीमकाथाना शहर के मुख्य मार्ग से गुजरती हुई विशाल जन समूह की रैली जिसमें युवा पुरुष व महिलाऔ ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया ।एवं हाथ में निशान लिए जय भीम -जय भीम के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी ,एवं बहुत ही धूमधाम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई ।जिसमें सुसज्जित घोड़ियों भी विशाल जन समूह के साथ-साथ चल रही थी ।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमारे भारत के प्रथम कानून मंत्री ही नहीं,आज जो हम संविधान अपना रहे हैं। उसके निर्माता स्वयं भीमराव बाबा अंबेडकर ही थे ।उन्ही की बदौलत आज भारत का संविधान सर्वोपरि है। और रहेगा।।