सेम स्कूल में आज नीट परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं का स्वागत

सेम स्कूल में आज नीट परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया। सामर्थ्य केरियर इंस्टीट्यूट की छात्रा कृष्णा सैनी D/O हनुमान प्रसाद सैनी 641 अंक, केशव शर्मा S/O जितेंद्र कुमार शर्मा 637 अकं, साक्षी बिजारणिया D/O अमर सिंह 619 अकं, निखिल कुमार S/O लालचंद 613 अंक, प्राप्त किए साथ ही सेम स्कूल की विद्यार्थी निशा सैनी D/O इंद्राज सैनी 666 अंक,अनूप कॉलश S\O सुमेर कॉलश 631अकं,मनमोहन S/O राजेंद्र 635 अकं , तरुण जाखड़ S/O इंद्राज जाखड़ 660अकं प्राप्त किये। इस अवसर पर नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । विद्यालय प्रबंधक वरूण प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को सरस्वती ग्रुप ऑफ एजुकेशन नीमकाथाना की तरफ से शुभकामनाएं दी।