सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने सावन उत्सव मनाया

 सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने सावन उत्सव मनाया



राकेश जैन राजस्थान उदयपुर सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने  सावन महोत्सव में  अध्यक्ष निर्मला जायसवाल और सदस्यों द्वारा अमरख महादेव जी में पूजा - अर्चना कर  2100 रुपये भेंट चढाकर किया गया । 

इसके बाद के सभी कार्यक्रमों को  ' तथास्तु रिसोर्ट ' में हर्षोल्लास से मनाया गया । 

सर्वप्रथम राधे - कृष्ण की युगल जोङी को झूले में विराजमान कर , सुंदर झांकी सजाई गयी । फिर सभी सदस्यों ने पूजा कर मंगल आरती की । युगल जोङी को बारी - बारी से सभी ने झूला झुलाया । तत्पश्चात ' सावन उत्सव '  का आगाज़ किया गया । सोलह श्रृंगार कर , लहरिये और मोठङे पहन आई सभी सदस्याओं ने बेहतरीन नृत्य और गीत प्रस्तुतियां दी । रैंप वाॅक भी की गई और एक से एक मधुर भजनों पर सभी खूब नाचे - झूमे । कार्यक्रम में पुरस्कारों का वितरण किया गया जिनमें ' सावन क्वीन ' - राजकुमारी सुहालका , व ' मिसेज लहरिया ' - प्रमिला टांक बनी । नृत्य में प्रथम - स्मारिका सुहालका और द्वितीय ज्योति पुर्बिया विजेता रही । सभी को सुंदर लहरिये भेंट किए गए । सरप्राइज गेम रखा गया जिसकी पांच विजेताओं रचना सुहालका , माधवी सुहालका , जयश्री पटेल , प्रमिला पुर्बिया , सुमति सुहालका को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में कल्पना पुर्बिया , मीना , किरण , माधवी सुहालका व मनीला पुर्बिया की भी नृत्य प्रस्तुति प्रशंसनीय रही । शांता नागर के ' नीले लहरिये वाले ' गीत ने सभी को भाव - विभोर कर दिया । सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिये गए । कार्यक्रम का संचालन नम्रता चौधरी ने किया और सावन से जुङी कविताओं व शायरियों से रंग जमा दिया ।  कार्यक्रम के आयोजको चंद्रकला , रेणु , गायत्री , जयन्ती , मिनाक्षी , किरण , जयप्रभा , नम्रता , हेमा व प्रमिला चौधरी ने इस भक्ति , मनोरंजन व स्वादिष्ठ भोजन से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया । आयोजको ने सभी पधारी हुई अतिथि महिलाओं को स्मृति स्वरूप उपहार प्रदान किए । कार्यक्रम का समापन  रिमझिम बारिश के बीच  स्विमिंग पूल  में आनंद लेते हुए किया गया । सभी अतिथि सदस्याओं ने अपना पूरा दिन उत्साह और उर्जा से संगठन को दिया व आयोजको ने एक सफल कार्यक्रम को अंजाम दिया , इसके लिए उपाध्यक्ष कल्पना पुर्बिया ने सभी को धन्यवाद व बधाई प्रदान की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*