भारत बोध एवं संवैधानिक नैतिकता पर संगोष्ठी का आयोजन संविधान का सही मतलब जन आंदोलन में भी आम जनता का ध्यान रखना; मिश्रा

भारत बोध एवं संवैधानिक नैतिकता पर संगोष्ठी का आयोजन संविधान का सही मतलब जन आंदोलन में भी आम जनता का ध्यान रखना; मिश्रा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवास 2 दिसंबर। उदयपुर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को संविधान में दिए गए अधिकारों व कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन करना चाहिए और आम जनता को भी इसकी पालना करवानी चाहिए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई द्वारा शनिवार को संविधान दिवस एवं अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष में भारत बोध और संवैधानिक नैतिकता विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कहा कि संविधान में सभी नागरिकों को विभिन्न अनुच्छेदों के तहत विभिन्न अधिकार दिए गए हैं जिसमें मूलतः किसी भी जन आंदोलन के दौरान आम जन को असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है संविधान जनमानस को सुख सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया है ना कि उनके लिए किसी प्रकार की दुविधा को उत्पन्न करने के लिए बनाया गया है। न्यायाधीश मिश्रा ने संविधान के विभिन्न पहलुओं पर अधिव...