संदेश

फ़रवरी 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एमएलसी अक्षय प्रताप पर राजा भैया की पत्नी ने दर्ज कराया साजिश और धोखाधड़ी का केस।

चित्र
  प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ  राजा भैया और अक्षय प्रताप के रिश्तों में खटास! एमएलसी अक्षय प्रताप पर राजा भैया की पत्नी ने दर्ज कराया साजिश और धोखाधड़ी का केस। प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी समेत पांच पर धोखाधड़ी और साजिश का केस। कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने दर्ज कराया केस। नई दिल्ली के ईओडब्लू थाने में दर्ज हुआ केस। सूबे के पूर्व मंत्री व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेहद करीबी और रिश्तेदार हैं अक्षय प्रताप सिंह। राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह के एफआईआर दर्ज कराने के बाद गर्म हुआ सियासी माहौल! प्रतापगढ़ से राजधानी तक अक्षय प्रताप पर दर्ज केस के निकाले जा रहे सियासी मायने!

आज जल के लिए जतन नहीं किए तो संकट में होगा कल: डॉ. श्रवण बराला

चित्र
आज जल के लिए जतन नहीं किए तो संकट में होगा कल: डॉ. श्रवण बराला गुड़लिया पंचायत के रात्रि ग्राम चौपाल में भाजपा नेता ने ग्रामीणों को किया आगाह चौमूं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्रवण बराला ने कहा कि आज क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या जल की है। भूजल रीतता जा रहा है। यहां तक कि हमें पीने के लिए भी स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में समय रहते हमने जल के लिए जतन नहीं किए तो हमारा कल संकट में आ जाएगा, जिसके लिए आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी। डॉ. बराला ग्राम पंचायत गुड़लिया में ग्राम चौपाल में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। गौरतलब है कि डॉ. बराला ग्राम चौपाल के जरिए जल के लिए नदी से नदी जोड़ने एवं पेयजल के लिए बीसलपुर का पानी लाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं।  यहां डॉ. बराला ने कहा कि कभी सब्जियों और बेर के लिए प्रसिद्ध रहे चौमूं क्षेत्र में लोग भयंकर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पानी की कमी के चलते खेती-किसानी खत्म होती जा रही है, जिससे काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो रहे हैं। खाली पड़े खेत रेगिस्तान में तब्दील हो रहे हैं। विध...

प्राचीन प्रकल्प को रख रहे हैं जीवित*

चित्र
 *प्राचीन प्रकल्प को रख रहे हैं जीवित*  *ऋषिकुल के संपोषक प्रेरक वयक्तित्व स्व. लच्छीराम जी चूड़ीवाला की समाधी स्थल पर किया गर्म वस्त्र एवं अन्न वितरण*  लक्ष्मणगढ़। नगर के ऐतिहासिक *रामलीला मैदान* के उत्तर में स्थित दानवीर सेठ *स्व श्री लच्छीराम जी चूड़ीवाला के समाधी स्थल पर* श्री ऋषिकुल विद्यापीठ के तत्वावधान में जरूरतमंद लोगों को अन्न एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। समाधी के जीर्णोद्धार एवं विकोसोन्मुखी कार्यों के तहत विद्यापीठ मे इस अभिनव कार्य पिछले साल से किया जा रहा है *कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि जीवन सफल के साथ साथ संतोषजनक भी होना चाहिए और संतोषी जीवन और दानवीरता के पर्याय सेठ जी की समाधी पर यह कार्य प्रत्येक माह की अमावस्या तिथि को किया जाता है*। शारीरिक शिक्षक बनवारीलाल मील *ने बताया कि स्व. लच्छीराम जी को इन्होंने देखा तो नहीं है लेकिन सुनते आए हैं कि परिवार समाज को देखने का इनका निस्वार्थ नजरिया होता था। इस दायित्व को हमें साहस के साथ निभाना होगा* ताकि समाज के हर घटक को सही धारा में जोड़ने की कल्पना साकार हो। *संस्था के राजेन्द्र शर्मा ने ...

सफल ऑपरेशन किया

चित्र
 सफल ऑपरेशन किया चोमू स्थित छोटी बाई मेमोरियल चिकित्सालय में राकेश का दुर्घटना मैं आए फ्रैक्चर का हस्ती रोग विशेषज्ञ अजीत बागरा ने सफल ऑपरेशन किया मरीज ने बताया कि अब मुझे आराम है इस दौरान पूनम राठौर राठौर नर्सिंग ऑफिसर रीना सैनी नरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे

नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 56 में नई सड़कों का शुभारंभ किया गया, वही बन चुकी रोडो का शिलान्यास किया गया

चित्र
नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 56 में नई सड़कों का शुभारंभ किया गया, वही बन चुकी रोडो का शिलान्यास किया गया*।   *डॉ.सौम्या गुर्जर  महापौर,  पुनीत कर्णावट  उपमहापौर व राधेश्याम बोहरा के कर कमलों से गिरधारीपुरा  की पावन धरा पर उद्घाटन  किया ,  रतन सिंह निर्वाण पूर्व मंडल अध्यक्ष , निशांत सुरोलिया पार्षद , इंद्रप्रकाश धाभाई  पार्षद, मदन लाल  शर्मा पार्षद, सुरेश पार्षद , राजू जी पथरिया,  व मंचासीन सभी का राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक नक्षत्र रोली मोली लगाकर के माला पहनाकर साफा बंधवा कर उमंग उल्लास के साथ स्वागत सत्कार किया गया*  *इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोहर अग्रवाल,, विनोद तंवर , आदि ने  महापौर को माला पहनाकर साफा बंधवा कर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया।*  *स्थानीय पार्षद राधेश्याम बोहरा वार्ड 56 ने बताया वार्ड वासी पूरे जोश उल्लास और उमंग के साथ डॉ सौम्या गुर्जर जिंदाबाद पुनीत कर्णावट जिंदाबाद के नारों के साथ  वार्ड 56 की समस्या में सुलभ शौचालय ,पेस वायर, नई रोड लाइटें , पार्षद कार्यालय , वार्ड में मे...

दिशा आंब्रे को मिस इंडिया बनने पर डॉ प्रवेश दुबे ने बधाई दी , झारखण्ड से और लिड रोल में काम करने के लिए मोका दी जायेगा हिंदी फिल्म में*

चित्र
 *दिशा आंब्रे को मिस इंडिया बनने पर डॉ प्रवेश दुबे ने बधाई दी , झारखण्ड से और लिड रोल में काम करने के लिए मोका दी जायेगा हिंदी फिल्म में* अनमोल मुस्कान फिल्म एंटरटेनमेंट पलामू झारखण्ड परिवार व डॉ प्रवेश कुमार दुबे एक्टर, निर्देशक व प्रोडूसर की ओर से पुणे महाराष्ट्र के रहने वाली दिशा आंब्रे को मिस इंडिया बनने पर हार्दिक बधाई व ढेरो शुभकामनाए दिये है व भगवान से उन्हे उनकी कामयाबी के लिए प्रार्थना किये अपना नित्य नई उचाईयो को छुवें अपना अपना कदम बढ़ाते रहे का आशीर्वाद दिये। जैसा की जानकारी प्राप्त है मिस दिशा को एक्टिंग की दुनिया भी बहुत पसंद है , एक्टिंग की दुनिया मे मै उनका स्वागत करता हुँ साथ ही, नित्य नई उचाईयो को प्राप्त करती रहे इसके लिए अपने अनमोल मुस्कान फिल्म परिवार की ओर से बधाई देते है ।। साथ ही एक्टिंग की दुनिया मे मै स्वागत करता हूँ व आगे जल्द उनसे बातचीत के बाद् फिल्म व एल्बम मे कार्य के लिए प्रोत्साहित करता हुँ ।। दोनो का विचार होने पर नेक्स्ट प्रोजेक्ट मे साथ मे कार्य करने का भरोसा देता हुँ