स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के "मेरा युवा भारत सीकर" के तहत किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिनका विवरण निम्न प्रकार है
100 एवं 200 मीटर दौङ महिला व पुरुष, रस्साकशी महिला तथा कबड्डी पुरुष वर्ग के मध्य आयोजित हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ अमरचन्द कुमावत, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, संस्था सचिव श्री आशकरण शर्मा तथा प्रशासक श्री प्रमेन्द्र सिंह शेखावत के द्वारा खेल ध्वजारोहण कर की गई।
डॉ अमरचन्द कुमावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता की थीम "स्वस्थ राष्ट्र -समृद्ध राष्ट्र" है जिसका उद्देश्य भारत में युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए प्रेरित करना है ताकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित हो सके।
प्रतियोगिता में 100 मीटर पुरुष दौङ में अनुज तलानिया,सिकंदर तथा विक्रम खींची ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि100 मीटर महिला दौङ में भारती कुमावत, पूनम गोस्वामी तथा ज्योति कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी कड़ी में 200 मी पुरुष प्रतियोगिता में विक्रम खींची प्रथम अंकित द्वितीय तथा सचिन डोटासरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 200 मी महिला दौड़ में प्रथम स्थान पर टीना, द्वितीय स्थान पर स्नेहा जबकि कनिष्क तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता की अगली कड़ी में रस्सा कशी का आयोजन किया गया जिसमें मोहिनी देवी गोयंका महिला महाविद्यालय विजेता तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिणु उपविजेता रही।
इसी प्रकार कबड्डी मैच में आयोजित ओपन प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की टीम ने भाग लिया जिसमें बठोठ ग्राम की कबड्डी टीम विजेता जबकि माधोपुरा ग्राम की टीम उप विजेता रही।
समापन सत्र के दौरान अर्जुन अवॉर्डी श्री सुरेश मिश्रा तथा प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत के द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद शर्मा, श्री घनश्याम वर्मा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ नरेश कुमार वर्मा, शारीरिक शिक्षक श्री लिछमण सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री पंकज शर्मा तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें