संदेश

सितंबर 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण

चित्र
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राघवेंद्र काछवाल, के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल द्वारा अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन के तहत वृद्धाश्रम मोही का निरीक्षण किया गया। अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन्स के तहत नालसा योजना 2016 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। साथ ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वक्त निरीक्षण कुल 08 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धजनों को मीनू अनुसार समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, वृद्धजनों ने भोजन तथा अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। बिछोने के चद्दर व तकिये नियमित अंतराल में धुलवाने तथा बिस्तरों को धूप में रखने के निर्देश दिए। गृह में वृद्धजन पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था है तथा वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु गृह में टीवी लगी हुई है। चिकि...

नाथद्वारा में निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श शिविर का आयोजन

चित्र
 नाथद्वारा में निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श शिविर का आयोजन राजसमंद। नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र में आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, नाथद्वारा और तत्व फार्मा, बैंगलोर के माध्यम से चिकित्सालय परिसर गांधी रोड, नाथद्वारा में निःशुल्क शुगर (मधुमेह), बी.पी. रोग, त्वक एवं वात रोग तथा पंचकर्म सम्बन्धी आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कमल भाटिया व श्री श्री तत्व फार्मा प्रतिनिधि क्रनवीन बंसल एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत द्वारा भगवान धन्वन्तरी को दीप प्रज्जवलित करके किया गया। डॉ. दिव्य प्रकाश स्वर्णकार व डॉ. गीतांजली के द्वारा 77 मरीजों की निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। शिविर में 32 मधुमेह मरीजों की ब्लड शुगर व बी.पी की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जांगिड़ के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मधुमेह, बी.पी. अस्वस्थ जीवन शैली सें संबंधित होने वाले रोग है। उचित स्वस्थ जीवन शैली व संतुलित आहार-विहार, योग प्रा...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अग्रवाल ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

चित्र
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अग्रवाल ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राघवेंद्र काछवाल, के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे संतोष अग्रवाल द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण कारागृह में कुल 111 बंदी निरुद्ध मिले। नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया गया सभी ने अपने प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल से कम उम्र का निरूद्ध नहीं पाया गया। चिकित्सक द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया। अग्रवाल ने कारागृह में सजायाफ्ता बंदियों की जानकारी प्राप्त की। बंदियों के मनोरंजन हेतु बैरक में टेलीविजन लगी हुई है तथा सुरक्षा के लिये लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में हैं। बंदियों से वार्ता करने पर उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने तथा भोजन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। वक्त निरीक्षण जेल उपाधीक्षक, हेमन्त साल्वी उपस्थित र...

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

चित्र
 जयपुर जिले के आमेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम बिलोची मैं खसरा नंबर 401 से लेकर 537,38 ,39,587/ 17 447 का तकासनामा, तहसीलदार आमेर द्वारा, पूर्व जमाबंदी की 12 पार्टियों मैं से चार पार्टियों से मिली भगत कर अपनी सुविधा शुल्क लेकर पटवारी आमेर द्वारा तहसीलदार के निर्देशन में गलत रिपोर्ट बनवाकर रिपोर्ट के आधार पर तकासनामा इन चार राजू पुत्र छगनलाल शंकर पुत्र छगनलाल बाबू पुत्र छगनलाल चांदलाल पुत्र छगनलाल के नाम नई जमाबंदी कर पटवारी से गलत रिपोर्ट बनवाकर तहसीलदार आमेर ने 12 खातेदारों में 4 खातेदारों के नाम इन पार्टियों के नाम कर दिया गया जबकि पूर्व जमाबंदी में 12 व्यक्ति खातेदार है जिनमें से चार व्यक्ति ही खातेदार मानते हुए उनके नाम तकासनामा खोल दिया गया   जमाबंदी पुरानी जिसमें 12 खातेदारों के नाम जमाबंदी नई जिसमें मिली भगत कर नए खातेदारों के नाम , तकासनामा किया गया गलत जिसका फोटो ग्राम बिलोची तहसील आमेर की खसरा नंबर 401 से लेकर 547 तक की जमीन का फोटो जिसका पटवारी आमेर को भी पता नहीं केवल कार्यालय में बैठकर खानापूर्ति की गई पीड़ितों का कहना है की उनको तकासनामा से समस्या नहीं है लेकि...

बाहमण सर्वसमाज समिती द्बारा आयोजित स्नेह मिलन व संगोष्ठी पर श्याम भजन सध्या का आयोजन किया गया

चित्र
 दिनांक 4 सितम्बर 2024 स्थानीय गोपाल पुरा बाहमण सर्वसमाज समिती द्बारा आयोजित स्नेह मिलन व संगोष्ठी पर श्याम भजन सध्या का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत मुख्य अतिथी माननीय मंत्री महोदय डाः किरोड़ी लाल मीणा जी ,श्री श्री 1008 अर्वेधार्चाय महाराज जी द्वारा श्याम बावा कि आरती कि गई कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथी सर्व बाह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा श्री मती अर्चना शर्मा विधायक गंगापुर सिटी श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल विप्र महासभा अध्यक्ष श्री सुनिल उदैया ,जल ससांधन विभाग के अघिशाषी अभियता अरुण शर्मा व अनिल थालोर पुष्षेन्दर भारद्वाज अभिषेक भारद्वाज मौजुद रहे कार्यक्रम सयोजक समाज सेवी पुरुषोत्तम शर्मा जी कार्यक्रम मे आये सभी अतिथीयो को माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया श्याम बाबा के भजनों मे आये सभी भक्तगण मन्त्रमग्ण होकर आनन्द प्राप्त किया ,कार्यक्रम के अन्त में सभी आये भक्त गणों ने प्रसादी का आनन्द लिया

पर्युषण महावपर्व : आयड़ तीर्थ में भगवान महावीर स्वामी के जन्म वांचन का जमा अनुठा रंग

चित्र
 पर्युषण महावपर्व : आयड़ तीर्थ में भगवान महावीर स्वामी के जन्म वांचन का जमा अनुठा रंग - कल्पसुत्र वाचन के तहत माता त्रिशला के 14 स्वप्न दर्शन की महिमा बताई -जन्मों की परम्परा का अंत लाता है तीर्थंकर के जन्म कल्याणक का उत्सव : आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर - पर्युषण महापर्व के पांचवें दिन आयड़ तीर्थ में उमड़े सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं - आठ दिन तक विविध धार्मिक क्रियाएं धूमधाम से होगी आयोजित उदयपुर।  श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा की निश्रा में पर्वाधिराज महापर्व पर्युषण के आयोजन धूमधाम से जारी है। ये आठ दिन तक चलेगा जिसमें धर्म-ध्यान, पूजा, पाठ, सामायिक, तप व तपस्या आदि की जाएगी। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि बुधवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सान्निध्य में पर्युषण महापर्व तहत आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक एवं अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद माता त्रिशला...

माता त्रिशला के आए हुए 14 स्वप्नों की बोलियां लगाई

चित्र
 - माता त्रिशला के आए हुए 14 स्वप्नों की बोलियां लगाई उदयपुर। हिरण मगरी सेक्टर 4 श्री शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जिनालय समिति की ओर से बुधवार को महावीर भगवान का जन्म वाचन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समिति के अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि आचार्य यशप्रेम सुरीश्वर एवं मुनिराज सुपाश्र्वयश महाराज की निश्रा में माता त्रिशला के आए हुए 14 स्वप्नों की बोलिया लगाई गई। साथ ही भगवान को विराजमान करने, चवर ढुलाने व पालने में झुलाने की बोलियां भी बड़े हर्षोल्लास के साथ लगाई गई। आचार्य ने कल्पसूत्र के तीसरे व चौथे प्रवचन का भी विवेचन किया। आयोजन बच्चों ने आकर्षक रंगारंग सुन्दर नाटिका प्रस्तुत कर मंदिर में मौजूद श्रावक-श्राविकाओं का मन मोह लिया। महोत्सव के बाद साधर्मिक भक्ति का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद श्रावक-श्राविकाएं प्रभु भक्ति में नाचते-गाते झुमने लगे।  अंत में सभी श्रावक-श्राविकाओं को लड्डू की प्रभावना वितरित की गई।

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में पर पी सी ओ एस पर सेमिनार

चित्र
 राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में पर पी सी ओ एस पर सेमिनार उदयपुर। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, जिसे आमतौर पर पी सी ओ एस के नाम से भी जाना जाता है, महिलाओं में होने वाली एक गंभीर समस्या है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनिया भर में प्रजनन आयु की अनुमानित 8-13% महिलाएं पीसीओएस से प्रभावित हैं। इस समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में पीसीओएस जागरूकता माह मनाया जाता है। इसी क्रम में आज राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र स्नातकोत्तर पारिषद के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमीनार में मुख्य वक्ता डॉ के आर शर्मा, एंड्रोलॉजिस्ट एवं प्रोफेसर एमेरिटस, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज बेदला एवं हॉस्पिटल तथा डॉ आकांशा शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक, ने छात्राओं को पी सी ओ एस जागरूकता माह मनाने का मकसद बताया तथा इस समस्या के प्रति जागरूकता और एक सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। सेमिनार समन्वयक डॉ कानन सक्सेना ने विषय प्रवर्तन करते हुए बताया कि छात्राओं से संवाद करते हुए पाया कि वे पी सी ओ एस की समस्या से ग्रसित हैं , इस कारण सेमि...

स्काउट गाइड की ओर से महिला अध्यापिकाओं को दिया प्रशिक्षण

चित्र
 स्काउट गाइड की ओर से महिला अध्यापिकाओं को दिया प्रशिक्षण उदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय एवं मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में मंडल प्रशिक्षण केंद्र उदय निवास पर आयोजित गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स, गाइड यूनिट लीडर एडवांस कोर्स, फ्लॉक लीडर एडवांस कोर्स व फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स में विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। 6 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर में 70 संभागी सहभागिता कर रहे हैं। जिला संगठन आयुक्त श्रीमती विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक के रूप में जयपुर संभाग से लीडर ट्रेनर गाइड उमा कुमावत उदयपुर से अंजना शर्मा, कैलाश शर्मा, लीना जैन, किरण पहाड़िया, निर्मला मेनारिया, श्याम लाल पुरोहित ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया। इस शिविर का उद्देश्य संभागियों को आपदा के समय मुस्तैद रहकर जन राहत के कार्य में सहयोग देने, सुसंगठित होकर समाज सेवा करने के लिए प्रेरित करना है। प्रशिक्षण में मंडल स्तर से प्रतापगढ़ डूंगरपुर चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिले की महिला अध्यापिकाएं भाग ले रही है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग बदनामी के साये में, परीक्षार्थी गुमनामी में-

चित्र
 राजस्थान लोक सेवा आयोग बदनामी के साये में, परीक्षार्थी गुमनामी में- - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! अजमेर, लोक सेवा आयोग सेवाओं की श्रेष्ठता का मापदंड स्थापित करने वाले, मेहनत कश परीक्षार्थी के जीवन की बागडोर संभालने में असफल ही नहीं, बेहद शर्मनाक हालातों से गुजर और गुजार रहा है! ऐसे विश्वसनीय शीर्ष परीक्षा केन्द्र ने भृष्टाचारियों के कारण, जिसमें गत राज्य सरकार और आयोग की मिली भगत ने पुनर्गठन के द्वार पर लाके खडा कर दिया है! निजी लाभ के लिए अपने व्यक्तियों को राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारी तक बनाया और क्लीन चिट दे दी गई! सभी वरिष्ठ परीक्षाओं का केन्द्र है आयोग! विभिन्न विज्ञप्ति अनुसार परीक्षाओं के कैलेंडर अनुसार परीक्षाओं के कराने वाले आयोग को आज सूचना देने और बात करने में शर्म आती है किसी भी बात की कोई समय पर जबाब देही नहीं है! क्या ऑफिस,स्वागत कक्ष, पी.आर.ओ. नवीन कुमार आनंदकर तक भी किसी भी परीक्षाओं के होने,नहीं होने की, परिणाम की जानकारी तक नहीं है! असंतोष ही नजर आता है! आयोग में सदस्य गण नकल, प्रेस पेपर आउट, विक्रय और नवीन टेक्नोलोजी का दुरूपयोग होना भृष्ट आचरण पुनर्गठन पर ही नि...

गीतांजली यूनिवर्सिटी का भव्य दीक्षांत समारोह 6 सितंबर को 844 हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स डिग्री प्राप्त करेंगे

चित्र
 *गीतांजली यूनिवर्सिटी का भव्य दीक्षांत समारोह 6 सितंबर को 844 हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स डिग्री प्राप्त करेंगे उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा दीक्षांत समारोह - 2024 का आयोजन 6 सितंबर को गीतांजली यूनिवर्सिटी के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया जायेगा|  वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया ने जानकारी दी कि इस दीक्षांत समारोह के अवसर पर 844 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री प्रदान की जाएगी और साथ ही 43 गोल्ड मेडल्स फाइनल परीक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दिए जायेंगे| 5 बेस्ट ग्रेजुएट्स को भी गोल्ड मेडल्स प्रदान किये जायेंगे| कोन्वोकेशन - 2024 के, मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री, संस्कृति और पर्यटन (लोकसभा)भारत सरकार, गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी अग्रवाल की उपस्तिथि में स्नातकों, स्नातकोत्तरों व डॉक्टरेट को स्वर्ण पदक व डिग्री प्रदान की जाएगी| साथ ही Honoris Causa से Emeritus Professors की उपाधि पूर्व वाईस चांसलर डॉ ऍफ़.एस. मेहता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ए.ए. सैफी को उन...

करंट से बचने के उपाय बताएं

चित्र
 करंट से बचने के उपाय बताएं  श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता चोमू ने भारतीय जीवन बीमा निगम चोमू शाखा में विशेष कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में जानकारी दी इसमें डेमो बाबूलाल मीणा ,नेहा व गुंजन ढाका ने डेमो दिया । अंत में मैनेजर टॉक साहब ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

पर्युषण महापर्व *सच्चा मानव वही है,जो मानवता के प्रति करुणा के दीप प्रज्वलित रखता है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 पर्युषण महापर्व *सच्चा मानव वही है,जो मानवता के प्रति करुणा के दीप प्रज्वलित रखता है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 4 सितंबर  किसी को दुःखी एवं पीड़ित देखकर हमारा हदय उसके दुःख को दूर करने की भावना जगाता है,वही करुणा है।किसी को मरते देखकर बचाने की जो भावना पैदा होती है,वह करुणा है।किसी को सुधा पीड़ित को देखकर रोटी देने की इच्छा उत्तपन्न होती है ,वही करुणा है।किसी को बिना देखे ही हमारे मन मे उसके दुःख को दूर करने का भाव उमड़ता है,सम्पूर्ण मानवता को सुखी बनाने हेतु हमारा हदय तरंगायित रहता है,वह करुणा है।संत ने कहा यही कारण है कि राम कृष्ण और महावीर को करुणा का सागर कहा गया है।वे सम्पूर्ण विश्व के प्रति कृपालु रहे।मुनि ने कहा किसी का दुःख उनसे देखा नही गया।उनके सारे प्रयत्न मानव कल्याण के लिए हुए इसलिए वे करुणा के पुंज थे।मुनि ने भार पूर्वक कहा कि करुणाविहीन मानव मिट्टी का ढेर है।ज्योतिहीन दीपक है।यह मानवता को परखने की सच्ची कसौटी है।जिस हदय में करुणा है।वही मानवता का साम्रज्य है।सच्चा मानव वही है जो मानवता के प्रति करुणा का दीप प्रज्वलित रखता है।प्रवीण मुनि ने कहा मानव का जीवन आपसी स...

जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा जोधपुर- रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04875, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.09.24 से 17.09.24 तक (13 ट्रिप) जोधपुर से 09.50 बजे रवाना होकर 13.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04876, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.09.24 से 17.09.24 तक (13 ट्रिप) रामदेवरा से 14.00 बजे रवाना होकर 18.40 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मन्डोर, मारवाड मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेलसेवा में डेमू रैक के 12 डिब्बे होगे।

भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रेलसेवा का मुरादाबाद,* *बरेली एवं लखनऊ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन*

चित्र
 *भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रेलसेवा का मुरादाबाद,* *बरेली एवं लखनऊ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन* रेलवे द्वारा भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रेलसेवा का मुरादाबाद, बरेली एवं लखनऊ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15623, भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.09.24 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह मुरादाबार स्टेशन पर परिवर्तित समय 08.15 बजे आगमन व 08.25 बजे प्रस्थान कर, बरेली स्टेशन पर परिवर्तित समय 09.51 बजे आगमन व 09.56 बजे प्रस्थान कर, लखनऊ स्टेशन पर परिवर्तित समय 14.20 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान कर कामाख्या जायेगी।

राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा,

चित्र
 कुशलगड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार, जयपुर शिक्षा मंत्री महोदय, जनजाति विकास मंत्री महोदय,राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा, जिला संयोजक बांसवाड़ा कांतिलाल गरासिया ने बताया कि हमारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दक्षिणी राजस्थान में अवस्थित हैं जहां पर उच्च शिक्षा में अध्ययन के लिए गुजरात पलायन कर माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई करवाते हैं मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में B.A. में प्रत्येक वर्ष 2100 से 2500तक विधार्थी आवेदन करते हैं जिसमें सिर्फ सीमित सीटें होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित रहते हैं जो प्राइवेट कॉलेज की बड़ी फीस राशि नहीं होने के कारण आगे का अध्ययन नहीं कर पाते हैं महाविद्यालय में 600 सीटों से बढ़कर 800 सीटें की जाएं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन में आसानी हो महाविद्यालय की दूसरी मांग गृह विज्ञान एवं दर्शनशास्त्र विषय खोला जावे तीसरी मांग जितने भी जनजाति छात्रावास,समाज कल्याण छात्रावास हैं...

दुबई में बाँदा की शहजादी को मिली मौत की सजा, परिवार ने प्रधानमंत्री से लगाई मदद की गुहार

चित्र
 दुबई में बाँदा की शहजादी को मिली मौत की सजा, परिवार ने प्रधानमंत्री से लगाई मदद की गुहार सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक युवा लड़की, शहजादी, को दुबई की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। शहजादी, जो बचपन में एक दुर्घटना में चेहरे के जल जाने के बाद इलाज की आस में दुबई पहुंची थी, अब एक अंतरराष्ट्रीय विवाद का केंद्र बन गई है। उसका परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहा है। प्रेमजाल में फंसकर दुबई पहुंची बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली शहजादी, 8 साल की उम्र में एक दुर्घटना में बुरी तरह से जल गई थी। कुछ साल पहले उसकी मुलाकात आगरा के उजैल नाम के युवक से फेसबुक पर हुई। उजैल ने शहजादी से उसके जले हुए चेहरे का इलाज दुबई में कराने का वादा किया। शहजादी, इलाज की उम्मीद में, 2021 में दुबई पहुंची और उजैल की बुआ के घर में रहने लगी। धोखे का जाल शहजादी के पिता शब्बीर खान का आरोप है कि उजैल ने उसकी बेटी को दुबई में फंसाने की साजिश रची थी। शहजादी जिस घर में रह रही थी, वहां एक अन्य परिवार भी था जिसमें एक दंपति अपने चार महीने के ब...

कस्बा खीरी में कथित प्रापर्टी डीलर के मकड़जाल में फसी एक बेवा महिला*

चित्र
 *कस्बा खीरी में कथित प्रापर्टी डीलर के मकड़जाल में फसी एक बेवा महिला* सुभाष तिवारी लखनऊ *खीरी टाउन खीरी* कस्बा खीरी के मोहल्ला सैयद वाला निवासिनी राबिया पत्नी स्वर्गीय इकबाल ने पुलिस अधीक्षक खीरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है आपको बताते चलें की लगभग 7 वर्ष पूर्व राबिया ने मोहल्ला कटरा निवासी रफीक पुत्र हमीदुल्लाह से एक आवासीय प्लाट खरीदा था जो मोहल्ला कटरा में स्थित है जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपया देकर के अदा की थी प्लाट खरीदने से पहले प्रार्थिनी ने प्लाट बेचने वाले रफीक वह उनके पार्टनर शकील शेरवानी से जानकारी ली थी कि इस प्लांट पर कोई वाद विवाद तो नहीं है दोनों लोगों ने प्रार्थिनी को बहला फुसला कर अपने झांसे में ले लिया और उसके नाम बैनामा कर दिया प्रार्थनीय एक बेवा महिला है जो दिल्ली में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है प्रार्थनीय का मायका कस्बा खीरी टाउन में है प्रार्थनीय के भाई की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसको आनन-फानन में लखनऊ के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां पर प्रार्थनीय के भाई का ब्रेन का ऑपरेशन हुआ क्योंकि इसमें लाखों रूपों का खर्चा था प्रार्थनीय...