संदेश

मार्च 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानाचार्य संगीता गौड़ द्वारा प्राप्त उपलब्धियाँ*

चित्र
*प्रधानाचार्य संगीता गौड़ द्वारा प्राप्त उपलब्धियाँ* मै संगीता गौड़ प्रधानाचार्य रा. बा. उ. मा. वि. बालेटा अलवर मे कार्यरत हूँ।  मैंने मेरे कार्यकाल मे विद्यालय विकास एवं विधार्थियो के विकास के लिये बहुत सारे कार्य करवाये है। सबसे पहले मेरी पोस्टिंग रा. उ. मा. विद्यालय टहला मे  वरिष्ठ अध्यापिका के पद पर हुई। वहां ज्वाइन करने के कुछ समय बाद ही मैंने विद्यालय विकास के लिये कार्य करना शुरू कर दिया। इसके लिये मैंने वहां के भामाशाहो से मिलकर उन्हें विद्यालय विकास मे सहयोग करने के लिये प्रेरित किया। भामाशाओ की मदद से विद्यालय मे मरम्मत कार्य, रंगरोगन कार्य आदि मेरे द्वारा प्रेरित कर करवाये गये। मेरे द्वारा विद्यालय मे विकास कार्य कराये जाने पर वहां के विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणों ने मेरे इस कार्य की बहुत सराहना की। सारी जानकारी जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा जी को मेरे द्वारा दी गयी!

वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन का " कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान " सम्मान 9 मार्च को

चित्र
 वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउन्डेशन का " कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान " सम्मान 9 मार्च को  जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान   " वूमेन पावर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया " द्वारा कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि  डॉ.मंजू बाघमार, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री राज.सरकार " विशिष्ट अतिथि " टीकम चंद बोहरा  मैनेजिंग डायरेक्टर राजफ़ेड, राज. सरकार , डॉ.ए.पी.सिंह एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट ," मुख्य वक्ता " डॉ.अश्वनी जोजरा, फाउंडर सहयोग इंडिया, जम्मूकश्मीर, " अध्यक्षता  रजत बैजल एडवोकेट, आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या ,डॉ.रामजी चंद्रवाल , डॉ. भगवान तलवारे, कमलजीत कौर गिल , रिम्मू खंडेलवाल,  एल. वर्मा,सहित गरिमामय अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। वूमेन पॉवर की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या ने बताया कि सचिव उमा सोनी, संयोजक सन्तोष कुमार के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय सामाजिक सलाहकार एड.सुदेश शर्मा की अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष डॉ.माधुरी शर्मा (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान ) एवं रेखा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष (कन्या शिक्षा सहायता) के नेत्तृत्व में ( कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्म...

खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जयपुर -रेवाडी - जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जयपुर -रेवाडी - जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गाडी संख्या 09735/09736, जयपुर - रेवाडी - जयपुर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09735, जयपुर - रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 से 11.03.25 तक (03 ट्रिप) जयपुर से 08.35 बजे रवाना होकर 14.00 बजे रेवाडी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09736,  रेवाड़ी - जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 से 11.03.25 तक (03 ट्रिप) रेवाड़ी से 14.25 बजे रवाना होकर 19.35 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नीदंड बैनाड़, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर,  रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, भगेगा, नीमका थाना, मावंडा, जीलो, डाबला, निजामपुर, नारनौल , अटेली, काठूवास व कुंड  स्टेशनों पर ठहराव करेगी। *इस रेलसेवा में डेमू रैक के 10 साधारण श्रेणी एवं 02 पावर कार डिब्बों सहित कुल...

उत्तर पश्चिम रेेलवे पर कार्यरत 2892 महिला रेलकर्मी रेल संचालन, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं से जुडें कार्यों में निभा रही है अहम जिम्मेदारियां*

चित्र
 *8 मार्च-अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस* *महिला सशक्तिकरण और महिला यात्रियों की सुविधाओं के लिए उत्तर पश्चिम रेेलवे की प्रतिबद्धता* *उत्तर पश्चिम रेेलवे पर कार्यरत 2892 महिला रेलकर्मी रेल संचालन, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं से जुडें कार्यों में निभा रही है अहम जिम्मेदारियां* *नारी शक्ति से विकसित भारत की परिकल्पना हो रही साकार* रेलवेे सदैव अपने यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। रेलवे द्वारा महिलाओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सदैव कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे द्वारा महिलाओं के लिए रेल यात्रा को सुगम बनाने के लिए ट्रेनो तथा स्टेश्नों पर विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे पर महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेक कार्य रेलवे द्वारा किए जा रहे हैं।  महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में 2892 महिला कर्मचारी विभिन्न पदों पर कार्यरत् है। यह महिलाकर्मी स्टेशन मास्टर, लोको पायलेट, ट्रेक मैंटेनर, डीजल शैड और वर्कशॉप में इंजीनियर व खलासी, रेलवे सुरक्षा बल, टीटीई, नर्सिगकर्मी, चिकित्सक, गार्ड इत्यादि पदों पर बखूबी अपना दायि...

डॉ कर्नल आदि शंकर मिश्र 'आदित्य' को हिंदी सेवी सम्मान मिला

चित्र
 डॉ कर्नल आदि शंकर मिश्र 'आदित्य' को हिंदी सेवी सम्मान मिला           जबलपुर -      प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी सेवी सम्मान की श्रृंखला में डॉ कर्नल आदि शंकर मिश्र 'आदित्य' को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया है। कवि संगम त्रिपाठी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डॉ कर्नल आदि शंकर मिश्र 'आदित्य' कलम के माध्यम से हिंदी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। आदित्य जैसा उनका नाम है वैसा ही उनकी रचनाओं में प्रकाश भी है। डॉ कर्नल आदि शंकर मिश्र 'आदित्य' शब्दों के जादूगर है। उनकी रचनाओं में चिंतन व अध्यात्म का संगम है। राष्ट्रप्रेम की धारा उनकी रचनाओं से सतत प्रवाहित होती है।             डॉ कर्नल आदि शंकर मिश्र 'आदित्य' को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान करने पर डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ विजय कुमार, डॉ लाल सिंह किरार, माला अज्ञात, राजकुमारी रैकवार राज, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, अजय पांडेय आदि ने बधाई दी है।

किसान सम्मेलन का आयोजन

चित्र
 किसान सम्मेलन का आयोजन  आज आज दिनांक 7 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत वल्लभ ब्लॉक कुराबड़ जिला उदयपुर में धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से  जल आर्थिक क्षेत्र आजीविका परियोजना के अंतर्गत किसान सम्मेलन का आयोजन अर्पण सेवा संस्थान द्वारा किया गया। सम्मेलन में 26 गांव के 200 किसानों ने भाग लिया। किसान सम्मेलन का उद्देश्य विशेषज्ञों का व्याख्यान, किसानों के अनुभव का आदान-प्रदान, सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी, परियोजना की गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों का सम्मान एवं कृषि उत्पादन में सुधार करने के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन रहा।  मुख्य अतिथि महोदय असिस्टेंट प्रोफेसर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोधपुर के डॉक्टर एस एस भाटी जी ने जैविक खेती पर जोर दिया  और कहा इससे हमारी आने वाली पीढ़ी और हम स्वस्थ रहेंगे। विशिष्ट अतिथि कृषि अधिकारी श्रीमान भारत नंदन जी ने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।  डीएस ग्रुप के सी एस आर मैनेजर मनीष जी ने कृषकों द्वारा परंपरागत खेती के साथ स्ट्रॉबेरी की खेती क...

7 मार्च 2025, नेशनल हेयर डोनेशन डे के अवसर पर चलाएं गये अभियान में 33 हेयर डोनेशन लिए गये

चित्र
 आज 7 मार्च 2025, नेशनल हेयर डोनेशन डे के अवसर पर चलाएं गये अभियान में 33 हेयर डोनेशन लिए गये  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर शहर से ही  2020 में नेशनल हेयर डानेशन डे का शुभारंभ किया गया था । रोटरी क्लब आफ उदयपुर पन्ना, परमानेंट प्रोजेक्ट ,हेयर डोनेशन के डायरेक्टर अशोक पालीवाल ने बताया कि प्रभात सेलोन पर रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर, मीरा की अध्यक्ष श्रीमती प्रिती सोगानी एवं खेरवाड़ा से आए C.A का कोर्स कर रहे रुतविज जैन ने  हेयर डोनेशन दिया।  कैंसर पिंडित महिलाओं के उपचार के चलते गंजापन आ जाता है। उनके आत्मविश्वास, खुशी एवं मुस्कान के लिए मदत चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा 8 से 9‌ महिला के हेयर से एक विग बनाई जाती है ऑन लाईन‌ फार्म भरने पर ट्रस्ट द्वारा विंग देने की प्रक्रिया प्रारंभ होती है। पालीवाल ने बताया कि नेशनल हेयर डोनेशन डे ,7 मार्च 2021 से आयोजित करने के बाद महिलाओ, लड़कियों ने ही नहीं पुरुष ने भी अपनी भागीदारी निभाई । ओर हेयर डोनेशन दिया  यहा तक कि मुण्डन कराने से भी भी पिछे नहीं हटे है।  उदयपुर शहर के हेयर एक्सपर्ट टीम sskm, लेक सिटी ब्यूटी क्लब, हे...

महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड की उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक* *संरक्षा को सुदृढ़ करने और संरक्षा कार्यां पर चर्चा*

चित्र
 *महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड की उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक*  *संरक्षा को सुदृढ़ करने और संरक्षा कार्यां पर चर्चा* श्री हरि शंकर वर्मा, महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने आज दिनांक 07.03.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे तथा विभागाध्यक्षों के साथ रेल संरक्षा को सुदृढ़ करने और संरक्षा कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री हरि शंकर वर्मा, महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड उत्तर पश्चिम रेलवे के तीन दिवसीय दौरे के अन्तर्गत आज जयपुर पहुंचे। श्री हरि शंकर वर्मा, महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने मुख्यालय में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे व विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा से सम्बंधित विषयों के बारे में अवगत करवाया गया। श्री हरि शंकर वर्मा, महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने कहा रेल संचालन में संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और संरक्षा में ...

कमल शर्मा, दौसा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर एवं कैरियर वार्ता का आयोजन दौसा ! जिला रोजगार कार्यालय परिसर में 07 मार्च को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर एवं कैरियर वार्ता का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्याम लाल शर्मा ने बताया कि इसमें फायनेंशियल, ऑटोमोबाइल, मेडिकल, कृषि, सिक्योरिटी, बीमा व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 06 निजी कम्पनियों ने भाग लिया। इसमें भाग लेने के लिए बेरोजगार आशार्थियों का पंजीयन क्यू.आर. कोड के माध्यम से ऑनलाइन तथा शिविर स्थल पर ऑफ लाइन दोनों प्रकार से किया गया और लगभग 800 से अधिक आशार्थियों ने भाग लिया। शिविर में भाग लेने वाली निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी कम्पनी से संबंधित तथा वर्तमान परिदृश्य में रोजगार के अवसरों के संबंध में जानकारी बेरोजगार आशार्थियों को दी गई। इस शिविर में भाग लेने वाले आशार्थियों में से 250 से अधिक आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्याम लाल शर्मा द्वारा उपस्थित निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों व उपस्थित युवाओं का शिविर को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर एवं कैरियर वार्ता का आयोजन  दौसा ! जिला रोजगार कार्यालय परिसर में 07 मार्च को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर एवं कैरियर वार्ता का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्याम लाल शर्मा ने बताया कि इसमें फायनेंशियल, ऑटोमोबाइल, मेडिकल, कृषि, सिक्योरिटी, बीमा व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 06 निजी कम्पनियों ने भाग लिया। इसमें भाग लेने के लिए बेरोजगार आशार्थियों का पंजीयन क्यू.आर. कोड के माध्यम से ऑनलाइन तथा शिविर स्थल पर ऑफ लाइन दोनों प्रकार से किया गया और लगभग 800 से अधिक आशार्थियों ने भाग लिया। शिविर में भाग लेने वाली निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी कम्पनी से संबंधित तथा वर्तमान परिदृश्य में रोजगार के अवसरों के संबंध में जानकारी बेरोजगार आशार्थियों को दी गई। इस शिविर में भाग लेने वाले आशार्थियों में से 250 से अधिक आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्याम लाल शर्मा द्वारा उपस्थित निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों व उपस्थित युवाओं का शिविर को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।