संदेश

अक्टूबर 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

200 कलाकारों ने प्रस्तुत किया पूर्वोत्तर संस्कृतियों का अनोखा संगम

चित्र
 200 कलाकारों ने प्रस्तुत किया पूर्वोत्तर संस्कृतियों का अनोखा संगम ‘ऑक्टेव महोत्सव’ का समापन 12 अक्टूबर को — रसिक दर्शकों की भीड़ से कलाकार उत्साहित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। महाराष्ट्र के रसिक दर्शकों को पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध और विशिष्ट संस्कृति का अनुभव कराने के उद्देश्य से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (SCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में नागपुर में आयोजित ऑक्टेव महोत्सव के तीसरे दिन पूर्वोत्तर राज्यों से आए लगभग 200 कलाकारों ने सामूहिक नृत्य (फ्यूजन) के माध्यम से अपनी विविध सांस्कृतिक झलक पेश की। इस अद्वितीय प्रस्तुति ने दर्शकों को पूर्वोत्तर की संस्कृति का समग्र अनुभव कराया और कार्यक्रम के अंत में पूरा प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के मार्गदर्शन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर तथा दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल – ऑक्टेव का शनिवार को तीसरा दिन था। यह महोत्सव दक्षिण मध्य क्षेत...

दीपावली मेले का तीसरा दिन। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आगाज। स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा। झूम उठे दर्शक। प्रतिभाओं से भरा शहर है उदयपुर।

चित्र
 दीपावली मेले का तीसरा दिन। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आगाज। स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा। झूम उठे दर्शक। प्रतिभाओं से भरा शहर है उदयपुर। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । नगर निगम उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली मेले में शनिवार से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। दीपावली मेला संयोजक दिनेश मंडोवरा ने बताया कि शनिवार को मेले में कार्यक्रमों का आगाज निगम जिला कलक्टर  नमित मेहता, निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, निवर्तमान सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोलिया आदि ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि दीपावली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम दिन स्थानीय प्रतिभाओं की आकर्षक प्रस्तुतियों ने शहरवासियों की शाम को यादगार बना दी। मेले के प्रथम दिन स्मार्ट सिटी उदयपुर की 22 प्रतिभाओं ने अपनी कला व स्तरीय प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेले के प्रारंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धमाकेदार शुरुआत नन्ही तन्वी गुर्जर की गणपति वंदना के डांस से हुई। उसके बाद कृष सो...

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगभग 7,000 यात्रियों की क्षमता वाले नए, अत्याधुनिक यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया।*

चित्र
 *केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगभग 7,000 यात्रियों की क्षमता वाले नए, अत्याधुनिक यात्री सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया।* *त्योहारों के मौसम में बढ़ती यात्रा के बीच यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा यात्री सुविधा केंद्र: केंद्रीय मंत्री* *देश भर के अन्य स्टेशनों पर भी इस तरह के यात्री सुविधा केंद्र विकसित किए जाएँगे: अश्विनी वैष्णव* *भीड़भाड़ कम करने और सुविधा बढ़ाने के लिए नए यात्री सुविधा केंद्र को प्री-टिकटिंग, टिकटिंग और पोस्ट-टिकटिंग ज़ोन में विभाजित किया गया है।* *यात्री सुविधा केंद्र में 22 टिकट काउंटर, 25 एटीवीएम, उन्नत सुरक्षा प्रणालियाँ और बैठने की जगह, कूलिंग, स्वच्छता और सूचना सुविधाओं सहित व्यापक यात्री सुविधाएँ उपलब्ध हैं।* देश के सबसे व्यस्ततम टर्मिनलों में से एक पर यात्रियों के अनुभव को उल्लेखनीय रूप से बेहतर बनाने के लिए, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर नवनिर्मित यात्री सुविधा केंद्र (स्थायी होल्डिंग एरिया) का निरीक्ष...

नव चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा*

चित्र
 *नव चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा* जयपुर। राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना  (एनटीएसडीपी) में नव चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। राजधानी जयपुर के संसारचंद रोड स्थित एनटीएसडीपी के क्षेत्रीय कार्यालय में एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें एनटीएसडीपी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक एतवारी मालतो ने बताया कि इस कार्यालय में राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना के तहत राजस्थान के सम्पूर्ण जिलों में आदिम जनजाति, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति सहित अन्य पिछड़ा वर्गो के क्षेत्रों में ग्रामीण स्तर पर जन कल्याण विकास, शिक्षा की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थय की व्यवस्था, कृषि कार्य विकास करना, गरीबी उन्मूलन, आजीविका का विकास करना, कौशल विकास एवं उत्पादित वस्तुओं, हस्तकला, शिल्पकला, कताई, बुनाई, सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण जन कल्याण के लिए सर्वे व प्रचार-प्रसार करना इत्यादि कार्य भी किए जा रहे हैं। इन कार्यों के लिए राजस्थान भर मे...

अ.भा.सा.प. बीकानेर इकाई ने मनायी महर्षि वाल्मीकि जयंती

चित्र
                अ.भा.सा.प. बीकानेर इकाई ने मनायी महर्षि वाल्मीकि जयंती बीकानेर, 11 अक्टूबर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् बीकानेर महानगर इकाई के द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर 'सामाजिक समरसता एवं  समन्वय और महर्षि वाल्मीकि' विषय पर विचार गोष्ठी वरिष्ट नागरिक समिति में रखी। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ.अन्नाराम शर्मा ने कहा कि  संस्कृत रामायण के प्रथम रचयिता महर्षि वाल्मीकि थे जो आदिकवि के रूप में प्रसिद्ध हुए। उनका मूल नाम रत्नाकर डाकू था, नारद मुनि के मार्गदर्शन और 'राम नाम' के जाप ने उन्हें इस परिवर्तन की ओर प्रेरित किया। जो बाद में महर्षि वाल्मीकि बने। उन्होंने एक शिकारी को क्रौंच पक्षी के जोड़े में से एक को मारते हुए देखकर पहला श्लोक बोला, जिसके बाद उन्होंने पूरी रामायण की रचना कर दी। मुख्य वक्ता डॉ.बाबूलाल बिकोनिया ने महर्षि वाल्मीकि और रामायण में सामाजिक समरसता पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ममता से ही समरसता की सिद्धि होती है। विशिष्ट अतिथि प्रो. शालिनी मूलचंदानी ने महर्षि वाल्मीकि और श्रीराम के जीवन पर विस्तार ...

स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के "मेरा युवा भारत सीकर" के तहत किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिनका विवरण निम्न प्रकार है  100 एवं 200 मीटर दौङ महिला व पुरुष, रस्साकशी महिला तथा कबड्डी पुरुष वर्ग के मध्य आयोजित हुई।  कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ अमरचन्द कुमावत, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, संस्था सचिव श्री आशकरण शर्मा तथा प्रशासक श्री प्रमेन्द्र सिंह शेखावत के द्वारा खेल ध्वजारोहण कर की गई।  डॉ अमरचन्द कुमावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता की थीम "स्वस्थ राष्ट्र -समृद्ध राष्ट्र" है जिसका उद्देश्य भारत में युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए प्रेरित करना है ताकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित हो सके। प्रतियोगिता में 100 मीटर पुरुष दौङ में अनुज तलानिया,सिकंदर तथा विक्रम खींची ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि100 मीटर महिला दौङ मे...

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेशानुसार श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता जयपुर थाना हाजा बनेड़ा जिला भीलवाड़ा में उपस्थित होकर सभी मुलाजमानों को करंट से बचने के तरीके बताएं एवं श्री छगन सिंह चौधरी सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता रिंग्स ने तनाव मुक्ति का प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो श्री सत्यनारायण hc 1285 थाना बनेड़ा एवं श्रीमती रेनू शर्मा महिला कनी 1920 ने डेमो दिया एवं अंत में थाना अधिकारी मूलचंद जी वर्मा पुलिस निरीक्षक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

पांच पौधे लगाकर और पौधे की देखरेख माता-पिता द्वारा की जाती हैं

चित्र
 तनवी दाधीच द्वारा अपने दादा और दादी मां  की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण हेतु पांच पौधे लगाकर और पौधे की देखरेख माता-पिता द्वारा की जाती हैं और तन्वी रेस में नेशनल खिलाड़ी है स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आसींद से एक खिलाड़ी के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया परिवार के सभी सदस्यों द्वारा खेल में पढ़ाई में वह अच्छी सोच को प्रेरित किया है

मनीष एवं हेमंत का राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शानदार प्रदर्शन

चित्र
 मनीष एवं हेमंत का राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शानदार प्रदर्शन   स्थानीय संघ थोई के स्काउट मास्टर मनीष कुमावत पुत्र सुभाष चन्द्र कुमावत व राजस्थान ग्रामीण पीजी कॉलेज रोवर हेमंत सेन पुत्र सुरेश कुमार सेन थोई ने भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से आयोजित 93 वाँ राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम कर्सियांग दार्जिलिंग में भाग लिया l स्थानीय संघ सचिव सुवालाल कुमावत ने बताया 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित इस राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में मनीष व हेमन्त द्वारा हैंगिंग ब्रिज,हैंगिंग टायर हैंगिंग टनेल मंकी ब्रिज जिप लाइन स्काई साइक्लिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में भाग लिया गया l पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ तथा वार्मअप ट्रैक हुआ, द्वितीय दिवस सेंटल म्यूजियम व 20 किमी पाइन फॉरेस्ट तक ट्रेकिंग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तृतीय दिवस हिमालियन माउंटेनियरिंग संस्थान व महाकाल मंदिर दार्जिलिंग का भ्रमण करवाया गया चतुर्थ दिवस नेताजी सुभाष चंद बोस संग्रहालय, जगदीश मंदिर, ईगल क्रैक पार्क तक ट्रेकिंग व राइफल शूटिंग, तीरंदाजी गतिविधि करवाई गई ...

महृषि वाल्मीकि हिंदू समाज के के अभिन्न महा माला रत्न

चित्र
 महृषि वाल्मीकि हिंदू समाज के के अभिन्न महा माला रत्न -- कैलाश चंद्र कौशिक                  जयपुर। महृषि वाल्मीकि रामायण महा कवि एवं रचियता हैं। उनका सम्मान हिंदू समाज में उच्च कोटि का है और रहेगा। किसी के व्यक्ति गत वाल्मीकि नहीं हो सकते हैं, यह सभी समाज के पूज्य हैं । रामायण और वाल्मीकि जी एक दूसरे के पर्याय हैं। सनातनी हिंदू समाज के विद्वान, श्री रामजी के दोनों पुत्रों लव- कुश के गुरु जी रहे हैं। सीता जी उन्हीं के आश्रम में रहीं हैं। आखिर श्री राम जी को ही उनके मुकाबले में आना पड़ा? यह वाल्मीकि महर्षि जिनकी जगत में कोई सानी नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर तरुण चेतना द्वारा बच्चों का कराया गया पुलिस स्टेशन का भ्रमण*

चित्र
 *अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर तरुण चेतना द्वारा बच्चों का कराया गया पुलिस स्टेशन का भ्रमण* --------------------------------------------------- *बच्चे देश के कर्णधार है उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए*- *क्षेत्राधिकारी पट्टी* सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी,प्रतापगढ़! बच्चे देश के कर्णधार है उन्हे आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए । उक्त विचार पट्टी कोतवाली में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 के तहत 03 से 11अक्टूबर तक मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह के क्रम में आज तरुण चेतना द्वारा संचालित बाल अधिकार परियोजना के बच्चों के एक्सपोजर विजिट के दौरान क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने कही।श्री रघुवंशी ने बच्चों को एफ आई आर प्रक्रिया, पॉक्सो एक्ट,और बाल सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया। बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होने कहा कि आप अपने रुचि अनुसार तनावमुक्त पढ़ाई करे सफलता अवश्य मिलेगी। इसी क्रम में मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक अर्चना ने बच्चों को साइबर क्राइम 1930, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 112 सहित ...

मंजू शर्मा ने जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी — महिलाओं को मिले संगठन में नेतृत्व का अवसर

चित्र
 मंजू शर्मा ने जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी — महिलाओं को मिले संगठन में नेतृत्व का अवसर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड, एवं पूर्व सचिव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी) ने आज जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। मंजू शर्मा ने कहा कि “अब तक जयपुर शहर में किसी महिला को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने का अवसर नहीं मिला है। पार्टी ने हमेशा महिला सशक्तिकरण की बात की है, इसलिए महिला आरक्षण कानून की भावना को देखते हुए अब संगठनात्मक स्तर पर भी महिलाओं को नेतृत्व का अवसर दिया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से समानता और न्याय की पक्षधर रही है, और यही समय है जब पार्टी संगठन में भी महिलाओं को प्रमुख भूमिका देकर इस संकल्प को सशक्त बना सकती है। मंजू शर्मा ने विश्वास जताया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व महिला नेतृत्व को सम्मानित करते हुए जयपुर शहर अध्यक्ष पद पर महिला को अवसर प्रदान करेगा। वे लंबे समय से सामाजिक व संगठनात्मक कार्यों से जुड़ी रही हैं और पार्टी के हर आंदोलन एव...