संदेश

नवंबर 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्काउट गाइड शिविर के सदस्यों ने किया नगर भ्रमण के साथ पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन।

चित्र
 स्काउट गाइड शिविर के सदस्यों ने किया नगर भ्रमण के साथ पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सीकर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान आज भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर रैली का आयोजन किया गया। रैली को एडीपीसी राकेश लाटा व प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिविर संचालक पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि रैली का नेतृत्व सहायक सचिव देवीलाल ,महेश कुमार ओला, व दीनदयाल कुमावत ने किया। महेंद्र कुमार पारीक ने स्काउट गाइड को नगर में किस प्रकार से व्यवस्थित चलना इसके बारे में बताया। रैली के दौरान स्काउट पुलिया से होते हुए पिपराली रोड के मार्ग से बनी के बालाजी धाम पहुंचे एवं रास्ते में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत किया। बनी के धाम बालाजी के दर्शन करते हुए वहां पर मनोरंजन के रूप में भजन व गीत सुनाए गए। वहां से रेलवे स्टेशन के पास के रास्ते से होते हुए मारू स्कूल पहुंचकर रैली का समापन किया गया।

धोद स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।*

चित्र
 *धोद स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।* श्री कुमावत हाथी टीबा बगीची में चल रहा स्काउट गाइड स्थानीय संघ धोद का द्वितीय तृतीय सोपान एवं टोली नायक का प्रशिक्षण सर्व धर्म प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ। सचिव बाबूलाल मीना ने सफल आयोजन के लिए उपस्थित समस्त पदाधिकारी स्काउट मास्टर एवं स्काउट गाइड का आभार व्यक्त किया।शिविर में कम्पास, ट्रेसल बनाने, खोज के चिन्ह्, प्राथमिक उपचार सिगनेलिग, कम्पास,कुक,ध्वज शिष्टाचार, केंप फायर,टेंट समेटना, गैजेट्स बनाना,सहित विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गई । शिविर में सीओ स्काउट बसन्त कुमार लाटा ने सुमन के की जानकारी देते हुए मानव श्रृंखला बनाकर कर जागरूक करने का प्रयास किया साथ ही तमिलनाडु के त्रिचुरापल्ली में होने वाली गोल्डन जुबली जंबूरी एवं जिला रैली की पुरजोर तैयारी के निर्देश दिए।  इस मौके पर उपस्थित समाज सेवी एवं भामाशाह नाथूराम ठेकेदार व प्रभु दयाल कुमावत ने पूर्व सचिव पुरुषोत्तम चेजारा सहायक सचिव श्री महावीर प्रसाद बीसू एवं मुकेश कुमार तथा श्रवण कुमावत,पुष्पा पिपलवा, सुभाष कुमार संत कुमार, बलवीर सिंह, श्याम रथ, मोहनलाल सुखाड़िया सहित समस्त स्...

पशुपालन शासन सचिव ने औचक निरीक्षण में अच्छे कार्य को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,काम में कोताही बरतने वालों को निलम्बन के निर्देश

चित्र
 पशुपालन शासन सचिव ने औचक निरीक्षण में अच्छे कार्य को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,काम में कोताही बरतने वालों को निलम्बन के निर्देश -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज29,नवम्बर,2024 को डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग ने शुक्रवार को अपने सीकर प्रवास के दौरान जिले की पशु चिकित्सा संस्थाओं, प्रयोगशालाओं तथा जिला स्तरीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रातः 9ः00 बजे ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस पलसाना का औचक निरीक्षण किया, जिसमें अनुपस्थित पाए गए लैब असिस्टेंट को डॉ. शर्मा ने निलम्बित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में साफ सफाई, व्यवस्था तथा सामान व उपकरण के संधारण एवं अनुपयोगी समान के निस्तारण नहीं किये जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए इन्हें शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक पलसाना में स्थापित मोबाइल वेटरनरी यूनिट के पशु चिकित्सक व पशुधन सहायक उपस्थित मिले परंतु एमवीयू का वाहन चालक नदारद पाया गया। बार-बार निर्देश के उपरांत भी मोबाइल यूनिट का वाहन 9ः20 बजे तक ब्लॉक कार्यालय पर नहीं...

दिल्ली कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर एवं उनके सहयोगी वकीलों से मारपीटमहिला वकीलों से मारपीट व अभद्रता करने वाले सीकर हाउस व्यापार मंडल अध्यक्ष पर जयपुर पुलिस मेहरबान ..?

चित्र
 महिला वकीलों से मारपीट व अभद्रता करने वाले सीकर हाउस व्यापार मंडल अध्यक्ष पर जयपुर पुलिस मेहरबान ..? अध्यक्ष मदन चौधरी द्वारा महिला वकीलों को बेआबरू करने की कोशिश  अध्यक्ष मदन चौधरी ने टीम में शामिल महिला वकीलों को भी नहीं बख्शा दिल्ली कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर एवं उनके सहयोगी वकीलों से मारपीट  डुप्लीकेट कपड़ा बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों पर कॉपीराइट की जांच..? एक ही fir में पांच लोग शांति भंग और दो लोग गंभीर धाराओं में गिरफ्तार..? जयपुर में शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सीकर हाउस क्षेत्र में गुरुवार को डुप्लीकेट कपड़ा बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों पर कॉपीराइट की जांच करने आई दिल्ली कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर रिटायर डिस्ट्रिक्ट जज एवं उनके सहयोगी वकीलों की टीम से मारपीट करने का मामला सामने आया है। दो थाना क्षेत्र में इस मारपीट मामले को लेकर कार्यवाही की गई |  दिल्ली कोर्ट द्वारा कॉपीराइट हनन के एक मामले में नियुक्त कमिश्नर सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट जज सुनील राणा, अपने अधिवक्ता साथियों सहित शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित सीकर हाउस क्षेत्र में पहुं...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 103 डिब्बे*

चित्र
*यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *48 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 103 डिब्बे* रेलवे द्वारा सर्दियों की छुट्टियों के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 48 जोड़ी रेलसेवाओं में 103 डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक  01.12.24 से 31.12.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.12.24 से 02.01.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.12.24 से 31.12.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.12.24 से 01.01.25 तक 01 द्वितीय शय...

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए पुलिस थाना भानीपुरा  जिला चूरू में पत्रकार जनतंत्र की आवाज में विनोद शर्मा की प्रेरणा से पांच पेड़ लगाए इस कार्यक्रम में श्री राजेंद्र कुमार एएसआई श्री दौलताराम एचसी 94 श्री सुनील कुमार कानि 1276 श्री अमर सिंह कांस्टेबल 538 सुश्री द्वारका मकानि 1245 इसकी देखभाल करेगी।

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति अभियंता चोमू ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर उपस्थित मुलाजमान को बिजली से होने वाली दुर्घटना व बचाव उपकरणों व रख रखाव ,ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी इस दौरान डेमो श्री दौलतराम हेड कांस्टेबल 94 एवं द्वारका महिला कांस्टेबल 1245 ने दिया अंत में थाना अधिकारी श्री राय सिंह जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।