मंजू शर्मा ने जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी — महिलाओं को मिले संगठन में नेतृत्व का अवसर

 मंजू शर्मा ने जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी — महिलाओं को मिले संगठन में नेतृत्व का अवसर



कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड, एवं पूर्व सचिव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी) ने आज जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।


मंजू शर्मा ने कहा कि “अब तक जयपुर शहर में किसी महिला को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने का अवसर नहीं मिला है। पार्टी ने हमेशा महिला सशक्तिकरण की बात की है, इसलिए महिला आरक्षण कानून की भावना को देखते हुए अब संगठनात्मक स्तर पर भी महिलाओं को नेतृत्व का अवसर दिया जाना चाहिए।”


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से समानता और न्याय की पक्षधर रही है, और यही समय है जब पार्टी संगठन में भी महिलाओं को प्रमुख भूमिका देकर इस संकल्प को सशक्त बना सकती है।


मंजू शर्मा ने विश्वास जताया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व महिला नेतृत्व को सम्मानित करते हुए जयपुर शहर अध्यक्ष पद पर महिला को अवसर प्रदान करेगा।

वे लंबे समय से सामाजिक व संगठनात्मक कार्यों से जुड़ी रही हैं और पार्टी के हर आंदोलन एवं जनसंपर्क अभियान में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं।


मंजू शर्मा

पूर्व उपाध्यक्ष, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड, राजस्थान सरकार

पूर्व सचिव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई