इको क्लब व स्काउट्स ने हर्ष पर्वत का भ्रमण कर प्रकृति अवलोकन किया हर्ष पर श्रमदान कर हजारों की तादाद में पॉलिथीन एकत्रित की हर्ष पर्वत पर पॉलिथीन नहीं ले जाने के लोगों से की अपील

इको क्लब व स्काउट्स ने हर्ष पर्वत का भ्रमण कर प्रकृति अवलोकन किया हर्ष पर श्रमदान कर हजारों की तादाद में पॉलिथीन एकत्रित की हर्ष पर्वत पर पॉलिथीन नहीं ले जाने के लोगों से की अपील राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वह नेशनल ग्रीनकोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित किया जा रहा है l स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में हर्ष पर्वत का भ्रमण कर ऐतिहासिक स्थलों एवं प्रकृति के बारे में जानकारी प्राप्त की । हर्ष पर्वत पर शीशराम कुल्हरि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर ने सभी स्काउट व उपलब्ध सदस्यों को संबोधित किया व प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण पर उपयोगी जानकारी प्रदान की । विशेष अभियान चलाकर हर्ष पर्वत पर 100 से अधिक स्काउट व इको क्लब सदस्यों रेंजर्स ने शानदार कार्य करते हुए हर्ष पर्वत पूरे क्षेत्र में श्रमदान किया और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पॉलीथिन की ए...