नीमकाथाना के निकट गांव पाटन मुख्य बस स्टैंड समीप श्री गणेश एवं प्राचीन श्री महादेव मंदिर प्रांगण में श्री शिव महा पुराण कथा संगीतमय****


 *नीमकाथाना के निकट गांव पाटन मुख्य बस स्टैंड समीप श्री गणेश एवं प्राचीन श्री महादेव मंदिर प्रांगण में श्री शिव महा पुराण कथा संगीतमय****

 पाटन कस्बे में मुख्य बस स्टैंड के समीप श्री गणेश मंदिर एवं श्री महादेव मंदिर प्रांगण में श्री महाशिवपुराण संगीत मय कथा वाचक श्री परम पूज्य संदीप जी तिवारी विंध्याचल निवासी के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा का संगीत मय आयोजन हो रहा है। 

वक्ता श्री संदीप जी ,ने बताया श्री महा शिव पुराण कथा का महत्व अनुपम और अपने आप में श्रेष्ठ है ,एवं कल्याणकारी है ।श्री महा शिव पुराण संगीत मय कथा महोत्सव में बताया गया कि *श्री शिवाय नमस्तुभ्यं* मंत्र या शब्द का उच्चारण क्यों किया जाता है पहले ? श्री महाशिवपुराण के वक्ता परम पूज्य श्री संदीप तिवारी जी महाराज ने स्वयं पांच बार इस मंत्र का उच्चारण किया, और उपस्थित समस्त श्रोतागणों से गुणगान कराया गया ।सभी श्रोता गणों ने उत्साह पूर्वक , शिव मय भक्ति में लीन होकर जिसमें माताएं , बहनें , और  बुजुर्ग उपस्थित थे, उन्होंने मंत्र मुग्ध , एकाग्रचित होकर श्री शिव महापुराण की  कथा को श्रवण किया।

देखने लायक  विशेष बात यह रही, कि इस श्री महा शिव  पुराण महोत्सव में युवा वर्ग की उपस्थिति नगण्य थी,,,,,क्योंकि युवा पीढ़ी तो वर्तमान में लाखों में से एक मिलेगा। भारतीय संस्कृति का अनुसरण करने वाला बाकी अन्य तो पश्चिमी सभ्यता में रमें हुए हैं । उन्हें कहां मालूम इस जीवन कल्याणकारी श्री शिव महापुराण की महिमा का , महत्व अद्धितीय और अनुपम है।

श्री शिव महापुराण संगीत मय कथा में आज सैकड़ो की संख्या में महिलायें ,माताएं ,बच्चे, बहनें ,और बुजुर्ग काफी संख्या में उपस्थित रहें। तथा श्री शिव महापुराण कथा के अनेकों प्रसंगों को श्री वक्ता  संदीप जी तिवारी के मुखारविंद से कथा के महात्मय को  श्रवण किया। माताएं ,बहनों ने प्रफुल्लित होकर तालियां बजाकर इस धार्मिक महोत्सव में आकर अपने व अपने परिवार का जीवन धन्य किया।।।। श्री वक्ता जी ,ने बताया कि जब तक ईश्वर की कृपा नहीं होती ,तो आप जा ही नहीं सकते ।क्योंकि शिव महापुराण कथा पूर्व जन्म के शुभ पुण्य के कारण श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने को मिलती है यह शाश्वत सत्य है। 

श्री शिव महापुराण में संगीतमय कथा महोत्सव में म्यूजिकल ग्रुप वाले म्यूजिशियन कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप शीश वाली जिला बांरा, प्रवीण कुमार प्रजापति ने श्री श्री शिव महापुराण जो की 12:00 बजे से आरंभ होकर 3:00 बजे तक श्रवण करवाई जाती है उसमें म्यूजिशियन प्रवीण कुमार प्रजापति  का अनुपम योगदान है।

हर हर महादेव ।। हर हर महादेव ।। हर हर महादेव ।।।।।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*