संदेश

दिसंबर 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नदी प्यासी थी" सींचेगी रंग रसिकों की प्यास, आज होगा “उदयपुर नाट्य रंग महोत्सव-24” का आग़ाज़

चित्र
 "नदी प्यासी थी" सींचेगी रंग रसिकों की प्यास, आज होगा “उदयपुर नाट्य रंग महोत्सव-24” का आग़ाज़  उदयपुर संभाग की  "टीम नाट्य संस्था' भारत सरकार  संस्कृति मंत्रालय और कला संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के अनुमोदन से 3 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह  "उदयपुर नाट्य रंग महोत्सव-24" (Udaipur Theatre Festival) का दिनांक 13, 14, 15 दिसम्बर, 2024 को राजस्थान साहित्य अकादमी सभागार में आरंभ होने जा रहा है। समारोह का प्रारंभ स्थानीय ऑडिसी नृत्यांगना कलाकार  शैली श्रीवास्तव के निर्देशन में विष्णु स्तुति  से होगी  नाट्य महोत्सव के प्रथम दिवस पर 13 दिसंबर को प्रयागराज से हरमेन्द्र सरताज के निर्देशन में धर्मवीर भारती द्वारा लिखित नाटक “नदी प्यासी थी” का मंचन होगा  दिनांक 14 को स्थानीय कलाकार श्री अशोक कुमार शर्मा द्वारा संगीत की प्रस्तुति होगी तत्पश्चात श्रीगंगानगर से विजय जोरा के निर्देशन में “ये आदमी ये चूहे” मंचित होगा  साथ ही 14 और 15 को दिन में रंग संवाद में बीकानेर से वरिष्ठ पत्रकार एवं नाट्य लेखक हरीश बी शर्मा से चर्चा होगी जिसके उपरांत समापन की संध...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माजीपुरा जमवारामगढ़ में फ्री साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 की छात्राओं को प्रिसिपल सीताराम मीणा और समस्त स्टाफ के द्वारा साइकिले बांटी गई

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माजीपुरा जमवारामगढ़ में फ्री साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 की छात्राओं को प्रिसिपल सीताराम मीणा और समस्त स्टाफ के द्वारा साइकिले बांटी गई

झुन्झुनूं में राजस्थान युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 दिनांक 11-12-2024 को झुन्झुनूं में राजस्थान युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया जिसमें राजकीय विद्यालयों व निजी विद्यालयों सहित जिले के अन्य युवा कलाकारों ने हिस्सा लिया एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी की छात्राओं ने उदयपुरवाटी ब्लाक स्तर पर सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रमाणपत्र व ट्राफी प्राप्त की तथा विद्यालय एवं ग्राम पचलंगी का नाम जिला स्तर पर रोशन किया जिसके लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ ने छात्राओं को बधाई देकर उत्साह वर्धन किया।

राजस्थान,करौली जिला प्रभारी मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में जिला विकास पुस्तिका एवं प्रचार सामग्री का किया विमोचन

चित्र
 राजस्थान,करौली जिला प्रभारी मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में जिला विकास पुस्तिका एवं प्रचार सामग्री का किया विमोचन -- कैलाश चंद्र कौशिक     जयपुर । करौली । 12,दिसम्बर 2024 को आज गृह राज्य मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन एवं जिला विकसा पुस्तिका व सूचना एवं जन संपर्क विभाग से प्राप्त प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया गया । जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी समय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व मे देश में राजस्थान विकसित राजस्थान बनेगा। इसके तहत पूर्व में बजट में की गई घोषणाओं को शत प्रतिशत कार्य कर पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है, राज्य सरकार के द्वारा उद्योग एवं आर्थिक विकास में लगभग 35 लाख करोड के एमओयु किये हैं पंच गौरव के तहत एक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल, एक खेल, एक उपज पर नवीन कार्य किया जा रहा है, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 20470 किमी सडकों का 14679 करोड रूपये का व्यय किया गया है, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योज...

जयपुर डिस्कॉम में रूफ टॉप सोलर कनेक्शन की प्रक्रिया, इंस्टालेशन के बाद आवेदक को बिजली बिल में सभी शुल्क भुगतान योग्य

चित्र
 जयपुर डिस्कॉम में रूफ टॉप सोलर कनेक्शन की प्रक्रिया,  इंस्टालेशन के बाद आवेदक को बिजली बिल में सभी शुल्क भुगतान योग्य-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।12,दिसम्बर,24 आज जयपुर डिस्कॉम ने पीएम सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना में रूफ टॉप कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों के लिए प्रक्रिया को और सुगम बनाया है। डिस्कॉम्स अध्यक्ष सुश्री आरती ड़ोगरा ने कहा इसके अन्तर्गत योजना में आगामी माह से सोलर कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों से डिमांड नोटिस की राशि अब अगले बिजली बिल के साथ ली जाएगी। इसका लाभ अधिकतम 10 किलोवाट भार तक का रूफ टॉप सोलर कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों को ही मिल सकेगा।  रूफ टॉप सोलर के लिए कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों को आवेदन से लेकर इंस्टालेशन तक अलग-अलग प्रकार के शुल्क जमा कराने होते हैं। ऐसे में योजना को गति देने तथा रूफ टॉप लगाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने इस प्रक्रिया में लगने वाले सभी शुल्क अब रूफ टॉप स्थापित होने के बाद घरेलू बिजली बिल के साथ लिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। पीएम सूर्य घर योजना में रूफ टॉप सोलर कनेक्शन के काम को त्वरित एवं सुगम बनाने के लिए जयपु...

राजस्थान के पशुपालन मंत्री ने तरल नत्रजन परिवहन वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया-536 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट और एक बर्ष में हेल्प लाइन नंबर 1962 विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि

चित्र
 राजस्थान के पशुपालन मंत्री ने तरल नत्रजन परिवहन वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया-536 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट और एक बर्ष में हेल्प लाइन नंबर 1962 विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर ।11,दिसंबर, 2024 को पशुपालन, गोपालन और डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने बुधवार को राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के तत्वावधान में 5 तरल नत्रजन परिवहन वाहनों की विधिवत पूजा कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तरल नत्रजन पशु नस्ल सुधार के लिए किए जाने वाले कृत्रिम गर्भाधान में काम आता है। इस अवसर पर पशुपालन मंत्री ने कहा कि तरल नत्रजन( LN2) के वितरण की व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाने की दृष्टि से भारत सरकार की शत् प्रतिशत वित्त पोषित राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत 15 जिलों को नत्रजन परिवहन वाहन जून में उपलब्ध कराए जा चुके हैं। अब इन पांच जिलों में वाहनों की उपलब्धता से अधिकांश जिलों को यह सुविधा प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि इन वाहनों में पहली बार जारों को उठाने और रखने के लिए पूली व्यवस्था करवाई गई है जिससे विभागीय कर्मचारियों को अधिक वजन उठाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। साथ ही जार...

उत्तर पश्चिम रेलवे ने जीती विस्तृत स्वास्थ्य सेवा शिल्ड* *रेलवे चिकित्सा विभाग कर रहा स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर विस्तार* *केंद्रीय अस्पताल, जयपुर और मंडल अस्पतालों में लगातार नई चिकित्सा सुविधाओं की वृद्धि*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे ने जीती विस्तृत स्वास्थ्य सेवा शिल्ड*  *रेलवे चिकित्सा विभाग कर रहा स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर विस्तार*   *केंद्रीय अस्पताल, जयपुर और मंडल अस्पतालों में लगातार नई चिकित्सा सुविधाओं की वृद्धि*   उत्तर पश्चिम रेलवे के चिकित्सा विभाग को रेल कर्मियों के लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में नई पद्धति एवं नई सुविधाओं की वृद्धि के लिए 69वें रेल सप्ताह के केंद्रीय कार्यक्रम में विस्तृत स्वास्थ सेवा शिल्ड प्रदान की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 21 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाले 69वें रेल सप्ताह के केंद्रीय समारोह माननीय रेल मंत्री द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विस्तृत स्वस्थ सेवा शिल्ड प्रदान की जाएगी। ये शिल्ड उत्तर पश्चिम रेलवे को जयपुर स्थित केंद्रीय रेलवे अस्पताल तथा जयपुर,अजमेर, जोधपुर व बीकानेर के मंडल अस्पतालों एवं अन्य स्वास्थ्य इकाइयों में चिकित्सा सुविधाओं का लगातार विस्तार के लिए दिया जा रहा है। केंद्रीय अस्पताल जयपुर में 6 बिस्तरों वाला आईसी...

एनएच-162 ई का निर्माण कार्य तेजी से जारी मुआवजा वितरण में प्रगति, निर्माण कार्य सुचारु

चित्र
 एनएच-162 ई का निर्माण कार्य तेजी से जारी   मुआवजा वितरण में प्रगति, निर्माण कार्य सुचारु  राजसमंद। चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन एनएच-162 ई का कार्य तेजी से प्रगति पर है। सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएच खंड उदयपुर के अधिशासी अभियंता भूपेंद्र राठौर ने जानकारी दी कि 142 किमी लंबी इस हाइवे परियोजना को दो पैकेज में विभाजित किया गया है। पहला पैकेज, चारभुजा से नीचली ओडन तक 88.8 किमी, और दूसरा, नीचली ओडन से भटेवर तक 53.23 किमी लंबा है।     चारभुजा से नीचली ओडन तक के पहले पैकेज में अब तक 60% कार्य पूरा हो चुका है। इसमें 255 बॉक्स कलवर्ट में से 240, 19 में से 16 माइनर ब्रिज, और 4 में से 3 मेजर ब्रिज का निर्माण पूर्ण हो चुका है। बलीचा से नीचली ओडन तक सड़क लेवलिंग, मिट्टी का कार्य, डामरीकरण, और पुलियाओं का कार्य जारी है। इसके साथ ही ओलादर और केलवाड़ा में अंडरपास का निर्माण प्रगति पर है।     हाइवे निर्माण के लिए कुल 326 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जाना है, जिसमें से अब तक 100 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। शेष मुआवजा वितरण में कुछ दस्तावेजी ...

नारायण जी महेश्वरी भारत स्वाभिमान जिला संरक्षक, हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी, शंकर लाल सैनी भारत स्वाभिमान जिला कोषाध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता रामस्वरूप जी कुमावत द्वारा नारायण जी की दुकान मंडी पर बैठक की कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की, हलवाई व भोजन व्यवस्था फाइनल की

चित्र
 आज नारायण जी महेश्वरी भारत स्वाभिमान जिला संरक्षक, हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी, शंकर लाल सैनी भारत स्वाभिमान जिला कोषाध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता रामस्वरूप जी कुमावत द्वारा नारायण जी की दुकान मंडी पर बैठक की  कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की, हलवाई व भोजन व्यवस्था फाइनल की  रामस्वरूप जी कुमावत को सर्वसम्मति से -- भोजन व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया रामस्वरूप जी रामफूल जी के साथ मिलकर भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने से लेकर बनवाने से लेकर भोजन व्यवस्था की सभी व्यवस्था की जिम्मेदारी रहेगी

अरावली एकसपेस में आधा दर्जन यात्रीयो के वेग चोरी

चित्र

*श्री अमृत कुंज रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ*

चित्र
 *श्री अमृत कुंज रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ* रींगस। कस्बे के भेरुजी मोड़ श्याम तोरण द्वार के समीप आज श्री अमृत कुंज रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में खंडेला विधायक सुभाष मील की धर्मपत्नी सुनीता जी मील ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद सुनीता कुमावत, मैना देवी , मोतीराम बावलिया, विष्णु गंगावत, राधेश्याम मावर, गोगराज भामू, महेंद्र बधाला, राजेन्द्र धायल, विनोद मील सहित अनेक लोग मौजूद रहे। रेस्टोरेंट संचालक रोनक अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार जताया

रेलवे फाटक संख्या 214 (सी.बी.आई फाटक, जयपुर-बांदीकुई सैक्शन)* *रेल ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु रहेगा बन्द*

चित्र
 *रेलवे फाटक संख्या 214 (सी.बी.आई फाटक, जयपुर-बांदीकुई सैक्शन)* *रेल ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु रहेगा बन्द*  रेल ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु जयपुर-बांदीकुई रेलखण्ड पर गैटोर जगतपुरा-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या-214 (सी.बी.आई. फाटक) दिनांक 13.12.24 को 08.00 बजे से दिनांक 20.12.24 को 18.00 बजे तक बन्द रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु समपार फाटक संख्या-214 (सी.बी.आई. फाटक) दिनांक 13.12.24 को 08.00 बजे से दिनांक 20.12.24 को 18.00 बजे तक बन्द रहेगा। समपार फाटक उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।