संदेश

नवंबर 23, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ.आनन्द शर्मा को श्रद्धांजलि के साथ पचलंगी में स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ*

चित्र
 *डॉ.आनन्द शर्मा को श्रद्धांजलि के साथ पचलंगी में स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के आदेश की अनुपालना में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में द्वितीय और तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ क्षेत्र में स्काउटिंग के पुरोधा स्वर्गीय डॉ.आनन्द शर्मा को श्रद्धांजलि और प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर डॉ. आनन्द शर्मा के परिवार से उनके भाई विनोद कुमार शर्मा और पुत्र अंकुर शर्मा सपरिवार शिविर को सफल बनाने में सहयोग हेतु उपस्थित रहे। इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 321 स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं। इन्हें प्रशिक्षण देने और जांच हेतु शिविर संचालक मंडल में श्री नाहर सिंह के नेतृत्व में चिरंजी लाल शर्मा,भंवर लाल मीणा, रामदेव सिंह, प्रकाश चन्द्र सैनी,को जिला मुख्यालय द्वारा शिविर संचालक में सहयोगार्थ 23 नवंबर 2022 से 27 नवंबर 2022 तक लगाया गया है। इस अवसर पर जमन लाल सैनी, मूलचंद व्याख्याता ,मनोहर लाल वरिष्ठ अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

प्रेरक वयक्तित्व लच्छीराम जी चूड़ीवाला की समाधी पर किया वस्त्र एवं अन्नदान*

चित्र
 *जननी जने तो ऐसा जने के दाता के सुर नी तो रिजे बांझडी, मत ना गवा जे नूर* *प्रेरक वयक्तित्व लच्छीराम जी चूड़ीवाला की समाधी पर किया वस्त्र एवं अन्नदान*  *लक्ष्मणगढ़।नगर के ऐतिहासिक *रामलीला मैदान* के उत्तर में स्थित दानवीर सेठ *स्व श्री लच्छीराम जी चूड़ीवाला के समाधी स्थल पर* श्री ऋषिकुल विद्यापीठ के तत्वावधान में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र एवं अन्नदान किया गया।समाधी के पूर्णोद्धार एवं विकोसोन्मुखी कार्यों के तहत विद्यापीठ ने इस अभिनव कार्य किया जा रहा है *कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जीवन सफल के साथ साथ संतोषजनक भी होना चाहिए और संतोषी जीवन और दानवीरता के पर्याय सेठ जी की समाधी पर यह कार्य प्रत्येक माह की अमावस्या तिथि को किया जाता है*।ऋषिकुल स्कूल की *विभागाध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि स्व. लच्छीराम जी को इन्होंने देखा तो नहीं है लेकिन सुनते आए हैं कि परिवार समाज को देखने का इनका निस्वार्थ नजरिया होता था।इस दायित्व को हमें साहस के साथ निभाना होगा* ताकि समाज के हर घटक को सही धारा में जोड़ने की कल्पना साकार हो। *ऋषिकुल स्कूल की मोंटेसरी इकाई प्रभारी संजना शर्मा...

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक को पार्टी के जिला एवं प्रदेश नेतृत्व अनुसार राठौर समाज के भवन में आयोजित की गई*

चित्र
 *कुशलगढ़ 23 नवंबर* *भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक को पार्टी के जिला एवं प्रदेश नेतृत्व अनुसार राठौर समाज के भवन में आयोजित की गई*  *बैठक की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया ने की बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* ने की  बैठक को संबोधित करते हुए *भीमा भाई डामोर* ने आगामी दिनों में होने वाली जन आक्रोश रैली के संबंध में विस्तार से विचार व्यक्त किए डामोर ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है आज हर वर्ग परेशान है झूठे वादे कर कर सत्ता में काबिज हुई आज क्षेत्र अभी बहुत परेशान है इसको लेकर प्रदेश द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश रैली मैं अधिक से अधिक सफल बना कर राजस्थान सरकार की नींद उड़ानी है और आम जनता के मनो भावनाओं के अनुरूप हम सबको कार्य करना है *केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव और गरीब तक ले जाना है* इस अवसर पर *मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया* ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाना ही कार्यकर्ताओं का संकल्प है इसमें आज से हमको सबको एकजुट होकर दमन...