स्काउट गाइड शिविर के सदस्यों ने किया नगर भ्रमण के साथ पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन।

स्काउट गाइड शिविर के सदस्यों ने किया नगर भ्रमण के साथ पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सीकर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान आज भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर रैली का आयोजन किया गया। रैली को एडीपीसी राकेश लाटा व प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिविर संचालक पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि रैली का नेतृत्व सहायक सचिव देवीलाल ,महेश कुमार ओला, व दीनदयाल कुमावत ने किया। महेंद्र कुमार पारीक ने स्काउट गाइड को नगर में किस प्रकार से व्यवस्थित चलना इसके बारे में बताया। रैली के दौरान स्काउट पुलिया से होते हुए पिपराली रोड के मार्ग से बनी के बालाजी धाम पहुंचे एवं रास्ते में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत किया। बनी के धाम बालाजी के दर्शन करते हुए वहां पर मनोरंजन के रूप में भजन व गीत सुनाए गए। वहां से रेलवे स्टेशन के पास के रास्ते से होते हुए मारू स्कूल पहुंचकर रैली का समापन किया गया।