स्मेक और गांजे के नशे में डूबे रही युवा पीड़ी, एनडीपीएस के मामलों में अपराधियों से तोल-मोल ----छीपाबडोद ओर उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अफीम से बनाए जाने वाले उत्पाद स्मेक के पीने से युवा पीड़ी बर्बादी के कगार पर

स्मेक और गांजे के नशे में डूबे रही युवा पीड़ी, एनडीपीएस के मामलों में अपराधियों से तोल-मोल ----छीपाबडोद ओर उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अफीम से बनाए जाने वाले उत्पाद स्मेक के पीने से युवा पीड़ी बर्बादी के कगार पर पहुंच रही हे। जहां छबड़ा ---छीपाबडोद कस्बे में स्मेक की एक दो ग्राम पुड़िया पांच सों रूपये की आती हे उसे पाने की ललक में युवा नशेड़ी अपराध की किसी भी हद तक पहुंच जाते हे।इसी तरह गांजे का क्रेज भी युवाओं में बढ़ता जा रहा हे जो युवा पीड़ी के लिए ख़तरनाक साबित हो रहा हे।पिछले जमाने में अफीम के सेवन से शक्ति ओर योवन को बढ़ाने का साधन माना जाता था लेकिन अब उसके उत्पाद स्मेक के मंहगे नशे से गतिविधियों में बदलाव हो रहा हे।नकली स्मेक से अनेक युवा मोत के ग्रास बन चुके हे,उनके पूरे परिवार बर्बादी की कगार पर हें। लेकिन इतना सबकुछ खुले आम होने के बाद भी प्रशासन ओर पुलिस उक्त मामले में माकूल सार्थक कदम नही उठा रहे हे।तस्करों से अधिकारियों की तोल मोल के बोल मुलाकात भी क्षेत्र में समस्या समाधान में रोडा बन रही हे।कम भूमि जोत के कारण अन्य फसल से फायदा न होने से समाज की मुख्यधार...