संदेश

दिसंबर 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत बोध एवं संवैधानिक नैतिकता पर संगोष्ठी का आयोजन संविधान का सही मतलब जन आंदोलन में भी आम जनता का ध्यान रखना; मिश्रा

चित्र
 भारत बोध एवं संवैधानिक नैतिकता पर संगोष्ठी का आयोजन संविधान का सही मतलब जन आंदोलन में भी आम जनता का ध्यान रखना; मिश्रा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवास 2 दिसंबर। उदयपुर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को संविधान में दिए गए अधिकारों व कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन करना चाहिए और आम जनता को भी इसकी पालना करवानी चाहिए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई द्वारा शनिवार को संविधान दिवस एवं अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष में भारत बोध और संवैधानिक नैतिकता विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कहा कि संविधान में सभी नागरिकों को विभिन्न अनुच्छेदों के तहत विभिन्न अधिकार दिए गए हैं जिसमें मूलतः किसी भी जन आंदोलन के दौरान आम जन को असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है संविधान जनमानस को सुख सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया है ना कि उनके लिए किसी प्रकार की दुविधा को उत्पन्न करने के लिए बनाया गया है। न्यायाधीश मिश्रा ने संविधान के विभिन्न पहलुओं पर अधिव...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सथेरन में आज पुस्तकालय दिवस मनाया गया।

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सथेरन में आज पुस्तकालय दिवस मनाया गया।  शाला के संस्था प्रधान श्री अशोक बंजारा व पुस्तकालय अध्यक्ष श्री मदनलाल बिश्नोई ने पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला । शाला के 300 विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरण की अध्यापिका श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई श्रीमती सुमन बिश्नोई श्री जितेंद्र जांगू श्री किसनाराम चौधरी, ओम प्रकाश चौहान नौरत्न मल सोनी बनाराम डूडी पूरबाराम पटीर बाबुलाल तथा गंगाराम मेहरा आदि आदि सभी स्टाफ के सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ऑटो रिक्शा चालक मृतक काशी नाथ मिश्र की पत्नी को ब्रह्मदेव जागरण मंच ने एक लाख पैंतीस हजार रूपए का चेक सौंपा

चित्र
ऑटो रिक्शा चालक मृतक काशी नाथ मिश्र की पत्नी को ब्रह्मदेव जागरण मंच ने एक लाख पैंतीस हजार रूपए का चेक सौंपा  सुभाष तिवारी लखनऊ बेलखरनाथ धाम । आज दिनांक 2 दिसम्बर 2023 ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों ने उड़ाईयाडीह बाजार मे दिन दहाड़े 22 नवंबर को हुई गरीब आटो रिक्शा चालक ब्राह्मण काशी प्रसाद मिश्रा की हत्या और उसकी 9 दिसम्बर को पुत्री की शादी के दृष्टिगत रखते हुए ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मृतक की पत्नी श्रीमती प्रमिला मिश्रा को एक लाख पैंतीस हजार का चेक ब्रह्मदेव जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र नारायण तिवारी एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवांग पाण्डेय और जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश दूबे एवं प्रयागराज के कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने सौंप कर ढाढ़स बधाया और कहा कि कभी भी इस परिवार को कोई जरुरत होगी तो ब्रह्मदेव जागरण मंच आप के साथ खड़ा मिलेगा l मृतक की पत्नी श्रीमती प्रमिला ने ब्रह्मदेव जागरण मंच का आभार व्यक्त करते हुये और न्याय दिलाने की मांग किया l इस अवसर पर ब्रह्मदेव जागरण मंच नगर उपाध्यक्ष रमापति मिश्रा युवजन मंडल अध्यक्ष उच्च न्यायालय अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला ब्रह...

सांस्कृतिक मेलों से विधार्थियों का बढ़ता है मनोबल - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 सांस्कृतिक मेलों से विधार्थियों का बढ़ता है मनोबल - प्रो. सारंगदेवोत विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 02 दिसम्बर । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विधार्थियों की ओर से शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित संस्कृति मेला 2023 का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग, डाॅ. बलिदान जैन, डाॅ. रचना राठौड़, डाॅ. सुनिता मुर्डिया, डाॅ. अमी राठौड़ ने फीता काट कर किया। मेले में महाविद्यालय के छात्राध्यापकों ने विभिन्न परिषद्ो के माध्यम से मेले में चाट, पानी पुरी, बेकरी आईटम, चाय, गर्म पकोड़ी, पीजा के साथ पारम्परिक राबड़ी, दाल-बाटी व ढोकले के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं की भी स्टाॅल लगाई जिसका अतिथियों के साथ विधार्थी, आमजन व अभिभावकों ने जमकर लुफ् उठाया।  इस अवसर पर कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विधार्थियों को मनोबल मिलने के साथ अपनी प्रतिभा को आमजन के समक्ष प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। उन्होंने विधार्थियों का आव्हान किया कि वे महाविद्यालय द्वारा आयोजिक की जान...

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बलदेव नगर माता का थान जोधपुर में पुस्तकालय दिवस कार्यक्रम मनाया गया

चित्र
 राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बलदेव नगर माता का थान जोधपुर में पुस्तकालय दिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसमें संस्था प्रधान श्रीमती हेमा शर्मा ने सभी बच्चों को पुस्तक हमारा साथी है पुस्तकों का महत्व बताया गया हमारी निधि है पुस्तक साहित्य जीवन का सृजन करता है धर्म ग्रंथ से हमारी संस्कृति अक्षरों है कार्यक्रम में संस्कृत भारती के प्रांत संपर्क प्रमुख महेश दाधीच का उद्बोधन हुआ जिसमें संस्कृत साहित्य जिसका महत्व वेदों से लेकर आधुनिक साहित्य तक जो हमारा साहित्य भंडार है जिसके मेहता संपूर्ण जगत में देखी जाती है संस्कृति को बचाने के लिए संस्कृत साहित्य की जरूरत है संस्कृत साहित्य बचेगा तो हमारी संस्कृति बचेगी कार्यक्रम का संचालन दारा सिंह ने किया कार्यक्रम में मंजुल कुमारी मोनिका चौधरी विश्वजीत सिंह गहलोत राजेंद्र शर्मा घनश्याम प्रसाद चौहान महावीर प्रसाद ओम प्रजापत मोनिका चौधरी दयाराम चौधरी उपस्थित थे

संस्कृत भारती जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित सरल संस्कृत परीक्षा का आयोजन किया

चित्र
 संस्कृत भारती जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित सरल संस्कृत परीक्षा का आयोजन किया गया जोधपुर प्रांत के 284 विद्यालय में सरल संस्कृत परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 6982 सरला के विद्यार्थी बैठे 8284 सुगमा के विद्यार्थी बैठे परीक्षा का आयोजन परीक्षा प्रभारी ताराचंद रे पासवान श्रवण बिश्नोई लीलाधर शर्मा तक सिंह राजपुरोहित अमर सिंह राठौड़ दिनेश बोर्ड तनु सिंह विक्रम शर्मा पाली लीलाधर कुमावत जैसलमेर अमर सिंह तोमर पोकरण परीक्षा प्रभारी के नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया

विद्यालय में आयोजित किया गया पुस्तकालय दिवस।

चित्र
 विद्यालय में आयोजित किया गया पुस्तकालय दिवस। आज रा ऊ मा वि पापड़ा  नीम का थाना में श्री मन प्रधानाचार्य महोदय की अध्यक्षता में पुस्तकालय दिवस समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष महोदय ने सभी स्टॉफ साथियों और विद्यार्थियों को पुस्तकालय के महत्त्व की जानकारी देकर प्रोत्साहित किया। प्रभारी श्री पंकज कुमार मीणा ने सभी छात्रों को बुक्स का वितरण किया और पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्टॉफ साथियों में सुमेर सिंह,मुकेश कुमार, पप्पू मल जांगिड़, विद्याधर सिंह, देश राज पीटीआई, राजेश कुमार आदि ने संबोधित किया। इसी अवसर पर विद्यालय में स्टॉफ साथियों और विद्यार्थियों के बीच बॉलीबॉल मैच का आयोजन भी किया गया।

सामान्य चिकित्सालय बूंदी के ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर को राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया*

चित्र
 *सामान्य चिकित्सालय बूंदी के ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर को राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया* =========================== राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब राज्य के भठिण्डा में हेल्प फोर नीडी फाउण्डेशन द्वारा दो दिसंबर को रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी संस्थापक ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर को सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने पर नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रामलक्ष्मण मीणा को निःशुल्क सामाजिक सेवाये देने पर दिया गया। रामलक्ष्मण मीणा वर्तमान में सामान्य चिकित्सालय बूंदी में कार्यरत हैं जोकि अपनी ड्यूटी के अलावा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा वितरण और पौधारोपण कार्य,जरुरतमंद लोगों की मदद, विधार्थियों की मदद,अनाथ व बेसहारा बच्चों की मदद, रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान, पक्षियों के लिए परिन्दा बांधना जैसी अनेक सामाजिक सेवाओं में भागीदारी निभा रहे हैं। इस सम्मानित समारोह में रक्तवीरों ने रक्तदान किया और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नाट्य कला द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी ताकि स्व...

सिहोट बड़ी में लाइब्रेरी दिवस मनाया*

चित्र
 *सिहोट बड़ी में लाइब्रेरी दिवस मनाया* माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बिकानेर के आदेशानुसार राउमावि सिहोट बड़ी में प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना ने लाइब्रेरी दिवस के मौके पर अनेक गतिविधियों सहित एक कार्यशाला का आयोजन करवाया कार्यशाला में वाइस प्रिंसिपल कपिल जोशी ने लाइब्रेरी में पुस्तको के महत्व व उपयोगिता को विस्तार से बताते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों को पुस्तकालय का भरपूर उपयोग करने की सलाह दी तथा पुस्तकालय प्रभारी सोहनी कुमारी ने विद्यार्थियों को पुस्तकों के रख-रखाव से सम्बंधित समस्त गतिविधियों से रूबरू करवाते हुए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढ़ने के लिए जारी की गई।

पचलंगी के स्थानीय विद्यालय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में विभागीय निर्देशानुसार पुस्तकालय दिवस मनाया गया

चित्र
आज पचलंगी के स्थानीय विद्यालय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में विभागीय निर्देशानुसार पुस्तकालय दिवस मनाया गया । विद्यालय के पुस्तकालय प्रभारी विरेन्द्र कुमार कुडी ने बताया कि विद्यालय के समस्त छात्रों एवं स्टाफ ने मिलकर कार्यक्रम को मनाया एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा लक्ष्मी, धर्मेंद्र, प्रताप, आलिया, प्रियंका, काव्य शर्मा, मोनिका सैनी, तमन्ना, मानव कुमार, शाहिद खान, निकिता सैनी आदि ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।