संदेश

जून 15, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सेम स्कूल में आज नीट परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं का स्वागत

चित्र
 सेम स्कूल में आज नीट परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया। सामर्थ्य केरियर इंस्टीट्यूट की छात्रा कृष्णा सैनी D/O हनुमान प्रसाद सैनी 641 अंक, केशव शर्मा S/O जितेंद्र कुमार शर्मा 637 अकं, साक्षी बिजारणिया D/O अमर सिंह 619 अकं, निखिल कुमार S/O लालचंद 613 अंक, प्राप्त किए साथ ही सेम स्कूल की विद्यार्थी निशा सैनी D/O इंद्राज सैनी 666 अंक,अनूप कॉलश S\O सुमेर कॉलश 631अकं,मनमोहन S/O राजेंद्र 635 अकं , तरुण जाखड़ S/O इंद्राज जाखड़ 660अकं प्राप्त किये। इस अवसर पर नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । विद्यालय प्रबंधक वरूण प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को सरस्वती ग्रुप ऑफ एजुकेशन नीमकाथाना की तरफ से शुभकामनाएं दी।

*कमिश्नर बेसिक कोर्स (स्काउट गाइड)में सीकर जिले के पांच शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया*

चित्र
 *कमिश्नर बेसिक कोर्स (स्काउट गाइड)में सीकर जिले के पांच शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया* राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्टेट एडवेंचर, केंद्र माउंट आबू (सिरोही)में दिनांक 8 जून 2023 से 12 जून 2023 तक आयोजित नेशनल लेवल के कमिश्नर बेसिक कोर्स में सीकर जिले से पांच प्रधानाचार्यो ने भाग लिया । रोहिताश यादव प्रधानाचार्य राउमावि जुगराजपुरा, लक्ष्मी नारायण कुमावत प्रधानाचार्य शहीद भवानी सिंह राउमावि हरिपुरा( बुर्जा की ढाणी ) ,दौलत सिंह तवर प्रधानाचार्य राउमावि झरिण्डा, भवानी शंकर शर्मा प्रधानाचार्य रा.वरि.उपा.स.वि खाटूश्यामजी, मंजू यादव प्रधानाचार्य किशनपुरा ने सीकर जिले का प्रतिनिधित्व कर सहायक जिला कमिश्नर की ट्रेनिंग प्राप्त की ।इस प्रशिक्षण में लीडर ट्रेनर रघुवीर सिंह शेखावत, नूतन बाला कपिला सेवानिवृत्त एडिशनल डायरेक्टर, सहायक लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत, विरेंद्र कुमार गौतम, लाजपतराय कुमावत, निर्मला देवी, दीपचंद लाखवान ने राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कुल 61 प्रधानाचार्य ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने स्काउट कमिश्नर बेसिक कोर्स में भाग लिया ए...

नीलगाय के टकराने से हेड कांस्टेबल धायल

चित्र
 *नीलगाय के टकराने से हेड कांस्टेबल 16 राकेश सुमन थाना देवली माँजी गायल* 15जून आज सुबह करीबन 8:00 बजे राकेश कुमार हेड कांस्टेबल 16 थाना देवली माझी संपर्क पोर्टल परिवाद लट्टूरलाल निवासी कुराड की जॉच करने कुराड जाते वक्त रास्ते में खजुरी गांव की राडी में से अचानक नील गाय निकल कर आ जाने से हेड कांस्टेबल की मोटरसाइकिल अनबैलेंस हो गई ओर नीलगाय से टकरा कर गिर जाने से हेड कॉन्स्टेबल के पैर के घुटने व हाथ की अंगुलियों में चोट आई है जीने एंबुलेंस द्वारा सीएचसी केथून ले जाया गया जहां से डॉक्टर द्वारा मेडिकल कॉलेज कोटा रेफर कर दिया गया है मेडिकल कॉलेज कोटा में भर्ती हेड कांस्टेबल

बेच दिये गये नदी नाले और रामतलाई, बेचा जा रहा है जंगल,पाटन के फेफड़े और नसें बेची जा रही हैं और जिम्मेदार बंशी बजा रहे हैं।

चित्र
 बेच दिये गये नदी नाले और रामतलाई, बेचा जा रहा है जंगल,पाटन के फेफड़े और नसें बेची जा रही हैं और जिम्मेदार बंशी बजा रहे हैं। पाटन। हजारों साल के गौरवमयी इतिहास के साथ प्रकृत्ति द्वारा खुले हाथों से चारों ओर हरियाली और पहाड़ों से घिरा पाटन कस्बा तहसील क्या बना इसके गौरवमयी इतिहास प्राकृतिक सौंदर्य पर भू माफियाओं की नजर लग गई। तहसील बनते ही नीमकाथाना और कोटपूतली के भू माफियाओं के साथ ही पाटन के कुछ अति लालची भू माफियाओं की नजर कस्बे के पहाड़ों - नालों और जंगलों को इस प्रकार लगी कि पाटन कस्बे के चारों ओर स्थित पहाड़ों में हमेशा लहलाने वाली फेफड़ों रूपी हरियाली और इन पहाड़ों से निकलने वाले कस्बे की नसों रूपी नदि - नालों और कभी पाटन कस्बे के नगर ईष्ट भगवान सीताराम जी के स्नान के लिए स्नान जल का स्त्रोत रही रामतलाई और यहां तक कि जंगल और चारागाह की जमीनों तक को भू माफियाओं ने बेच डाला। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन अपना हिस्सा लेकर केवल चैन की बंशी बजाते रहे। फिर चाहे खारिया रोड पर प्रसिद्ध राव जी के बंधे के खसरा नंबर 571 पर कस्बे के भामाशाह कहलाने वाले दीवान परिवार द्वारा अतिक्रमण क...

अभिरुचि शिविर में बोरी कूद दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
      अभिरुचि शिविर में बोरी कूद दौड़ प्रतियोगिता आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर मैं आज स्काउट गाइड व अन्य बालक बालिकाओं के लिए शानदार बोरी कूद दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।      जिसमें 60 से अधिक बालक बालिकाओं स्काउट गाइड सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में समीर प्रथम, अरुण कुमार द्वितीय, गायत्री तृतीय स्थान  प्राप्त किया प्रतियोगिता का संचालन बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट, महेंद्र कुमार पारीक मनीष पारीक मोहन लता विनोद ऐचरा,दिनेश सैनी  ने किया।       शिविर में ब्यूटीशियन के तहत लाइट मेकअप का की जानकारी संगीता सोनी एवं सुनीता कुमावत ने प्रदान की कंप्यूटर का प्रशिक्षण धीरज दीक्षित, मनीष कुमार पारीक, प्रदान कर रहे हैं । मोहन लता ने आज हैंगिंग गार्डन किस प्रकार से तैयार किया जाए उसका व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया और हैंगिंग गार्ड...

अतिशय जूना मंदिर पारसनाथ की तीन दिवसीय पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पत्रिका निमंत्रण दिए जा रहे हैं तैयारियां जोरों पर

 कुशलगढ़ 15 जून  अतिशय जूना मंदिर पारसनाथ की तीन दिवसीय पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पत्रिका निमंत्रण दिए जा रहे हैं तैयारियां जोरों पर  जूना मंदिर की तीन दिवसीय 21 जून से 23 जून तब चलने वाली पंचकल्याणक महोत्सव की निमंत्रण पत्रिका को लेकर समाज के अध्यक्ष    समाज के अध्यक्ष को दिगंबर समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ महामंत्री हसमुखलाल सेट प्रतिनिधि को पदाधिकारी के प्रमुख समाज जन  *तेरापंथी मंदिर पहुंचे जहां समाज के अध्यक्ष बुद्धि लाल साह* *केसरिया नाथ मंदिर परिसर में समाज के अध्यक्ष संघवी कमलेश कुमार कावड़िया* व  *स्थानकवासी श्री संघ के अध्यक्ष रजनीकांत खबरिया के आवास* पर प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका देते हुए आयोजन में आने का आग्रह किया जहां *आए हुए अतिथियों का खबरिया परिवार ने सघ पूजा कर बहुमान किया* नगर में तीन दिवसीय 21 जून से 23 जून आयोजन होने वाली पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव म विश्व शांति महायज्ञ जूना मंदिर की तीन दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव  समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल सेट महामंत्री हसमुखलाल सेट ने बताया कि  जूना मंदिर में तीन दिवस...

हज़रत पाँचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स हुआ सम्पन्न*

चित्र
 *हज़रत पाँचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स हुआ सम्पन्न* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* विकास खण्ड मया बाज़ार के अन्तर्गत उनियार बाज़ार के उत्तरी छोर पर सरयू नदी के किनारे स्थित हज़रत पाँचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर सालाना उर्स मुबारक़ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी, ग़ुस्ल, सन्दल, गागर शरीफ, चादरपोशी, नजरों- नियाज़ , देर रात तक लंगरे आम चलता रहा। तथा अन्त में कुलशरीफ का प्रोग्राम मुकम्मल हुआ। और पूरी रातभर  शानदार जवाबी कव्वाली का मुकाबला चलता रहा। जिसमें कव्वाल शरीफ परवाज़ कानपुर  और कव्वाला उजमा परवीन नागपुर(महाराष्ट्र) के मध्य बेहतरीन मुकाबला हुआ। कार्यक्रम में इस अवसर पर पाँचों पीर बाबा आस्ताने के ख़ादिम मोहम्मद शाहिद अली, जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, खादिमे - खास मोहम्मद कैफ इदरीशी, चाँद बाबू, शोएब अन्सारी, हाफिज परवेज आलम मौलवी राहत अली सलमानी, मया मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद साबिर,मोहम्मद अन्सार (राहत), अय्यूब वारसी, और मौलाना मसीउज्जमा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन- चैन कायम रहने वा म...