संदेश

मार्च 16, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डाक्टरेट की उपाधि फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई

चित्र
 डाक्टरेट की उपाधि फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई         जबलपुर -  एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद तेलंगाना द्वारा डॉ प्रभात कुमार वर्मा संपादक दैनिक दस्तक प्रभात पटना व डॉ आकांक्षा चचरा कटक उड़ीसा को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने व हिंदी साहित्य को समृद्ध बनाने में डाक्टरेट की मानद उपाधि फाउंडेशन के संस्थापक डॉ गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद ने प्रदान की हैं।               कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व संयोजक एस एच एम वी फाउंडेशन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हिंदी व भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को फाउंडेशन द्वारा डाक्टरेट की मानद उपाधि दी जाती है। फाउंडेशन द्वारा भारतीय भाषाओं को संरक्षित करने हेतु मनीषियों को समय-समय पर सम्मान प्रदान करने का निर्णय भी लिया है। आज जिस तरह से देश में भाषा का विवाद चल रहा है और अंग्रेजी हमारे शिक्षा जगत में अपनी जड़ें मजबूत करती जा रही है अत्यंत चिंता का विषय है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और सभी भाषाएं ज्ञान देती है ...

योगाभ्यास किया।

चित्र
 योगाभ्यास किया।  चोमू के कचोलिया रोड साहिब गार्डन बराला फार्महाउस पर योगाभ्यास किया जिसमें हनुमान रोलानिया ने योग करवाया। इस दौरान सुरेश मेहरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, भूतपूर्व दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाश सेवानिवृत्ति रीडर, मनोहर आदि उपस्थित रहे एवं महिला योग प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया के निर्देशन में महिलाएं भी योगाभ्यास में शामिल रही।

स्काउट्स ने अविनाशी धाम पर ध्वजावंद मेले में सेवाएं प्रदान की

चित्र
 स्काउट्स ने अविनाशी धाम पर ध्वजावंद मेले में सेवाएं प्रदान की  हर वर्ष की भांति ध्वजावंद मेला अविनाशी धाम में आयोजन किया गया । जिसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई के तत्वावधान में सेवा शिविर आयोजित किया । जिसमें स्काउट मास्टर्स, रोवर्स व स्काउट्स ने सेवा दी । प्रातः कालीन से ही यात्रियों को पानी पिलाना, सड़क पर साधनों को व्यवस्थित करना, निशान इकट्ठा करना , भोजन प्रसादी में सेवा देने व मेले की व्यवस्था करने का कार्य किया गया। इस मौके पर सचिव सुवालाल कुमावत के नेतृत्व में, सहायक सचिव घासीराम वर्मा, स्काउट मास्टर अभीर सिंह, विजेंद्र टेलर, सुनाराम , बुधराम, राम प्रसाद भास्कर ( जिला युथ सचिव ), व स्काउट एवं रोवर्स ने अपने तन मन से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की।

अब पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना आसान नहीं*

चित्र
 *अब पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना आसान नहीं* *सुप्रीम कोर्ट का आदेश* सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है कोर्ट ने यूपी पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है, कि पत्रकार को उसके विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद 19(1) से सुरक्षित है केवल सरकार की आलोचना के लिए किसी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए

रंगों की फुहार भरी काव्य गोष्ठी संपन्न

चित्र
 रंगों की फुहार भरी काव्य गोष्ठी संपन्न              जबलपुर -   बासंती बहार,रंगों की फुहार सशक्त हस्ताक्षर की 34वीं काव्य गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई।  प्रथमतः संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने सभी अतिथियों, साहित्यकारों का अपनी वाणी से अभिनंदन किया ၊ सरस्वती वंदना सस्वर प्रकाश सिंह ठाकुर प्रकाश ने की।        कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से विभूषित शिक्षाविद् डॉ. संध्या जैन श्रुति, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि बालमुकुंद लखेरा ढीमर खेड़ा, प्रदीप गुप्ता वानप्रस्थ ग्रुप के  संस्थापक, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण मंचमणि,मंगल भाव डॉ. विजय तिवारी किसलय के रहे।         इस शुभ अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा डॉ. संध्या जैन श्रुति को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों हेतु, एवं बालमुकुंद लखेरा को सशक्त हस्ताक्षर की गोष्ठी में नियमित उपस्थिति व प्रस्तुति हेतु शाल,कलमश्री, मानपत्र भेंट कर  साहित्य सेवा सम्म...