संदेश

अगस्त 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गैस्ट्रो लिवर से परेशान लोगों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ

चित्र
 गैस्ट्रो लिवर से परेशान लोगों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।तहसील क्षेत्र के सदहा गांव में संचालित निर्मला राम अजोर यादव फार्मेसी कॉलेज में गुरुवार को सुबह से ही गैस्ट्रो लिवर जैसे पेट दर्द,दस्त,कब्ज,जलन,उल्टी,अपच,डकार,पीलिया,खून की कमी जैसे तमाम रोगों का जांच व उपचार एस जी पी जी आई लखनऊ के प्रसिद्ध डॉक्टर अंकुर यादव एवं उनकी टीम के डॉक्टर संजीव सिंह,देव गुप्ता,बलराम यादव, बीके यादव,सचिन यादव,देवेश तिवारी,धीरज यादव,लाल साहब,प्रदीप द्वारा किया गया।  यहां अनिल,जेठू,चंद्रावती,शुशीला,कृष्णकुमार,हर्षित,पूजा,कपिल,बबिता,राजमूर्ति,शैलेंद्र,धर्मेंद्र,दिनेश, हरीश, आदि करीब 250 मरीजों को जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गई। कार्यक्रम के आयोजक सपा नेता विजय यादव रहे।मौके पर रमाशंकर यादव,शिव बहादुर यादव,सुरेश वर्मा,विनोद यादव, लल्लू पाल,दिनेश सरोज,प्रभात यादव,आदि सहयोगी रहे।

थाना कंधई पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 थाना कंधई पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कंधई के उ0नि0 दिनेश सिंह मय हमराह हे0का0 रामकुमार कुशवाहा, का0 अभिनव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान,केश संख्या-1018/17 धारा 323,504,506 भादवि थाना कंधई, प्रतापगढ़ से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त जोगा उर्फ अश्वनी तिवारी पुत्र निशाकान्त निवासी ग्राम तरदहा थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की स्थाई बढोतरी* *मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा में बढाये 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की स्थाई बढोतरी* *मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा में बढाये 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा में 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12955/12956, मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा में मुम्बई सेट्रल से दिनांक 01.01.25 से एवं जयपुर से दिनांक 02.01.25 से 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। *इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार, 01 गार्ड एवं 01 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।*

महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक* *संरक्षा, समयपालनता, परिचालन परिपेक्ष तथा पूंजीगत व्यय विषयों पर व्यापक चर्चा* *उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत*

चित्र
 *महाप्रबंधक की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक* *संरक्षा, समयपालनता, परिचालन परिपेक्ष तथा पूंजीगत व्यय विषयों पर व्यापक चर्चा* *उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत* श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थे। बैठक में संरक्षा से जुडे विषयों, बारिश के समय रेल संरक्षित संचालन, माल परिवहन को बढाने, समयपालनता तथा रेल मदद विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक ने कहा कि हमें संरक्षा को लेकर और बेहतर कार्य करना है तथा रेल संचालन में संरक्षा हमारी प्राथमिकता है। श्री अमिताभ ने माल परिवहन को विस्तारित करने की दिशा में दिशानिर्देश दिए कि माल लदान की संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां हमें सुविधाएं विकसित करनी चाहिए जिनमें गुड्स शेड का निर्...

भीम में दुकानों पर पेशाब करने का मामला पुलिस मूकदर्शक

चित्र
 भीम पुराने थाने के पीछे ट्रक स्टैंड यहां पर एक व्यक्ति अब्बास नाम का दुकानों के बाहर टॉयलेट करता है कचरा डालता है जिसके करण आसपास के कई दुकानदार परेशन है बताया जाता है की उक्त व्यक्ति आसपास के दुकानदरों को परेशन करने की नियत से भयंकर वाला कचरा डालता है और आवाज उठाने पर भी वह गलियां बोलता है अब शब्दों का प्रयोग करता है और बोलता है कि पुलिस प्रशासन वगैरा मेरा कुछ नहीं कर सकता है जो हो सके वह करो अतः  ऐसे व्यक्ति को तुरंत ही दुकान खाली करवा पिछले 9 साल से यह व्यक्ति रोजाना कचरा डालता  है दूसरे सफाई सफाई करते हैं फिर भी वह कचरा डाल देता है , जिसके करण क्षेत्र के कई दुकानदार परेशन है तथा संबंध में पुष्पा देवी  ने संबंधित थाना भी को भी उक्त घटनाओं के बारे में अवगत करवा दिया गया था लेकिन आज तक भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण उक्त व्यक्ति अब्बास की हौसले बुलंद है और दुकानदार परेशान है

साधन सुविधाएं मुख्य नहीं आत्म विश्वास और विधि ही मुख्य है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *साधन सुविधाएं मुख्य नहीं आत्म विश्वास और विधि ही मुख्य है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 22 अगस्त उमरणा महावीर गौशाला के स्थानक भवन में आयोजित सभा मे श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ के तत्वावधान में सभा मे जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि मानव-प्रतिभा का विकास साधन सुविधाओं पर ही आधरित है यह सत्य नहीं है। मानव-प्रतिभा के विकास के लिये आत्म विश्वास और कार्य करने की सम्यक् विधि ये ही मुख्य आवश्यकता है। साधन सुविधाओं की आवश्यकता इनके बाद आती है। ऐसे अनेक उदाहरण है कि अनेक साधन सुविधाओं के उपरान्त भी कई व्यक्ति अपना विकास नहीं कर पाते हैं। और जिनके पास पर्याप्त साधन नहीं है फिर भी वे अपनी प्रतिभा का प्रर्याप्त विकास कर पाये और इतिहास बनाकर चले गये । तो इस से स्पष्ट होगया कि साधन ही मुख्य नहीं है। प्रतिभा का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। तो इसके लिये अधिकतर व्यक्ति साधनों के अभाव को दोष दे रहे है। किन्तु यह पूर्ण सत्य नहीं है। मूल बात तो यह है कि भारतीय जन जीवन में जो विकृतियां इन दिनों व्याप्त हो रही है। उन में ही एक विकृति अपनी विचार विपन्नता की है। अक्सर सुना जाता है कि हम भी बहुत...

गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का गोगामेडी *स्टेशन पर अस्थाई ठहराव*

चित्र
 *गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का गोगामेडी *स्टेशन पर अस्थाई ठहराव*  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का गोगामेडी स्टेशन पर अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05636, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा जो दिनांक 21.08.24, 28.08.24, 04.09.24 व 11.09.24 को गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गोगामेडी स्टेषन पर 23.01 बजे आगमन व 23.03 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05635, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 25.08.24, 01.09.24, 08.09.24 व 15.09.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गोगामेडी स्टेषन पर 16.45 बजे आगमन व 16.47 बजे प्रस्थान करेगी।