संदेश

अगस्त 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 प्रथम आवंटन के उपरांत अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम जारी

चित्र
 प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 प्रथम आवंटन के उपरांत अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम जारी कर दिया गया है । समन्वयक डॉ.रवि गुप्ता ने बताया कि प्रथम आवंटन में कुल 24117 अभ्यर्थीयों को सीट आवंटित हुई थी, जिनमें से 22468 (93.16%) अभ्यर्थीयों द्वारा सफलतापूर्वक आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिर्पोटिंग कर दी गई थी । रिपोटिंग उपरांत दिनांक 14 अगस्त से 16 अगस्त के मध्य अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवंटन आनलाइन आवेदन मांगे गए थे । जिसमें कुल 8659 अभ्यर्थीयों के द्वारा आवेदन किया गया । कुल प्राप्त अपवर्ड मूवमेंट के आवेदनों में से डी. एल. एड. सामान्य पाठ्यक्रम में 8438 अभ्यर्थीयों ने अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन किया । उक्त अभ्यर्थीयों में से 3870 अभ्यर्थीयों की अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित सीट अपग्रेड हुई है । डी. एल. एड. संस्कृत पाठ्यक्रम में 221अभ्यर्थीयों ने अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन किया, जिसमें 95 अभ्यर्थीयों की अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित सीट अपग्रेड हुई है । डॉ. रवि गुप्ता द्वारा बताया गया कि कांउसलिंग के समय अभ्यर्थीयों द्वारा अध्यापक शिक्षा संस्थान हेतु वरीयता प्रदान की गई थी । अपवर्ड मूवमेंट में 294...

मुठभेड़ :* पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली।

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ ● *मुठभेड़ :* पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली। ●एएसपी पश्चिमी संजय राय व सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। ●ईंट भट्ठा संचालक मोनू सिंह को गोली मारने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे। ●जेठवारा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीनों बदमाश पुलिस गिरफ्त में। ●ईंट भट्ठा संचालक से उधार लिये रुपये वापस न देने की नियत से बनाया था हत्या का प्लान। ●बदमाशों के हमले में भठ्ठा संचालक हुए थे घायल, ईलाज के दौरान 4 दिन बाद हो गयी थी मौत। ●बदमाशों के पास से अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस समेत बिना नम्बर की बाइक हुई बरामद। ●एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित की थी 4 टीम। ●जेठवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत  धनसारी तिराहे का मामला।

कुशलगढ़ स्वयंसेवक संघ द्वारा 22 अगस्त को आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में 108 सूमंत्र सागर महाराज वह विभाग प्रचारक विकास राजे भाई साहब की उपस्थिति में मनाया जाएगा

चित्र
 कुशलगढ़ 18 अगस्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 22 अगस्त को आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में 108  सूमंत्र सागर महाराज वह विभाग प्रचारक विकास राजे भाई साहब की उपस्थिति में मनाया जाएगा  आज खंड प्रचारक पवन जी भाई साहब वह खंड संघ चालक कैलाश राव के नेतृत्व मे स्वयं सेवक स्थानीय 20 पंक्ति नौहरे पहुंचे जहां 20 पंक्ति समाज के *अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ प्रचारक पवन जी भाई साहब वह खंड संघ* *संचालक कैलाश राव* को ऊपरना उड़ाकर स्वागत किया *इस अवसर पर संघ के राकेश कोठारी पंकज दोसी मनसुख जी गा दिया जयस सेठ ललित गोलेछा पंकज सेठ*  रक्षाबंधन उत्सव मनाने के लिए नगर के समस्त समाज के प्रमुख के माध्यम से समाज जनों  को वितरण किया जाएंगे रक्षाबंधन उत्सव 22 अगस्त को 20 पंक्ति नोहरे मेंआयोजित की जाएगा

भाजपा प्रदेश कार्यालय आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी श्री मदन राठौड़ जी से मुलाकात

चित्र
रोहित कुमार  आज भाजपा प्रदेश कार्यालय आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी श्री मदन राठौड़ जी से मुलाकात हुई आशीर्वाद प्राप्त किया आने वाले समय में आपका आशीर्वाद से आपके मार्गदर्शन कार्य भी करेंगे राजस्थान का विकास निश्चित तौर पर होगा जन सेवक विष्णु प्रताप सिंह विद्याधर 

तारानगर स्थित गणेश मंदिर से बोरिंग चौराहा तक विरोध में कैंडल मार्च किया

चित्र
रोहित कुमार पश्चिम बंगाल में एमबीबीएस की एक ट्रेनिंग करने वाली डॉक्टर के साथ रेप हत्या के मामले से महिला सुरक्षित नहीं है इस संदर्भ में आज शाम 6:30 बजे तारानगर स्थित गणेश मंदिर से बोरिंग चौराहा तक विरोध में कैंडल मार्च किया जाएगा अपना विरोध प्रदर्शित करने हेतु आप सभी आने की कृपा करें... जन सेवक विष्णु प्रताप सिंह विद्याधर नगर🙏

पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं सीओ सिटी शिवनारायण के निर्देशन में  अंतू पुलिस लगातार शातिर अपराधियों पर कड़ाके की बिजली बनकर टूट रहे और उन पर कर रही है लगातार बड़ी कार्यवाही  पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार थाना क्षेत्र के रघुईपुर में सिर फिरे व्यक्ति ने अपने ही नौकर को लाठी डंडा से मारकर उतार मौत के घाट वारदात होने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह  उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कड़े निर्देश दिए थे  अंतू पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करते हुए  घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा बरामद करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा  गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम आलोक सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह बताया जा रहा है  आपको बता दें घटना को अंजाम देकर पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त बहेलियापुर मैं झाड़ियां में छिपा था  प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह को मुखबिर विशेष द्वारा सूचना प्राप्त ...

कन्धई पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त राजकुमार पुत्र राम अक्षयवर को किया गिरफ्तार

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन में  कन्धई पुलिस लगातार शातिर अपराधियों पर कड़ाके की बिजली बनकर टूट रही और कर रही है उन पर बड़ी कार्यवाही कन्धई पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त राजकुमार पुत्र राम अक्षयवर को किया गिरफ्तार वहीं दूसरी ओर चोरी के मामले में फरार चल रहे हैं अभियुक्त मुन्नू उर्फ अनिरुद्ध सिंह पुत्र शमशेर सिंह को पुलिस ने दौड़ाकर किया कि गिरफ्तार  तीसरे अभियुक्त का नाम राम बहादुर पुत्र शमशेर सिंह बताया जा रहा है  थाना कन्धई प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के निर्देश पर उप निरीक्षक राम अवतार सिंह एवं दरोगा भूपेश नाथ सिंह  अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उसी   दौरान प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर विशेष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गैंगस्टर एवं चोरी के  मामले में फरार चल रहा है अभियुक्त अपने घर पर आ गया है प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए   क्षेत्र में पहले से मौजूद...

भट्ठा मजदूर से दिनदहाड़े छिनैती छिनैती की वारदात से मचा हड़कंप

चित्र
  प्रतापगढ़* सुभाष तिवारी लखनऊ भट्ठा मजदूर से दिनदहाड़े छिनैती  छिनैती की वारदात से मचा हड़कंप  सूचना पर एक्टिव हुई डायल 112 पुलिस  छिनैती कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा  तीन बाइक सवार बदमाशों को 112 पुलिस ने दबोचा  सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर आई थाने  फतनपुर व पट्टी कोतवाली की पीआरबी टीम ने भाग रहे बदमाशों को गंजरिया गांव के समीप से दबोचा  पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दोनी भट्ठे के समीप हुई वारदात।।।

स्काउट सचिव पारीक ने16वीं बार किया रक्तदान।

चित्र
 स्काउट सचिव पारीक ने16वीं बार किया रक्तदान। चोमू स्वर्गीय श्री कैलाश पारीक की पुण्य स्मृति में रेड रोज पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं सचिव भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर महेंद्र कुमार पारीक ने अपने पुत्र हितेश पारीक राज्य पुरस्कार स्काउट के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर पारीक सोशल ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र पारीक, महिला अध्यक्ष अर्चना पारीक, राजकुमार पारीक ,आलोक पारीक ,मनोज कुमार पारीक, पियूष पारीक दामोदर प्रसाद गुर्जर, आयुष पारीक सहित स्काउट जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा ने 16वीं बार रक्तदान करने के लिए बधाई दी एवं साथ ही उनके पुत्र के द्वारा दूसरी बार रक्तदान करने पर आशीर्वाद प्रदान किया। जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा ने बताया कि रक्तदान करना पुनीत कार्य है एवं इससे रक्तदाता का स्वास्थ्य भी सही बना रहता है।

मर्यादा का अर्थ है हम अपनी सीमाओं को समझें-जिनेन्द्रमुनि मसा

चित्र
 *मर्यादा का अर्थ है हम अपनी सीमाओं को समझें-जिनेन्द्रमुनि मसा * गोगुन्दा 18 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ के तत्वावधान में रविवार को धर्मसभा में जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि धर्म कुछ मर्यादाएं प्रस्तुत करता है। कुछ व्यक्ति उनका ठीक ठीक अर्थ नहीं समझ कर उनकी आलोचना कर बैठते है। ऐसा समझते हैं मानों धर्म के माध्यम से हमें बन्धनों में डाला जा रहा है ,किन्तु यह सत्य नहीं है। धर्म मर्यादा के रुप में कोई बन्धन नहीं डालता है। वह तो व्यक्ति को अपनी सीमा का ज्ञान कराता है । यद्यपि विश्व में भोग्य पदार्थ अनन्त है किन्तु मानव के पास उनके उपभोग की शक्ति सीमित है। अपनी सीमित शक्ति को पहचान कर उपभोग को मर्यादित करना बन्धन नहीं है। अपितु उपभोग की यह एक रचनात्मक दृष्टि है।यदि व्यक्ति अपनी सीमा को पहचाने बिना उपभोग की तरफ बढ़ता रहेगा तो उसे असफलता, पश्चाताप, संक्लेश ही प्राप्त होंगे ।कुछ ऐसे पदार्थ हैं जो मानव के लिये न खाद्य है न पेय है वे किसी भी दृष्टि से उपयोगी भी नहीं है। फिर भी वे मानव के उपयोग के रुप में स्थापित हो गये है। स्वास्थ्य और स्वभाव दोनों के विरुद्ध नितान्त हेय पदार्थ ...

रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि ने 50 बच्चों को बांधी राखी

चित्र
 रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि ने 50 बच्चों को बांधी राखी उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि ने आज फतहपुरा स्थित ज्योति स्कूल में विद्यार्थियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। क्लब के सदस्यों ने छात्रों को सुरक्षा और देखभाल का प्रतीक 50 राखियाँ बांधी। इस कार्यक्रम में वक्ता कोषाध्यक्ष हंसिका चड्ढा द्वारा पैसे का मनोविज्ञान पर उद्बोधन भी दिया गया, जिसमें वित्तीय निर्णय लेने में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन विक्रम आदित्य सिंह कृष्णावत ने किया। क्लब ट्रेनर डॉ स्वीटी छाबड़ा, सचिव शर्मिला रामुका एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल की नव कार्यकारिणी गठित सौरभ बापना चेयरमैन,विवेक वैष्णव सचिव मनोनीत

चित्र
 उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल की नव कार्यकारिणी गठित सौरभ बापना चेयरमैन,विवेक वैष्णव सचिव मनोनीत उदयपुर। उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल 234 की वर्ष 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सौरभ बापना चेयरमैन,विवेक वैष्णव सचिव मनोनीत किये गये। इसके अलावा कार्यकारिणी में वाइस चेयरमैन अचल अग्रवाल,निवर्तमान चेयरमैन पुनीत बाबेल,कोषाध्यक्ष दीक्षंात मेहता को शामिल किया गया।

हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग

चित्र
 हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग - देश भर की 1200 खदानों में से रामपुरा आगुचा और सिंदेसर खुर्द यह रेटिंग पाने वाली पूर्ण मेकेनाइज्ड  -  - उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को भारतीय खान ब्यूरो ने फाइव स्टार रेटिंग का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया है। कंपनी ने स्टार रेटिंग सिस्टम के आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सस्टेनेबल डेवलपमेंट फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन में अपने अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए यह सम्मान अर्जित किया। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय खान ब्यूरो द्वारा 1200 से अधिक खदानों का मूल्यांकन कर 68 को 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया। देश भर में 68 खदानों में से हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा और सिंदेसर खुर्द खदानें 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली एकमात्र पूर्ण मेकेनाइज्ड भूमिगत खदानें हैं। प्रभाव संचालित उद्योग के रूप में, हिंदुस्तान जिंक सस्टेनेबल और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए जिंक ...

राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग ने नवनिर्मित भवन में मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

चित्र
 राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग ने नवनिर्मित भवन में मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग ने नवनिर्मित भवन में मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस। कार्यक्रम के अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने बताया कि मुख्य अतिथि में दिलीप सिंह यदुवंशी, विजय सिंह कच्छवाहा, देवी सिंह चौहान, भेरू सिंह कच्छवाहा, लक्ष्मण सिंह देवड़ा थे. इस दौरान विजय सिंह कच्छवाहा ने ग्यारह हजार रूपयें, सज्जन सिंह राठौड़ ने इक्यावन हजार, दिलीप सिंह यदुवंशी इक्कीस हजार रूपयें और महेंद्र सिंह चौहान ने ग्यारह हजार रूपए भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग दिया। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने उपरना ओढ़ाकर सभी का स्वागत किया और बताया कि डॉ.गुणवंत सिंह देवड़ा ने भक्ति कविता सुनाई, बहुत सुन्दर तरके से बालिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। उपाध्यक्ष जय सिंह पंवार, सचिव हितेंद्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह सिसोदिया संगठन मंत्री लोकराज सिंह ने अपना सहयोग दिया और मंच संचालन सुजान कुंवर भाटी ने किया। समाज की महिला कार्यकारणी से रेखा चुण्डावत, रुक्मणी चौहान, मनीषा...