संदेश

जुलाई 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हज़रत मोहम्मद इलाही शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 101 वाँ सालाना उर्स हुआ सम्पन्न:-*

चित्र
 *हज़रत मोहम्मद इलाही शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 101 वाँ सालाना उर्स हुआ सम्पन्न:-*👈✍️ *मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट:-*👈✍️ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* गोशाईगंज नगर के उत्तरी छोर पर रेलवे लाइन के किनारे शहीदवारी मोहल्ले में स्थित हज़रत मोहम्मद इलाही शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर शुक्रवार को सालाना उर्स जश्न के माहौल में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी, ग़ुस्ल, सन्दल व, चादरपोशी, गागर शरीफ, नजरों- नियाज़ वा लंगरे - आम देर रात तक चलता रहा। तथा कव्वाल रिज़वान चिश्ती अयोध्या (फैजाबाद) और कव्वाला शीबा परवीन कानपुर के बीच पूरी रातभर जवाबी कव्वाली का शानदार मुकाबला चलता रहा।और अन्त में सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर कुलशरीफ का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। जिसमें जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, खादिमे - खास मोहम्मद कैफ इदरीशी, अय्यूब वारसी , बाबा लाल मोहम्मद वारसी,इश्तियाक अंसारी, वैश अंसारी,मकसूद आलम अंसारी,अकबाल हुसैन,हाजी लाल मोहम्मद (नन्कू फल वाले), हाफ़िज़ वा कारी नियाज़ अहमद, हाफ़िज़ वासिद अली,जुम्मन अली, इरफान अली , वा मोहम्मद अरमान सहित...

बीकानेर के हल्दी राम प्याऊ स्थित यातायात कर्मी पुलिस को एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल जिस पर दो जने सवार

 *बीकानेर के हल्दी राम  प्याऊ स्थित यातायात कर्मी पुलिस को एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल जिस पर दो जने सवार ****** कल दिनांक १८/७/२०२५ शाम 5:30 के लगभग हल्दीराम प्याऊ बीकानेर स्थित यातायात कर्मी राजस्थान पुलिस के चेकिंग दौरान एक बिना नंबरी  मोटरसाइकिल जिस पर दो युवक सवार, वह भी बिना हेलमेट्स जो की वीडियो में नजर आ रहा हैं , इसमें एक युवा जब यातायात पुलिस कर्मी उन दो युवकों के पास था , उस समय एक मोटरसाइकिल सवार मुंह के कपड़ा बांधकर निकल गया । ऐसे भी बीकानेर में युवा है , जो यातायात पुलिस कर्मी को भी चकमा दे देते है ⁉️ बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों जिसमें युवा वर्ग बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल शहर में फराटे से दौड़ातें है ! अतः हैं *जबकि हेलमेट मोटरसाइकिल सवार का सुरक्षा कवच कहलाता है*।  विशेष तौर से आज के युवा वर्ग हेलमेट को बहुत कम तवज्जो देते हैं । जिसका परिणाम /खामियाजा यह होता है,कि वह दुर्घटनाग्रस्त होते ही या तो गंभीर गंभीर चोटों के शिकार होते हैं । या असमय  ही मौत के मुंह में समा जाते हैं। जबकि युवा वर्ग को जो कि देश और प्रदेश के करण धार कहलाते हैं, उन्हें अपनी ...

हरियालो राजस्थान

चित्र
 हरियालो राजस्थान पाटन कस्बे केश्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन मेंआज एक पेड़ मां के नामकार्यक्रम के तहतसघन वृक्षारोपण किया गया ।स्थानीय विद्यालय की समस्त गाइड्स ने विद्यालय प्रांगण मेंएक-एक पौधा लगाया ।इस अवसर परविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कैलाश चंद्रगाइड कमिश्नर श्रीमती सरिता यादव इको क्लब प्रभारी सुभाष चंद्र यादव कब मास्टर ओम प्रकाशएवं समस्त स्टाफ साथी उपस्थित थे ।श्रीमती सरिता यादव ने बतायाकी पेड़ हमारे जीवन का आधार है ।स्थानीय विद्यालय में प्रत्येक छात्रा के जन्म दिवस पर एक पेड़ लगाकर उसे बड़ा होने तकपालने का संकल्प लिया जाता है ।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गया गयाएवं सभीबालकों को मिठाई वितरित की गई ।

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए । गंगा विहार कॉलोनी राधा स्वामी बाग चोमू जिला जयपुर में पंडित उमाशंकर शर्मा के निर्देशन में पांच पेड़ लगाए। इसमें सहयोगी जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा, हैतान शर्मा पुत्र दीपक शर्मा एवं महेंद्र कुमार शर्मा रहेंगे।

राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर आयोजित स्काउट का कर्म और धर्म ही सेवा है-डॉ सतीश चंद्र शर्मा

चित्र
 राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर आयोजित  स्काउट का कर्म और धर्म ही सेवा है-डॉ सतीश चंद्र शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में 18 से 22 जुलाई तक स्थानीय संघ थोई के मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। राज्य पुरस्कार का शिविर प्रारंभ  स्थानीय संघ के प्रधान झाबर मल बींवाल , प्रभारी कमिश्नर सतीश चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण करके किया। इस अवसर पर डॉक्टर सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि स्काउट का कर्म और धर्म दोनों सेवा ही है इसलिए यहां पर सीखे के प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयं की सेवा परिवार की सेवा समाज की सेवा व राष्ट्र की सेवा जीवन पर्यंत करें और अपने जीवन को सफल बनाएं। शिविर में संघ के सचिव सुवालाल कुमावत,स सचिव घासी राम वर्मा, झाबर सिंह नेचू , गिरधारी लाल सैनी ट्रेनर ,कालूराम बुनकर, नरेंद्र कुमार,सुणाराम शास्त्री, रामकुमार यादव, गोपाल राम यादव, रेखा गाइडर आदि मिलकर शिविर का संचालन कर रहे है।आज स्काउट का इतिहास,नियम प्रतिज्ञा, पोशाक, द्वितीय सोपान गांठें, साधारण बंधन, प्राथमिक उपचार, आदि विषयों पर ट्रे...

बीकानेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना पर्यावरण संघर्ष समिति खेजड़ला के तत्वावधान में जारी

चित्र
 *बीकानेर कलेक्ट्रेट कार्यालय  के सामने धरना पर्यावरण संघर्ष समिति खेजड़ला के  तत्वावधान में जारी ***** बीकानेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पर्यावरण संघर्ष समिति खेजड़ला के तत्वावधान  में विगत दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है , जिसमें बीकानेर जिले के आसपास गांवों के जनप्रतिनिधिगण पूर्व विधायक गोविंदराम मेघवाल भी संघर्ष समिति के साथ होने का दावा कर रहे थे। और आम जन पर्यावरण बचाने हेतु धरना स्थल पर मौजूद रहे।  उक्त धरना प्रदर्शन पर्यावरण संघर्ष समिति खेजड़ला अर्थात खेजड़ी के पेड़ जो की संस्कृत में शमी वृक्ष जाना जाता है। जो की रेगिस्तान में यह प्रकृति का उपहार है । उसकी वर्तमान में सोलर एनर्जी प्लांट संयंत्र बहुतायत  स्थानों पर सैकड़ो बीघा जमीनों पर स्थापित किये जा रहे हैं । उनके प्लांट लगाने में खेजड़ी वृक्ष बाधा आने से इस वृक्ष की अंधाधुंध कटाई की जा रही है, जबकि वृक्षारोपण नगण्य है। तो धरती हरी भरी कहां से होगी । धरती का विशेष तौर से रेगिस्तान धरा का गहना/आभूषण व शोभा खेजड़ी का वृक्ष ही है ,जो अत्यधिक गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में सहनशक्ति रखने वाली प्रकृति...

वरिष्ठ नागरिक परिषद ने हर्षोल्लास से मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस

चित्र
 वरिष्ठ नागरिक परिषद ने हर्षोल्लास से मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस संकल्प शक्ति से हर व्यक्ति शून्य से शिखर तक पहुंचने की क्षमता रखता है  - प्रोफेसर प्रेम सुमन  सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर  60 बसंत वरिष्ठ नागरिक परिषद का आठवां स्थापना दिवस आज विज्ञान समिति मेरी क्यूरी सभागार में पूरे जोश के साथ मनाया गया | मन्त्रोंचार के बीच अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन के पश्चात श्रीमती मंजू मेहता ने "नमस्कार मंत्र" पर प्रभावी प्रस्तुति दी | अपने स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष महेंद्र मेहता ने बताया कि ग्रुप की स्थापना 2018 मैं हुई तब से सदस्यों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और गत वर्ष 40 नए सदस्यों का जुड़ना इस संगठन की लोकप्रियता को दर्शाता है | इस परिषद में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गीत, चुटकुले, नृत्य, लघुनाटिका आदि प्रस्तुतियों द्वारा सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया जाता है जिससे ग्रुप में जीवंतता बनी रहती है | महावीर प्रसाद जैन ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि गत वर्ष द्वि-मासिक स्नेह मिलन के साथ दो पिकनिक एवं तीन मेडिकल कैंप का आयोजन कर वर्ष पर्...

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने सावन उत्सव मनाया

चित्र
 सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने सावन उत्सव मनाया राकेश जैन राजस्थान उदयपुर सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने  सावन महोत्सव में  अध्यक्ष निर्मला जायसवाल और सदस्यों द्वारा अमरख महादेव जी में पूजा - अर्चना कर  2100 रुपये भेंट चढाकर किया गया ।  इसके बाद के सभी कार्यक्रमों को  ' तथास्तु रिसोर्ट ' में हर्षोल्लास से मनाया गया ।  सर्वप्रथम राधे - कृष्ण की युगल जोङी को झूले में विराजमान कर , सुंदर झांकी सजाई गयी । फिर सभी सदस्यों ने पूजा कर मंगल आरती की । युगल जोङी को बारी - बारी से सभी ने झूला झुलाया । तत्पश्चात ' सावन उत्सव '  का आगाज़ किया गया । सोलह श्रृंगार कर , लहरिये और मोठङे पहन आई सभी सदस्याओं ने बेहतरीन नृत्य और गीत प्रस्तुतियां दी । रैंप वाॅक भी की गई और एक से एक मधुर भजनों पर सभी खूब नाचे - झूमे । कार्यक्रम में पुरस्कारों का वितरण किया गया जिनमें ' सावन क्वीन ' - राजकुमारी सुहालका , व ' मिसेज लहरिया ' - प्रमिला टांक बनी । नृत्य में प्रथम - स्मारिका सुहालका और द्वितीय ज्योति पुर्बिया विजेता रही । सभी को सुंदर लहरिये भेंट किए गए । सरप्राइज गेम रखा...

नीमकाथाना नगर परिषद में वर्तमान नगर पालिका के मुख्य कार्यों में नाकामी और लापरवाही व जुगलबंदी को जनता भुगतनें को मजबूर ***

 *नीमकाथाना नगर परिषद में वर्तमान नगर पालिका के मुख्य कार्यों में नाकामी और लापरवाही व जुगलबंदी को जनता भुगतनें को मजबूर *** ** नीम का थाना नगर परिषद जो कि अभी विगत दिनों में राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका में परिवर्तित किया गया है क्या हालात यहां है कि , वार्ड नंबर 13 जो कि शहिद जेपी यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय ,डिफेंस कॉलोनी और गुर्जर कॉलोनी ,आर्मी कैंटीन होते हुए जनाना हॉस्पिटल की ओर जाने वाली सीसी सड़कों के दोनों और नालियों के चेंबर पूरी तरह प्लास्टिक के कचरे और मलबे  से भरे पड़े हैं ।। जिसका खामियाजा बच्चों को सुबह स्कूल जाते हैं, उन्हें भुगतना पड़ता है। और जो राहगीर  किसी जरूरी कार्य से जाए, उसे भुगतना पड़ता है । नगर पालिका के अधिकारी और कार्मिक तो इधर आते नहीं है। इसलिए उन्हें इससे क्या मतलब है , कि जहां साफ सफाई होनी चाहिए । वहां पर लगभग 400 मीटर तक एक फुट पानी कीचड़ युक्त जमा होना ,, पूर्व नगर परिषद वर्तमान नगर पालिका के वर्तमान प्रशासक इस ऑफिस के मुख्य वर्तमान में करणधार हैं, अधिकारी हैं ,और उनकी ही जिम्मेदारी के अंतर्गत संपूर्ण शहर की सुव्यवस्था हेतु अपनी सेवाएं...

सुगन कंवर के निधन पर जताई संवेदना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शोक संदेश

चित्र
 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शोक संदेश सुगन कंवर के निधन पर जताई संवेदना  जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने भी संवेदना की प्रेषित वरिष्ठ पत्रकार जयपाल सिंह शेखावत की दादीसा सुगन कंवर का हाल ही में हुआ था निधन सिंगोद पहुंचे जनप्रतिनिधि नेपरिजनों को बघाया ढाढस चौमू ग्राम पंचायत सिंगोद कलां के बड़ा दरवाजा निवासी समाजसेवी और गांव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों को संपन्न करवाने वाली बुजुर्ग महिला  सुगन कंवर की मौत पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने पत्र लिखकर उनके परिवार को सांत्वना दी है। सुगन कंवर के बड़े पुत्र सुरज सिंह व वरिष्ठ पत्रकार जयपाल सिंह शेखावत ने बताया मुख्यमंत्री का इस दुख की घड़ी में पत्र लिखना हमें अपनेपन का अहसास कराता है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार जयपाल सिंह शेखावत की दादीसा का हाल ही में हुआ था निधन सूचना पर  सिंगोद कला में पहुंचे जनप्रतिनिधि पूर्व सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला चौमू विधायक डॉ शिखा मील खंडेला विधायक सुभाष मील शाहपुरा विधायक मनीष यादव चौमू पूर्व विधायक रामलाल शर्मा आमेर ...

बलीचा आंगनबाड़ी केंद्र से निकली जागरूकता रैली – बच्चों को आंगनबाड़ी से जोड़ने का दिया गया संदेश

चित्र
 बलीचा आंगनबाड़ी केंद्र से निकली जागरूकता रैली – बच्चों को आंगनबाड़ी से जोड़ने का दिया गया संदेश  सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान उदयपुर बलीचा, डूंगरपुर जतन संस्थान एवं अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना के अंतर्गत आज बलीचा आंगनबाड़ी केंद्र से एक प्रभावशाली जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य था— बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ना और अभिभावकों को इसके महत्व के प्रति जागरूक करना। रैली में आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं उनके साथ-साथ अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्कूल शिक्षक, वार्ड पंच भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही कास्टर सुपरवाइजर हीरा लाल मेघवाल की, जिन्होंने समुदाय को संबोधित करते हुए कहा,बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रारंभिक वर्षों में शिक्षा की नींव आंगनबाड़ी केंद्रों में ही रखी जाती है। हर अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चे को नियमित रूप से आंगनबाड़ी भेजे स्कूल शिक्षकों और आंगनबाड़ी टीम ने मिलकर नारे, पोस्टर और संवाद के माध्यम स...

लोक कल्याणकारी भगवान त्र्यंबकेश्वर देवाधिदेव महादेव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से हर एक की अपनी अनुपम,अद्भुत एवं अद्वितीय महिमा है।

चित्र
 लोक कल्याणकारी भगवान त्र्यंबकेश्वर  देवाधिदेव महादेव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से हर एक की अपनी अनुपम,अद्भुत एवं अद्वितीय महिमा है।  अंजलि सक्सेना विभूति फिचर्स  सुनील कुमार मिश्रा (बद्री) त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भी भगवान शंकर के ऐसे ही परम पुण्यदायी द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है। जो महाराष्ट्र के ब्रह्मगिरी पर्वत पर त्र्यम्बक नामक गांव में स्थापित है।  द्वादश ज्योतिर्लिंग भगवान महादेव के वे स्वरूप हैं जो ज्योति रूप में इस पृथ्वी पर स्वयं ही प्रगट हुए हैं।  संसार के समस्त ज्योतिर्लिंगों की उत्पत्ति लोककल्याण के लिए ही हुई ही हुई है। देवाधिदेव महादेव के त्र्यम्बकेश्वर स्वरूप की उत्पत्ति भी लोककल्याणार्थ ही हुई है।                      श्रीशिवमहापुराण में वर्णित कथानक के अनुसार गौतम ऋषि के आग्रह पर भगवान शंकर ने यहाँ  परम पुण्य दायिनी गंगा को अवतरित किया और स्वयं भी यहां  त्र्यम्बकेश्वर के रूप में रूप में विराजमान हो गए।              पुराणों में वर्...