संयुक्त शिक्षा निदेशक काला का किया सम्मान *व्यक्तित्व विकास की पाठशाला स्काउटिंग*- काला

*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* संयुक्त शिक्षा निदेशक काला का किया सम्मान *व्यक्तित्व विकास की पाठशाला स्काउटिंग*- काला झुंझुनू ,08, जुलाई, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा चूरु पितराम सिंह काला का झुंझुनू आगमन पर स्काउट गाइड कार्यालय में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि काला ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा चूरु के पद पर अपनी उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवाएं देकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। इससे पूर्व श्री काला प्रधानाचार्य, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जैसे पदों को सुशोभित करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं काला ने हमेशा ही स्काउट गाइड गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु अपनी ओर से महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका का निर्वहन किया है। श्री काला के सेवानिवृत्त अवसर पर स्काउट कार्यालय में स्काउट गाइड स...