संदेश

जनवरी 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गालव कॉमर्स क्लासेज एवम एडवोकेट अनिल कुमार गालव आजाद की तरफ से आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
 गालव कॉमर्स क्लासेज एवम एडवोकेट अनिल कुमार गालव आजाद की तरफ से आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बूरोला में आज चौतरवा गणतंत्र दिवस मनाया गया

चित्र
 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बूरोला में आज चौतरवा गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें एसएमसी अध्यक्ष श्री नरसी राम यादव श्री शिवरतन शर्मा श्री बाबूलाल वर्मा श्रीमती अर्चना श्रीमती किरण श्रीमती सरोज वह भारी संख्या में ग्रामीण वासी उपस्थित थे विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय में डीजे सिस्टम के लिए 11-11 ₹100 का योगदान दिया गया

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना श्री अनिल कुमार व नीमकाथाना विधायक श्री सुरेश जी मोदी द्वारा सम्मानित होते हुए

चित्र
 श्रीमती शारदा देवी (संयुक्त सचिव,स्थानीय संघ पाटन) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतोड़ा जोहड़ा, विद्यालय विकास कार्यों में सराहनीय योगदान व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में उपखंड स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना श्री अनिल कुमार व नीमकाथाना विधायक श्री  सुरेश जी मोदी द्वारा सम्मानित होते हुए

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्मिक द्वारा कार्य बहिष्कार के लिए पीएमओ को ज्ञापन

चित्र
 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्मिक द्वारा कार्य बहिष्कार के लिए पीएमओ को ज्ञापन के के धांधेला पाटन(के के धांधेला):-राज्य सरकार द्वारा लागू की गई चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य के समस्त कार्मिक लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एवं संविदा नियम में शामिल करने के लिए लंबे समय से अपनी मांग राज्य सरकार तक पहुंचा रहे हैं। राजकीय कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लगे कार्मिक ने प्रदेश यूनियन के आवह्वान पर 27 जनवरी 2023 से कार्य बहिष्कार करने के संबंध में पीएमओ डॉ योगेश शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया सरकार द्वारा अनेक विभाग में संविदा कर्मियों के हित में संविदा सेवा नियम लागू किया गया। जिसमें चिरंजीव योजना के कार्मिक को इस नियम से बाहर रखा गया।जबकि इस योजना में कार्यरत कार्मिक कई वर्षों से संविदा पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कारण उनकी मांगों को नहीं मानने पर अखिल राजस्थान स्वास्थ्य मार्गदर्शक संघ राजस्थान के आवह्वान पर कार्य बहिष्कार करने एवं राजकीय कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्यरत कार्मिक अनु...

घासीपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव समारोह

चित्र
 घासीपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव समारोह   के के धांधेला पाटन(के के धांधेला):-ग्राम पंचायत घासीपुरा में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश स्वामी की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर आगंतुकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मक्खन लाल सैनी ने विद्यालय का एक वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित भामाशाहों ने विद्यालय विकास हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया जिसमें महेद्र मांडिया ने विद्यालय को 50 कुर्सी टेबल भेट किए तथा आलय ग्रुप के राजस्थान फाउंडर रवि प्रकाश मीणा ने विद्यालय के छात्र छात्राओं हेतु वाटर फिल्टर मशीन एवं घासीपुरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सात स्कूलों में अध्ययनरत 718 छात्र छात्राओं को स्कुल बैग वितरित किए। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंद्राज यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि उपखंड क्षेत्र में सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों मे...

मोदी सरकार में आगे बढ़ रही महिला व युवा शक्ति :- राठौड़

चित्र
 मोदी सरकार में आगे बढ़ रही महिला व युवा शक्ति :- राठौड़  राजकीय पाना देवी कन्या महाविधालय में महिला संगम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना समेत अन्य ने की शिरकत कोटपूतली, 25 जनवरी 2023 कस्बे के डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में महिला संगम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का बड़े धुमधाम व हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार कल्याण की ऐसी कई योजनायें लेकर आई है। जिनमें महिला व युवा शक्ति निरन्तर आगे बढ़ रही है। जीवन में सदैव संघर्ष की स्थिति बनती है। बेटियों में अपार संघर्ष की क्षमता है, इसलिए उन्हें आगे बढऩे देना चाहिये। राठौड़ ने कहा कि मुसीबतों का सामना कर आगे बढऩा ही विजेता की निशानी है। जीवन में आगे बढऩे का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए निरन्तर परिश्रम करते हुए ज्ञान अर्जित कर स्वयं को आगे बढ़ाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक ओर मोदी सरकार युवाओं को हर...

पंचायत समिति पाटन के मुख्यातिथ्य में वार्षिक उत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया

चित्र
 राज समिति कीय उच्च मा.वि. न्योराणा में श्री सुवालाल जी प्रधान,पंचायत समिति पाटन के मुख्यातिथ्य में वार्षिक उत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया ।श्री सत्यप्रकाश जी टेलर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  पाटन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सरपंच प्रतिनिधि न्योराणा श्री महिपाल सैनी विशिष्ट अतिथि रहे।श्रीमती निर्मला देवी प्रधानाचार्य ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा तथा कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवम भामाशाहों का स्वागत कर धन्यवाद दिया ।श्री सुवालाल जी प्रधान ने विद्यालय में पांच लाख रु की लागत से निर्माण कार्य करवाने की घोषणा की जो शीघ्र ही पूर्ण करवाया जायेगा। श्री रुड़ा राम मीणा ने वाटर कूलर भेंट किया ।जगदम्बा क्रेशर ने चारदीवारी कार्य पूर्ण करवाया ।राजेन्द्रजी मीणा ने टैण्ट व माइक सैट की व्यवस्था की।छात्र छात्राओं ने रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।विद्यालयी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवम भामाशाहों का सम्मान किया गया।विद्यालय का समस्त स्टॉफ , अभिभावक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन रोशन लाल योगी अ. ने किया।

पुलिस विभाग मे उत्कृष्ट सेवा देना पर सम्मानित किया गया

चित्र
 पंकज कुमार मीना पुत्र श्री द्वारका प्रसाद मीना वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला पुलिस अधीक्ष्क झुंझुनू गाँव पचलंगी तहसील उदयपुरवाटी झुंझुनू को 26.01.2023 को जिला स्तर पर् जिला कलेक्टर महोदय द्वारा उनके द्वारा प्रमोशन, भर्ती, जिले के अवकाश , वेतन निर्धारण एवं पुलिस विभाग मे उत्कृष्ट सेवा देना पर सम्मानित किया गया

नियुक्ति बधाई

चित्र
 नियुक्ति  बधाई  आज दिनांक 25 जनवरी 2023 बुधवार जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन इकाई राजस्थान प्रदेश द्वारा  आशाराम मेघवाल को ब्लॉक  अध्यक्ष केशोवराय पाटन  के पद  राधेश्याम जिला संगठन मंत्री की अनुमति पर नियुक्त किया गया है  आशाराम बूंदी जिले में सदस्य   के पद पर कार्यरत रहकर सेवा करते आ रहे है आपकी सेवाओं को तथा संगठन पर समर्पित भावनाओं को देखते हुए आपको दिनांक 25 जनवरी 2023 से अग्रिम दिनांक 25 जनवरी 2024 तक  ब्लॉक अध्यक्ष  के पद पर नियुक्त किया गया है आप अपने ब्लॉक में मेहनतकश सच्चे देश भक्तों द्वारा संगठन का पूर्ण विस्तार करते हुए संगठन को अधिक से अधिक मजबूत करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे  

वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह, पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

चित्र
 वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह, पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह  शहीद जे.पी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना वार्षिक उत्सव पारितोषिक वितरण एवं पूर्व विद्यार्थियों सम्मेलन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम योगी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीमकाथाना एवं अध्यक्षता श्री लाल चंद शर्मा कथावाचक रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यालय की तरफ से मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया । श्री लाल चंद कथावाचक ने 11 सेट स्टूल टेबल वह एवं इंटरनल लाइट्स स्कूल के निर्देशक महोदय ने 10 सेट टेबल कुर्सी ,जयचंद दांगी पूर्व पार्षद ने 10 टेबल कुर्सी,विद्यालय स्टांप 25सैटस्टूल टैबल की घोषणा की गई । लेखराज पार्षद, रमेश चंद यादव ,शेर सिंह यादव ,लक्ष्मी लक्ष्मी शर्मा, सीडीपीओ संजय चेतानी, रणवीर सिंह बलौदा, सुनीता मीणा, दमयंतीउप्रधानाचार्य,मनोज कुमार यादव,दिलीप कुमार तिवाडी समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। मंच संचालन अशोक कुमार वर्मा एवं सत्यवीर सिंह के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य सोमेश्वर...