संदेश

जुलाई 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लॉयन्स क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वाराईश्वरीय प्रार्थना व मानवता की सेवा के संकल्प के साथ नए सत्र का आगाज गौ सेवा की गई एवं चिकित्सकों व चार्टर्ड एकांउंटेंटसका किया गया सम्मान”*

चित्र
*लॉयन्स क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वाराईश्वरीय प्रार्थना व मानवता की सेवा के संकल्प के साथ नए सत्र का आगाज गौ सेवा की गई एवं चिकित्सकों व चार्टर्ड एकांउंटेंटसका किया गया सम्मान”*  1 जुलाई 2024 जयपुर | विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लबइंटरनेशनल प्रान्त 3233-ई-1 रीजन-5 के लॉयन्स क्लब जयपुर चार्टर्ड एकांउंटेंटस द्वाराईश्वरीय प्रार्थना व मानवता की सेवा के संकल्प के साथ नये सत्र का आगाज किया गया।लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की 2024-2025 की नवीन कार्यकारिणी केअध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन, सेक्रेटरीसीए रजत चेतानी एवं कोषाध्यक्ष सीए विनय कुमार जिंदल द्वारा संस्था के अन्यसदस्यों के साथ अपने कार्यकाल  का सीए दिवस के दिनशुभारंभ श्री मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन के साथ किया गया । क्लब के सेक्रेटरीसीए रजत चेतानी ने बताया कि क्लब द्वारा दुर्गापुरा गोशाला में गायों को चारा खिलाके गो सेवा करके पुण्य अर्जित किया एवं सेवा कार्यो के साथ वर्ष की शुरुआत की गई |जिसमें जयपुर शहर के गणमान्य लोगो ने भी उपस्थित होकर क्लब की नईकार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी ।क्लब के प्रेसिडेंट स...

निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन*

चित्र
 *निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन*  विराज फाउंडेशन के तत्वाधान में हर महीने होने वाले निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आज जागृति प्रांगण, निवारू रोड पर आयोजन किया गया व आज ही डॉक्टर्स दिवस एवम् सीए दिवस के मौके डॉ. दीपांजलि गर्ग, डॉ. शाहनवाज और सीए कृष्णा भारद्वाज को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिविर में 80 लोगो को विभिन्न प्रकार की जांचें निशुल्क उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर विराज फाउंडेशन की सांस्कृतिक मंत्री नमिता अग्रवाल के जन्म दिवस पर श्रीमती मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड) ने उनका भी माला पहनाकर स्वागत किया और केक कटवाया व मिठाईयां बांटी। इस शिविर में विराज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश शर्मा,राजेंद्र शर्मा,भरत शर्मा,भव्या शर्मा,प्रियंका शर्मा,डॉ.सुरभि सिंह,पूर्वी साईवाल,गीत आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इस चिकित्सा जांच शिविर में डॉ. सुनील ढंण्ड व ढण्ड डायबिटीज एसोसिशन का विशेष सहयोग रहा।

कोठारी अध्यक्ष, खमेसरा सचिव मनोनीत - विजय जैन परिषद की कार्यकारिणी का गठन

चित्र
 कोठारी अध्यक्ष, खमेसरा सचिव मनोनीत - विजय जैन परिषद की कार्यकारिणी का गठन उदयपुर, 1 जुलाई। सामाजिक संस्था विजय जैन परिषद की साधारण सभा प्रसादम पैराडाइज में आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2024-26 के लिए  नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अशोक कोठारी को अध्यक्ष, विनोद खमेसरा को सचिव व चेतन संचेती को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। निवर्तमान अध्यक्ष विजय सिंह सेठिया व निवर्तमान सचिव गजेन्द्र सिंह सामर ने नव मनोनीत अध्यक्ष व सचिव का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। अशोक कोठारी ने परिषद के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी आगामी 15 जुलाई से आचार्य प्रवर 1008 विजयराज महाराज के नवकार भवन केशव नगर में आत्मोदय वर्षावास में सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प सभी सदस्यों ने लिया और चातुर्मास को भव्यतम बनाने का निर्णय लिया । इस अवसर पर परामर्शक नरेंद्र हिंगड़, अजीत गलूण्डिया, ललित वर्डिया, ललित बंब अशीक लोढ़ा आदि मौजूद रहे।

पंडित भरत व्यास की पुण्यतिथि पर भावांजलि एवं स्वरांजलि कार्यक्रम 4 जुलाई गुरुवार को टाउनहाल में*

चित्र
*हिंदी-राजस्थानी सिनेमा के प्रसिद्ध दो भाइयों को नमन कार्यक्रम* *पंडित भरत व्यास की पुण्यतिथि पर भावांजलि एवं स्वरांजलि कार्यक्रम 4 जुलाई गुरुवार को टाउनहाल में* बीकानेर 1 जुलाई। सुप्रसिद्ध गीतकार पंडित भरत व्यास की पुण्यतिथि और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री बी. एम. व्यास की पावन स्मृति में दिनांक 4 जुलाई गुरुवार 2024 को टाउनहाल में भावांजलि और स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे किया जा रहा है। स्वर श्रृंगार कला केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक जवाहर जोशी एवं ज्योति वधवा रंजना ने बताया कि कार्यक्रम में पंडित भरत व्यास द्वारा रचित और श्री बी. एम. व्यास द्वारा अभिनीत फिल्मों के गीतों की प्रस्तुति के साथ ही, डॉक्टर अशफाक कादरी, राजाराम स्वर्णकार, राजेंद्र जोशी, डॉक्टर रेणुका व्यास नीलम एवं डॉक्टर एस.एन. हर्ष जैसे प्रबुद्ध विद्वान दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व-कृतित्व और भारतीय सिनेमा में दोनों के योगदान पर विशेष आमंत्रित वक्ता के रूप में अपने विचार प्रकट करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर डॉक्टर अजय जोशी एवं यामिनी जोशी ने बताया कि इस आयोजन में गायकों और वक्ताओं का सम्मान...

डॉक्टर्स डे पर सुक्ष्म पुस्तिका का विमोचन

चित्र
 डॉक्टर्स डे पर सुक्ष्म पुस्तिका का विमोचन उदयपुर – श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर सुक्ष्म पुस्तिका निर्माता कलाकार चंद्रप्रकाश चितौड़ा द्धारा निर्मित सुक्ष्म पुस्तिका का विमोचन सोमवार 1 जुलाई 24 को डॉक्टर्स डे अवसर पर डॉक्टर ओपी महात्मा द्वारा सरल ब्लड बैंक सभागार कक्ष मे किया गया। इस अवसर पर विधि सोनी, कमल सुहालका, युधिष्ठिर सिंह चौहान, विक्रांत सिंह पंवार, दिव्यम आदि उपस्थित थे। सभी ने डॉ ओपी महात्मा को पगड़ी उपर्णा पहनाकर भव्य स्वागत किया डॉ महात्मा ने डॉक्टर्स डे के महत्व पर विचार अभिव्यक्त किए। अंत में धन्यवाद फैडरेशन ऑफ एनजीओ के महामंत्री एवं श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने दिया।

कैलाश चंद्र दीक्षित पुत्र स्व.श्री मांगीलाल दीक्षित ने अपना 70वां जन्मदिवस पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया

चित्र
 कैलाश चंद्र दीक्षित पुत्र स्व.श्री मांगीलाल दीक्षित ने अपना 70वां जन्मदिवस पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया जिसमे कैलाश चंद्र दीक्षित ने पॉच पेड़ लगाए उन पेड़ो की देखभाल उनकी पत्नी सरिता शर्मा और उनका पुत्र उपेंद्र दीक्षित रखेंगे 🌲🌲🌳🌴

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए  (पचलंगी) जिला- नीमकाथाना रवि कुड़ी  S/o-श्री हीरालाल जी  भावी सरपंच प्रत्याशी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए  और उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी मनीष नेहरा झड़ाया   (छात्र नेता - SNKP college neemkathana ) और हमारी टीम ने ली है

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन

चित्र
 राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन उदयपुर। महालनोबिस जयंती पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणित और सांख्यिकी विभाग में पोस्टर और वाद-विवाद प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। उदयपुर के मुख्य योजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने सांख्यिकी के महत्व तथा समाज-आर्थिक विकास और नीति निर्माण में इसका योगदान प्रशंसित किया। विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल त्यागी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए संबोधन दिया।  29 जून को महान वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस  की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए, इस दिन को राष्ट्रीय सांख्यिकी  दिवस घोषित किया गया था | सांख्यिकी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के विकास के लिए सामाजिक-आर्थिक योजना और नीति निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका और महत्व पर विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच जन जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर डॉ.सुशील कुमार गांधी, डॉ. अनिता मेहता, डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ. धीरेंद्र छाजेड़, डॉ. महेश पूरी गोस्वामी, डॉ. कीर्ति खुरदिया और भरत य...

उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2023-24 में 29.10 मिलियन टन माल लदान किया* *यात्री ट्रेनों में इस वर्ष अब तक 93.07% समयपालन को प्राप्त कर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर अग्रणी जोन में सम्मिलित*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2023-24 में 29.10 मिलियन टन माल लदान किया* *यात्री ट्रेनों में इस वर्ष अब तक 93.07% समयपालन को प्राप्त कर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर अग्रणी जोन में सम्मिलित* जयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। माल लदान में किये गये अभिनव प्रयासों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2023-24 में 29.10 मिलियन टन माल लदान किया है। उत्तर पश्चिम रेल यात्रियों को समयबद्ध और संरक्षित यात्रा करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 के मई माह तक मेल/एक्सप्रेस गाडियों के सचालन में 93.07 प्रतिशत समयपालन को प्राप्त किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे का यह प्रदर्शन सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में इस वर्ष दूसरे स्थान पर है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा निर्देशों के फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्री ट्रेनों के संचालन एवं समयपालन पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में मई माह तक 93.07 प्रतिशत समयपालन को प्राप्त किया है। ...