संदेश

अक्टूबर 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकसित भारत 2047 तक बनाने का संकल्प लें और हम सभी इस यात्रा का हिस्सा बने : शेखावत आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन

चित्र
 विकसित भारत 2047 तक बनाने का संकल्प लें और हम सभी इस यात्रा का हिस्सा बने : शेखावत आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार विकसित भारत – आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन का आयोजन आज उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सरस डेयरी सभागार, गोवर्धन विलास, उदयपुर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।  भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की और ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा क्या नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आत्मनिर्भर भारत अभियान सम्मेलन के जिला संयोजक तख्तसिंह शक्तावत ने स्वागत संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के 2047 विकसित भारत स्वप्न को लेकर आत्मनिर्भर भारत अभियान 25 सितंबर 2025 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर 2025 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी वाजपेई के जन्म जयंती तक चलेगा इस अभियान क...

10 हजार दीयों से आज जगमगाया प्रताप गौरव केन्द्र -महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन -आतिशबाजी से सजा आकाश

चित्र
 10 हजार दीयों से आज जगमगाया प्रताप गौरव केन्द्र  -महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन  -आतिशबाजी से सजा आकाश  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर का प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ शनिवार को धनतेरस पर शनिवार को 10 हजार दीयों से जगमगा उठा। केन्द्र में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष बड़ा दीपक प्रज्वलित किया गया। इसके बाद हुई आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप एवं हल्दीघाटी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई।  प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मेवाड़ क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला ने किया। इसके बाद वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के उपाध्यक्ष सुभाष भार्गव, उपाध्यक्ष मदन टांक, महामंत्री पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक पुरोहित, मंत्री महावीर चपलोत आदि ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया और उनके दीप प्रज्वलित करते ही कार्यकर्ताओं व शहर से परिवार सहित आए गणमान्यजनों ने पूरे परिसर में दीप प्रज्वलन किया। ...

नीम का थाना में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में " गुरु वंदन छात्र अभिनंदन " कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ**

चित्र
 * **नीम का थाना में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में " गुरु वंदन छात्र अभिनंदन " कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ** ** नीमकाथाना में भारत विकास परिषद संगठन के तत्वावधान में * गुरु वंदन छात्र अभिनंदन * कार्यक्रम के तृतीय चरण का आयोजन निजी शिक्षण संस्थान न्यू सेंट्रल एकेडमी में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर गोपाल सिंह तंवर  ने कहा कि भारत में गुरु और शिष्य के संबंधों की अनुपम और अद्वितीय परंपरा रही है ।। वर्तमान समय में उन संबंधों एवं आदर्शों का नाम मात्र रह गया है  * गुरु वंदन छात्र अभिनंदन * इसी आदर्श एवं अनुपम परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रयास है।  और डॉक्टर गोपाल सिंह तवंर ने बताया कि यह प्रकल्प गुरु और शिष्य के मध्य आत्मिक संबंधों का सृजन करता है । तथा छात्रों के मध्य इस मूल्य को विकसित किया जा सकता है , कि गुरु के उचित मार्गदर्शन के बिना प्रगति संभव नहीं है। महासचिव, दिनेश गोयल ने कहा कि समर्थ गुरु के मार्गदर्शन के बिना किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव होता है।  इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, और उन्हें अपने वरिष्ठ...

धावाई जी के खुर्रे में चोरों का आतंक जारी पुलिस प्रशासन सो रहा है

चित्र
 धावाई जी के खुर्रे में चोरों का आतंक जारी   पुलिस प्रशासन सो रहा है   थाना माणक चौक थाना क्षेत्र के धाभाई जी का खूर्रे पर दो दिन पहले फिर से  चोरों ने नवीन कला संस्थान मकान नंबर 163 में छत पर लगे हुए जlल को तोड़ने की कोशिश की अब दिनदहाड़े ही चोरी करने लगे हैं ऐसा लगता है कि प्रशासन का सहयोग है जिसके चलते चोर अपने मंसूबों में सफल हो रहे हैं। चोरी का यह सिलसिला लगातार हो रहा है रोकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा लगता है जैसे कि चोरों में पुलिस प्रशासन का कोई भय  ही नहीं रह गया है

सतर्कता की सतर्कता काम आई लेकिन अवैध निर्माण कर्ता ने सीजर खोले ले जाने के बाद की अवेहलना।

चित्र
 सतर्कता की सतर्कता काम आई  लेकिन अवैध निर्माण कर्ता ने सीजर खोले ले जाने के बाद की अवेहलना।   जयपुर वार्ड नंबर 72 पार्षद संजय जयसवाल द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत के बाद महावीर पार्क अंधेरी दरवाजे के पास रेडियो मार्केट में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसको निगम कार्यालय किशनपोल जॉन द्वारा सीजर की कार्रवाई की गई लेकिन उक्त अवैध निर्माण कर्ता जो कि जैन बंधु है जिसके द्वारा नगर निगम में सेटिंग कर अपनी सीज खुलाली और सीज खुलवाने के बाद अवैध निर्माण कार्य जारी कर दिया। जबकि सीजर  खोले जाने की शर्तों में स्पष्ट था कि बिना निर्माण स्वीकृति के किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करेंगे और जो अवैध निर्माण है उसे हटा लिया जाएगा जबकि बिना स्वीकृति बिना परमिशन यह निर्माण लगातार जारी कर दिया गया है इस संबंध में अवकाश का फायदा उठाते हुए अवैध निर्माण कर्ता ने अवैध निर्माण जारी रखा इसके संबंध में समाचार पत्र द्वारा सतर्कता अधिकारियों को अवगत करवाया इसके बाद मौके पर सतर्कता अधिकारी पहुंचे और सामान जप्त कर कार्य रूकवाया।

बारूद के ढेर पर धार्मिक स्थल पटाखा लाइसेंस ठीक मस्जिद के नीचे पुलिस प्रशासन की नजर अंदाज की कहानी भारी न पड़ जाए आमजन पर 1984 और विस्फोट नियम 2008 का खुलेआम उल्लंघन

चित्र
 बारूद के ढेर पर धार्मिक स्थल  पटाखा लाइसेंस ठीक मस्जिद के नीचे  पुलिस प्रशासन की नजर अंदाज की कहानी भारी न पड़ जाए आमजन पर 1984 और विस्फोट नियम 2008 का खुलेआम उल्लंघन  यह कहता है नियम की धार्मिक स्थल के नीचे या उसके बहुत पास पटाखे का लाइसेंस मिलना किसी भी तरह संभव नहीं है। जयपुर शहर पुलिस आयुक्तालय लाइसेंस एंड लीगल सेल एवं उत्तर पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत किशनपोल बाजार में धार्मिक स्थल मस्जिद सांभरियान  के ठीक नीचे पुलिस प्रशासन द्वारा नीति नियम ताक पर रख स्थाई रूप से दुकान नंबर 310 को अधिकृत लाइसेंस पटाखा विक्रय का जारी कर रखा है जबकि धार्मिक स्थल के नीचे किसी भी तरह का स्थाई एवं स्थाई लाइसेंस पटाखा विक्रेता  को नहीं जारी किया जा सकता जो नीति नियम विस्फोटक नीति नियम में स्पष्ट है।  वहीं अगर मान भी जाए की दुकान नंबर 310 को  लाइसेंस जारी किया हुआ है तो एक लाइसेंस की आड़ में चार दुकानों में पटाखे की खुलेआम बिक्री हो रही है जिसमें दुकान नंबर 311,312,313 मैं खुलेआम पटाखा बिक रहे हैं।  इस संबंध में उत्तर पुलिस ए सी पी महोदय से बात की गई जिस पर उन...

सुरों की मंडली को मिला केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का साथ

चित्र
 सुरों की मंडली को मिला केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का साथ उदयपुर में साकार होगा संगीत संग्रहालय का सपना : मुकेश माधवानी संगीत संग्रहालय की स्थापना हेतु प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजने के मंडली को किया निर्देशित उदयपुर।सुरों की मंडली की ऐतिहासिक पहल को आज एक नया आयाम मिला, जब मंडली के सदस्यों ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से ग्रामीण विधानसभा सम्मेलन में भेंट कर उदयपुर में संगीत संग्रहालय की स्थापना को लेकर अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात के दौरान निर्वतमान पार्षद मुकेश शर्मा,  मुकेश माधवानी, कैलाश केवल्या, नारायण लाल लोहार, और किशन बंजारा उपस्थित रहे।   माननीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रस्ताव को बड़े मनोयोग से स्वीकार करते हुए कहा कि यह उदयपुर और सम्पूर्ण दक्षिणी राजस्थान के लिए अत्यंत सराहनीय पहल है, जिससे यहां की समृद्ध संगीत को नई पहचान मिलेगी और लोकसंगीत की धरोहर संरक्षित होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि यह प्रस्ताव स्थानीय सांसद एवं विधायक क...

पिछोला पैंथर्स ने मेवाड़ लीजेंड्स को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

चित्र
 पिछोला पैंथर्स ने मेवाड़ लीजेंड्स को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के फाइनल में हुए रोमांचक मैच में पिछोला पैंथर्स ने मेवाड़ लीजेंड्स को 8 रन से हराया। आयोजन सचिव अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि इक्विटास बैंक के सहयोग से आयोजित उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के आखिरी दिन खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिछोला पैंथर्स ने निर्धारित ओवर्स में  श्रेय रावल (54’) लौकिक सूर्यवंशी (48) और सोनू सिंह चैहान (46) की शानदार बल्लेबाजी के चलते 185 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेवाड़ लीजेंड्स की टीम प्रतीक परिहार (46) और योगेंद्र सिंह राठौर (45) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद 177 रन ही बना पाई और 8 रन से मैच हार गई। मुख्य  अतिथि इक्विटास बैंक के ललित श्रीमाली, आदित्यम रियल एस्टेट के शैतान सिंह झाला ने मैन ऑफ द मैच श्रेय रावल को सम्मानित किया। अभिजीत भंडारी ने पिछोला पैंथर्स के कप्तान संचित टाक को विजेता ट्रॉफी और एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

सोने-चंादी में तेजी के बावजूद लाईटवैट ज्वैलरी ने की धनतेरस पर रही मांग सोजतिया ज्वैलर्स पर खरीदारी के ग्राहकों को करना पड़ा घ्ंाटो इन्तजार

चित्र
 सोने-चंादी में तेजी के बावजूद लाईटवैट ज्वैलरी ने की धनतेरस पर रही मांग सोजतिया ज्वैलर्स पर खरीदारी के ग्राहकों को करना पड़ा घ्ंाटो इन्तजार उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुख समृद्धि,सोभाग्य एवं आरोग्य का आशीर्वाद बरसानें का पर्व होता हैै धनतेरस। आज के दिन महालक्ष्मी के साथ धन के देवता कुबेर एवं आरोग्य की देवी धनवन्तरी की पूजा होती है और इसी पूजा में प्रभु को सोने व चंादी की ज्वैलरी अर्पित कर उन्हें धारण कराने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। निदेशक डाॅ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि आज धनतेरस पर ग्राहको ने सोजतिया ज्वैलर्स पर पूरे उत्साह के साथ सोने व चंादी के सिक्के व सोने-चंादी की ज्वैलरी खरीदी, हालंाकि गत वर्ष की तुलना में सोने-चंादी के भाव आसामन छू रहे है लेकिन फिर भी ग्राहक उत्साहपूर्वक खरीदारी करते हुए देखे गये। ग्राहको का मुख्य आकर्षण लाईटवैट ज्वैलरी पर रहा और आज इनकी डिमांड काफी रही। दीपावली की शुरूआत धनतेरस से होती है। आज ग्राहकों ने लाईटवैट ज्वैलरीमें  नेकलैस, चुड़िया, चेन, अंगुठी, ईयरिंग की जमकर खरीदारी की।   उन्होंने बताया कि सोजतिया ज्वैलर्...

आयड़ तीर्थ में 20 अक्टूबर को महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 72 दीपक का होगा विशेष अनुष्ठान

चित्र
 आयड़ तीर्थ में 20 अक्टूबर को महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 72 दीपक का होगा विशेष अनुष्ठान    - साध्वी जयदर्शिता श्रीजी की निश्रा में भगवान को चढ़ेगा निर्वाण लड्डू - आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी  -   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में कलापूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की चातुर्मास संपादित हो रहा है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि शनिवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे साध्वियों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। नाहर ने बताया कि सोमवार 20 अक्टूबर रात्रि 3 बजे महावीर स्वामी भगवान का देव वंदन उसके बाद प्रात: 9.30 बजे श्री महावीर स्वामी भगवान के निर्वाण दिवस पर 72 दीपक के अनुष्ठान का आयोजन होगा।  बुधवार 22 अक्टूबर को प्रात: 6 बजे द्वार उद्घाटन, 6.45 बजे से गौतम रास का वाचन होगा। श्...

लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी 2025 के पोस्टर का विमोचन

चित्र
 लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी 2025 के पोस्टर का विमोचन  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। 26 अक्टूबर को डॉ अनुष्का लॉ कॉलेज, उदयपुर, राजस्थान में KIIT नन्ही परी लिटिल मिस इन्डिया 2025 स्टेट ऑडिशन (रीजनल राउंड) होने जा रहे हैं। लिटिल मिस इंडिया 2025, जो कि 13 - 16 वर्ष की बालिकाओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच है, जिस में कुल इनामी राशि रु. 56 लाख है । अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा इस आयोजन के बारे में बताते हुए कहते है कि हमारा दायित्व बनता है कि राजस्थान की उन प्रतिभावान बेटियो को आगे बढ़ाए जिनमे योग्यता है, परन्तु उनको आज तक अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ऐसा मंच नहीं मिला। यदि हम ही इन्हें प्रोत्साहन नहीं देंगे तो वे अपनी योग्यता कैसे दिखाएंगे। हर व्यक्ति अपनी उन्नति या प्रसिद्धि के लिए कार्य करता हैं ऐसे ही समान अवसर दूसरे को प्राप्त हो, ऐसी सोच रखते हुए संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा द्वारा बताया गया कि इस मंच को उदयपुर शहर में अपनी भरसक कोशिशों द्वारा लाया गया हे| इसी कड़ी में सभी अपने आस पास, स्कूल इत्यादि जगह में कोई भी प्रतिभावान बच्ची हो ...

संपोषण योजना के लाभार्थी परिवारों के घर-घर बांटी मिठाई व दीपक

चित्र
 संपोषण योजना के लाभार्थी परिवारों के घर-घर बांटी मिठाई व दीपक उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेंटर उदयपुर (जेजेसी) की ओर से संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में दीपावली पर्व पर संपोषण योजना के तहत जैन समाज के 45 ऐसे परिवार जो असक्षम है उन परिवारों को दिवाली की खुशियों के तहत मिठाई, नमकीन एवं दीपक वितरित कर दीपावली की खुशियां मनाई। इस अवसर पर फत्तावत ने बताया कि जेजेसी द्वारा सामाजिक संवेदना का एक अनुपम उपक्रम संपोषण योजना चल रही है। कोई भी साधर्मिक बधू असक्षमता की वजह से जीवन निर्वाह नहीं कर पा रहा है उनको सम्मान के साथ सहयोग किया जा रहा है। मानवीय पहल से लाभार्थी परिवारों के बीच दीपावली का उत्साह व उल्लास और भी बढ़ गया। धनतेरस के मौके पर संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, महामंत्री ललित कोठारी, राकेश नन्दावत, दिलीप कावडिय़ा ने लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनकी कुशक्षेम पुछते हुए दीपावली की मिठाई व दीपक वितरित किए।

देवगढ़ मदरिया से मारवाड़ जंक्शन वाया टोडगढ़ - रावली नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी*

चित्र
 *देवगढ़ मदरिया से मारवाड़ जंक्शन वाया टोडगढ़ - रावली नई रेल लाइन के फ़ाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी* *श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा क्षेत्र में रेल संपर्क के लिए विशेष पहल* रेलवे द्वारा राजस्थान के महत्वपूर्ण क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन से देवगढ़ मदारिया को वाया टोडगढ़ - रावली को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए नई लाइन के कार्य हेतु फ़ाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) को मंज़ूरी प्रदान की गई है।  श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा राजस्थान में रेल संपर्कों की कड़ी को सुदृढ़ करने के लिए क्षेत्र में रेल संपर्क के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन - देवगढ़ मदारिया वाया टोडगढ़ - रावली, 72 किलोमीटर नई लाइन के लिए फ़ाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) को मंज़ूरी प्रदान की गई है। फ़ाइनल लोकेशन सर्वे के कार्य के लिए 11.75 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। यह रेल लाइन राजसमंद, उदयपुर पाली और आसपास के क्षेत्रों ...

सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ डीएलएड ग्रुप शिविर का समापन

चित्र
 सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ डीएलएड  ग्रुप शिविर का समापन सीखे गए हुनर को जीवन में अपने- अभय सिंह सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में चल रहे डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर का विधिवत रूप से समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ।  शिविर संचालक पवन कुमार शर्मा सचिव स्थानीय संघ पलसाना ने बताया कि जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा के सानिध्य में चल रहे सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण ग्रुप शिविर का समापन  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर के लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत के आतिथ्य में सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद ध्वज  अवतरण से किया गया। इससे पूर्व बड़ा तालाब में प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा श्रमदान किया गया। रात्रि में विशाल कैंप फायर का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। संचालक मंडल के द्वारा दादी के रोल एवं भेरुजी के नाटक में खूब हंसाया। समूह डांस में बाबा श्याम की धमाल ने खूब भक्ति रस बरसाया। समापन के समय पायनियरिंग प्रोजेक्ट के सभी 17 प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रश...

गहलोत ने वृद्धजनों की सेवा कर मनाया अपना जन्मदिवस

चित्र
 गहलोत ने वृद्धजनों की सेवा कर मनाया अपना जन्मदिवस सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान सारथी यूथ फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की आज फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जोधाणा वृद्धाश्रम महामंदिर मे वृद्धजनों की सेवा कर, वृद्धजनों को भोजन प्रसादी कराकर, वृद्धजनों के साथ घेवर काटकर जन्मदिवस मनाया गया जोधाणा वृद्वाआश्रम की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिवस पर बधाई दी व जोधाणा वृद्वाआश्रम के रतन सिंह गहलोत, मोहित, दिपक शर्मा ने फाउंडेशन परिवार का आभार प्रकट किया सुराणा ने बताया की फाउंडेशन हर रविवार को अलग अलग क्षेत्र मे सेवा कार्य करके रविवार सेवा दिवस के रुप मे मनाते है साथ ही फाउंडेशन के सदस्य अपने जन्मदिवस वैवाहिक वर्षगांठ पर भी सेवा कार्य करके खुशियां मनाते है  गहलोत ने बताया की हम सभी को अपने जन्मदिवस व वैवाहिक वर्षगांठ पर वृद्धाश्रम, अनाथालय, नेत्रहीन, विकलांग, दिव्यांगजन बच्चों की सेवा कर, गौसेवा कर अपने जन्मदिवस व वैवाहिक वर्षगांठ पर इनके साथ खुशियां बाटे जो सूकून ओर खुशी हमे यहां मिलेगी वो ओर कही नही मिल सकती है...