कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई
कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई । कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल रविवार को दिवाली मनाने के लिए नेत्रहीन बच्चों की संस्था में पहुंचे। जहां उन्होंने दृष्टिहीन बच्चों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनके बारे में कुशलक्षेम पूछी। अग्रवाल ने बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। वहीं इसके साथ ही बच्चों को अन्य उपहार दिए। अग्रवाल ने कहा कि उन्हें जिदंगी का असली सुख निराश्रितों की मदद करने में ही मिलता है। वहीं सीताराम अग्रवाल ने रविवार को कई वार्डों में भ्री जनसंपर्क किया। इस दौरान सीताराम अग्रवाल ने लोगों को दिवाली पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अग्रवाल ने जनसंपर्क में बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे आशिर्वाद लिया। लोगों ने अग्रवाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जगह जगह अग्रवाल को लोगों ने साफें भी पहनवाएं। अग्रवाल ने कहा कि इस बार हाथ से हाथ मिलाकर हमें एक नया मुकाम हासिल करना है। हाथ से हाथ जोड़ों अभियान को सफल करना है। इस बार विद्याधर नगर सहित पूरे राजस्थान वासी दो बार दिवाल...