संदेश

मार्च 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अन्नपूर्णा वर्मा भोपाल को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया

चित्र
 अन्नपूर्णा वर्मा भोपाल को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया गया           जबलपुर -  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संपादक कवि संगम त्रिपाठी के निर्देशन में संस्था की संरक्षक वरिष्ठ कवयित्री समाजसेविका राजकुमारी रैकवार राज ने अन्नपूर्णा वर्मा भोपाल को जबलपुर संस्कारधानी प्रवास पर हिंदी सेवी सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया।              कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राजकुमारी रैकवार राज हिंदी प्रचार प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है व विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी के प्रति कार्य कर रहे लोगों को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में शामिल करने का काम कर रही है। राजकुमारी रैकवार राज विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा रही है पर उनकी हिंदी के प्रचार-प्रसार व राष्ट्रभाषा बनाने हेतु  जारी अभियान प्रेरणादायक है।

अर्बन स्क्वायर मॉल में ओपन माइक का आयोजन, उदयपुर में साहित्य प्रेमियों के लिए खास मौका*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल में ओपन माइक का आयोजन, उदयपुर में साहित्य प्रेमियों के लिए खास मौका* उदयपुर । राजस्थान के सबसे बड़े अर्बन स्क्वायर मॉल में 30 मार्च को शेल्फ़ बुकस्टोर (लोअर ग्राउंड) में ओपन माइक इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कविता, कहानी, शायरी और संगीत के प्रेमी अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत कर सकेंगे। टेप ए टेल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कला और अभिव्यक्ति को मंच मिलेगा। यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका उद्देश्य उदयपुर में साहित्य और पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों को सशक्त कविताओं, भावनात्मक कहानियों और सुरमयी संगीत का अनुभव मिलेगा। *रचनात्मकता और साहित्य को मिलेगा मंच* भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्धव पोद्दार ने कहा, अर्बन स्क्वायर मॉल में हम ऐसा मंच तैयार कर रहे हैं जहां साहित्य, कला और संस्कृति को बढ़ावा मिले। यह ओपन माइक सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि लोगों को प्रेरित करने, भावनाओं को व्यक्त करने और शब्दों की शक्ति को महसूस कराने का जरिया होगा। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उदयपुर के साहित्य ...

राजस्थान दिवस के अवसर पर पशुपालन निदेशक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के विकास की दिलाई शपथ

चित्र
 राजस्थान दिवस के अवसर पर पशुपालन निदेशक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के विकास की दिलाई शपथ -- कैलाश चंद्र कौशिक   जयपुर। आज 28,मार्च,2025 को राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष 30,मार्च को मनाया जाता है। राजस्थान दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक सप्ताह तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शपथ समारोह भी इन कार्यक्रमों का हिस्सा है। 30,मार्च को राजपत्रित अवकाश होने के कारण 28,मार्च को ही शपथ समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में राजस्थान दिवस के गौरवमयी अवसर पर शुक्रवार को पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. आनंद सेजरा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के विकास, खुशहाली,आत्मनिर्भरता और समृद्धि के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने उपस्थित होकर विरासत भी और विकास भी की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विकास के प्रति निष्ठा के लिए संकल्पबद्ध रहकर काम करने की शपथ ली। पशु पालन सेवा के लिए प्रतिबद्ध हुआ।

योगाभ्यास किया।

चित्र
 योगाभ्यास किया।  चोमू के कचोलिया रोड शाहीबाग गार्डन बराला फार्महाउस पर योगाभ्यास किया। इसमें हनुमान रोलानिया ने योग करवाया। इस दौरान सुरेश मेहरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, भूतपूर्व दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदन लाल शर्मा, ओमप्रकाश सेवा निवृत रीडर, बनवारी लाल आदि ने योगाभ्यास किया एवं महिला योग प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया ने महिलाओं के साथ योगाभ्यास में सहयोग किया।

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रकृति का दुश्मन -गुर्जर

चित्र
 सिंगल यूज प्लास्टिक प्रकृति का दुश्मन -गुर्जर  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ मुख्यालय पाटन में सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया पूर्व सचिव शिशपाल सैनी ने बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि श्री सत्य प्रकाश जी टेलर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने झंडी दिखाकर सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता रैली का शुभारंभ किया और सिंगल यूज प्लास्टिक के निषेध पर चर्चा की। साथ में प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बनवारी लाल वर्मा जिला प्रधान बाबूलाल गुर्जर एसीबीईओमोहर सिंह मंगावा एसीबीओ महेश कुमार मीणा आरपी अशोक  यादव श्रीमती सरिता यादव संयुक्त सचिव शारदा देवी, दीपिका योगी श्रीमती नरेश यादव ,प्रकाश चंद्र गुर्जर ,सीताराम गुर्जर ,धनंजय जांगिड़, हजारी लाल देहरान संजय गुर्जर आदि उपस्थित रहे । रैली का समापन गायत्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में हुआ जहां पर स्काउट गाइड भाषण प्रतियोगिता सिंगल यूज प्लास्टिक पर हुई। इसमें जमुना देवी पांडे की गाइड्स ने अपना परचम लहरा...

प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ --महेंद्र कृष्णिया

चित्र
 प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ --महेंद्र कृष्णिया  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय  सीकर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर के दौरान आज स्काउट गाइड वही को क्लब सदस्यों ने स्काउट गाइड कार्यालय बड़ा तालाब सीकर से प्रकृति बचाओ जीवन बचाओ जैन चेतना रेली का आयोजन किया गया रैली मुख्यालय से रवाना होकर रानी सती  सर्कल से होते हुए अनेक मार्गो से गुजर कर स्मृति वन पहुंची वहां पर स्मृति वन का अवलोकन करते हुए वहां पर लगी हुई वनस्पति का बारे में जानकारी प्राप्त की उसके बाद स्मृतिवन में मानव श्रृंखला बनाई गई, और प्रकृति संरक्षण के नारे लगाए गए इस अवसर पर पर्यावरण प्रदर्शनी का अवलोकन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने अवलोकन भी किया गया।  महेंद्र कृष्णिया अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति धोद ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड में आकर बालक प्रकृति से जुड़ता है और वह जीवन पर्यंत जुड़ा रहता है स्काउट गाइड सदस्य द्वारा प्रकृति संरक्षण में किए...

वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन    राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार स्थानीय संघ फतेहपुर के तत्वावधान में 27 मार्च 2025 को स्काउट भवन में "वेस्ट टू बेस्ट" कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय संघ अंकेक्षक एवं पूर्व लेखाधिकारी प्रेम प्रकाश छकडा की अध्यक्षता स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष करण सिंह जाखड़ के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व पार्षद व स्थानीय संघ संयोजक गणेश कुमार चमडिया के सानिध्य में हुआ | कार्यक्रम में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वार्ताकार पूर्व सीओ स्काउट संजय सहगल ,मोतीराम महिचा ,दुर्गादत्त महरिया ,हरिश्चंद्र वर्मा सचिव रामगढ़ ने पुरानी व अनुपयोगी वस्तुओं के सदुपयोग की विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।ईश्वर सिंह सहायक सचिव ने उपस्थित सभी का शाब्दिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की कार्यक्रम में वेस्ट टू बेस्ट जनजागरूकता रैली,गायन ,कविता ,रंगोली ,पोस्टरों क्विज़,निबंध ,प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रथम् द्वितीय तृतीय स्थान पर विजेता संभागियों को शानदार प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया सभी संभागीयो को पी क...

गडचिरोली में‘ गोष्ट सुरू होते‘ के रूप मेस्वर्णिम सूर्योदय: मराठी फिल्म का भव्य पोस्टर लॉन्च.*

चित्र
 *गडचिरोली में‘ गोष्ट सुरू होते‘ के रूप मेस्वर्णिम सूर्योदय: मराठी फिल्म का भव्य पोस्टर लॉन्च.*  अपनेहरे-भरेजंगलों, शुद्ध हवा और समृद्ध आदिवासी संस्कृति के लिये जाने, जानेवाले गडचिरोली जिल्हेमे अब मराठी सिनेमा के लिये नई पहचान बननेकी ओर अग्रसर है।            अस्तित्व स्टुडिओ के रुप में यह पहल एक नई रोशनी की तरह उभर रही है, जो गडचिरोली की अनकही कहानियों को दुनिया के सामने लाने का माध्यम बनेगी। इसी कड़ी में मराठी फिल्म ‘गोष्ट सुरू होते’ का पोस्टर हाल ही में भव्य समारोह और आतिशबाजी के साथ लॉन्च किया गया। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का साधन होगी,  बल्कि गडचिरोली की मिट्टी की महक, लोकसंस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और मानव-जीवन के गहरे भावों को सजीव रूप में पडदे पर प्रस्तुत करेगी।  यह गडचिरोली में फिल्म निर्माण का ऐतिहासिक क्षण ही माना जाएगा। इस अनोखी पहल का साक्षी बना गडचिरोली का भव्य मंच, जहां फिल्म ‘गोष्ट सुरू होते’ का पोस्टर सार्वजनिक किया गया। फिल्म के निर्माण के हेतू मुंबई सेआयी टीम ने इसे गौरांवीत पल माना. इस अनोखे कार्यक्रम का उद्घाटन का सौभाग...

हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसेवाए रद्द*

चित्र
 *सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा हेतु महबुबाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने हेतु किया जा रहा है नॉन इण्टरलॉकिग कार्य*  *हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसवाए रद्द*  दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सिकन्दराबाद मण्डल पर काजीपेट-कोंडापल्ली रेलखण्ड के मध्य महबुबाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसवा रद्द रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.05.25 (01 ट्रिप) को रद्द रहेगी।   2. गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.04.25 (01 ट्रिप) को रद्द रहेगी।