संदेश

अक्टूबर 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सांसद मन्ना लाल रावत आकाशवाणी उदयपुर के माध्यम से जनता से किया संवाद

चित्र
 सांसद मन्ना लाल रावत  आकाशवाणी उदयपुर के माध्यम से जनता से किया संवाद उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। 23 अक्टूबर 2025 को आकाशवाणी उदयपुर से संसदीय क्षेत्र उदयपुर के सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने लाइव कार्यक्रम के माध्यम से जनता के साथ सीधा संवाद किया। मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत में बताया कि इस अवसर पर उन्होंने आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, सुझावों तथा क्षेत्र के विकास कार्यों पर खुलकर चर्चा की और जनता के प्रश्नों के उत्तर दिए। सांसद डॉ. रावत ने अपने संबोधन में अतिक्रमण, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, संपर्क पोर्टल, कचरा निस्तारण जैसे स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती जनसंख्या के साथ समस्याएं भी बढ़ी हैं, किंतु सरकार का प्रयास है कि विकास की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि 2011 से 2026 के बीच विकास का प्रतिशत 70% तक बढ़ा है, जो जनता के सहयोग और सरकार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। सांसद ने शिक्षा विभाग के जर्जर भवनों के सुधार, सीकल सेल उन्मूलन योजना, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय दलहन मिशन, किचन ...

भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत को अर्पित की श्रद्धांजलि

चित्र
 भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत को अर्पित की श्रद्धांजलि उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान के जन जन के लाडले नेता, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर द्वारा प्रतिमा स्थल रानी रोड फतहसागर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर शेखावत जी के चित्र एवं प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सांसद मन्नालाल रावत ने शेखावत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति के वह पुरुष थे जिन्होंने जनसेवा को अपना जीवन धर्म बनाया। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि स्व. शेखावत जी ने अपने समर्पण, ईमानदारी और संगठन के प्रति निष्ठा से लाखों कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने कहा कि शेखावत साहब का जीवन सादगी, अनुशासन और कर्मठत...

दीपावली के पंचमहापर्व पर प्रभु द्वारकाधीश जी के दर्शन को पहुँचे डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

चित्र
 दीपावली के पंचमहापर्व पर प्रभु द्वारकाधीश जी के दर्शन को पहुँचे डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राजसमंद/  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ दीपावली के पंचदिवसीय महापर्व के पावन अवसर पर कांकरोली स्थित प्रभु श्री द्वारकाधीश और मेदपाट कुलगुरु गोस्वामी डॉ. वागीशकुमारजी महाराजश्री से आशीर्वाद लेने पहुँचे। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ गद्दी पर बैठने के बाद, पहली दीपावली होने व प्राचीन परम्परा के निर्वहन हेतु कांकरोली पहुँचे। जहां मंदिर परम्परा अनुसार तृतीयपीठ युवराज गोस्वामी वेदांत कुमार जी ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की अगुवानी की। मंदिर के गोवर्धन चौक में मंदिर बैण्ड की सुमधुर ध्वनी के बीच श्री द्वारकाधीश मंदिर के सुरक्षा गार्ड्स की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गोवर्धन  चौक से बैठक स्थल पहुँच डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलगुरु गोस्वामी डॉ. वागीशकुमारजी महाराजश्री को दण्डवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। कुलगुरु के साथ मंदिर पहुँच प्रभु श्री द्वारकाधीश जी के राजभोग झांकी के दर्शन कर सभी मुख्य मंदिरों में धोक लगा भेंट अर्पण...

चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया

चित्र
 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । श्री भगवान महावीर स्वामी जी के निर्माण उत्सव पर श्री 1008 श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर आयड में भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल गदावत एवं महिला मंडल अध्यक्ष मंजू गदावत ने बताया कि वात्सल्य मूर्ति आर्यिका 105 प्रसन्न मति माताजी के सानिध्य में प्रात:कालीन वेला में 6.15 बजे जिनेंद्र प्रभु की शांतिधारा गणपत लाल जोलावत द्वारा की गई। आर्यिका का पदपश्चाल महेंद्र कुमार पारसोलिया द्वारा किया गया। चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर आयड़ उदयपुर में भगवान महावीर स्वामी को निर्माण लड्डू प्रदीप कुमार प्रवीण कुमार आलोक आशीष, नंदिता जैन परिवार द्वारा कई हजारों की संख्या में समाज के बंधुओं ने भक्तिमय नृत्य करते हुए निर्माण लड्डू चढ़ाया। जिनेंद्र भगवान सभी से हाथ जोडक़र नव वर्ष की संपूर्ण जीवन मंगलमय हो ऐसी मंगल कामनाएं सहित प्रार्थना की गई। सभी श्रवक को से मिलकर नव वर्ष की मंगल कामना के लिए बधाई प्रेषित की गई।

सुरों की मंडली की महिला विंग की प्रस्तुति में गूंजेंगे सदाबहार गीत, कार्यक्रम आज : मुकेश माधवानी

चित्र
 सुरों की मंडली की महिला विंग की प्रस्तुति में गूंजेंगे सदाबहार गीत, कार्यक्रम आज : मुकेश माधवानी उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।उदयपुर के संगीत प्रेमियों के लिए शुक्रवार की शाम सुरों और स्वरों से सजी होगी। शहर की ख्यातनाम संगीत संस्था सुरों की मंडली की महिला विंग एक विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम अशोका पैलेस, शोभागपुरा में सायं 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।   संस्थान के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह संध्या संस्था की महिला विंग की प्रतिभावान गायिकाओं को समर्पित है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मधु केवल्या और चेतना जैन करेंगी। वे और उनकी टीम पुराने दौर के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति से माहौल को सुरमय बनाएंगी।   कार्यक्रम में नूतन बेदी, दिव्या सारस्वत, हेमा जोशी, शालिनी माथुर, लक्ष्मी, मोहिनी, नियति, मधुबाला, भगवती मेनारिया, सरिता कुंवर, मोनिका, जया, अरुणा मीणा, मोहिनी तलदार, निशा राठौड़, मधु शर्मा, नीलम शर्मा, विश्वा पंड्या, अमृता बोकड़िया, नीलम पटवा, ज्योति मोडियानी, नीलम विजयवर्गीय, हर्षा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, रेशम प...

अग्र बृज रज परिवार द्वारा पूंछरी के लौठा के जयकारों के साथ गोवर्धन बाबा की हुई पूजा

चित्र
 अग्र बृज रज परिवार द्वारा पूंछरी के लौठा के जयकारों के साथ गोवर्धन बाबा की हुई पूजा -उदयपुर में निवासरत भरतपुर संभाग के अग्र परिवार विधिवत करते हैं गोवर्धन पूजा -हर व्यक्ति गोवर्धन पूजा व परिक्रमा में लेता है भाग उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में निवासरत भरतपुरा संभाग के अग्र बृज रज परिवार के अग्र बंधु ने पूंछरी के लौठा के जयकारों के साथ गोवर्धन पूजा की और गोवर्धन परिक्रमा कर परिवार के लिए सुख समृद्दि की कामना की। संगठन के संस्थापक रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में भरतपुर संभाग के सैंकडों लोग व्यवसाय के सिलसिले में रहते हैं। प्रधान सीपी बंसल व कार्यक्रम के संयोजक सतीश आर्य व सुनील मित्तल के नेतृत्व में समाजजनों ने सबसे पहले गोवर्धनजी की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में आया प्रत्येक समाजजन इस पूजा में शामिल हुआ। जिस प्रकार गोवर्धन में 7 कोस यानी 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाई जाती है ठीक उसी का अनुसरण इस परिक्रमा में किया गया। इस प्रकार 7 कोस के रूप में 7 परिक्रमा गोवर्धन बाबा की लगाई जाती है जो पूरे जोश व जयकारों के बीच सम्पन्न हुई। प्रतिमा गोबर से आकर्षक...

श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन ने 500 से ज्यादा महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, रोजगार से जुडकर परिवार के लिए बनी सहायक

चित्र
 श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन ने 500 से ज्यादा महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, रोजगार से जुडकर परिवार के लिए बनी सहायक -संगठन के तीसरे बैच और नए कार्यालय का शुभारंभ हुआ -संगठन अब मेडिकल क्षेत्र में भी प्रशिक्षण देगा: आकाश बागडी उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन अब तक 500 से ज्यादा महिलाओं और युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बना चुका है। महिलाएं रोजगार करके अपने परिवार के लिए सहायक बन रही है। संगठन 15 बेटियों को भी गोद ले चुका है और सेवा की यात्रा अनवरत जारी है। सेवा के नए प्रकल्प भी शुरु किए जा रहे हैं। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने गुरुवार को संगठन के नए कार्यालय के शुभारंभ एवं प्रशिक्षण के तीसरे बैच के उद्घाटन अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन बोहरा गणेशजी मार्ग पर अब अपने स्थायी एवं सुसज्जित नए कार्यालय में स्थानांतरित हो चुका है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की प्रदेश संयोजक डॉ शिल्पा पामेचा, संगठन के राष्टीय महामंत्री एडवोकेट निर्म...

भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 72 दीपक का हुआ विशेष अनुष्ठान, चढ़ाया निर्वाण लड्डू - द्वार उद्घाटन, -

चित्र
 भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 72 दीपक का हुआ विशेष अनुष्ठान, चढ़ाया  निर्वाण लड्डू - द्वार उद्घाटन, -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में कलापूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की चातुर्मास सम्पादित हो रहा है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे साध्वियों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। नाहर ने बताया कि महावीर स्वामी भगवान के निर्वाण दिवस पर 72 दीपक के अनुष्ठान का आयोजन किया गया। साध्वियों के सानिध्य में भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस धार्मिक कार्य का सौभाग्य नरेन्द्र - कांता देवी, कुलदीप-प्रियंका मेहता परिवार को प्राप्त हुआ। शांतादेवी-लीला देवी, ललित, कुलदीप, प्रक्षित नाहर परिवार को द्वार उद्घाटन का लाभ मिला। उसके बाद प्रात: 6 बजे द्वार उद्घाटन, 6.45 बजे से गौतम रास का वाचन का आयोजन ...

महावीर इंटरनेशनल उदयपुर द्वारा अक्टूबर माह में किए कई सेवा कार्य - जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं वस्त्र वितरण

चित्र
 महावीर इंटरनेशनल उदयपुर द्वारा अक्टूबर माह में किए कई सेवा कार्य - जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं वस्त्र वितरण  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महावीर के सिद्धांत "सबको प्यार, सबकी सेवा" तथा "जियो और जीने दो" को आत्मसात करते हुए महावीर इंटरनेशनल, जो देश की शीर्ष प्रतिष्ठित गैर सरकारी संस्थाओं में से एक है, समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है।  संस्था का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना, वृक्षारोपण करना, पशु-पक्षियों को आहार देना, तथा नि:शुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर आयोजित करना है। इसी क्रम में महावीर इंटरनेशनल उदयपुर महाराणा भूपाल सामान्य चिकित्सालय एवं बाल एवं जनाना चिकित्सालय में अपनी अमूल्य सेवाएँ पिछले 40 वर्ष से  दे रहा है। इसी तरह बड़ी के उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के माध्यम से 55 पौधों का पौधरोपण किया गया।  अक्टूबर माह में नागेश ज्ञान केंद्र के सहयोग से लगभग 200 यूनिट रक्तदान का एक कीर्तिमान स्थापित किया गया। माह अक्टूबर 2025 के दौरान केन्द्र द्वारा विविध सेवा कार्यों के अंतर्गत जरूरतमंदों को 30...

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने न्यौता दिया

चित्र
 सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने न्यौता दिया  उदयपुरवाटी। राजस्थान प्रदेश माली महासभा, कोटपूतली व सैनी विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 2 नवंबर को कोटपूतली में आयोजित होने जा रहे छठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय माली समाज के लोगों को कार्यक्रम में पधारने के लिए न्यौता दिया। महासभा के जिलाध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवंबर, देवउठनी एकादशी को माली समाज के 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होने को जा रहा है, जिसमें समाज के अधिक से अधिक संख्या में लोग भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सैनी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बीरबल सैनी ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत कर, सम्मेलन में उदयपुरवाटी क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं को लेकर जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सर्वोदयी कार्यकर्ता बद्रीप्रसाद तंवर, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, केके सैनी धांधेला फार्मासिस्ट, रामलाल सैनी सरपंच छापोली,संरक्षक रामरतन सैनी, सुवालाल सैनी, सचिव आनंद सैनी, अमीत सैनी, अध्यक्ष दाताराम सैनी, एडवोके...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. निमित रंजन चौधरी ने किया कार्यभार ग्रहण,शुभचिंतकों में प्रदान की शुभकामनाएं*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. निमित रंजन चौधरी ने किया कार्यभार ग्रहण,शुभचिंतकों में प्रदान की शुभकामनाएं* *नवीन प्रौद्योगिकी के साथ विद्यार्थियों को कौशल विकास एवं उद्यमिता से जोड़ना रहेगी प्राथमिकता : प्रो.निमित रंजन चौधरी,कुलगुरु* कोटा, 23 अक्टूबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो.निमित रंजन चौधरी ने आज प्रभारी कुलगुरु प्रो.बीपी सारस्वत से अपना कार्यभार ग्रहण किया। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने 18 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर विख्यात शिक्षाविद प्रो. निमित रंजन चौधरी, विभागाध्यक्ष, पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा का कुलगुरु नियुक्त किया गया हैं। प्रो.चौधरी के कोटा पहुंचने पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रदान की, प्रो.चौधरी ने शुभकामनाओं हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। प्रो. चौधरी ने आयोजित परिचय बैठक में विश्वविद्यालय प्...

5 पेड़ लगाए

चित्र
 5 पेड़ लगाए सीकर की प्रांजल चौधरी पुत्री दिलीप कुमार ने पर्यावरण  संरक्षण देख के लिए दादी बिदामी देवी की  प्रेरणा से 5 पेड़ लगाए उनकी देखभाल बड़ी बहन प्रियांशी चौधरी, पलक चौधरी  , माता गुलाब देवी इनकी देखभाल  करेंगे |