संदेश

अक्टूबर 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्मेक और गांजे के नशे में डूबे रही युवा पीड़ी, एनडीपीएस के मामलों में अपराधियों से तोल-मोल ----छीपाबडोद ओर उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अफीम से बनाए जाने वाले उत्पाद स्मेक के पीने से युवा पीड़ी बर्बादी के कगार पर

चित्र
 स्मेक और गांजे के नशे में डूबे रही युवा पीड़ी, एनडीपीएस के मामलों में  अपराधियों से तोल-मोल ----छीपाबडोद ओर उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अफीम से बनाए जाने वाले उत्पाद स्मेक के पीने से युवा पीड़ी बर्बादी के कगार पर पहुंच रही हे। जहां छबड़ा ---छीपाबडोद कस्बे में स्मेक की एक दो ग्राम पुड़िया पांच सों रूपये की आती हे उसे पाने की ललक में युवा नशेड़ी अपराध की किसी भी हद तक पहुंच जाते हे।इसी तरह गांजे का क्रेज भी युवाओं में बढ़ता जा रहा हे जो युवा पीड़ी के लिए ख़तरनाक साबित हो रहा हे।पिछले जमाने में अफीम के सेवन से शक्ति ओर योवन को बढ़ाने का साधन माना जाता था लेकिन अब उसके उत्पाद स्मेक के मंहगे नशे से गतिविधियों में बदलाव हो रहा हे।नकली स्मेक से अनेक युवा मोत के ग्रास बन चुके हे,उनके पूरे परिवार बर्बादी की कगार पर हें। लेकिन इतना सबकुछ खुले आम होने के बाद भी प्रशासन ओर पुलिस उक्त मामले में माकूल सार्थक कदम नही उठा रहे हे।तस्करों से अधिकारियों की तोल मोल के बोल मुलाकात भी क्षेत्र में समस्या समाधान में रोडा बन रही हे।कम भूमि जोत के कारण अन्य फसल से फायदा न होने से समाज की मुख्यधार...

अनुशासन की सीख देती है स्काउटिंग रवि बिजारणिया।

चित्र
 अनुशासन की सीख देती है स्काउटिंग रवि बिजारणिया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के आदेश अनुसार डीएलएड स्काउट व गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर के आज चतुर्थ दिवस पर ध्वजारोहण के अवसर पर श्री अर्जुन राम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक रवि बिजारणिया ने स्काउट को अनुशासन की पाठशाला बताया। ध्वजारोहण प्राचार्य वृतिका सिंह के द्वारा किया गया। सात दिवसीय प्रशिक्षण में श्री अर्जुन राम टीटी कॉलेज, आर्य टीटी कॉलेज दौलतपुरा , संबल कॉलेज आफ एजुकेशन शिवसिंहपुरा ,डायट सीकर के शिविरार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सचिव स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा किशनलाल सियाक ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण दल में महेंद्र कुमार पारीक अलिताब धोबी ,इरशाद, देवीलाल, रोशन लाल, केसर सिंह, नंदिरा परवीन, प्रेम पावड़िया ,कविता दानोदिया, सरोज लॉयल सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ध्वजारोहण के बाद प्राचार्य वर्तिका सिंह व रवि बिजारनिया के द्वारा स्काउट व गाइड के आवास व्यवस्था का अवलोकन किया गया जिसे देख करके अभिभूत हो गए। प्रशिक्षण में कंपास ,दिशा ज्ञान, प्राथमिक सहायता ,बालक का स्काउटिंग में प्रगतिशील...

भारत स्काउट्स जिला सीकर के स्काउटस ने दिल्ली में राजघाट पर गांधी जयंती पर कार्यक्रम में भाग लिया।

चित्र
 भारत स्काउट्स जिला सीकर के स्काउटस ने दिल्ली में राजघाट पर गांधी जयंती पर कार्यक्रम में भाग लिया।  भारत स्काउट गाइड नेशनल हेडक्वार्टर नई दिल्ली में आयोजित के तत्वावधान में महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती पर राजस्थान भारत स्काउट गाइड गाइड के आदेश से राजकीय डॉ बी आर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर सेकंड के स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर व 6 स्काउट ने भाग लिया । नेशनल हैडक्वाटर द्वारा राजघाट पर महात्मा गांधी जी की समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना व रैली का भीआयोजन किया गया ।कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीकर के स्काउट अनिल ने महात्मा गांधी की वेशभूषा में प्रतियोगिता में भाग लिया स्काउट हेमंत अलवरिया ने महात्मा गांधीजी के चरित्र चित्रण गांधी दर्शन पर चर्चा प्रतियोगिता में भाग लिया स्काउट सिद्धार्थ मीणा गौरव मीणा महात्मा गांधी जी का चित्र प्रतियोगिता में भाग लिया महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन... हेमंत अलवरिया गोलू मीणा, गोरव मीणा आदित्य वैष्णव ,अनिल, सिद्धार्थ मीणा ने प्रस्तुत किया। सीकर जिले का मान बढ़ाया। कार्यक्रम में भाग लेकर लौटने पर प्रियंका पारीक उप निदेशक सामाजिक...

पचलंगी में पहाड़ी पर श्री मातेश्वरी मंदिर के पास बनेगा भव्य वीर तेजाजी का मंदिर जगदंबा ग्रुप द्वारा लगाई जाएगी मंदिर के कार्य में नींव जगदंबा ग्रुप लगाएगा मंदिर निर्माण में 31 लाख रुपए की राशि...... लालचंद बड़सरा

चित्र
 पचलंगी में पहाड़ी पर श्री मातेश्वरी मंदिर के पास बनेगा भव्य वीर तेजाजी का मंदिर जगदंबा ग्रुप द्वारा लगाई जाएगी मंदिर के कार्य में नींव जगदंबा ग्रुप लगाएगा मंदिर निर्माण में 31 लाख रुपए की राशि...... लालचंद बड़सरा सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी l  उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में पहाड़ी पर स्थित श्री मातेश्वरी मंदिर के पास शीघ्र ही वीर तेजाजी महाराज का एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l समाजसेवी लालचंद बडसरा ने बताया कि जगदंबा ग्रुप द्वारा मंदिर के निर्माण कार्य में 31 लाख रुपए की लागत से कार्य करवाया जाएगा एवं नीव भी लगवाई जाएगी l वीर तेजाजी महाराज के मंदिर के लिए l समाजसेवी गजेंद्र सिंह शेखावत ( पचलंगी ) ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ी पर स्थित श्री मातेश्वरी मंदिर पर कलर के काम में लाखो रुपए की लागत से मंदिर के रंग रोगन करवाया गया है l मंदिर में रंग रोगन के लिए लगाई गई राशि जगदंबा ग्रुप के तत्वाधान में ही लगाई गई है lमंदिर निर्माण की राशि के लिए जगदंबा ग्रुप का कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने आभार व्यक्त किया l इस दौरान समाजसेवी लालचंद...

नितिन मुकेश नाईट 6 को निशुल्क पास से होगी एंट्री

चित्र
 नितिन मुकेश नाईट 6 को निशुल्क पास से होगी एंट्री उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। संगीत एवं कला के क्षेत्र में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘‘सृजन द स्पार्क’’ के उदयपुर चेप्टर द्वारा जिं़क सिटी में 6 अक्टूबर रविवार को 6.15 बजे सौ फीट सोभागपुरा रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में नितिन मुकेश की सुरमयी संगीत शाम का आयोजन किया जायेगा। संस्था के एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रख्यात गायक मुकेश के बेटे नितिन मुकेश देश और विदेश में कई म्यूजिकल शो में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। 10 वर्ष पूर्व स्थापित इस संस्था ने इस दौरान देश में 14 व विदेश में 4 चेप्टर खोल कर भारतीय संगीत को देश विदेश में पंहुचा कर समय-समय पर संगीत के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर चुके ख्यातनाम कलाकारों सहित स्थानीय कलाकारों को एक मंच देने का प्रयास किया है। संस्था के मुख्य संरक्षक आईपीएस (सेवानिवृत) प्रसन्न कुमार खमेसरा है। सृजन द स्पार्क संस्था के अध्यक्ष दिनेश कटारिया ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक एवं सृजन द स्पार्क के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थानी माटी से जुड़े रह कर देश-विदेश मंे ...

05 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली, छठ पूजा त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोडी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

चित्र
 *05 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*  रेलवे द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली, छठ पूजा त्यौहारो को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोडी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार  *1. 09655/09656, अजमेर-वलसाड- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 09655, अजमेर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.10.24 से 13.11.24 तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक बुधवार को 19.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को 11.30 बजे वलसाड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.10.24 से 14.11.24 तक (06 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 15.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.50 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, निम्बाहेडा, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा और सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  *2. 09657/09658, दौराई (अजमेर)-बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा* गाडी संख्या 09657, दौराई (अजमेर)-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.10....

बेटी को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक पर अश्लील वीडियो बनाने , ब्लैकमेल कर शादी तोड़वाने एवं धमकी देने के आरोप में केस दर्ज*

चित्र
 *बेटी को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक पर अश्लील वीडियो बनाने , ब्लैकमेल कर शादी तोड़वाने एवं धमकी देने के आरोप में केस दर्ज* सुभाष तिवारी लखनऊ *कौशाम्बी ।*  सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले महेंद्र कुमार पुत्र स्व श्याम लाल ने बुधवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी कोतवाली क्षेत्र के थूलगुला गांव के एक युवक से तय हुई थी । महेंद्र कुमार का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाला एक व्यक्ति उसकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था तभी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो व फोटो बना लिया और अश्लील वीडियो बेटी के ससुराल वालों को भेज दिया जिससे उसके बेटी की शादी टूट गई और स्वयं बेटी से शादी करने का दबाव बनाने लगा । शादी से इंकार करने पर आरोपी युवक ब्लैकमेल करते हुए दस लाख की मांग करने लगा और बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देने लगा । जिससे आजिज युवती के पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए सैनी पुलिस से दबंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । युवती के पिता की तहरीर पर सैनी पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही म...

*श्री अश्विनी वैष्णव ने नासिक में 40वें आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में भाग लिया और अनुकरणीय सेवा के लिए पुरस्कार विजेता आरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया*

चित्र
 *श्री अश्विनी वैष्णव ने नासिक में 40वें आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में भाग लिया और अनुकरणीय सेवा के लिए पुरस्कार विजेता आरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया* *केंद्रीय मंत्री ने महिला कर्मियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों के उन्नयन के लिए ₹35 करोड़ अनुदान की घोषणा की* केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज नासिक स्थित आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 40वें स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने 33 आरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया, जिन्हें 2023 और 2024 के दौरान यात्रियों की जान बचाने में उनके साहसी प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित पुलिस पदक और जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया था। ये पुरस्कार देश के रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा में आरपीएफ की अनुकरणीय सेवा को दर्शाते हैं और बल के अन्य सदस्यों को नए जोश के साथ अपने समर्पित प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करेंगे। मंत्री ने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने में आधुन...

प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ दिवेर विजय दिवस महोत्सव 7 को, संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार आएंगे -भाषण प्रतियोगिता का फाइनल भी होगा 7 को, राज्य भर से आएंगे संभागीय विजेता प्रतिभागी

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’  दिवेर विजय दिवस महोत्सव 7 को, संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार आएंगे -भाषण प्रतियोगिता का फाइनल भी होगा 7 को, राज्य भर से आएंगे संभागीय विजेता प्रतिभागी    उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मेवाड़ के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में निर्णायक युद्ध माने जाने दिवेर युद्ध के महत्व को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से प्रताप गौरव केंद्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के तत्वावधान में इस वर्ष दिवेर विजय महोत्सव वृहद स्तर पर मनाया जा रहा है। इसका मुख्य समारोह 7 अक्टूबर शाम 5.30 बजे होगा। इसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार होंगे। साथ ही, बड़ी सादड़ी गोपाल आश्रम के पीठाधीश सुदर्शनाचार्य महाराज का सान्निध्य व आशीर्वचन भी प्राप्त होगा।  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. बीपी शर्मा ने बताया कि दिवेर युद्ध एक युगान्तरकारी परिवर्तन लाने वाला युद्ध था जिसमें विजय प्राप्त करने के पश्चात अगले दो-तीन वर्षों में मेवाड़ में सभी मुगल थाने समाप्त हो गए। अगले दो दशक से अधिक वर्षों तक समूचे मेवाड़ में शांति रही। मेवाड़ के स्...

जब हम शांत होते हैं, तभी दूसरों के प्रति सहानुभूति और प्रेम का भाव रख सकते हैं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु - राष्ट्रपति ने किया वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ, राजस्थान के राज्यपाल भी रहे मौजूद

चित्र
जब हम शांत होते हैं, तभी दूसरों के प्रति सहानुभूति और प्रेम का भाव रख सकते हैं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु - राष्ट्रपति ने किया वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ, राजस्थान के राज्यपाल भी रहे मौजूद - राष्ट्रपति ने अपने भाषण में विश्व शांति, अध्यात्म, ग्लोबल वार्मिंग, स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन और पर्यावरण पर की बात - मुर्मु ने देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का किया आहृान आबू रोड, राजस्थान। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन में शुक्रवार सुबह 9.30 बजे वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान मुर्मु ने अपने भाषण में विश्व शांति, अध्यात्म, ग्लोबल वार्मिंग पर बात करते हुए केंद्र सरकार की योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत योजना की सराहना भी की। इसके पूर्व सुबह मान सरोवर परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर 140 करोड़ देशवासियों से पौधारोपण का आहृान किया। डायमंड हॉल में आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ ए‌वं स्वस्थ समाज विषय पर आयोजित सम्मेलन में संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि आज विश्व के अनेकों हि...

जयपुर ढेहर का बालाजीअगवाल समाज की 5148 यात्रा निकाली

चित्र
 जयपुर ढेहर  का बालाजीअगवाल  समाज की 5148  यात्रा निकाली जयपुर डेहर का बालाजी आगरावाल समाज के अध्यक्ष दिनेश मितटल के नेतृत्व में आगरावाल समाज की महाराजा आगरासेन की शोभा यात्रा 5148 डेहर के बालाजी श्री रवाना होकर मूलीपुरा सरकारी स्कूल मैं एक आयोजन तथा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख अतिथि राजस्थान सरकर की अप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने  कहा की समाज का हर कार्य को प्राथमिकता से देखूंगी, आगरावाल समाज डहर का बालाजी कार्य कर्णी ने दिनेश मितटल अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया

जयपुर हाथोज स्थित राधा मोहन हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजेश शर्मा तथा डॉक्टर संदीप चौधरी द्वारा जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र व चैनल में प्रकाशित खबर पर संपादक गोपाल गुप्ता को झूठा केस व देख लेने की धमकी

चित्र
 जयपुर हाथोज स्थित राधा मोहन हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजेश शर्मा तथा डॉक्टर संदीप चौधरी द्वारा जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र व चैनल में प्रकाशित खबर पर  संपादक गोपाल गुप्ता को झूठा केस व देख लेने की धमकी दी गई है तथा इसी तरह परिवादी हेमलता को भी झूठे केस में फंसा कर रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दी गई है अगर समाचार प्रकाशित से इतना भूख लगे की परिवादी व पत्रकार को धमकी दे दी गई, अगर अस्पताल संचालक खुद को बढ़िया साबित करने के लिए क्या-क्या हटकांडे आप ना रहे हैं लेकिन परिवादी डॉक्टर हेमलता का हिसाब पेमेंट सैलरी का अभी तक करने को इरादा नहीं है