संदेश

नवंबर 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पॉच पेड़ लगाये

चित्र
 पॉच पेड़ लगाये गाव बींजावास जिला चूरू की प्रियांषा पुत्री श्री राजेष कुमार हाल कानिस्टेबल पुलिस थाना दुधवाखारा चूरू ने अपने दादा श्री प्रभुदयाल र्श्मा एव दादी श्रीमती विधा देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिये पॉच पेड़ लगाये इनकी देखभाल माता षिक्षाविद श्रीमती सुमन करेगी

करंट से बचने के तरीके बताये।

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताये।  श्रीमान पुलिस निदेषक जयपुर के आदेष संख्या 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना मे विनोद षर्मा सेवानिवृत विधुत अभियन्ता चॉमू जिला जयपुर पुलिस थाना दुधवाखारा चुरू पर उपस्थित होकर उपस्थित मुलाजमानो को बिजली के करण्ट होने वाली दुर्घटना से बचाव, उपकरणो के रख रखाव व उर्जा की बचत के बारे मे निषुल्क प्रषिक्षण दिया। इस दौरान श्री राजेष कुमार कानि 435 एव श्रीमती पुनम मकानि 902 ने डेमो दिया तथा अन्त मे थानाधिकारी श्री रतनलाल ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

पुलिस थाना दुधवाखारा चूरू परिसर मे पॉच पेड़ लगाये गये

चित्र
 पुलिस थाना दुधवाखारा चूरू परिसर मे पॉच पेड़ लगाये गये पुलिस थाना दुधवाखारा जिला चूरू के थानाधिकारी श्री रतनलाल उ.नि के निर्देषन मे पत्रकार जनतन्त्र के आवाज के विनोद षर्मा चौमू की प्रेरणा से थाना परिसर मे पर्यावरण संरक्षण के लिये पॉच पेड़ लगाये गये। इस क्रार्यक्रम मे एच एम थाना श्री प्रदीप कुमार हैड कानि 2121, श्रीमती पुनम मकानि 902, श्रीमती कौषल्या मकानि 1275, श्री राजेष कुमार कानि 435, श्री राजेष कुमार शर्मा कानि 1138 उपस्थित रहे जो इनकी देखभाल करेगे।

विशाल नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

चित्र
 जयपुर झोटवाड़ा की नव जागृति विद्या मंदिर स्कूल मैं दिनांक 28 नवंबर 2024 को सुबह 9:00 से लेकर दोपहर 2:00 तक निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है  जानकारी देते हुए नव जागृति मंच जयपुर मंजू शर्मा ने बताया कि शिविर दूरबीन द्वारा विदेशी लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा तथा 100 नेत्र आई हॉस्पिटल जयपुर मोती डूंगरी सर्कल के पास द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक को देखरेख में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा सिविल लगाया जा रहा है

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान का दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न*--

चित्र
 *अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान का दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न*--कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! रविवार को सांय खण्डेलवाल वैश्य महासभा भवन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह अन्नकूट कार्यक्रम, एक हजार समाज बंधुओ के प्रसादी ग्रहण करने के साथ सम्पन्न हुआ ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल सिंघल ने कहा कि सभी वैश्य बंधु अलग अलग घटकों में न मानकर एक रहे ओर सभी घटक आपस में एक रहकर बच्चों का सम्बन्ध करें । प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक दामोदर अग्रवाल ने बताया कि सभी समाज बंधु संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज की एक जूटता का परिचय दे,जिससे राजनीति में भी खोया वर्चस्व प्राप्त किया जा सके ।  प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता ने सभी प्रतिभान बच्चों एवं समाज समर्पित एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया ।  प्रदेश मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक पंकज गुप्ता ने कहा कि जब भी संस्था द्वारा आपको बुलाया जाए तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसी तरह उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । प्रवक्ता जिनेश‌ कुमार जै...