संदेश

फ़रवरी 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इको क्लब व स्काउट्स ने हर्ष पर्वत का भ्रमण कर प्रकृति अवलोकन किया हर्ष पर श्रमदान कर हजारों की तादाद में पॉलिथीन एकत्रित की हर्ष पर्वत पर पॉलिथीन नहीं ले जाने के लोगों से की अपील

चित्र
इको क्लब व स्काउट्स ने हर्ष पर्वत का भ्रमण कर प्रकृति अवलोकन किया  हर्ष पर श्रमदान कर हजारों की तादाद में पॉलिथीन एकत्रित की हर्ष पर्वत पर पॉलिथीन नहीं ले जाने के लोगों से की अपील राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वह नेशनल ग्रीनकोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित किया जा रहा है l स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में हर्ष पर्वत का भ्रमण कर ऐतिहासिक स्थलों एवं प्रकृति के बारे में जानकारी प्राप्त की । हर्ष पर्वत पर शीशराम कुल्हरि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर ने सभी स्काउट व उपलब्ध सदस्यों को संबोधित किया व प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण पर उपयोगी जानकारी प्रदान की ।      विशेष अभियान चलाकर हर्ष पर्वत पर 100 से अधिक स्काउट व इको क्लब सदस्यों रेंजर्स ने शानदार कार्य करते हुए हर्ष पर्वत पूरे क्षेत्र में श्रमदान किया और एक ट्रैक्टर ट्रॉली पॉलीथिन की ए...

समाजसेवी नंदकिशोर सारण के सुपुत्र दीपेंद्र सारण ने अपनी पुत्री हनिष्का का जन्म दिवस गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर मनाया*

चित्र
 *सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार दान पुण्य कर मनाया जन्मोत्सव* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा से गायों को हरा चारा गुड़ एवं कच्ची बस्तियों में मिठाई बिस्किट वितरित कर मनाया जन्मोत्सव* *समाजसेवी नंदकिशोर सारण के सुपुत्र दीपेंद्र सारण ने अपनी पुत्री हनिष्का का जन्म दिवस गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर मनाया* *लक्ष्मणगढ़* आज रविवार को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा से समाजसेवी नंदकिशोर सारण के सुपुत्र दीपेंद्र सारण ने अपनी पुत्री हनिष्का का जन्मोत्सव सनातन संस्कृति के अनुसार दान पुण्य करके मनाया *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दीपेंद्र सारण ने अपनी पुत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में पोस्ट ऑफिस के पास, भैरव भवानी चौक, नंदी शाला, में जाकर गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाया तथा कच्ची बस्तियों में बिस्किट एवं मिठाई वितरित की एक पिता के द्वारा अपनी पुत्री का जन्म दिवस सनातन धर्म संस्कृति के साथ मनाना आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणादाई कार्य है इन्होंने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश करने का प्रयास किया है सभी सनातन धर्मावलंबियों को पाश्चात्य संस्कृति को...

श्री चंद्र कमल प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

चित्र
 श्री चंद्र कमल प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव दिनांक 25 फरवरी 2023 शनिवार को सुभाष गार्डन में श्री चंद्र कमल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा यज्ञ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई विद्यालय संचालक प्रेम कुमार आर्य ने बताया के विद्यालय का प्रथम वार वार्षिक समारोह का आयोजन में पधारे हुए अतिथि पूर्व सांसद पुष्प जी जैन जी जैन विधायक ज्ञानचंद जी पारख पूर्व सभापति महेंद्र बोरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ देशभक्ति गीतों के साथ शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन की प्रस्तुति की गई विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों की प्रस्तुति दी अभिभावक गण एवं अतिथियों द्वारा सराहना की गई एवं विधायक महोदय ने अपने भाषण में बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान भी बनाना चाहिए और इस मौके पर पूर्व सांसद पुष्प जी जैन विधायक ज्ञान जी पारख महेंद्र जी बोहरा देवीलाल जी सांखला सुरेश जी भंसाली किशोर जी सोमनानी महेश जी बागड़ी नरसिंह जी आर्य कैलाश जी गॉड आदि लोग मौजूद रहे एवं सभी पधारे हुए अतिथियों...

खेड़ी जाजोद में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल , पुलिस थाना, जानकीपुरा से बावड़ी, तथा गीदा मोड़ से खेड़ी तक सड़क इत्यादि स्वीकृत कराने के लिए के ग्रामवासियों द्वारा किसान आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक महादेव सिंह खंडेला का आभार प्रगट किया।

चित्र
 खेड़ी जाजोद में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल , पुलिस थाना, जानकीपुरा से बावड़ी, तथा गीदा मोड़ से खेड़ी तक सड़क इत्यादि स्वीकृत कराने के लिए के ग्रामवासियों द्वारा किसान आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक महादेव सिंह खंडेला का आभार प्रगट किया। काफी संख्या मे ग्राम वासियों ने दुल्हेपुरा निवास पहुंच कर विधायक महोदय को साफा पहनाकर, फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया एवं मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बाबूलाल, रामनारायण सैनी, विरेन्द्र लाटा, ख्याली राम लाटा, मोहन लाल महला, सुल्तान सिंह, नाथू लाल लाटा, श्याम सुन्दर लाटा, भागीरथ सिंह,गीगराज, मदन लाल महला, समर्थ दान, छीतर मल, सत्तार मोहम्मद, पूर्ण मल वर्मा, मांगी लाल, संजय कुमार, मनोज कुमार, सहदेव सिंह, झाबर मल, मालीराम, सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम चेटीचण्ड पखवाड़ा/विशाल शोभा यात्रा जेड कवरेज

चित्र
  प्रेस से मिलिए कार्यक्रम  चेटीचण्ड पखवाड़ा/विशाल शोभा यात्रा जेड कवरेज जयपुर। 26 फरवरी 2023 रविवार को चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति, महानगर जयपुर द्वारा होटल आनंद पैलेस राजा पार्क में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति महानगर, जयपुर के प्रमुख प्रवक्ता कमल आसवानी ने जानकारी दी कि गुरुवार 23 मार्च 2023 को सिन्धी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचण्ड को बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा । इस दिन एक विशाल शोभायात्रा, जिसमें 50 से अधिक सजीव एवं निर्जीव झांकियां व अन्य लवाजमे के साथ चौगान स्टेडियम से रवाना की जाएगी, जो विभिन्न मार्गो से होती हुई कंवर नगर पहुंचेगी। जहां एक भव्य कार्यक्रम के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा। कमल आसवानी ने आगे बताया कि हर वर्ष चेटीचण्ड से 15 दिन पूर्व चेटीचण्ड पखवाड़ा की शुरुआत होती है। इस वर्ष भी 1 मार्च से जयपुर के इष्टदेव मोती डूंगरी के गणेश पूजन के साथ चेटीचण्ड पखवाड़ा की शुरुआत होगी। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे झूलेलाल पूजन, सिंधी छेज़ प्रतियोगिता रक्तदान शिविर, महाआरती, लाल ...

धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 13 वाँ सालाना उर्स मुबारक़

चित्र
 *धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह का 13 वाँ सालाना उर्स मुबारक़ *मया - बाजार (अयोध्या):-* *मया टाण्डा सम्पर्क मार्ग पर ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गाँव की सरजमीं पर स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का 13 वाँ सालाना उर्स मुबारक़ जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी (ख़ादिमे - अवामुन्नास ) मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी की सरपरस्ती में धूमधाम के साथ जश्न के माहौल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी ,ग़ुस्ल , सन्दल , चादरपोशी , वा लंगरे ग़ौसुल - आज़म सहित देर शाम तक तकरीर , नज़रों - नियाज़ एवं महफिले - शमा का प्रोग्राम मुकम्मल हुआ। जिसमें हाफ़िज़ वासिद अली सीतापुरी व मौलाना आबिद अली फूलपुरी एवं मौलाना साजिद रज़ा जलालपुरी ने सरकार गौसे - आज़म के बयानात पेश किये। उर्स में बंगलौर से आये पीरे तरीकत रहबरे शरीअत हज़रत जनाब सूफी नूर मोहम्मद शाह इम्तियाज़ी साहब ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने के लिये दुआ माँगी। इस अवसर पर उर्स मेला आयोजक कमेटी के सदस्य मास्टर राहत अली सलमानी , गुलाम फरीद अहमद , मोहम्मद नसीम शाह वारसी , मोहम्मद कैफ इदरीशी...

मुकेश सिंह सिकरवार बने राष्ट्रीय राजपूताना यूथ बिग्रेड के मंडल अध्यक्ष

चित्र
मुकेश सिंह सिकरवार बने राष्ट्रीय राजपूताना यूथ बिग्रेड के मंडल अध्यक्ष      राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की बैठक कार्यालय राजपुर चुंगी आगरा पर आयोजित की गई,बैठक की अध्यक्षता डा डी एस चौहान डिप्टी डायरेक्टर जालमा एवं संचालन श्री गजेन्द्र सिंह परमार ने किया, सर्व प्रथम महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण का बैठक की शुरुआत की गई  बैठक में सर्वसम्मति से मुकेश सिंह सिकरवार को शिक्षा प्रकोष्ठ का आगरा मंडल का अध्यक्ष चुना गया ज्ञात हो कि मुकेश सिंह सिकरवार विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं और वह शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रहे हैं श्री सिकरवार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानु के आगरा मंडल अध्यक्ष एवं संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष भी है बैठक में होली मिलन समारोह एवं नवनिर्मित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन पर 12 मार्च 2023 को नेहरू एनक्लेव पार्क में आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात श्री मुकेश सिकरवार जी को शिक्षक संघ का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से माल्यार्...