नीमकाथाना राजस्थान पेंशनर समाज की इकाई का हुआ जिला गठन।
नीमकाथाना राजस्थान पेंशनर समाज की इकाई का हुआ जिला गठन। पेंशनर समाज उप शाखा अध्यक्ष पीडी यादव ने बताया कि रविवार को राजस्थान पेंशनर समाज जिला नीमकाथाना कार्यकारिणी के लिए जेपी पैलेस में नीम का थाना श्रीमाधोपुर उदयपुरवाटी खेतड़ी की जिला पेंशनर समाज कार्यकारिणी की बैठक हुई इसमें सैकड़ो पेंशन उपस्थित रहे आगामी 2 माह के लिए जिला कार्यकारिणी की समिति बनाई गई समिति सदस्यता अभियान भी चलाएगी समिति में निम्न सदस्यों का चयन किया गया पीडी यादव अध्यक्ष आर एस बलवाड़ा मंत्री मालीराम सैनी अध्यक्ष खेतड़ी ब्रह्मानंद मंत्री खेतड़ी महावीर प्रसाद त्यागी अध्यक्ष श्रीमाधोपुर श्री निवास शर्मा मंत्री श्रीमाधोपुर सीताराम मंत्री उदयपुरवाटी धोलाराम अध्यक्ष उदयपुरवाटी , राधेश्याम शर्मा कोषाध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा निरंजन लाल शर्मा रामस्वरूप गुर्जर बजरंगलाल शर्मा लक्ष्मी नारायण नेहरा मोती सिंह कुरबडा को सदस्य बनाया गया।