गैस्ट्रो लिवर से परेशान लोगों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ

गैस्ट्रो लिवर से परेशान लोगों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।तहसील क्षेत्र के सदहा गांव में संचालित निर्मला राम अजोर यादव फार्मेसी कॉलेज में गुरुवार को सुबह से ही गैस्ट्रो लिवर जैसे पेट दर्द,दस्त,कब्ज,जलन,उल्टी,अपच,डकार,पीलिया,खून की कमी जैसे तमाम रोगों का जांच व उपचार एस जी पी जी आई लखनऊ के प्रसिद्ध डॉक्टर अंकुर यादव एवं उनकी टीम के डॉक्टर संजीव सिंह,देव गुप्ता,बलराम यादव, बीके यादव,सचिन यादव,देवेश तिवारी,धीरज यादव,लाल साहब,प्रदीप द्वारा किया गया। यहां अनिल,जेठू,चंद्रावती,शुशीला,कृष्णकुमार,हर्षित,पूजा,कपिल,बबिता,राजमूर्ति,शैलेंद्र,धर्मेंद्र,दिनेश, हरीश, आदि करीब 250 मरीजों को जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गई। कार्यक्रम के आयोजक सपा नेता विजय यादव रहे।मौके पर रमाशंकर यादव,शिव बहादुर यादव,सुरेश वर्मा,विनोद यादव, लल्लू पाल,दिनेश सरोज,प्रभात यादव,आदि सहयोगी रहे।