संदेश

अगस्त 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पं. कौशल दत्त शर्मा *विद्वत् सम्मान* से नवाजे जाएंगे

चित्र
 पं. कौशल दत्त शर्मा *विद्वत् सम्मान* से नवाजे जाएंगे         संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा 29 अगस्त को संस्कृत दिवस पर आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत् सम्मान समारोह में श्री सीताराम मोदी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नीमकाथाना के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी संस्कृत शिक्षा पं. कौशल दत्त शर्मा को बिरला ओडिटोरियम जयपुर में राजस्थान प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। श्री शर्मा को संस्कृत विद्वत् सम्मान स्वरूप 31000 रुपए की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सम्मान पर समाज के सभी वर्गों ने हार्दिक बधाई दी है।🌹

जयपुर निवारू रोड बावड़ा बाजारज्ञगदत‌ नगर कालोनी में बनवारी शर्मा की खसरा नंबर 99 की जमीन पर सहायक कलेक्टर जयपुर शहर प्रथम द्वारा स्थगन आदेश दिए हुए हैं इसके बावजूद उक्त जमीन पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा जबरन अवैध निर्माण चला रखा है जिसे पुलिस थाना करधनी रोकने में नाकामयाब

चित्र
 जयपुर निवारू रोड बावड़ा बाजार ज्ञगदत‌ नगर कालोनी  में बनवारी शर्मा की खसरा नंबर 99 की जमीन पर सहायक कलेक्टर जयपुर शहर प्रथम द्वारा स्थगन आदेश दिए हुए हैं इसके बावजूद उक्त जमीन पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा जबरन अवैध निर्माण चला रखा है जिसे पुलिस थाना करधनी रोकने में नाकामयाब भू माफिया द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण  सहायक कलेक्टर द्वारा दिया गया एशेगन आदेश  है जिसके कारण न्यायालय सहायक कलेक्टर के स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है और भू माफिया वेधड़के निर्माण कार्य कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बनवारी लाल शर्मा निवासी नागल की खसरा नंबर290व291की जमीन ज्ञगदत‌ नगर कालोनी  मीरा नगर डी के पास बावला बाजार निवारू रोड जयपुर में है जिस पर सहायक कलेक्टर जयपुर प्रथम द्वारा बनवारी लाल शर्मा द्वारा लगाया गया स्थगन आदेश होने के बावजूद कुछ भू माफिया द्वारा उक्त भूमि पर निर्माण कार्य चला रखा है जिसकी बनवारी लाल शर्मा द्वारा पुलिस थाना करधनी को लिखित शिकायत निर्माण अवैध की तथा स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ाने की दी गई जिस पर पुलिस थाना करधनी की पीसीआर एक महिला सिपाही एक ...