प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 प्रथम आवंटन के उपरांत अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम जारी

प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 प्रथम आवंटन के उपरांत अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम जारी कर दिया गया है । समन्वयक डॉ.रवि गुप्ता ने बताया कि प्रथम आवंटन में कुल 24117 अभ्यर्थीयों को सीट आवंटित हुई थी, जिनमें से 22468 (93.16%) अभ्यर्थीयों द्वारा सफलतापूर्वक आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिर्पोटिंग कर दी गई थी । रिपोटिंग उपरांत दिनांक 14 अगस्त से 16 अगस्त के मध्य अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवंटन आनलाइन आवेदन मांगे गए थे । जिसमें कुल 8659 अभ्यर्थीयों के द्वारा आवेदन किया गया । कुल प्राप्त अपवर्ड मूवमेंट के आवेदनों में से डी. एल. एड. सामान्य पाठ्यक्रम में 8438 अभ्यर्थीयों ने अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन किया । उक्त अभ्यर्थीयों में से 3870 अभ्यर्थीयों की अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित सीट अपग्रेड हुई है । डी. एल. एड. संस्कृत पाठ्यक्रम में 221अभ्यर्थीयों ने अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन किया, जिसमें 95 अभ्यर्थीयों की अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित सीट अपग्रेड हुई है । डॉ. रवि गुप्ता द्वारा बताया गया कि कांउसलिंग के समय अभ्यर्थीयों द्वारा अध्यापक शिक्षा संस्थान हेतु वरीयता प्रदान की गई थी । अपवर्ड मूवमेंट में 294...