लॉयन्स क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वाराईश्वरीय प्रार्थना व मानवता की सेवा के संकल्प के साथ नए सत्र का आगाज गौ सेवा की गई एवं चिकित्सकों व चार्टर्ड एकांउंटेंटसका किया गया सम्मान”*

*लॉयन्स क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वाराईश्वरीय प्रार्थना व मानवता की सेवा के संकल्प के साथ नए सत्र का आगाज गौ सेवा की गई एवं चिकित्सकों व चार्टर्ड एकांउंटेंटसका किया गया सम्मान”* 1 जुलाई 2024 जयपुर | विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लबइंटरनेशनल प्रान्त 3233-ई-1 रीजन-5 के लॉयन्स क्लब जयपुर चार्टर्ड एकांउंटेंटस द्वाराईश्वरीय प्रार्थना व मानवता की सेवा के संकल्प के साथ नये सत्र का आगाज किया गया।लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की 2024-2025 की नवीन कार्यकारिणी केअध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन, सेक्रेटरीसीए रजत चेतानी एवं कोषाध्यक्ष सीए विनय कुमार जिंदल द्वारा संस्था के अन्यसदस्यों के साथ अपने कार्यकाल का सीए दिवस के दिनशुभारंभ श्री मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन के साथ किया गया । क्लब के सेक्रेटरीसीए रजत चेतानी ने बताया कि क्लब द्वारा दुर्गापुरा गोशाला में गायों को चारा खिलाके गो सेवा करके पुण्य अर्जित किया एवं सेवा कार्यो के साथ वर्ष की शुरुआत की गई |जिसमें जयपुर शहर के गणमान्य लोगो ने भी उपस्थित होकर क्लब की नईकार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी ।क्लब के प्रेसिडेंट स...