संदेश

अप्रैल 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कासावती नदी को अवैध खनन से बचाने के लिए एनजीटी ने नोटिस जारी किए

चित्र
 कासावती नदी को अवैध खनन से बचाने के लिए एनजीटी ने नोटिस जारी किए पाटन.क्षेत्र की प्राचीन कासावती नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध खनन के प्रकरण में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की ओर से भारत सरकार, राजस्थान सरकार और हरियाणा के विभिन्न मंत्रालयों और संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा और अमित कुमार की ओर से दायर याचिका पर प्राधिकरण की दिल्ली बेंच ने 8 अप्रैल को नोटिस जारी किए हैं। याचिका के अनुसार, राजस्थान के नीमकाथाना और हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बहने वाली कासावती नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध खनन के लिए गहरे गड्डे खोदकर उन्हें बाद में खुला छोड़ दिया जाता है, खनन प्रक्रिया के दौरान पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नियमों की खुली अवहेलना हो रही है। इन गतिविधियों से कासावती नदी का अस्तित्व खतरे में है। अवैध खनन के कारण इस क्षेत्र का भूजल स्तर भी लगातार गिर रहा है, इस कारण से इलाके के लोगों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है।प्राधिकरण ने अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारिख तय करते हुए कुल 13 प्रतिवादियों से जवाब मांगा है। इस प्रकरण में भारत सरकार के पर्...