संदेश

जनवरी 31, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोल्डी सोलर की ओर से हरिओम जन सेवा समिति के सदस्य मनोज जी सेन को *पक्षी चिकित्सा शिविर* *2024* में सराहनीय सेवाएं देने के लिए मोमेंटो देकर समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया

चित्र
 गोल्डी सोलर की ओर से हरिओम जन सेवा समिति के सदस्य मनोज जी सेन को  *पक्षी चिकित्सा शिविर* *2024* में सराहनीय सेवाएं देने के लिए मोमेंटो देकर समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया।अध्यक्ष, पंकज जी गोयल और समस्त सेवा सदस्य का बहुत बहुत धन्यवाद

रक्तदान शिविर का आयोजन किया

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि कल दिनांक 1 फरवरी को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर रोवर्स एवं रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में रक्त संग्रहण हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री संतोकबा मेमोरियल दुर्लभजी हॉस्पिटल, जयपुर की टीम रक्त संग्रहण हेतु आएगी।  आमजन से अपेक्षा है कि वह इस महादान एवं पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

भारतीय रेलवे और आर्थिक सर्वेक्षण*

चित्र
 *भारतीय रेलवे और आर्थिक सर्वेक्षण*  वित्त वर्ष 2025 के दौरान, अब तक रेलवे नेटवर्क के विस्तार की प्रगति पिछले वर्ष के बराबर स्तर पर रही जबकि रोलिंग स्टॉक की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई। अप्रैल और अक्टूबर 2024 के बीच, 17 जोड़ी नई वंदे भारत रेल गाड़ियां नेटवर्क में शामिल की गई और 228 कोच तैयार किए गए।  *रेलवे पर हाल ही में हुई प्रगति* रेल प्रणाली पर हुई हालिया पहल: गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) 31 अक्टूबर, 2024 तक 91 जीसीटी शुरू किए गए और 234 स्थानों को मंजूरी दी गई।  शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन - भारतीय रेलवे ने 2029-30  तक 30 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य रखा है जिसमें अक्टूबर, 2024 तक 375 मेगावाट सौर और 103 मेगावाट पवन ऊर्जा चालू की जाएगी। प्रमुख आर्थिक गलियारे -  तीन रेलवे गलियारों के अंतर्गत 11.17 लाख करोड रुपए मूल्य की 434 परियोजनाओं की पहचान की गई है जिन्हें प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल पर मैप किया गया है।  सार्वजनिक निजी भागीदारी -  इसके अंतर्गत 17 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं 16,434 करोड रुपए और 8 परियोजनाऐं 16614 (करोड ...

गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*  *एवं भगत की कोठी (जोधपुर)-पालनपुर व हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा के मार्ग के कुछ स्टशनों पर भी संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*  रेलवे द्वारा गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन एवं भगत की कोठी (जोधपुर)-पालनपुर व हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा के मार्ग के कुछ स्टशनों पर भी संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 06.02.25 से गांधीधाम से  23.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 23.15 बजे रवाना होकर 09.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 08.50 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।  2. गाडी संख्या 14893, भगत की कोठी -पालनपुर रेलसेवा जो दिनांक 06.02.25 से भगत की कोठी (जोधपुर) से प्रस्थान करेगी वह भीलडी स्टेशन पर 03.00 बजे आगमन व 03.10 बे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे प्रस्थान करेगी।  3. गाडी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसे...

हिंदी महाकुंभ दिव्य आयोजन संपन्न

चित्र
 हिंदी महाकुंभ दिव्य आयोजन संपन्न           जबलपुर - हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के संकल्प के अभियान के तहत संस्कारधानी जबलपुर में विशाल हिंदी महाकुंभ का आयोजन किया गया ၊ हिंदी महाकुंभ में भारत के 16 राज्यों के लगभग 160 कवि-कवियत्रियों ने हिन्दी पर केन्द्रित एक से बढ़कर एक रचनाएँ जो राष्ट्र भाषा बनाने के समर्थन में रची-पढ़ी गयीं ၊ राष्ट्रीय प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा राष्ट्रीय मुख्यालय, आयोजक कवि संगम त्रिपाठी, संयोजन सशक्त हस्ताक्षर परिवार सहित संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा के सराहनीय प्रयास रहे ၊ माँ सरस्वती की प्रतिमा के पूजन-अर्चन उपरांत वंदना तरूणा खरे ने की ၊          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्म प्रकाश बाजपेयी अटल विश्व हिंदी संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे,विशिष्ट अतिथि साध्वी अरून्धती गिरि की गरिमामय उपस्थिति रही ၊ इस अवसर पर श्री जानकी रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी,मंचमणि राजेश पाठक प्रवीण को सम्मानित किया गया ၊इसी कड़ी में पाथेय से कवि संगम ...

शानदार कार्य और योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर के वीवीआईपी भारतीय ब्रांड आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया

चित्र
 डॉ. कुलदीप दिगंबर गजरे को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उनके सराहनीय, अविस्मरणीय, प्रशंसनीय और शानदार कार्य और योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर के वीवीआईपी भारतीय ब्रांड आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया । वे 14 वर्षों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं... वर्तमान में धुले (महाराष्ट्र) सिविल अस्पताल में क्षय रोग विभाग में कार्यरत हैं... यह पुरस्कार समारोह 25/01/2025 को कोल्हापुर जिले (महाराष्ट्र) में बिग मैडी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था... डॉ. कुलदीप दिगंबर गजरे को पहले भी अपने समाज के गरीब और जरूरतमंद मरीजों की मदद करने के इसी उद्देश्य से सम्मानित किया गया था... कोरोना महामारी के दौरान उनका काम भी अविस्मरणीय और प्रशंसनीय था... उन्हें 2023 में वाराणसी के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में "भारत के असली हीरो" के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित 1. भारतीय डॉक्टर गौरव पुरस्कार 2024 2. राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा सम्मान 2024 ताज होटल मुंबई में... समाज को ऐसे डॉक्टर पर गर्व है और समाज और राष्ट्र के लिए ऐसे और डॉ...