कुशलगढ़ जनता ने मुझे सेवक बनाकर भेजा है जनता की सेवा मेरी पूजा है*

*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *कुशलगढ़ जनता ने मुझे सेवक बनाकर भेजा है जनता की सेवा मेरी पूजा है* *रमिला खड़िया* सोमवार को पंचायत समिति परिसर में 5 करोड़ 32 लाख की लागत से बनने वाले नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशलगढ़ के शिलान्यास समारोह की *मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने कहा कि आप सब ने मुझे जनता का सेवक बनाकर जयपुर विधानसभा मैं भेजा मैं एक सेवक के रूप में आप लोगों की समस्याओं का समाधान हो के विकास के लिए राज्य की विधानसभा में और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर विकास कार्य की गंगा बहाई है इसका श्रेय हमारे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुशलगढ़ के प्रति उदारता रखकर हमें पूरा सहयोग किया है मैं उनका आभारी हूं खड़िया ने कहा कि कुशलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षोंपुराना नगर के मध्य चला आ रहा था मैंने ग्रामीण और नगर वासियों की समस्या देखी की आवागमन बाधित होता है और मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है मैंने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कुशलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ छोटी सरवा/ डूंगरा /उक...