संदेश

जुलाई 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा: 20 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

चित्र
 प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा: 20 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ की साइबर थाना एवं जनपदीय साइबर सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹20 करोड़ से अधिक की अंतरराज्यीय साइबर ठगी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग और लोन एप के जरिए आम जनता को ठगने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय के पर्यवेक्षण में की गई। तीन आरोपी गिरफ्तार, 16 राज्यों से जुड़ी 55 साइबर शिकायतें उजागर साइबर थाना में आजम अली निवासी ग्राम वीवीपुर की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान, 11 जुलाई की सुबह 08:50 बजे प्रतापगढ़ के ATL ग्राउंड से तीन साइबर अपराधियों—शिवम तिवारी, अनुराग शुक्ला और अंकित पाल को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, QR कोड और USDT ट्रांजेक्शन के दस्तावेज बरामद हुए हैं। ठगी का तरीका: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ल...

पुलिस के सामने दबंगों ने युवक को पीटा

चित्र
 पुलिस के सामने दबंगों ने युवक को पीटा सुभाष तिवारी लखनऊ *प्रतापगढ़ पुलिस के सामने दबंगों ने युवक को पीटा* *सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दबंगों की पिटाई का वीडियो* *पुलिस के सामने युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल* *वीडियो वायरल होने के बाद भी दबंग पर नहीं हुई कार्यवाही* *पुलिस के कार्यशैली पर भी उठने लगा सवाल* *दबंग पीड़ित को अभी भी दे रहे हैं धमकी* *रिश्तेदार के घर रहने को मजबूर हुआ दबंग की धमकी से डरा सहमा पीड़ित कालेन्द्र कुमार तिवारी* *कुंडा कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर बरई गांव का मामला*

गरीब परिवार की तरसती रह गई आंखें नही मिला सरकारी आवास*

चित्र
 *गरीब परिवार की तरसती रह गई आंखें नही मिला सरकारी आवास* *धन की डिमांड पूरी करने वाले ही होते है पीएम आवास के पात्र जिसने धन की डिमांड नहीं पूरी की वह अपात्र होता है* सुभाष तिवारी लखनऊ  *कौशाम्बी* प्रधानमंत्री आवास योजना अधिकारियों की अदूरदर्शिता ना समझी के चलते पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है गरीब कमजोर निर्धन आवास हीन लोग एक अदद आवास के लिए दो दशक से तरस रहे हैं तमाम सरकारी योजनाएं आई तमाम नेताओं अधिकारियों ने भाषण दिया तमाम जांच पड़ताल और समीक्षा अधिकारियों ने किया लेकिन गरीब एक अदद आवास नहीं पा सका जिससे पूरी सरकारी योजना बकवास साबित हो रही है प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव का कहीं भी आधिकारिक रोल नहीं है लेकिन उसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना में जुड़े अधिकारी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के आश्रित रहते हैं जिसका लाभ उठाकर पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान धन वसूली करते हैं जिसने धन की डिमांड पूरी कर दी वह पात्र होता है और जिसने धन की डिमांड नहीं पूरी की वह अपात्र होता है चायल तहसील के ग्राम सभा रसूलपुर के मजरा नोहरी के पुरवा गांव की अनीता देवी पत्नी ...

नीमकाथाना के निकट पाटन पुलिस द्वारा संदिग्ध गतिविधियों के तहत संचालित होटलों एवं कैफे पर औचक कार्यवाही

चित्र
 *नीमकाथाना के निकट पाटन पुलिस द्वारा संदिग्ध गतिविधियों के तहत संचालित होटलों एवं कैफे पर औचक कार्यवाही ****** उच्चा अधिकारियों के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण :-जिला पुलिस अधीक्षक,सीकर श्री मान, भुवन भूषण गुप्ता द्वारा निर्देशानुसार पाटन थाना अधिकारी श्री विक्रम सिंह द्वारा गठित टीम में हेड कांस्टेबल मोहनलाल स्वामी के नेतृत्व में काफी दिनों से अवैध गतिविधियों/संलिप्तता की शिकायतें मिल रही थी। जिनकी औचक लगभग 5-7 होटलों और कैफै पर निरीक्षण किया गया था। श्रीमान, पाटन थाना अधिकारी द्वारा गठित टीम मय जाप्ता औचक निरीक्षण दौरान, जिसमें हैड कांस्टेबल श्री मोहनलाल स्वामी के नेतृत्व में कूल तीन युवक तथा युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। जिनमें एक रॉयल पैलेस होटल , पाटन से तथा दो युवक , हेरिटेज होटल, बराला मोड ,पाटन मैं  आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए  । उक्त तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया , इस अभियान में हेड कांस्टेबल मोहनलाल स्वामी का विशेष योगदान रहा।  तीनों पकड़े गए युवक जिनके नाम इस प्रकार है। राकेश कुमार सन ऑफ जगदीश जाति मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी मंडा भाकरी थाना प्रागपु...

पाटन पुलिस द्वारा नकली किन्नर रूपी युवक जो असली किन्नरों का नाम बदनाम कर रहा था, अब कल गिरफ्तार किया जा चुका****

चित्र
 *पाटन पुलिस द्वारा नकली किन्नर रूपी युवक जो असली किन्नरों का नाम बदनाम कर रहा था, अब कल गिरफ्तार किया जा चुका**** * पाटन पुलिस द्वारा गांव वालों की और से शिकायत एवं सरपंच की शिकायत का निराकरण करते हुए कल दिनांक 10 , 7 , 25 को एक नकली किन्नर को गिरफ्तार किया गया । जो की पाटन के आसपास के गांव में तथा पाटन कस्बे में नकली किन्नर का भेष बनकर लोगों को घरों ,प्रतिष्ठानों ,और दुकानों पर रुपये ऐंठने के कार्य को बहुत दिनों से लगातार अंजाम दे रहा था। कल पाटन पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक नकली किन्नर रूपी युवक अमुक स्थान पर है। उक्त सुचना पाटन संरपंच व अन्य चार-पांच व्यक्तियों ने दी थी। *तो फिर देर किस प्रकार की*। पाटन पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचे । और उसे पकड़ लिया गया।। जो की अर्जुन राम पुत्र रघुवीर उर्फ अक्षय जाति नाथ ,उम्र 22 वर्ष ,निवासी नाथों की ढाणी तन बराला ,पुलिस थाना सदर नीमकाथाना क्षेत्र ,का नकली किन्नर है। जिसे गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही संपन्न की जावेगी।  ऐसे नकली किन्नरों से जो वास्तविक में किन्नर है,उनका नाम बदनाम होता है ❓ और सामाजिक व्यवस्था भी भंग होती है।।।। इलेक्ट्र...

इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम मावडा कला में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई

चित्र
 इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम मावडा कला में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई  गुरु जी पण्डित जनार्दन मिश्रा जी से  शिष्यों ने ली गुरुदीक्षा मावडा कला में स्थित इच्छा पूर्ण बालाजी मन्दिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया मन्दिर पुजारी  पुजारी सेवक महासंघ के जिला अध्यक्ष पण्डित जनार्दन मिश्रा ने बालाजी की जोत लेकर भोग लगाया और आए हुए शिष्यों को गुरु दीक्षा दी  साथ ही आए हुए शिष्यों ने भी गुरु जी से मोली बनधाई व प्रशाद लिया  इच्छा पूर्ण बालाजी  आए हुए भक्तो की झोली भरते ह  मान्यता है मन्दिर में सभी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए एक नारियल बांधते हैं और बालाजी उनकी मनोकामना पूर्ण करते है

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत की गयी*

चित्र
 *गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत की गयी* एक पेड़ माँ के नाम गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेटा अलवर मे प्रधानाचार्य संगीता गौड़ एवं समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं ने मिलकर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आगाज किया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के आसपास 500 से अधिक पेड़ पौधे लगाए गये। बच्चो के साथ साथ बड़ो ने भी इस कार्यक्रम मे पेड़ लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। प्रधानाचार्य संगीता गौड़ ने बताया की कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को भी पेड़ पौधे दिए गये ओर उन्हें शपथ दिलाई गयी की अपने घर के आसपास अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए। पेड़ पौधे लगाने से हमारा पर्यावरण संतुलन अच्छा बना रहेगा। इस से हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा।  गौड़ ने बताया की हमे पेड़ पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। यदि हम पेड़ पौधे लगा रहे है ओर उनकी देखभाल नहीं करते रहे है तो फिर हमारे द्वारा लिया गया संकल्प बेकार है। इसलिए हमे पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।

305वें ठा. अमरचंद बड़वा जन्म जयंती समारोह मे वाहन रैली व पुष्पांजलि सभा का आयोजन

चित्र
 सुनील कुमार मिश्रा   राजस्थान उदयपुर ठा अमरचंद बड़वा स्मृति संस्थान व बड़वा शोधपीठ के सांझे मे 25 वर्षों तक मेवाड़ के प्रधानमंत्री रहे ठाकुर अमरचंद बड़वा की 305 वें जन्म जयंती समारोह कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार 11 जुलाई ( श्रावण कृष्ण प्रतिपदा) को शोभागपुरा सौ फिट रोड़ पर प्रस्तावित "बड़वा चौराहा" पर ठाकुर अमरचंद बड़वा के आदमकद चित्र पर पुष्पांजलि व जयघोष से हुई । बड़वा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रोफेसर उमा शंकर शर्मा ने की। प्रो विमल शर्मा ने ध्वजा व बैनर से सुसज्जित दुपहिया व चारपहिया वाहनों की रैली को झंडी दिखा रवाना किया । अमरचंद बड़वा पर लिखित गीत व अमरचंद बड़वा अमर रहे के नारों से गू्ंजती रैली प्रमुख मार्गों से होकर गंगु कुण्ड आयड महासत्या पहुची। यहां ठा अमर चंद्र बड़वा की छतरी पर पुष्पांजलि व निकट के इसकान मंदिर में जनसभा हुई  ।  इस जनसभा की अध्यक्षता पूर्व पार्षद जगत नागदा ने की व जय राज आचार्य मुख्य अतिथि रहे। जन सभा को इतिहासकार  डा राजेन्द्र नाथ पुरोहित, डॉ उमा शंकर शर्मा, डा...

न्यूज हैडिंग विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सैकड़ो पौधे विद्यालय खेत घर आंगन में पौधे लगाए

चित्र
 न्यूज हैडिंग विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सैकड़ो पौधे विद्यालय खेत घर आंगन में पौधे लगाए   जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फली चढ़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर सैकड़ो पौधारोपण कार्य विद्यालय परिवार द्वारा किया गया जिसमें कार्यवाहक प्रधानाचार्य राहुल नुवाल ने बताया की  पीयो के अधीनस्थ सभी विद्यालयों में सैकड़ो वृक्षारोपण कार्य किया गया जिसमें प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने पेड़ पौधों से होने वाले लाभ पर्यावरण संबंधित लाभ की जानकारी देते हुए प्रत्येक बालक बालिकाएं अपने विद्यालय खेत घर आंगन में एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी देखरेख कर बड़ा करना चाहिए लहरी लाल जाट अध्यापक द्वारा हरियालो राजस्थान को लेकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए सुनील अटल ने कहा कि वृक्षारोपण की ऑनलाइन सूचना की जानकारी दी गई इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य राहुल नुवाल शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु उदय लाल सालवी फतेहलाल यादव देवीलाल जाट सुनीता मीणा लीला खटीक लहरी लाल जाट जोली चौधरी महेश चंद्र लूनिया प्रीति कौर रक्षा काजल श्र...

16वें रोजगार मेले के तहत माननीय प्रधानमंत्री 12 जुलाई को केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों मे भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को लगभग 51000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे*

चित्र
 *16वें रोजगार मेले के तहत माननीय प्रधानमंत्री 12 जुलाई को केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों मे भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को लगभग 51000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई, 2025 प्रातः 10.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश मेें होने वाले 16वें रोजगार मेलें में लगभग 51000 नवनियुक्त कर्मियों को 47 स्थानों पर नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।  राजस्थान में यह रोजगार मेला अजमेर, बीकानेर, जयपुर एवं जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत रेलवे के 585 अभ्यर्थियों ( 294 को प्रत्यक्ष एवं 291 को इलेक्ट्रोनिक माध्यम द्वारा) सहित डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सांस्कृतिक मंत्रालय, वित्त विभाग, गृह मंत्रालय एवं पुलिस विभाग के कुल 742 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे।  यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के...

नीमकाथाना खंड स्तरीय जनसुनवाई रही धीमी गति के साथ संपन्न*

चित्र
 *नीमकाथाना  खंड स्तरीय जनसुनवाई रही धीमी गति के साथ संपन्न* *** नीमकाथाना के पंचायत समिति परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम द्वारा राजस्थान सरकार के अंतर्गत खंड स्तरीय जनसुनवाई संपन्न हुई । जिसका समय 11:00 a.m से 2:00 पीएम तक था । खंड स्तरीय जनसुनवाई में नीम का थाना के श्रीमान ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री भागीरथ साख, उपखंड अधिकारी नीम का थाना श्री राजवीर यादव श्रीमान, तहसीलदार नीमकाथाना ,और समस्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे । और साथ ही समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारी गण भी उपस्थित थे।  नीमकाथाना खंड स्तरीय संपूर्ण जनसुनवाई दौरान कुल संख्या में प्राप्त प्रकरण/ शिकायतों की संख्या 25 थी । जिनमें से श्रीमान एडीएम महोदय एवं श्रीमान एसडीएम महोदय द्वारा पांच प्रकरणों को त्वरित गति से, मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए।  लेकिन शेष रहे , लंबित प्रकरणों की संख्या 20 रही । ज्यादातर राजस्व विभाग के ही प्रकरण प्राप्त हुए थे। इनमें से एक प्रकरण वार्ड नंबर 16 नीम का थाना में *सरकारी भूमि पर अतिक्रमण* संबंधी ज्ञापन था !जो समय के उपरांत आने से 26 वां प्रकरण श्रीमान एडीएम ,भागीरथ स...

नीमकाथाना के निकट गांव पाटन मुख्य बस स्टैंड समीप श्री गणेश एवं प्राचीन श्री महादेव मंदिर प्रांगण में श्री शिव महा पुराण कथा संगीतमय****

 *नीमकाथाना के निकट गांव पाटन मुख्य बस स्टैंड समीप श्री गणेश एवं प्राचीन श्री महादेव मंदिर प्रांगण में श्री शिव महा पुराण कथा संगीतमय****  पाटन कस्बे में मुख्य बस स्टैंड के समीप श्री गणेश मंदिर एवं श्री महादेव मंदिर प्रांगण में श्री महाशिवपुराण संगीत मय कथा वाचक श्री परम पूज्य संदीप जी तिवारी विंध्याचल निवासी के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा का संगीत मय आयोजन हो रहा है।  वक्ता श्री संदीप जी ,ने बताया श्री महा शिव पुराण कथा का महत्व अनुपम और अपने आप में श्रेष्ठ है ,एवं कल्याणकारी है ।श्री महा शिव पुराण संगीत मय कथा महोत्सव में बताया गया कि *श्री शिवाय नमस्तुभ्यं* मंत्र या शब्द का उच्चारण क्यों किया जाता है पहले ? श्री महाशिवपुराण के वक्ता परम पूज्य श्री संदीप तिवारी जी महाराज ने स्वयं पांच बार इस मंत्र का उच्चारण किया, और उपस्थित समस्त श्रोतागणों से गुणगान कराया गया ।सभी श्रोता गणों ने उत्साह पूर्वक , शिव मय भक्ति में लीन होकर जिसमें माताएं , बहनें , और  बुजुर्ग उपस्थित थे, उन्होंने मंत्र मुग्ध , एकाग्रचित होकर श्री शिव महापुराण की  कथा को श्रवण किया। देखने ...

रा.बा.उ.मा. विद्यालय पचलंगी में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।

चित्र
 आज रा.बा.उ.मा. विद्यालय पचलंगी में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा सभी गुरुजनों का तिलकार्चन कर सम्मान किया गया। सभी गुरुजनों ने भारतीय संस्कृति में गुरु व शिष्य का महत्व बताया। गुरु हमेशा अपने शिष्य को सन्मार्ग दिखाता है गुरु के द्वारा बताए मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने सभी छात्र छात्राओं को गुरु शिष्य परंपरा को निर्वहन करते हुए सभी गुरुजनों को व छात्र छात्राओं को गुरु पूर्णिमा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।  इस शुभ अवसर पर विद्यालय में गुरुजनों व छात्र - छात्राओं के द्वारा ओर पौधारोपण एवं सभी छात्र छात्राओं को अल्पाहार करवाया गया।