वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह, पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह शहीद जे.पी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना वार्षिक उत्सव पारितोषिक वितरण एवं पूर्व विद्यार्थियों सम्मेलन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम योगी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीमकाथाना एवं अध्यक्षता श्री लाल चंद शर्मा कथावाचक रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यालय की तरफ से मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया । श्री लाल चंद कथावाचक ने 11 सेट स्टूल टेबल वह एवं इंटरनल लाइट्स स्कूल के निर्देशक महोदय ने 10 सेट टेबल कुर्सी ,जयचंद दांगी पूर्व पार्षद ने 10 टेबल कुर्सी,विद्यालय स्टांप 25सैटस्टूल टैबल की घोषणा की गई । लेखराज पार्षद, रमेश चंद यादव ,शेर सिंह यादव ,लक्ष्मी लक्ष्मी शर्मा, सीडीपीओ संजय चेतानी, रणवीर सिंह बलौदा, सुनीता मीणा, दमयंतीउप्रधानाचार्य,मनोज कुमार यादव,दिलीप कुमार तिवाडी समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। मंच संचालन अशोक कुमार वर्मा एवं सत्यवीर सिंह के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य सोमेश्वर...