नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव चिंचड़ोली में नरसी जी का मायरा की कथा का वाचन

 नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव चिंचड़ोली में नरसी जी का मायरा की कथा का वाचन



श्री रणवीर भाई शेखावाटी जी के मुखारविंद से कल दिनांक 13 4 2025 को सप्तम दिवस को संपूर्णाहुति और आज समापन दिवस पर श्रोतागण एवं अतिथिगण भजनों पर झूम उठे ।और उन्होंने भजनों का आनंद लिया। संपूर्ण गांववासी उपस्थित थे ।उन्हें महाराज श्री के कर-कमलों से प्रसाद ग्रहण किया है। और गौशाला में गौमाता के जयकारों से गूंज उठा। गांववासीयों ने कथा को। अथ से इति तक ।नियमित रूप से उपस्थित होकर भरपूर आनन्द लिया।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार